Sunday, December 27, 2009

आतंकवादियों द्वारा किए जा सकने वाले हवाई हमले हो सकते हैं।

2008 के मुंबई हमलों की जांच के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति का कहना है कि मुंबई की अगली चुनौती आतंकवादियों द्वारा किए जा सकने वाले हवाई हमले हो सकते हैं। मुंबई हमलों की जांच के लिए गठित आर. डी. प्रधान समिति की रिपोर्ट में महाराष्ट्र की सुरक्षा प्रणाली की निंदा करते हुए कहा गया है कि आतंकवादी हमले के दौरान रक्षा प्रतिष्ठान पूरी तरह भ्रम की स्थिति में था। आईएएनएस के पास प्रधान समिति की 90 पृष्ठों वाली जांच रिपोर्ट है, जिसे पूर्व गृह सचिव आर.डी. प्रधान और पूर्व नौकरशाह वी.बालचंद्रन ने तैयार किया है। महाराष्ट्र सरकार ने पिछले हफ्ते इस रिपोर्ट को राज्य विधानसभा में पेश किया था लेकिन इसे अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मुंबई में भविष्य में हवाई हमलों की आशंकाओं को किसी को भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। समिति ने चेतावनी दी है कि सरकार और गैर सरकारी संस्थानों में हेलिकॉप्टरों का प्रयोग बढ़ गया है। ऐसे में कोई भी हमले के लिए एक हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल कर सकता है। समिति की रिपोर्ट में इस बात पर जोर नहीं दिया गया है कि हवाई हमले के बारे में कोई खुफिया रिपोर्ट मिली है लेकिन कहा गया है कि हमलों की आशंका के मद्देनजर विमानन सुरक्षा के लिए जरूरी उपायों पर ध्यान देना चाहिए। समिति ने मुंबई पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि उसने हमले से निपटने के लिए तेजी से कदम बढ़ाए थे। रिपोर्ट में इस बात पर चिंता जताई गई है कि पुलिस को आतंकवादी हमलों से निपटने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण नहीं दिया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है, 'हमलों को लेकर खुफिया जानकारी का अभाव, खुफिया जानकारियों के इस्तेमाल और नेतृत्व में कमी थी।' समिति ने कहा कि सात अगस्त 2006को खुफिया जानकारी मिली थी कि पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा समुद्री मार्ग से भारत पर हमले की योजना बना रहा है। आईएएनएस को मिली रिपोर्ट में कहा गया है कि समुद्री हमले की छह, एक साथ कई हमले की 11 और तीन फिदायीन हमले की चेतावनी दी गई थी। मुंबई पुलिस ने भी स्वीकार किया है कि हमले से निपटने के लिए जो रास्ता चुना गया था उसमें कमी थी।

Sunday, December 20, 2009

तमाशा महोत्सव को वाशी के नेताजी सुभाषचंद्र बोस के मैदान में भव्य स्तर पर आयोजित

सिडको, नवी मुम्बई मनपा व महाराष्ट्र राज्य सांस्कृतिक कार्य संचनालय के संयुक्त तत्वाधान में तमाशा महोत्सव को वाशी के नेताजी सुभाषचंद्र बोस के मैदान में भव्य स्तर पर आयोजित किया गया है। यह कार्यक्रम रविवार 20 से 26 दिसम्बर तक के बीच रोज शाम सात बजे से शुरू होगा। सीमेंट के जंगल में बस चुके शहरी नागरिकों के कानों तक गांव की ढोल, घुंघरू व ग्रामीण बोली में लोकगीतों व नाटकों की बहार इस महोत्सव में बहने वाली है। महोत्सव में महाराष्ट्र के कोने-कोने से आए तमाशा मंडलों में पुणे से अमन-तांबे पुणेकर व सरस्वती बाई कोल्हापुर तमाशा मंडल (20 दिसम्बर से), तुकाराम खेडकर व पांडुरंग मुले-मांजर वाडीकर लोक नाट्य तमाशा मंडल (21 दिसम्बर), बंसोड़े करवड़ीकर कराड (22 दिसम्बर), दिलीप काटे- भुकर व छाया काटे-पुणेकर लिंपणगांव तालुका श्री गोंदा (23 दिसम्बर) तथा हनुमान वाड़ी की कुंदा पाटिल पिंपलेकर तमाशा मंडल (24 दिसम्बर) अपनी कला को बिखेरेंगे। महोत्सव सभी के लिए नि:शुल्क खुला रहेगा।

Wednesday, December 16, 2009

बॉलिवुड ऐक्ट्रिस कटरीना कैफ एक सफाई अभियान में मुंबई नगर निगम का साथ देंगी।

बॉलिवुड ऐक्ट्रिस कटरीना कैफ एक सफाई अभियान में मुंबई नगर निगम का साथ देंगी। इस अभियान में लोगों से शहर को कूड़ामुक्त बनाने की अपील की जाएगी। नगर निगम गैर सरकारी संगठन वे ऑफ मुंबई के साथ मिलकर यह अभियान चलाएगा। यह अभियान गरीब बस्तियों में चलाया जाएगा। निगम के एक अधिकारी के मुताबिक कटरीना इस परियोजना को शुरू करेंगी और अभियान में मदद करेंगी। अधिकारी ने बताया कि अभियान के तहत स्टूडेंट्स, निगम के कर्मचारी, गैर सरकारी संगठन के अधिकारी समेत 150 से अधिक स्वयंसेवी नेहरू नगर में इकट्ठा होंगे।

Sunday, December 13, 2009

नए वकील के. पी. पवार को स्पेशल सिक्यूरिटी

मुंबई में पिछले साल हुए आतंकवादी हमलों के दौरान गिरफ्तार इकलौता टेररिस्ट अजमल आमिर कसाब के नए वकील के. पी. पवार को स्पेशल सिक्यूरिटी मुहैया कराई गई है। पहले इस तरह की खबरें थीं कि उन्हें 'जेड' स्तर की सुरक्षा दी गई है। लेकिन, पुलिस ने बाद में साफ किया कि कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें स्पेशल सिक्यूरिटी मुहैया कराई गई है। उधर, 26/11 मामले की सुनवाई कर रही विशेष अदालत ने कहा कि इस बात की पड़ताल की जाएगी कि कसाब से पूछताछ का फुटिज न्यूज चैनलों पर दिखाया जाना अवमानना का मामला बनता है अथवा नहीं। जेड स्तर का सुरक्षा घेरा उच्च स्तर का सुरक्षा घेरा है, जो अमूमन आतंकवाद निरोधक मामलों की सुनवाई करने वाले वकीलों, अभियोजकों और न्यायाधीशों को दिया जाता है। पुलिस ने बताया कि पवार को यह सुरक्षा घेरा इस सप्ताह की शुरुआत में दिया गया। उसी समय उन्होंने बचाव पक्ष के वकील का काम संभाला था। पवार को 24 घंटों के लिए चार सशस्त्र सुरक्षाकर्मी और पुलिस की एक जीप दी गई है। विशेष सरकारी वकील उज्जवल निकम और जज एम.एल. तहिलयानी को 'जेड' प्लस की सुरक्षा दी गई है। जज तहिलयानी ने विशेष सरकार वकील उज्जवल निकम से उन चैनलों के नाम बताने के लिए कहा है जिन्होंने सीडी दिखाई है। जज का मानना है कि सीडी केस डायरी का एक हिस्सा है और चूंकि मामले की सुनवाई अभी चल रही है, इस दौरान इसे नैशनल चैनलों पर दिखाया जाने से अवमानना की कार्रवाई हो सकती है।

प्रवीण महाजन कोमा में

बीजेपी के सीनियर लीडर स्वर्गीय प्रमोद महाजन के भाई प्रवीण महाजन का शनिवार तड़के ब्रेन हेमरेज हो गया। वह कोमा में हैं। उन्हें ठाणे के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। अपने भाई और बीजेपी के सीनियर लीडर प्रमोद महाजन की हत्या के दोषी प्रवीण महाजन का हाई ब्लड प्रेशर के कारण ब्रेन हेमरेज हो गया। उन्हें ठाणे के जुपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रवीण की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रवीण महाजन के स्वास्थ्य के बारे में अगली जानकारी अस्पताल प्रशासन द्वारा शाम 4 बजे दी जाएगी। गौरतलब है कि प्रवीण के खराब स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें हाल ही में परोल पर रिहा किया गया था।

Tuesday, December 8, 2009

अभिषेक जल्द ही रियल लाइफ में 'पा' बनेंगे।

इन दिनों टीवी पर प्रसारित होने वाला एक विज्ञापन तो आप देख ही रहे होंगे, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन एक गुड न्यूज सुनाना चाहती हैं और फिर अपने पति अभिषेक से कहती हैं कि वही यह बात लोगों को बताएं। खैर, वहां तो गुड न्यूज कुछ और होती है, लेकिन सूत्रों की मानें तो बच्चन बहू वाकई खुशखबरी देने वाली हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ऐश प्रेगनंट हैं और इस वजह से वह अगले साल अपने आप को काम से दूर रखना चाहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक फिल्म 'क्रुकेड' भी इसी वजह से छोड़ दी है, जिसमें वह अनपे पति अभिषेक के साथ काम करने वाली थीं। गौरतलब है कि यह फिल्म रीतेश सिद्वानी और फरहान अख्तर प्रड्यूस कर रहे हैं। हालांकि इस फिल्म को छोड़ने की वजह अक्षय कुमार के साथ ऐश की एक और फिल्म 'एक्शन रीप्ले' में उनकी बिजी होना बताया जा रहा है। लेकिन अब यह तय माना जा रहा है कि असली वजह यह नहीं है।
दरअसल, एक्सल एंटरटेनमंट के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग फरवरी महीने के आखिर में शुरू होगी, जबकि अक्षय के साथ उनकी फिल्म 'एक्शन रीप्ले' की शूटिंग मिड फरवरी में ही खत्म हो जाएगी। जाहिर है, डेट्स प्रॉ़ब्लम होना सिर्फ एक बहाना ही है। 'क्रुकेड' बनाने वाली प्रड्कशन कंपनी से जुड़े एक सूत्र ने बताया, फरहान और रीतेश नहीं चाहते थे कि ऐश यह फिल्म छोड़े। इसलिए उनके साथ ऐश की लंबी मीटिंग भी हूई थी, लेकिन बात बनी नहीं। यहां ऐश की मजबूरी भी है। दरअसल, इस फिल्म की शूटिंग इंडिया से बाहर चार अलग-अलग देशों में होगी, जबकि प्रेगनंट होने की वजह से ऐश यह सब मैनेज नहीं कर पाएंगी। जाहिर है, ऐश के पास मना करने के अलावा और कोई चारा नहीं था।

फिर ऐश्वर्या की न की वजह उतनी स्पष्ट भी नहीं है। खासकर तब जब कि ऐश हबी के साथ काम करने का हर मौका तलाशती हैं। ऐश्वर्या और अभिषेक पहले भी यह कह चुके हैं कि एक-दूसरे के साथ फिल्म करने का मौका वे कभी छोड़ना नहीं चाहते। ऐसे में अभिषेक के अपोजिट लीड रोल होने से बावजूद ऐश का यह फिल्म इतने लचर तर्क पर छोड़ना अजीब लगता है। इसके अलावा ऐश्वर्या-अभिषेक अभिनीत फिल्म 'रावण' भी पूरी हो चुकी है।

अब उनकी झोली में कुछ ऐसी फिल्में ही हैं, जिन्हें वह कुछ महीनों के लिए टाल सकती हैं। तो यह कहना गलत नहीं होगा कि रील लाइफ में अपने 'पा' के पापा का किरदार निभाने वाले अभिषेक जल्द ही रियल लाइफ में 'पा' बनेंगे।

Monday, December 7, 2009

हमारी ओर से शत्-शत् श्रृद्धंजली ।

प्रख्यात मराठी लेखिका और शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की बड़ी बहन सुशीला गुप्ते का संक्षिप्त बीमारी के बाद रविवार को निधन हो गया। बीते कुछेक महीनों से उनकी तबीयत खराब थी और बांद्रा स्थित अपने निवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। सुशीला (91) के परिवार में उनका बड़ा पुत्र पंकज गुप्ते है, जो संगीत निर्देशक हैं। हमारी ओर से शत्-शत् श्रृद्धंजली ।

Friday, December 4, 2009

2 किमी के रूट पर पहले मोनो रेल का ट्रायल होगा

एसएमआरडीए के कमिश्नर रत्नाकर गायकवाड़ ने बताया कि मोनो रेल उन्हीं जगहों पर ऑपरेट होगी जहां फिलहाल लोकल ट्रेन, मेट्रो या बेस्ट की की बसें कम चलती हैं या नहीं चलती हैं। बता दें कि जिस 2 किमी के रूट पर पहले मोनो रेल का ट्रायल होगा, वह चेम्बूर से वडाला के बीच बिछाई जानी वाली 20 किमी के प्रोजेक्ट का हिस्सा है। दूसरा प्रोजेक्ट वडाला से जैकब सकिर्ल के बीच है जो 10 किमी लंबा है और इसे साल 2010 के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। गायकवाड़ के मुताबिक यूं तो मोनो रेल वहां से गुजारी जा रही है जो अभी तक यातायात के साधनों से अछूती रही है, मगर इसका भी खयाल रखा गया है कि मोनो रेल की कनेक्टिविटी, मेट्रो, लोकल ट्रेन या बेस्ट बसों के स्टॉप से भी हो। एक आंकड़े के मुताबिक जहां-जहां से मोनो रेल गुजरेगी वहां के आसपास के 23 लाख लोगों को इसका फायदा मिलेगा। गौरतलब है कि मोनो रेल के रास्तों को महालक्ष्मी, करी रोड, वडाला और चेम्बूर से गुजारा जा रहा है क्योंकि इन रास्तों पर सेंट्रल रेल, वेस्टर्न रेल और हार्बर लाइन की लोकल ट्रेनें गुजरती हैं। याद रहे कि मोनो रेल की स्पीड 32 किमी प्रति घंटा की होगी और इसे बनाने में 2460 करोड़ का खर्च आएगा जिसे एमएमआरडीए वहन कर रही है। इसकी फ्रीक्वेंसी 6 से 9 मिनट में एक मोनो रेल की तय की गई है और किराया मुम्बई मेट्रो की तर्ज पर 5 रुपए से लेकर 20 रुपए तक होगा।

Wednesday, December 2, 2009

पुलिस महानिदेशक कार्यालय को आईबी और रॉ से अलर्ट मिले थे।

मुम्बई आतंकी हमलों पर राम प्रधान समिति की रिपोर्ट से पता चला है कि राज्य खुफिया प्रमुख को आतंकी हमलों से पहले केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से कोई सूचना नहीं मिली थी, जबकि पुलिस महानिदेशक कार्यालय को आईबी और रॉ से अलर्ट मिले थे। जो राज्य खुफिया विभाग से शेयर नहीं किए गए। मुम्बई हमलों के समय राज्य खुफिया प्रमुख और अब मुम्बई पुलिय आयुक्त डी शिवानंदन के हवाले से समिति ने कहा है, 'केंद्रीय एजेंसियों से राज्य स्तर पर खुफिया जानकारी भेजने में एक और खामी उजागर हुई है।' शिवानंदन ने समिति को बताया कि राज्य खुफिया विभाग के मुख्य अधिकारी होने के बावजूद तमाम केंद्रीय खुफिया अलर्ट पहले डीजीपी और सीपी को भेजे गए और उन्हें कोई प्रति नहीं भेजी गई। शिवानंदन ने बताया कि ऐसे किसी अलर्ट की जानकारी उन्हें तब ही मिलती है जब डीजीपी उन्हें इसकी प्रति भेजते हैं। यहां तक की मल्टी एजेंसी सेंटर (एमएसी) की कार्रवाई से भी उन्हें अवगत नहीं कराया जाता। समिति की रिपोर्ट में बताया गया है कि आतंकवादियों के कब्जे के दौरान स्टैन्डर्ड ऑपरेटिंग प्रैक्टिस यानी एसओपी के प्रति समर्थन नहीं मिलने के कई उदाहरण हैं। इस रिपोर्ट को अभी सार्वजनिक किया जाना बाकी है। लेकिन एक अखबार में इस रिपोर्ट के बारे में जानकारी पहले ही लीक कर दी गई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि हमले तीन तारीखों को होंगे। 20 अगस्त 2006 को हमला होने के बारे में सात अगस्त को चेतावनी मिली थी जबकि 24 मई 2008 को हमला होने के बारे में 19 मई को और 11 अगस्त 2008 के बारे में 9 अगस्त को चेतावनी मिली थी। इसके तहत ताजमहल होटल और ओबरॉय होटल सहित कुछ निश्चित स्थानों को निशाना बनाये जाने की बात कही गई थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।' इस रिपोर्ट में डीसीपी जोन वन द्वारा ताजमहल होटल के जीएम करमबीर कांग की उस मीटिंग का भी जिक्र किया गया है जिसमें पुलिस द्वारा होटल प्रबंधन को 24 सितम्बर को यह कहकर आगाह किया गया था कि लश्कर-ए-तैयबा फाइव स्टार होटलों को निशाना बनाने की फिराक में हैं। रिपोर्ट में एटीएस की कार्यक्षमता पर आक्षेप लगाते हुए कहा गया है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद आतंक विरोधी दस्ते में पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की घोर कमी है। 730 पुलिस कॉन्स्टेबल के मानक पर 240 कॉन्स्टेबल, चार पुलिस सुपरिटेंडेंट की जगह पर एक, नौ एसीपी की जगह पर तीन तथा पचास इंस्पेक्टर की संख्या बल वाले आतंक निरोधी दस्ते में महज 20 पुलिस इंस्पेक्टर काम कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि शिवनंदन के अधीन काम करने वाले राज्य खुफिया विभाग (एसआईडी) को बीते साल 26 नवंबर को मुम्बई पर हुए आतंकवादी हमलों से पहले किसी इंटेलीजेंस अलर्ट की जानकारी नहीं थी, जबकि सात अगस्त वर्ष 2006 के बाद से इस बात की आशंका के 17 अलर्ट जारी किए गए थे कि दहशतगर्द समंदर के रास्ते आकर तबाही मचा सकते हैं और फिदायीन हमलों को अंजाम दे सकते हैं।
प्रधान समिति ने उल्लेख किया है कि 26 नवंबर के बाद से राज्य खुफिया प्रमुख को अलर्ट भेजे जा रहे हैं। समिति ने यह भी पाया कि सुरक्षा खुफिया, खासतौर पर मुम्बई में आतंकवाद पर अतिरिक्त आयुक्त (विशेष शाखा) और अतिरिक्त आयुक्त (सुरक्षा) काम कर रहे थे। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने राम प्रधान कमेटी के सनसनीखेज अंशों को एक अखबार के माध्यम से सार्वजनिक किए जाने की आलेचना की है। भाजपा के प्रसिद्धि प्रमुख विवेकानंद गुप्ता द्वारा जारी की एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कांग्रेस-एनसीपी सरकार से इस्तीफा देने की भी मांग की गई है।

Monday, November 30, 2009

पथराव करके, दुकानें और टैक्सी में तोड़फोड़ करके मराठी भाषा के प्रति प्यार का निर्माण नहीं किया जा सकता। -स्मिता ठाकरे

स्थानीय लोगों को अपमानित करनेवाले अबू आजमी हों या विधानसभा मे हंगामा करनेवाली पार्टी हो... दोनों दोषी हैं। यह कहना है शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की बहु स्मिता ठाकरे का। स्मिता ठाकरे ने मराठी के दैनिक अखबार 'लोकसत्ता' में लेख लिखकर अप्रयत्क्ष तरीके से राज ठाकरे और उनकी पार्टी एमएनएस पर निशाना साधा है। स्मिता ठाकरे ने कहा- पथराव करके, दुकानें और टैक्सी में तोड़फोड़ करके मराठी भाषा के प्रति प्यार का निर्माण नहीं किया जा सकता। उसके लिए प्यार से समझाना चाहिए। कोई भी भाषा एक दूसरे को विचारों से जोड़ने की शक्ति है। भाषा विभाजन का काम नहीं करती। लेकिन आज राजनेता क्या कर रहे है? भाषा की आड़ में हिंसाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। अपने इस आर्टिकल में उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी भाषा का जोरदार समर्थन किया। उन्होंने कहा- मैं मराठी हूं, लेकिन हिंदी और अंग्रजी भाषा से भी मैं उतना ही प्यार करती हूं। मराठी के पु. ल. देशपांडे मुझे जितने प्यारे है, उतने ही हिंदी के प्रेमचंद भी। तो क्या मैं बागी बन जाती हूं? मेरी मराठी थोडी अलग है। ऑफिस और मिटिंग में मैं हिंदी और अंग्रेजी का इस्तेमाल करती हूं। लेकिन मैं मराठी में ही सोचती हूं।
ग्लोबलाइजेशन के इस दौर में अच्छी एजुकेशन, अच्छी तनख्वाह और प्रतिष्ठा पानी है तो अंग्रेजी सीखना जरूरी है। हम खुद को सीमित क्यों करे? मातृभाषा की जिद करेंगे, तो आर्थिक प्रगति नहीं होगी। अंग्रेजी ज्ञान के बिना मल्टिनैशनल कंपनियों में मौका नहीं मिलेगा। रिसर्च, कम्प्यूटर और इंटरनेट के क्षेत्र में आप कुछ भी नहीं कर सकते मेरे विचार शायद आप को चौका दें। लेकिन आज मैं एक शिवसैनिक नहीं बल्कि एक देश की नागरिक, एक मां और मराठी का अभिमान रखनेवाली महिला के रूप में अपने विचार व्यक्त कर रही हूं।

Friday, November 27, 2009

अशोक कामटे की पत्नी विनीता द्वारा लगाये गये आरोपों पर स्पष्टीकरण नहीं देता तो वह इस्तीफा दे देंगे

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रान्च के प्रमुख राकेश मारिया ने कहा है कि यदि गृह मंत्रालय उनके खिलाफ शहीद अशोक कामटे की पत्नी विनीता द्वारा लगाये गये आरोपों पर स्पष्टीकरण नहीं देता तो वह इस्तीफा दे देंगे, इस पर विनीता ने शुक्रवार को कहा कि वह अपनी किताब में लिखे प्रत्येक शब्द पर अडिग हैं। विनीता ने पुणे से फोन पर कहा- किताब में लिखी सामग्री के बारे में किसी के भी द्वारा उठाये गए सवालों का सामना करने के लिए मैं तैयार हूं। मैं प्रत्येक शब्द पर अडिग हूं। पिछले साल आतंकी हमलों के दौरान शहीद हुए आईपीएस अधिकारी कामटे की विधवा ने कहा- किताब सूचना के अधिकार कानून के तहत मुंबई पुलिस द्वारा दिये गए तथ्यों पर आधारित है। मारिया द्वारा अशोक को कामा अस्पताल भेजने का निर्देश देने से इनकार करने की विनीता ने अपनी किताब में आलोचना की है। कामटे इसी जगह आतंकवादियों की गोली का शिकार हुए थे।
खबरों के मुताबिक मारिया ने राज्य के गृह मंत्री आर.आर. पाटिल को कल एक पत्र लिखकर कहा कि यदि सरकार उनके खिलाफ लगे आरोपों पर कोई स्पष्टीकरण नहीं देती या उन्हें नहीं देने देती तो वह इस्तीफा दे देंगे। मारिया से इस बाबत प्रतिक्रिया नहीं ली जा सकी। विनीता ने कहा कि पहले वह किताब नहीं लिखना चाहती थीं लेकिन 26 नवंबर की रात के घटनाक्रम को जानने की उनकी इच्छा ने ऐसा कराया।

Wednesday, November 25, 2009

गृह मंत्री पी. चिंदबरम की भरपूर कोशिश के बावजूद 'तटीय सुरक्षा' अभी भी बड़ा 'मुद्दा' बनी हुई है।

मुंबई हमले के एक साल में केंद्र सरकार ने आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। लेकिन तटीय सुरक्षा का अहम सवाल अभी भी अपनी जगह कायम है। तटीय सुरक्षा के लिए 2005 में बनी योजना पर अमल की गति अभी भी धीमी है। इस योजना में राज्य सरकारों की अहम भूमिका है। लेकिन आपसी तालमेल में कमी के कारण उम्मीद के मुताबिक काम नहीं हो पाया है। 26 नवंबर 08 के हमले के बाद जो पहला काम प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने किया था वह था गृह मंत्री बदलने का। हमले के चार दिन बाद 30 नवंबर को शिवराज पाटिल को हटाकर पी. चिदंबरम गृह मंत्री बनाए गए थे। साल भर में चिदंबरम को भले ही मनचाही सफलता नहीं मिली हो लेकिन उन्होंने देश को अपने होने का अहसास तो कराया है। पहले दिन से राज्यों के सतत संपर्क में चल रहे चिदंबरम ने सबसे ज्यादा महत्व खुफिया सूचनाओं को एकत्र किए जाने और उन्हें आपस में बांटने को दिया। उन्होंने राज्यों के मुख्यमंत्रियों और मुख्य सचिवों तथा पुलिस महानिदेशकों से सीधी बात की। साथ ही यह संदेश दिया कि केंद्र सरकार अब वास्तव में आतंकवाद से लड़ना चाहती है। मल्टी एजेंसी सेंटर: खुफिया सूचनाओं के सतत प्रवाह के लिए सरकार ने सबसे पहले 'मल्टी एजेंसी सेंटर' स्थापित किया। 24 घंटे और सातों दिन सक्रिय रहने वाले इस सेंटर का मुख्य दायित्व था सभी सुरक्षा एजेंसियों और राज्य सरकारों के साथ सूचनाओं का आदान प्रदान करना। अन्य एजेंसियों से भी कहा गया कि वे अपनी सूचनाएं मल्टी एजेंसी सेंटर तक पहुंचाएं। दिल्ली में मुख्यालय के साथ देश के 30 प्रमुख स्थानों पर इस सेंटर की शाखाएं खोली गईं। साथ ही राज्यों की खुफिया शाखाओं को भी सक्रिय किया गया है। इतना कहा जा सकता है कि इस समय पिछले साल की तुलना में खुफिया सूचनाओं के मामले में बेहतर तालमेल है। एनएसजी हब: मुंबई हमले के समय एनएसजी के कमांडो मुंबई देर से पहुंचे थे। देर की वजह क्या थी, यह एक अलग मुद्दा है, लेकिन उससे इतना अवश्य हुआ कि सरकार को यह समझ में आ गया कि एनएसजी को सिर्फ दिल्ली में ही केंदित करके नहीं रखा जाना चाहिए। इसी वजह से अब तक हैदराबाद, चेन्नै, बेंगलुरु और मुंबई में एनएसजी के केंद खोले जा चुके है। इन चारों केंद्रों में 250-250 कमांडो तैनात किए गए हैं। सरकार का यह भी दावा है कि अब किसी अनहोनी की स्थिति में एनएसजी तत्काल मौके पर पहुंचेगी। एनआईए: मुंबई हमले के बाद सरकार ने जो सबसे बड़ा काम किया वह था राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का गठन। हालांकि यह एजेंसी मुंबई हमले की जांच नहीं कर रही है पर नकली नोट और आतंकवाद से जुड़े अन्य मामलों की जांच का जिम्मा उसे सौंपा गया है। इनमें चर्चित हेडली-राणा मामला भी इसी एजेंसी के पास है। गैर कानूनी गतिविधि निरोधक कानून: पोटा खत्म कर चुकी केंद्र सरकार ने हमले के बाद सभी विपक्षी दलों को इस नए कानून के लिए राजी कर लिया। इसी के चलते गैरकानूनी गतिविधि निरोधक कानून संसद में सर्वसम्मति से पारित हुआ था। केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल: इस हमले के बाद केंद्र सरकार ने केंदीय अर्द्धसैनिक बलों को और मजबूत करने व इन बलों की संख्या बढ़ाने का ऐलान किया है। सीआरपीएफ और सीआईएसएफ में नई भर्तियां की जा रही है। सीआरपीएफ की 38 नई बटैलियन गठित करने का भी ऐलान किया है। सरकार पुलिस सुधारों पर भी जोर दे रही है। तटीय सुरक्षा: हालांकि 26 नवंबर के हमले के बाद सरकार लगातार तटीय सुरक्षा को मजबूत करने का दावा कर रही है। लेकिन इस क्षेत्र में अभी तक वांछित सफलता नहीं मिली है। केंद्र सरकार 2005 में शुरू की गई तटीय सुरक्षा योजना के अमल पर जोर दे रही है। तटवर्ती राज्यों को आधुनिक गश्ती नौकाएं देने, तटीय थाने और पुलिस चौकियां खोलने, मछुआरों को पहचान पत्र देने और नावों का रजिस्ट्रेशन कराने का काम बेहद धीमी गति से चल रहा है। गृह मंत्रालय के तमाम प्रयासों के बाद भी राज्यों के साथ बेहतर तालमेल नहीं बन पा रहा है। हालांकि सरकार का दावा है कि इस हमले के बाद तटीय सुरक्षा के लिए एक नई योजना तैयार की जा रही है। लेकिन यह सच है कि तटीय सुरक्षा के मामलों में घोषित ज्यादातर उपायों पर किसी न किसी स्तर पर विचार विमर्श ही चल रहा है। गृह मंत्रालय से अलग कैबिनेट सचिवालय ने भी कोस्टल सिक्युरिटी के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया था। करीब 16 हजार करोड़ के इस प्रस्ताव में तटीय सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कई अहम सुझाव दिए गए थे। लेकिन अभी तक यह प्रस्ताव 'विचार' के स्तर पर ही अटका है। सच्चाई यह है कि गृह मंत्री पी. चिंदबरम की भरपूर कोशिश के बावजूद 'तटीय सुरक्षा' अभी भी बड़ा 'मुद्दा' बनी हुई है।

Monday, November 23, 2009

मामले की जांच जल्द से जल्द पूरी करके दोषियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए।

भारतीय पत्रकार विकास परिषद ने आईबीएन लोकमत के ऑफिस पर शिवसैनिकों द्वारा किए गए हमले का विरोध किया है। मुम्बई अध्यक्ष आनंद मिश्र ने कहा शिवसेना के तालिबानी हुकूमत के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले आईबीएन लोकमत के सम्पादक निखिल वागले और उनके जैसे निडर पत्रकार बधाई के हकदार हैं। मामले की जांच जल्द से जल्द पूरी करके दोषियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए। मीडिया न्यूज सर्विस (एमएनएस) के प्रधान संपादक सुनील शर्मा ने इस हमले को लोकतंत्र के लिए घातक बताया और मांग की कि इस तरह के हमले करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में गंभीरता दिखाते हुए सरकार को यह साबित करना चाहिए कि वह ऐसी ताकतों के दवाब में नहीं आती है। उत्तर भारतीय सभा (ठाणे शहर) के अध्यक्ष सुभाष चौहान, सामाजिक न्याय मोर्चा-मुंबई के अध्यक्ष डॉ. बाबूलाल सिंह, उत्तर भारतीय संघ-मुलुण्ड के अध्यक्ष विजय सिंह, उत्तर भारतीय संगम के अध्यक्ष रमाशंकर तिवारी, महानगरी मित्र मंडल मुलुण्ड के कार्याध्यक्ष डॉ. आर. एम. पाल ने भी इस हमले की निंदा की। साथ ही लोकतंत्र को कलंकित करने वाली पार्टियों एमएनएस, शिवसेना आदि पर पाबंदी लगाने की मांग की।

Sunday, November 22, 2009

रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षाएं स्थानीय भाषाओं में भी देने की छूट होनी चाहिए, जिसे ममता ने मान भी लिया

मराठी मानुस के नाम पर भावनाएं भड़काकर वोटों की फसल काटने की जो अंधी दौड़ एमएनएस और शिवसेना के बीच चल रही है, उसमें अब महाराष्ट्र के कांग्रेसी मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण भी उतर गए लगते हैं। चव्हाण ने भी मराठी कार्ड फेंकते हुए शनिवार को रेलवे मंत्री ममता बनर्जी से आग्रह किया कि राज्य में रेलवे की नौकरियों में ज्यादा तादाद में मराठी लोगों की नियुक्तियां की जाएं। नवनिर्वाचित सीएम ने इसके अलावा रेलवे से यह मांग भी कि रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षाएं स्थानीय भाषाओं में भी देने की छूट होनी चाहिए, जिसे ममता ने मान भी लिया है। शनिवार को ही एनसीपी नेता और राज्य के उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल ने भी मराठी कार्ड खेलते हुए देश के महानतम क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर को राजनीति में घसीट लिया। भुजबल ने रेलवे से मांग की कि नागपुर लाइन पर चलने वाली दुरांतो एक्सप्रेस का नाम सचिन तेंडुलकर के नाम पर किया जाए।
इससे पहले शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे ने पार्टी मुखपत्र सामना में अपने एक लेख में सचिन की आलोचना करते हुए कहा था कि वह क्रिकेट की पिच को छोड़कर राजनीति की पिच में कूद गए हैं। ठाकरे की यह टिप्पणी सचिन के इस बयान पर आई थी कि मुंबई भारत से संबंध रखती है। मैं एक मराठी हूं, मुझे इस पर बेहद गर्व है, लेकिन पहले मैं एक भारतीय हूं। इस बीच महाराष्ट्र में होने वाली रेलवे की परीक्षाओं के दौरान एमएनएस द्वारा उत्तर भारतीय छात्रों को निशाना बनाए जाने की घटनाओं के संदर्भ में रेलवे मंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को ऐलान किया कि रेलवे की परीक्षाएं अब हिंदी और अंग्रेजी के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषाओं में भी होंगी। उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा कि महाराष्ट्र में रेलवे की परीक्षा मराठी में और अन्य राज्यों में वहां की क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएंगी। मौजूदा नीति की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया है। अब हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू के अलावा क्षेत्रीय भाषाओं में भी परीक्षाएं होंगी।

Monday, November 16, 2009

सचिन को लिखी ठाकरे की इस चिट्ठी का सार कुछ यूं है...

मराठी का अभिमान तुमने जताया, मगर मुंबई के बारे मे तुम जो चिकी सिंगल लेने गए, उस वजह से मराठी मनों की पिच पर तुम रन आउट हो गए हो। मुंबई के लिए जब मराठियों ने आंदोलन किया था तब तुम्हारा जन्म भी नहीं हुआ था। 105 मराठी लोगों ने मुंबई के लिए अपनी जान गंवाई है। ...तो ये मुंबई बाहर वालों की कैसे हो सकती है? ...और तुम्हे इस विषय मे बोलने की क्या जरूरत थी...तुम इंटरनैशनल क्रिकेट की पिच को संभालो। मुंबई भले देश की फाइनेंशियल कैपिटल होगी, मगर पहले वह महाराष्ट्र की राजधानी है। यह बात याद रखो...सचिन, तुम्हारे चौकों-छक्कों पर लोग चिअर करते हैं....मगर मराठी मानुष के बारे में चौके-छक्के मत मारो। यह हम सह नहीं सकेंगे। ...क्रिकेट में जो कमाया है, वह राजनीति की पिच पर गंवाना नहीं। यह हमारी सलाह है। गौरतलब है कि सचिन ने रविवार को क्रिकेट में अपने 20 साल पूरे किए हैं। इस मौके पर एक कार्यक्रम में जब उनसे मराठी मानुष के मुद्दे पर पूछा गया तो उन्होंने यह बात कही थी।

Sunday, November 15, 2009

किसी से क्लीन चिट लेने की जरूरत नहीं है।

संदिग्ध आतंकवादी डेविड कॉलमेन हेडली से संबंधों के सिलसिले में सुरक्षा एजंसियों ने राहुल भट्ट को अभी क्लीन चिट नहीं दी है। इस पर राहुल के पिता महेश भट्ट ने दुख जताते हुए कहा है कि मेरे बेटे को किसी से क्लीन चिट लेने की जरूरत नहीं है। फिल्मकार महेश भट्ट ने कहा कि मैंने ऐसी खबरें पढ़ी हैं, जिनमें कहा गया है कि सुरक्षा एजंसियों ने हेडली से संबंध के सिलसिले में राहुल को क्लीन चिट नहीं दी है। इससे मुझे बहुत दुख पहुंचा है। वह एक सच्चा और जिम्मेदार भारतीय है जिसने खुद एजंसियों को सब कुछ बता दिया जो उसे पता था। राहुल दिल का साफ है और उसे किसी से क्लीन चिट लेने की कोई जरूरत नहीं है। महेश भट्ट ने सुरक्षा एजंसियों पर भी आरोप लगाया है कि वे अपनी बात पर कायम नहीं रहे और कुछ खास सूचना मीडिया में जाहिर कर दी।
भट्ट ने कहा कि मुझे खामोश रहने के लिए कहा गया था। लेकिन देखिए अब क्या हो रहा है। मैं बात पर कायम रहा और देखिए सुरक्षा एजंसियां क्या कर रही हैं। भट्ट ने कहा कि जांच एजंसियां राहुल की पहचान के बारे में तब तक कुछ नहीं जानती थीं जब तक राहुल ने खुद अपनी मर्जी से उन्हें सूचना नहीं दी। उन्होंने कहा कि मेरा बेटा ही था जिसने मुंबई के जॉइंट पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया से सम्पर्क किया और वह जानकारी उनके साथ साझा की जो उसके पास थी। इसके बाद ही जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है। एजंसियों को इस सच को मानना चाहिए।

अगर वे साड़ी भेजना चाहते हैं तो थोड़ा कायदे की और अच्छी भेजें।

कुर्बान फिल्म के पोस्टरों में अपनी खुली पीठ की वजह से शिवसेना का निशाना बनीं करीना कपूर ने जवाबी हमला किया है। गौरतलब है कि मुम्बई में शिवसैनिकों ने इन पोस्टरों पर अपना गुस्सा निकाला था और कुछ को साड़ी भी पहनाई थी। पार्टी के जितेंद्र जनावले ने कहा कि हम जल्द करीना के घर जाकर उन्हें साड़ी भेंट करेंगे। हालांकि करीना को अभी तक साड़ी नहीं मिली है और उन्होंने जोर देकर कहा है कि अगर वे साड़ी भेजना चाहते हैं तो थोड़ा कायदे की और अच्छी भेजें। यहां कुर्बान फिल्म के प्रमोशन के एक कार्यक्रम में करीना ने यह बात कही। अपने रियल लाइफ बॉयफ्रेंड सैफ के साथ खुली पीठ दिखाने वाले पोस्टरों को अभद्र बताए जाने पर करीना ने कहा कि मुझे उसमें कुछ भी गलत नहीं लगता। मेरे ख्याल से उसमें से सुंदरता झलकती है। सैफ के अलावा विवेक ओबेरॉय के स्टार कास्ट वाली कुर्बान फिल्म 20 नवंबर से पर्दे पर दिखेगी। आतंकवाद के बैकग्राउंड पर इसमें लव स्टोरी को दिखाया गया है।

Thursday, November 12, 2009

शिवसेना ने सपा की वैचारिक लड़ाई है।

महाराष्ट्र विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र सपा नेता अबू आसिम आजमी के नाम रहा है। अब नागपुर के शीतकालीन सत्र में फिर गर्माहट होने की आशंका है। सत्र के पहले दिन हिन्दी में शपथ लेने पर मनसे का हमला, दूसरे दिन बाल ठाकरे पर दिए बयान पर शिवसेना की तरफ से चेतावनी और तीसरे दिन फिर हंगामा। मनसे के बाद शिवसेना ने बुधवार को आजमी के लिए सदन के अंदर और बाहर निबटने की तैयारी की थी लेकिन आजमी बुधवार को विधानसभा आए ही नहीं। पुलिस और सरकार की तरफ से कुछ विधायकों ने सपा नेता अबू आसिम आजमी से विधानसभा में न आने की अपील की थी, ताकि किसी अनहोनी घटना को टाला जा सके। पुलिस ने आजमी से कहा कि आपके सदन में जाने से यदि शिवसेना की तरफ से कुछ हरकत की जाती है तो मुम्बई में कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है। आजमी के अनुसार, उन्होंने शहर में शांति बनाए रखने के लिए विधानसभा न जाने की अपील मंजूर की। पुलिस को शंका थी कि मनसे के बाद शिवसेना लीड लेने के लिए आजमी पर हमला कर सकती है। शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को विधान भवन के समक्ष आजमी का पुतला जलाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने लाठी चार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया। आजमी ने कहा, 'सरकार अपने एक विधायक की सुरक्षा करने में नाकाम नजर आ रही है। यदि सरकार उनसे कह दे कि वह सुरक्षा नहीं कर सकती तो वे विधायक पद से इस्तीफा देने तक के लिए तैयार हैं। मनसे और शिवसेना बारी बारी से अपने राजनीतिक लाभ के लिए हंगामा करने पर उतारू हैं। दोनों ही दल के नेता किसी को कुछ भी कह दें। किसी के संबंध में कुछ भी लिख दें, सब उचित है। राज ठाकरे ने पिछले साल जया बच्चन के संबंध में कहा था कि गुडि़या अब बुढि़या हो गई है। सामना में मेरे खिलाफ लिखा गया। उस पर मैंने प्रतिक्रिया व्यक्त की और इससे भी यदि किसी की भावना आहत हुई है तो उसके लिए मैं माफी मांगता हूं ताकि शहर में अमन चेन बना रहे।' आजमी ने कहा कि वे बाल ठाकरे की नेता के तौर पर इज्जत करते हैं। शिवसेना ने सपा की वैचारिक लड़ाई है। वे बुजुर्गों का हमेशा आदर करते हैं।

Friday, November 6, 2009

हलफनामे में अलग अलग पैनकार्ड के नंबरों का उल्लेख किया

मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष और अशोक चव्हाण मंत्रिमंडल में मंत्री पद के प्रमुख दावेदार कृपाशंकर

सिंह इस खुलासे के बाद समस्याओं से घिर सकते हैं कि उन्होंने 2004 और 2009 विधानसभा चुनावों में जमा किए गए हलफनामे में अलग अलग पैनकार्ड के नंबरों का उल्लेख किया है। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित सिंह के हलफनामे के अनुसार 2004 में पैन नंबर AVAPS 1485L है जबकि 2009 में उन्होंने अपना पैन नंबर CFYPS 989P बताया है। आयकर सूत्रों के अनुसार किसी व्यक्ति के पैन नंबर में परिवर्तन नहीं हो सकता। सूत्रों ने कहा कि अगर यह साबित होता है कि उन्होंने जानबूझकर आयकर कानून का उल्लंघन किया है तो उनके खिलाफ केस चल सकता है। उन्होंने बताया कि अगर विभाग की गलती से किसी व्यक्ति को दो पैन नंबर जारी होते हैं तो एक नंबर लौटाना होता है। कृपाशकंर सिंह इस बारे में टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हो सके जबकि राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवाशीष चक्रवर्ती ने क कि वह ऐसे मामले में टिप्पणी नहीं कर सकते।

Tuesday, November 3, 2009

एशियन हार्ट इंस्टीटयूट इज दा बैस्ट


लोग कहते है ​कि जब से प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की सर्जरी हुई है, डॉ. रमाकान्त पाण्डा का नाम बहुत आगे आ गया है । लेकिन यह सत्य है ​कि डॉ. रमाकान्त पाण्डा ने कडी मेहनत और लग्न से यह मुकाम हासिल किया है । अभी कुछ दिन पहले दिनांक 23 अक्टूबर 2009 को ​बिमला गुप्ता का एसेण्डिग अरोटा रूट इन्कलूडिंग वाल चेंज का सफल आपरेशन डॉ. पाण्डा ने किया । ज्ञातव्य है ​कि इससे पहले इस आपरेशन के लिए जसलोक हस्पताल के डॉ. हेमन्त कुमार , बोम्बे हास्पीटल के डॉ. भट्टाचार्य आ​दि तथा अनेकानेक डॉक्टरों से इसके बारे में चर्चा की जा चुकी थी, सभी का मत था ​कि आपरेशन का निर्णण् मेरी जिन्दगी का अहम निर्णय होगा क्यों​कि इसमें यह तो दिमागी हालत खराब हो जाएगी या पेरेलॉसिस होने की आशंका 80 प्रतिशत रहेगी । श्रीमती बिमला गुप्ता नहीं चाहती थी ​कि वे आपरेशन के बाद अपंगों की जिन्दगी जिऐं । इसमें डॉ. रमाकान्त पाण्डा नेविश्वास दिलाया ​कि वे इस आपरेशन को पूरी लगन से करेंगे और 95 प्रतिशत ठीक ही करेंगे । हुआ भी वही, जो डॉ. पाण्डा ने कहा , वही हुआ ।आज श्रीमती बिमला गुप्ता स्वस्थ है और रूम में शिफ्ट हो गई हैं शायद दो या तीन दिन में उनके घर आने की संभावना है ।और इसका श्रेय जाता है डॉ.पाण्डा और उनकी टीम को।

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राकेश सिन्हा का नाम एक बार पहले भी गिनीज बुक में दर्ज हो चुका है।

मुंबई के एक डॉक्टर ने 4.1 किलो के यूटरस (गर्भाशय) को सर्जरी से अलग कर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवाया है। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राकेश सिन्हा का नाम एक बार पहले भी गिनीज बुक में दर्ज हो चुका है। इस हालिया सर्जरी के लिए डॉक्टर सिन्हा को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की ओर से 21 अक्टूबर को सार्टिफिकेट भी दिया जा चुका है। बीईएएमएस अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर सिन्हा ने इस सर्जरी से दो अमेरिकी डॉक्टरों का रिकॉर्ड तोड़ा है जिन्होंने 3.2 किलोग्राम के यूटरस निकाला था। सन् 2005 में डॉक्टर सिन्हा ने गर्भाशय के पास डेवलप हो गए खतरनाक ट्यूमर का ऑपरेशन किया था। इसका वजन करीब 3.4 किलोग्राम था।

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राकेश सिन्हा का नाम एक बार पहले भी गिनीज बुक में दर्ज हो चुका है।

मुंबई के एक डॉक्टर ने 4.1 किलो के यूटरस (गर्भाशय) को सर्जरी से अलग कर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवाया है। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राकेश सिन्हा का नाम एक बार पहले भी गिनीज बुक में दर्ज हो चुका है। इस हालिया सर्जरी के लिए डॉक्टर सिन्हा को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की ओर से 21 अक्टूबर को सार्टिफिकेट भी दिया जा चुका है। बीईएएमएस अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर सिन्हा ने इस सर्जरी से दो अमेरिकी डॉक्टरों का रिकॉर्ड तोड़ा है जिन्होंने 3.2 किलोग्राम के यूटरस निकाला था। सन् 2005 में डॉक्टर सिन्हा ने गर्भाशय के पास डेवलप हो गए खतरनाक ट्यूमर का ऑपरेशन किया था। इसका वजन करीब 3.4 किलोग्राम था।

Sunday, November 1, 2009

महानायक इस धमकी से विचलित नहीं हुए

बॉलिवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को एक हिन्दू मंदिर और एक मुस्लिम दरगाह जाने के मामले में किसी अज्ञात व्यक्ति ने एसएमएस के जरिए धमकी दी है। 67 वर्षीय अभिनेता ने पहले भी अपने ब्लॉग में लिखा था कि वह धार्मिक व्यक्ति हैं, जिसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने उनको ऐसा नहीं करने की धमकी दी। लेकिन महानायक इस धमकी से विचलित नहीं हुए हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर संदेश भेजकर मुस्लिम दरगाह और एक हिन्दू मंदिर जाने के लिए उनकी कड़ी आलोचना की है। उसने कहा है कि उनका ऐसा करना सही नहीं है और उन्हें दोबारा ऐसा नहीं करना चाहिए।
अभिनेता गुरुवार को तड़के हाजी अली दरगाह गए थे और उसके बाद नजदीक ही स्थित महालक्ष्मी मंदिर भी गए थे। आखिर में वह थोड़ी दूर स्थित सिद्धिविनायक मंदिर गए। इस धमकी के बारे में बच्चन ने कहा कि वह इस तरह की प्रतिक्रिया से बिल्कुल प्रभावित नहीं हैं। अपने ब्लॉग में उन्होंने लिखा है कि वह वहां दोबारा जाएंगे और ऐसा करते रहेंगे। वह देखना चाहते हैं कि कौन उन्हें इन पवित्र स्थानों में जाने से रोकता है। यदि उसमें हिम्मत है तो वह व्यक्ति उनके सामने आए।

Wednesday, October 21, 2009

मैं उसकी (मुख्यमंत्री पद की) उम्मीद नहीं करता।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद में साझेदारी की अपने पार्टी नेताओं की मांग खारिज कर दी है। पवार ने कहा कि हमारी सहयोगी कांग्रेस को निश्चित तौर पर हमसे अधिक सीटें मिलेंगी। शरद पवार ने 13 अक्टूबर को हुए महाराष्ट्र असेंबली चुनावों के मतों की गिनती से एक दिन पहले यहां कहा कि मैं उसकी (मुख्यमंत्री पद की) उम्मीद नहीं करता। पवार से पूछा गया था कि अगर उनकी पार्टी को उनकी सहयोगी कांग्रेस से अधिक सीटें मिलें तो क्या वह मुख्यमंत्री पद के लिये दावा करेंगे? पवार ने कहा, एनसीपी ने असल में 112 सीटों पर ही चुनाव लड़ा है, जबकि कांग्रेस ने 170 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे, इसलिए कांग्रेस को अधिक सीटें मिलेंगी। पवार के मुताबिक, मुझे पूरी उम्मीद है कि राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को बहुमत मिलेगा। गौरतलब है कि एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा था कि अगर सत्तारूढ़ गठबंधन दोबारा सत्ता में आता है तो मुख्यमंत्री के लिए जम्मू-कश्मीर फॉर्म्युले के तहत कांग्रेस और एनसीपी के बीच ढाई-ढाई साल की भागीदारी की जाएगी। एग्जिट पोल में कम सीटें मिलने के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा कि मुझे एग्जिट पोल्स में भरोसा नहीं है। मेरा विश्वास असल मतगणना में है। मैं इंतजार करूंगा।

Saturday, October 17, 2009

ये दोनों सीरियल किलर हैं।

गोवा पुलिस ने शुक्रवार को वसई से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम हैं-चंद्रकांत तलवार व साइरन रॉड्रिग्स। ऐसा कहा जाता है कि ये दोनों सीरियल किलर हैं। शक है गोवा में पिछले कुछ दिनों में हुई कम से कम चार हत्याओं में ये शामिल थे। गोवा में पिछले कुछ दिनों में कुल दस लोगों की लाशें मिली थीं। गोवा पुलिस ने गुरुवार को दावा किया कि इन 10 शवों में से 8 हत्या के मामले हैं। इनमें से चार एक परिवार से जुड़ी हुई हत्याएं हैं। पुलिस ने परिवार से जुड़े हत्याकांड में गुरुवार सुबह पहले बाबू रेड्डी नामक शख्स को गिरफ्तार किया। बाद में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक ही परिवार के चार लोगों को मौत के घाट उतारे गए लोगों में 35 साल की एक महिला भी थी, जिसका हत्या से पहले यौन उत्पीड़न किया गया था। एसपी आत्माराम देशपांडे ने पत्रकारों से कहा कि कबाड़ चोरी करने वाले गिरोह ने दो बच्चों समेत चार लोगों की हत्या की थी। आरोप है कि हत्यारे कबाड़ चुराने आए थे और उन्होंने एक महिला से बलात्कार करना चाहा। इसका विरोध करने पर उन्होंने चारों को मौत के घाट उतार दिया। शवों को पणजी शहर की खाड़ी से बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक, सोमवार से जो चार अन्य शव बरामद किए गए वे भी हत्या के मामले हैं। वसई में शुक्रवार को गिरफ्तार हुए आरोपियों पर इन्हीं अन्य चार हत्याओं में शामिल होने का शक है। इन चार हत्याओं में 16 साल की एविटा रॉड्रिग्स की हत्या भी शामिल है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, 12 अक्टूबर को मोरजिम में जो दो शव बरामद हए, वे आत्महत्या के मामले हो सकते हैं।

Wednesday, October 14, 2009

गणेश नाइक व शिवसेना के विजय चौगुले के बीच सीधी लड़ाई

नवी मुम्बई के ऐरोली व बेलापुर विधानसभा क्षेत्र में मामूली झड़पों व उत्साही कार्यकर्ताओं के उत्तेजक नारेबाजी के बीच मतदान प्रक्रिया मंगलवार की शाम पांच बजे संपन्न हो गई। कुछ झेपड़पट्टी क्षेत्रों के मतदान केन्दों पर शाम पांच के बाद भी मतदान जारी था। ऐरोली विधानसभा क्षेत्र में एनसीपी के संदीप गणेश नाइक व शिवसेना के विजय चौगुले के बीच सीधी लड़ाई थी। देर सुबह ऐरोली के चिंचपाड़ा में मतदान के समय अचानक गणेश नाईक व विजय चौगुले आमने सामने टकरा गये। दोनों के समर्थकों के उत्तेजक घोषणाबाजी व नारे लगाने से माहौल तनावपूर्ण हो गया था, लेकिन स. पुलिस आयुक्त के समय पर बीच बचाव से मामला शांत हो गया। सुबह थोड़ा सुनसान सा माहौल था, पर नौ बजे के बाद मतदाताओं की भीड़ बढ़ गई। दोपहर तीन बजे तक यहां 41.48 फीसदी मतदान हुआ था। रबाले पुलिस ने चार उत्पाती कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। दिघा में भी दो समूहों में झड़प व मारपीट होने की खबर मिली है। बेलापुर विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय दिग्गज एनसीपी के गणेश नाईक व बीजेपी के सुरेश हावरे के बीच मुख्य लड़ाई थी। यहां से कांग्रेस के विदोही प्रत्याशी नामदेव रामभगत के खड़े होने से गणेश नाईक के कांग्रेसी मत कटने के आसार हैं। मनसे के राजेन्द (पप्पू) महाले भी बीजेपी के शिवसेना समर्थकों को अपनी तरफ खींच सकते हैं। बेलापुर सेक्टर 15 स्थित इसरानी टावर्स के दो 12 मंजिली इमारतों के करीब 400 नागरिकों को मतदान का अधिकार नहीं मिल सका। इन इमारतों में मतदाता सूची बनाने के लिए कोई भी सरकारी कर्मचारी नहीं आने से नागरिकों में नाराजगी फैल गई है। सोसाइटी के सचिव रश्मिकांत महापात्रा ने इस बाबत अफसोस जताया है। बेलापुर क्षेत्र में दोपहर तीन बजे तक 38.13 फीसदी मतदान होने की जानकारी जिला चुनाव अधिकारी ने दी। नेरूल में एनसीपी की एन नगरसेविका द्वारा बोगस वोट डालने की खबर फैलने से विरोधियों ने थोड़ी देर हंगामा किया, पर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। एन आर आई कोलोनी में भी एक बड़े प्रत्याशी द्वारा अपनी पार्टी का टेबल न देख तीन-चार युवकों को थप्पड़ मारने की अफवाह की भी पुष्टि नहीं हो पाई। दोपहर तीन बजे तक ऐरोली के 41.48 व बेलापुर के 38.13 फीसदी वोटों में शाम पांच बजे तक 50 फीसदी वोट पड़ने के आसार मतदान केन्दों पर खड़ी मतदाताओं की भीड़ को देख कर नजर आ रहे थे। वाशी में मनोहर तोतलानी नामक एक नागरिक ने अपने नकारात्मक मतदान अधिकार का उपयोग किया। तोतलानी को कोई भी प्रत्याशी मतदान लायक नहीं लगा।

Monday, October 12, 2009

मराठी मानुस के मुद्दे पर बोलते हुए मनसे चीफ ने कहा कि इस मुद्दे को वे कभी नहीं छोड़ेंगे


एमएनएस चीफ राज ठाकरे ने कहा है कि उनकी पार्टी की नहीं बल्कि शिवसेना की कांग्रेस पार्टी के साथ सांठ-गांठ हैं। ठाणे में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए राज ने कहा कि महाराष्ट्र के कुछ विधानसभा सीटों पर शिवसेना और कांग्रेस में सांठ-गांठ हैं। अपनी सुरक्षा कम करने के फैसले पर बोलते हुए राज ने कहा कि यह कांग्रेस सरकार ही थी जिसके समय राहुल राज उसे मारने आया था। युती लगातार एक सक्रिय विपक्ष की भूमिका निभाने में भी असफल हुई हैं। राज ने यह भी कहा कि अगर वे सत्ता में आए तो अधिकतर नौकरियां मराठियों के लिए होगी और उद्योग धंधों को वापस राज्य में लाया जाएगा। मराठी मानुस के मुद्दे पर बोलते हुए मनसे चीफ ने कहा कि इस मुद्दे को वे कभी नहीं छोड़ेंगे भले ही उन पर दर्ज मामलों की संख्या 88 से बढ़कर 100 हो जाए।

Friday, October 9, 2009

संजय निरूपम गिरफ्तार और रिहा

कांग्रेस सांसद संजय निरूपम और पार्टी के उम्मीदवार भरत पारेख को नगर पुलिस ने मुंबई के उपनगरीय इलाके कांदीवली में गैरकानूनी रूप से चुनाव सभा करने और दंगा फैलाने के मामले में गिरफ्तार किया। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। चारकोप चौकी के लालजीपाड़ा बस्ती में निरूपम और पारेख की उपस्थिति पर आपत्ति को लेकर मध्य रात्रि में कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हो गई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निरूपम पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बुधवार रात बस्ती में रहने वालों के बीच शराब और पैसे बांटे। जबकि निरूपम ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि अन्य दलों के नेताओं द्वारा पारेख के विरोध में मतदान करने को लेकर वालों को धमकाने की सूचना मिलने के बाद वह चारकोप विधानसभा क्षेत्र में गए थे। पारेख चारकोप विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। निरूपम और पारेख को चारकोप पुलिस ने गिरफ्तार किया फिर बाद में 950 रुपए के मुचलके पर जमानत पर रिहा कर दिया।

Tuesday, October 6, 2009

उनकी ही पार्टी के एक उम्मीदवार ने मुंबई को बंबई कह डाला

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने दो दिन पहले ही फिल्म निर्माता करण जौहर को अपनी फिल्म वेकअप सिडमें मुंबई को बॉम्बे कहने के लिए माफी मांगने को मजबूर किया था। अब उनकी ही पार्टी के एक उम्मीदवार ने मुंबई को बंबई कह डाला है। बेलापुर विधानसभा क्षेत्र से एमएनएस के उम्मीदवार राजेंद्र महाले ने टेलिविजन चैनल से बातचीत करते हुए मुंबई को बंबई और बॉम्बे कहा। एमएनएस उम्मीदवार की इस बात की शिवसेना ने आलोचना की है। शिवसेना के एक नेता ने कहा कि राज ठाकरे को पहले यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी पार्टी के लोग मुंबई को उसके आधिकारिक नाम से पुकारें।

Sunday, October 4, 2009

गोली शेट्टी की मौत की वजह बन जाती अगर पर्स में रखे पांच रुपये के सिक्के ने गोली को रोका न होता।

सत्तर के दशक के बीचोबीच एक फिल्म आई थी 'दीवार'। यश चोपड़ा की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन को एक बदमाश गोली मारता है। लेकिन गोली अमिताभ की शर्ट की जेब में रखे कुली बैज से टकरा जाती है और अमिताभ बच्चन को कुछ नहीं होता है। ये थी रील लाइफ। लेकिन कभी-कभी पर्दे पर दिखनी वाली कहानी 70 एमएम का स्क्रीन पार करके हकीकत की दुनिया में दाखिल हो जाती है। अगर फिल्मी पर्दे पर बैज ने हीरो की जान बचाई तो रियल लाइफ में पर्स कृष्णा शेट्टी और गोली के बीच आ गया। मुंबई के कलिना में गुरुवार की शाम एक विडियो पार्लर के मालिक के पॉकेट में रखा पर्स गोली और उसकी तय मौत के बीच दीवार बन गया। कृष्णा शेट्टी अब मुंबई के एक अस्पताल में हैं। अस्पताल में वह अपने परिवार और दोस्तों को दिखा रहे हैं किस तरह से पर्स में रखे गए पांच रुपये के सिक्के पर गोली आकर लगी। नहीं तो वह उनके सीने को छेदते हुए दिल को छलनी कर डालती। कृष्णा की एक एक अजीब-ओ-गरीब आदत ने उनकी जान बचाई। दरअसल, आमतौर पर लोग पैंट की जेब में पर्स या वैलेट जैसी चीजें रखते हैं। लेकिन कृष्णा अपना पर्स शर्ट की जेब में रखते हैं। इसलिए जब गोली चली तो वह उनके पर्स में ही उलझकर रह गई। हालांकि, बकौल कृष्णा उनको अपनी इस 'अजीब' आदत के चलते बहुत कुछ सुनना पड़ा है। शेट्टी और उनका पड़ोसी निकोला गोम्स विडियो पार्लर के बाहर बैठे हुए थे। तभी तीन मोटरसाइकल सवार लोग आए और दोनों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली गोम्स को लगी और दो गोलियां शेट्टी को। शेट्टी को एक गोली पेट में तो दूसरी सीने पर लगी। लेकिन सीने पर लगी गोली पर्स में रखे पांच रुपये के सिक्के में उलझ कर रह गई। मुंबई पुलिस के एसीपी अरविंद महाबादी के मुताबिक गोली शेट्टी की मौत की वजह बन जाती अगर पर्स में रखे पांच रुपये के सिक्के ने गोली को रोका न होता। शेट्टी और गोम्स दोनों अब ख़तरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

Thursday, September 24, 2009

ऐश्वर्य राय , सचिन तेन्दुलकर ने भी किया ऑनलाइन वोटर-कार्ड के लिए आवेदन

Election fever has gripped not only ordinary citizens in poll-bound Maharashtra but also celebrities like cricket icon Sachin Tendulkar and Bollywood actress Aishwarya Rai who have applied for voter cards online. Other celebrities who have applied for the voter ID card include Akshay Kumar, wife Twinkle Khanna, actress Sonam Kapoor and father Anil Kapoor, Neha Dhupia, Preity Zinta and Kim Sharma. "Sachin had applied online for the voter ID. As his name was already in the list, the card was prepared immediately," District Deputy Collector and Deputy Election Officer Sanjay Bhagwat. Sachin's manager collected the card from the commission office yesterday, he said. Aishwarya has provided most of the details except her date of birth and soon her card would also be ready. Akshay, whose name was not in the voters' list, applied online. "Now his name has been included in voters' list and soon he would get the I-card," Sonam Kapoor, Anil Kapoor and Preity Zinta have been given their cards,

Wednesday, September 23, 2009

पुलिस अभी भी कुछ नहीं कर पा रही, आखिर कब तक इस प्रकार की घटनाएं होती रहेंगी

एंटॉप हिल में 24 साल की महिला के साथ गैंग रेप के बाद आरोपियों ने उसके ऊपर मिट्टी तेल डालकर जला दिया। पीड़ित महिला को गंभीर हालत में सायन अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवकों के नाम राजेश देवेंद्र, कुमार देवेंद्र, नित्य देवेंद्र और शंकर मुदलियार के रूप में है। चारों ने महिला के साथ उसके घर पर अकेला पा कर उसके साथ गैंगरेप किया। डिप्टी पुलिस कमिश्नर एस. डी. भविस्कर ने बताया कि इस वारदात में पीड़ित महिला 90 फीसदी जल गई थी।इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला के दो बच्चे भी हैं। बताया जा रहा है कि चारों आरोपियों में से एक महिला से एकतरफा प्यार करता था लेकिन वह उसके तरफ ध्यान नहीं देती थी। सोमवार की रात चारों लड़कों ने महिला के साथ लगातार रेप किया और बाद में बदला लेने के लिए महिला पर मिट्टी तेल छिड़क कर जला दिया गया। इस वारदात के बाद से इलाके में तनाव बना हुआ है।

Tuesday, September 22, 2009

रविवार को शिवसैनिकों ने ही तोड़फोड़ की।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर शिवसेना के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी के घर पर रविवार को शिवसैनिकों ने ही तोड़फोड़ की। दूसरी ओर, बीजेपी के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन को घाटकोपर पश्चिम से टिकट दिए जाने से शिवसैनिक ही नहीं बल्कि बीजेपी कार्यकर्ताओं में भी रोष है। बीजेपी में मुंबई, ठाणे, रायगड, मुरबाड, गुहागर जैसे अन्य क्षेत्रों से भी बगावत के सुर सुनाई दे रहे हैं। परिसीमन के बाद दादर विधानसभा सीट खत्म हो गई है। दादर-माहिम को मिलाकर माहिम नाम की नई सीट बन गई है। दादर से शिवसेना विधायक रहे सदा सरवणकर अब माहिम से लड़ने की तैयारी में जुटे थे। बताया जाता है कि जोशी उनका टिकट काटकर अपने करीबी मुंबई के पूर्व महापौर मिलिंद वैद्य को देने के लिए लामबंदी कर रहे थे। यह बात सरवणकर समर्थकों को नागवार गुजरी। उन्होंने रविवार को जोशी के दादर स्थित घर पर तोड़फोड़ की। इसके बारे में जोशी ने कहा कि यह बहुत शर्मनाक घटना है। मैं इस मामले को शिवसेना प्रमुख के सामने रखूंगा। इस बीच, गुहागर के बदले घाटकोपर पश्चिम सीट लेना बीजेपी के लिए महंगा साबित हो रहा है। गुहागर से भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है। गुहागर से शिवसेना के रामदास कदम चुनाव लड़ने जा रहे हैं। वह विधानसभा में विपक्ष के नेता थे। इधर, घाटकोपर पश्चिम सीट से दोनों ही दलों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पूनम महाजन को 'बाहरी' बताते हुए उनकी उम्मीदवारी का विरोध किया है। शिवसैनिकों का कहना है कि पूनम तो राज ठाकरे से संबंध रखती हैं, उन्हें शिवसैनिक भला क्यों समर्थन दें। घाटकोपर पश्चिम से शिवसेना की उम्मीदवारी के प्रबल दावेदार रहे मुकुंद थोरात से शिवसैनिकों ने पूनम के खिलाफ चुनाव लड़ने को कहा है। थोरात शिवसेना से 17 साल तक नगरसेवक रहे हैं। उनका कहना है कि घाटकोपर पश्चिम सीट पर किसी भी लिहाज से बीजेपी का दावा नहीं बनता। यहां पर मात्र एक नगरसेवक ही बीजेपी का है, अन्य सभी शिवसेना के हैं। और तो और, बीजेपी के एकमात्र नगरसेवक प्रवीण छेड़ा भी पूनम को उम्मीदवारी देने से बगावत पर उतर आए हैं। घाटकोपर पूर्व और पश्चिम दोनों से ज्यादातर शिवसेना के नगरसेवक चुनकर आते रहे हैं इसलिए दोनों ही सीटें बीजेपी को देना शिवसैनिकों को नागवार गुजर रहा है। इससे पहले दक्षिण मुंबई में मलबार हिल और कोलाबा सीटों को लेकर भी बीजेपी तथा शिवसेना के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो चुकी है।

Sunday, September 20, 2009

महाराष्ट्र और देश के अनेक भागों में बोगस राशन कार्ड बनते हैं

महाराष्ट्र और देश के अनेक भागों में बोगस राशन कार्ड बनते हैं और वितरित किए जाते हैं लेकिन सबूत के तौर पर इसे अब तक साबित नहीं किया जा सका है। ऐसी जानकारी चुनाव आयोग ने बाम्बे हाईकोर्ट को दी। हालांकि, चुनाव आयोग ने 13 अप्रैल को मतदान के लिए राशन कार्ड को सबूत के तौर पर मानने की घोषणा की थी। इसी बीच मुम्बई में करीब दस हजार बोगस राशन कार्ड का मामला सामने आया। यहीं नहीं मुख्य न्यायाधीश स्वतंत्र कुमार का भी बोगस राशन कार्ड बनाया गया। इसी को मुद्दा बनाकर बाम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी। इस संबंध में हाईकोर्ट ने राज्य चुनाव आयोग को जवाब देने के लिए कहा था। चुनाव अयोग ने हाईकोर्ट को अवगत कराया कि चुनाव के दौरान राशन कार्ड को सबूत के तौर पर माना जाएगा। मंगलवार को न्यायाधीश बिलाल नाजकी और न्यायाधीश ए.आर. जोशी की अदालत में बोगस राशन के मामले की सुनवाई थी। याचिकाकर्ता ने राज्य में पाए गए 10 हजार बोगस राशनकार्ड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी और उसने अपने याचिका में बोगस राशन कार्ड के पीछे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर आश्रय देने का आरोप लगाया था। यह याचिका नवी मुम्बई के शिवसेना विभाग प्रमुख शिरीष नारायण घरत ने की थी।

बीजेपी की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी ने शनिवार की देर रात को 66 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

बीजेपी की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी ने शनिवार की देर रात को 66 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें मुम्बई के 6 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिनमें ज्यादातर मौजूदा विधायक हैं। फिलहाल उन सीटों के लिए उम्मीदवारों की नामों की घोषणा नहीं की है जहां पर विवाद है और पार्टी को बागियों का सामना करना पड़ सकता है। वैसे शिवसेना के साथ हुए समझौते के अनुसार, महाराष्ट्र की कुल 288 सीटों में से 119 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। मुम्बई में बोरिवली से वर्तमान विधायक गोपाल शेट्टी, घाटकोपर पूर्व से प्रकाश मेहता, मलबार हिल से मंगलप्रभात लोढ़ा और कोलाबा से राजपुरोहित है। इसके अतिरिक्त घाटकोपर पश्चिम से पूनम महाजन और बांदा पश्चिम से नगरसेवक आशीष शेलार का नाम उम्मीदवारों की पहली सूची में शामिल है। जबकि पाटीर् ने मुलुंड-अंबोली, कांदिवली पूर्व, चारकोपर, मालाड पश्चिम, चेम्बूर, कालीना और सायन-कोलीवाडा से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है। ठाणे की विक्रमगड (अ.जा.) सीट से चिंतामन वनगा, भिवंडी ग्रामीण (अ.जा.) से विष्णु सावरा, उल्हासनगर से कुमार आयलानी, मिरा भाईंदर से नरेंद्र मेहता और बेलापुर से सुरेश हावरे को उम्मीदवार घोषित किया है। सीटों के बटवारे को लेकर दोनों ही दलों के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी नाराज हैं। इन नाराज लोगों को मना लेने का बात कही जा रही है। दोनों दलों में हुए समझौते के अनुसार, मुम्बई की कुल 36 सीटों में से शिवसेना 23 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी, जबकि बीजेपी के खाते में 13 सीटें ही आई हैं। दोनों दलों में तय किया है कि उत्तर महाराष्ट्र की कुल 47 सीटों में से 27 सीटों पर शिवसेना तथा 20 पर बीजेपी लड़ेगी। विदर्भ की 62 में से शिवसेना 23 और बीजेपी 39 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। मराठवाडा की 46 सीटों में से शिवसेना 27 और बीजेपी 19 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। कोकण की 39 सीटों में से शिवसेना 30 और बीजेपी 9 सीटों पर लड़ेगी। पश्चिम महाराष्ट्र की कुल 58 सीटों में से शिवसेना 39 और बीजेपी 19 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। मुम्बई की 36 सीटों में से 23 पर शिवसेना और 13 सीटों पर बीजेपी लड़ेगी।

Tuesday, September 15, 2009

शेलार ने मुम्बई में उत्तर भारतीय के साथ हो रहे अत्याचार की ओर ध्यान दिलाया।

बीजेपी द्वारा बांद्रा में आयोजित उत्तर भारतीय नागरिकों के सम्मेलन में वक्ताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने उत्तर भारतीय नागरिकों का इस्तेमाल मतों के लिए किया, जो आश्वासन उसने दिए वे कभी पूरे नहीं किए गए। मुम्बई बीएमसी के बीजेपी नेता आशिष शेलार और एडवोकेट दीनानाथ तिवारी के नेतूत्व में आयोजित इस सम्मेलन में कांग्रेस को सबक सीखाने की अपील की गई। एल बी सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने झोपड़ावासियों समेत अनेक समस्याओं के संदर्भ में झूठे वादे किए। जबकि बीजेपी का रवैया सम्मानजनक रहा है। उसने उत्तर भारतीयों को पद दिए है। शेलार ने मुम्बई में उत्तर भारतीय के साथ हो रहे अत्याचार की ओर ध्यान दिलाया। तिवारी ने हिन्दी भाषी मतदाताओं को धोखा और सच्चाई को पहचानने की अपील की।

सभी यात्री सुरक्षित

यहां से बेंगलुरु जा रहा किंगफिशर एयरलाइंस का एक विमान तकनीकी खराबी के कारण अपने 96 यात्रियों को लेकर मंगलवार को उड़ान भरने के सिर्फ 12 मिनट बाद वापस मुंबई हवाईअड्डे पर उतर गया। हवाईअड्डा अधिकारी मनीष कलघटगी ने बताया कि किंगफिशर का विमान, उड़ान संख्या आईटी 103 यहां सामान्य तौर पर उतरा और उसके सभी यात्री सुरक्षित हैं। विमान ने सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी थी और तकनीकी खराबी का पता लगने के बाद वह नौ बजकर सत्रह मिनट पर लौट आया।

Sunday, September 13, 2009

पायलटों ने हड़ताल ख़त्म करने का ऐलान कर दिया

विमान से सफर करने वालों के लिए राहत की ख़बर है। जेट पायलटों ने पिछले पांच दिनों से चली आ
रही हड़ताल ख़त्म करने का ऐलान कर दिया है। पायलटों की यूनियन जेट एयरलाइन मैनेजमेंट के साथ एक सहमति पर पहुंच गई है और दोनों के बीच समझौता हो गया है। समझौते के मुताबिक मैनेजमेंट और सीनियर पायलटों की एक अलग बॉडी बनाई जाएगी, जो पायलटों के हितों को देखेगी। प्रस्तावित बॉडी में पांच सदस्य मैनेजमेंट की ओर से होंगे वहीं पांच सदस्य पायलट एसोसिएशन की ओर से शामिल होंगे। इसके अलावा जेट प्रबंधन ने बर्खास्त किए गए 4 पायलटों को वापस बुलाने का फैसला किया है। हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ के मुताबिक जैसे ही रोस्टर बन जाएंगे, जेट के विमान उड़ान भरने लगेंगे। हालांकि, इस समझौते की विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

बॉलिवुड स्टार शाहरुख खान ने अहिराजपुर गांव को गोद लिया

बॉलिवुड स्टार शाहरुख खान ने उड़ीसा के केंद्रपाड़ा जिले के एक सुदूर गांव अहिराजपुर में बिजली उपलब्ध कराने में मदद की। इस परियोजना के स्थानीय संयोजक बिरजा प्रसाद पाती ने बताया कि खान ने राजनगर तहसील के अहिराजपुर गांव को गोद लिया। एनडीटीवी के अभियान 'लाइट ए बिलियन लाइफ' के तहत इनर्जी एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (टेरी) के सहयोग से सौर ऊर्जा द्वारा पूरा गांव रोशन किया गया। पांच सौ लोगों की आबादी वाले इस गांव में 100 घर हैं। गांव के वार्ड सदस्य तपस मंडल ने शाहरुख को धन्यवाद देते हुए कहा हैं कि यहां कई लोगों ने उनका नाम नही सुना लेकिन इस परियोजना के बाद स्थानीय लोगों शाहरुख के बारे में जानने को उत्सुक हैं। मंडल ने कहा, 'सोलर लैंप से सबसे अधिक फायदा महिलाओं और स्कूल के छात्रों को हो रहा है।' अहिराजपुर के अलावा मयूरभंज जिले के दो गांव जडापाला और ताराजोडी भी किंग खान की मदद के कारण रोशनी से जगमगा रहे हैं।

Thursday, September 10, 2009

कांग्रेस का रौब बढ़ता जा रहा है।

सुपर स्टार अमिताभ बच्चन और शशि कपूर पर फिल्माया गया 'दीवार' फिल्म का मशहूर डायलॉग 'तुम्हारे पास क्या है?', इन दिनों राजनीति में नया जुमला बन गया है। खासतौर पर इसलिए कि दमदार नेता न होने के बावजूद कांग्रेस का रौब बढ़ता जा रहा है। जिस कदर कांग्रेस ने एनसीपी को बेचारगी का एहसास कराया है, उसके मद्देनजर यह पूछा जा रहा है कि आखिर किसके दम पर कांग्रेस इतनी इतरा रही है? यानी समझिए शिवसेना उसे कह रही है कि ' हमारे पास बाल ठाकरे है, तुम्हारे पास क्या है?' एनसीपी का कहना है 'हमारे पास शरद पवार है, तुम्हारे पास क्या है?' कांग्रेस का जवाब होगा 'मेरे पास पंजा है' सन् 1999 के बाद पहली बार कांग्रेस में इतना जोश, इतना आत्मविश्वास दिख रहा है कि बाकी दल नर्वस महसूस कर रहे हैं। बावजूद इसके कि कांग्रेस के पास ठाकरे या पवार जैसा ब्रैंड नहीं है। बाल ठाकरे के नाम से शिवसेना और बीजेपी वोट बटोरती है। पवार के नाम से एनसीपी चलती है। यह बात अलग है कि दोनों नेताओं का अब असर कम हो रहा है पर इसमें कोई शक नहीं है कि वे महाराष्ट्र के 'ब्रैंड' हैं और यही उनका यूनिक पॉइंट है। महाराष्ट्र कांग्रेस के पास विलासराव देशमुख, सुशील कुमार शिंदे जैसे नेता हैं पर उन्हें पवार, ठाकरे के कद का नहीं माना जा सकता। उनके दम पर कांग्रेस 80-90 सीटें नहीं खींच सकती। हाल के लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस को 17 सीटें मिली। यह रिजल्ट देखकर खुद कांग्रेस के नेता भी हैरत में पड़ गए थे। इसी तरह का करिश्मा विधानसभा में होने की उसे उम्मीद है। वैसे कुल 288 सीटों में कांग्रेस को 80-90 से ज्यादा सीटें मिलने की उम्मीद नहीं है। पर सबसे बड़ी पार्टी बनने का मौका उसे मिल सकता है। मौजूदा स्थिति में कांग्रेस के लिए उतना ही काफी समझा जाता है। अनुमान है कि बाकी नेता उससे भी कमजोर प्रदर्शन करेंगे। जब पवार कांग्रेस में थे या उससे भी पहले से महाराष्ट्र में कांग्रेस का इतना प्रभाव था कि चुनाव में शिवसेना-बीजेपी का सफाया तय होता था। महाराष्ट्र की स्थापना के बाद तीस साल तक कांग्रेस ने शिवसेना-बीजेपी को विधानसभा में घुसने नहीं दिया था। 1990 तक विधानसभा में शिवसेना का एक और बीजेपी के एक दर्जन से कम विधायक चुने जाते

Tuesday, September 8, 2009

गिरोह द्वारा पंद्रह लाख की ठगी करने का मामला सामने आया

क्रेडिट कार्ड धारकों की गोपनीय जानकारी हासिल कर उनके नाम से हवाई यात्रा की ऑनलाइन टिकिटों की बुकिंग कर बेचने वाले एक रैकिट का भंडाफोड़ ठाणे क्राइम ब्रांच ने किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार रैकिट का मास्टरमाइंड मुनावर सैयद आई.सी.आई.सी.आई. बैंक का कर्मचारी है। पुलिस ने मुनावर के साथ उसके चार दोस्तों नासिर अंसारी, मुश्रफ अली सैयद, सुनिल दुबे एवं साजिद शेख को भी गिरफ्तार किया है। गिरोह द्वारा पंद्रह लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक गोरेगांव स्थित ओबेरॉय मॉल की एक दुकान में काम करने वाला सुनील दुबे (29) वहां आने-वाले ग्राहकों के क्रेडिट कार्ड का पिन नंबर व अन्य जानकारी अपने दोस्त नासिर अंसारी को देता था। नासिर यह जानकारी मुनावर सैयद को देता था। मुनावर सैयद विभिन्न ट्रैवल कंपनियों के संपर्क में रहता था और उनके ग्राहकों के लिए एयर लाइन की टिकिटें मुनावर इस डेटा के आधार पर ऑनलाइन बुक करता था। मुनावर दूसरे के क्रेडिट कार्ड पर बुक किए टिकिटों को ट्रैवल एजंसियों को देता था। ठाणे क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक-एक कर सभी को धर दबोचा

Thursday, September 3, 2009

वकीलों की हत्या की साजिश से उनका कोई लेना देना नहीं

बॉम्बे हाई कोर्ट ने मुम्बई पुलिस के क्राइम ब्रांच को आड़े हाथों लिया। कोर्ट ने कहा कि क्राइम ब्रांच ने दावा किया है कि उसने मालेगांव विस्फोट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के वकीलों की हत्या की साजिश रचने वाले छोटा शकील गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है जबकि आरोप पत्र में इसका जिक्र नहीं किया गया है। जस्टिस बिलाल नजकी और जस्टिस ए. आर. जोशी उस समय पुलिस पर बिफर पड़े जब आरोपियों में से एक कामिल ने उनसे आग्रह किया कि वे पुलिस को यह स्पष्ट करने का निर्देश दें कि वकीलों की हत्या की साजिश से उनका कोई लेना देना नहीं है और उनकी गिरफ्तारी डाका की साजिश रचने को ले कर की गई थी। कामिल के वकील अय्याज खान ने कहा, 'आरोप पत्र तक में भी इस तरह की किसी साजिश का कोई जिक्र नहीं है।' जस्टिस नजकी ने कहा, 'आप मीडिया को सूचना देते हैं, लेकिन आप यह नहीं सोचते कि मजिस्ट्रेट को भी इसकी सूचना देना जरूरी है।' जस्टिस नजकी ने कहा कि 'प्रथम दृष्टया यह अदालत की अवमानना है।' मुम्बई क्राइम ब्रांच ने नौ जुलाई को मोहम्मद असमल इस्माइल घाची उर्फ डॉक्टर, अरविन्द कुमार पाठक उर्फ पंडिट, कामिल अनवर इफजी उर्फ जान और शाहिद मोहम्मदली फकीर उर्फ बाबू को गिरफ्तार किया था और उनके पास से कुछ हथियार बरामद किए थे। बाद में मुम्बई क्राइम ब्रांच चीफ राकेश मारिया ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि ये लोग छोटा शकील गिरोह के सदस्य हैं और मालेगांव विस्फोट की आरोपी प्रज्ञा के वकीलों की हत्या के लिए शहर में थे।

Tuesday, September 1, 2009

प्रतिनिधि से जुड़ने का एक प्लेटफार्म प्रदान किया

शहर की दशा और दिशा सुधारने में प्रयत्नशील एनजीओ 'प्रजा' ने अपनी वेबसाइट के जरिए आम जनता को उनके जन प्रतिनिधि से जुड़ने का एक प्लेटफार्म प्रदान किया है। यह आम जनता को उनके एमपी, एमएलए और कॉरपोरेटर से संवाद कर सकने के लिए एक फोरम के तौर पर काम करेगा। इसे लांच किया मुम्बई के उत्तर-पश्चिम लोक सभा क्षेत्र से चुने गए सांसद गुरुदास कामत ने। 'प्रजा' के मैनेजिंग ट्रस्टी निताई मेहता ने उम्मीद जताई कि आम जनता से लेकर जन-प्रतिनिधि भी इसका इस्तेमाल करेंगे। इस मौके पर 'प्रजा' ने एक रिपोर्ट का खुलासा भी किया जिसमें भारत के मानव विकास सूचकांक (एचडीआई) की गिरी हुई स्थिति पर चिंता जताई गई। 'प्रजा' के संस्थापक और पूर्व कैबिनेट सेक्रेटरी बी. जी. देशमुख ने भी विचार व्यक्त किये।

मुम्बई भेजे जाने वाले कुछ हथियारों को जब्त किया

मुम्बई क्राइम ब्रांच ने एमपी. से मुम्बई भेजे जाने वाले कुछ हथियारों को जब्त किया है। इस मामले में सीनियर इंस्पेक्टर मंगेश पोटे और दिनेश अहीर ने राहुल भारद्वाज उर्फ शर्मा नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच टीम ने उसके पास से 32 बोर की 2 रिवाल्वर व एक पिस्तौल जब्त की है। इसके अलावा करीब डेढ़ सौ कारतूस भी जब्त किए हैं। क्राइम ब्रांच चीफ राकेश मारिया के अनुसार ये हथियार मुम्बई में लुटेरों को बेचे जाने थे। राहुल को बदले में 1 लाख 80 हजार रुपए मिलने थे। क्राइम ब्रांच चीफ के अनुसार राहुल मन्दसौर का रहनेवाला है।

Monday, August 31, 2009

दो साल तक इस कलंक के साथ जीने के बाद ठाणे सेशन कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया है।

क्या बेटियों की सुरक्षा को लेकर बाप का चिंतित होना कोई अपराध है? निश्चित रूप से नहीं, लेकिन मुंबई के मीरा रोड में रहने वाले मनोज पटेल को जिम्मेदार पिता बनने पर बेटियों ने ऐसी सजा देने की ठानी की रिश्तों की सारी मर्यादाएं तार-तार हो गईं। जिम्मेदार पिता होने के नाते मनोज अपनी दोनों नाबालिग बेटियों को बेवजह बाहर आने-जाने और मौज मस्ती से मना करते थे। इससे नाराज बेटियों ने उन पर दो साल पहले रेप का आरोप लगा दिया था। दो साल तक इस कलंक के साथ जीने के बाद ठाणे सेशन कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया है। वैसे इस मामले में असली खेल तो एक एनजीओ की महिलाओं ने किया था। बिना अपराध किए जेल जाने और शर्मसार होने के बावजूद मनोज का बेटियों के लिए प्यार भी समाज के लिए उदाहरण बन गया है। उन्होंने बेटियों को माफ कर दिया है। शनिवार को रिहा होने के बाद कहा कि उन्होंने बेटियों ने जो किया, उसकी उन्हें तब समझ नहीं थी।31 दिसंबर, 2007 की रात पिता ने नए साल के जश्न की जगह बेटियों को घरेलू प्रार्थना में हिस्सा लेने को कहा था। वे प्रार्थना में गईं तो जरूर, लेकिन उसी दिन पिता को सबक सिखाने का प्लान बना लिया। अगले दिन दोनों ने भयंदर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर राकेश को गिरफ्तार कर लिया। जमानती मामला होने के कारण बेटियों ने दोबारा पुलिस से संपर्क किया। उन्हें डर था कि छूटने के बाद पिता बख्शेंगे नहीं। आरोप है कि इसी दौरान एक एनजीओ की कुछ महिलाओं ने उनसे संपर्क किया। इसके बाद ही बेटियों ने रेप का आरोप लगा दिया। मनोज को सात महीने बाद जमानत मिल सकी थी। इस बीच उनकी पत्नी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। मां पर रेप की बात छुपाने के आरोप लगा था। लेकिन उनके वकील ने अदालत में दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया। उन्होंने शिकायत में बताए गए समय को झूठा साबित किया और मेडिकल रिपोर्ट में कई कमियां उजागर कीं। लिहाजा कोर्ट ने मनोज को बरी कर दिया। लेकिन जो दाग 46 वर्षीय मनोज पर लगे हैं, वह उससे आहत हैं। पुराने निवास पर जाने के नाम से ही उन्हें डर लगने लगता है। बेटियों से उनकी बातचीत तो होती रहती है, लेकिन वे अलग- अलग रह रहे हैं।

Saturday, August 29, 2009

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दोनों दलों के बीच तालमेल होने में कोई समस्या नहीं आएगी।

कांग्रेस ने महाराष्ट्र में एनसीपी के साथ अपने दस साल पुराने रिश्ते को बनाए रखने का संकेत देते हुए कहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दोनों दलों के बीच तालमेल होने में कोई समस्या नहीं आएगी। गौरतलब है कि अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र के कुछ कांग्रेस नेता एनसीपी से तालमेल के पक्ष में नहीं हैं। चुनाव पूर्व सर्वे के लिए दिल्ली से महाराष्ट्र गए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि विधानसभा क्षेत्रों के नए परिसीमन और लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद कांग्रेस को वहां 180 से 200 सीटों पर अपना दावा करना चाहिए। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने इस पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा है कि हम 122 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। पिछली बार 2004 के समझौते में एनसीपी को 121 और कांग्रेस को 167 सीटें मिली थीं। वहां कुल 288 सीटें हैं। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि केन्द्र में हम पांच साल से और महाराष्ट्र में दस साल से एनसीपी के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं। अभी चुनाव घोषित नहीं हुए हैं। समय आने पर सब ठीक हो जाएगा। हाल के लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र की 48 सीटों में से कांग्रेस 26 पर लड़कर 17 पर जीती थी, जबकि समझौते में एनसीपी को मिली 22 सीटों में से वह केवल 8 सीटें ही जीत सकी थी। कांग्रेस इसे महाराष्ट्र में अपने बढ़े हुए जनाधार के रूप में प्रचारित कर रही है। जबकि एनसीपी का कहना है कि लोकसभा और विधानसभा में मुद्दे अलग होते हैं। 2004 के चुनाव में उसका प्रदर्शन कांग्रेस से अच्छा रहा था। कांग्रेस 167 पर लड़कर 69 सीटों पर चुनाव जीती थी और एनसीपी 121 पर लड़कर 71 सीटें जीती थी।

लाल बाग के राजा को चढ़ावे में एक नकली नोट भी डाला गया

लाल बाग के राजा को चढ़ावे में एक नकली नोट भी डाला गया है। इसका पता
तब चला, तब चढ़ावे में आए नोटों की गिनती की गई। संभावना इस बात की जताई जा रही है जिस व्यक्ति ने यह नोट चढ़ाया होगा, खुद उसे पता नहीं होगा कि यह नकली नोट है। किसी ने उसे गलती से दे दिया होगा। पिछले साल तक विसर्जन के बाद ही चढ़ावे में आए नोटों की गिनती होती थी, पर इस साल से विसर्जन से पहले ही नोटों की गिनती हो रही है।

Thursday, August 27, 2009

14 महिलाओं से शादी करने के आरोप में गिरफ्तार किया


आपको अगर यह कहा जाए कि आप दोहरी ज़िंदगी जिएं तो आप में से ज़्यादातर लोग यह बात सुनकर ही परेशान हो जाएंगे। लेकिन मुंबई का एक शख्स पिछले कई सालों से दोहरी या तिहरी नहीं, बल्कि 14 ज़िदंगियां एक साथ जी रहा है। पुलिस ने एयर इंडिया के इस 40 साल के इंजीनियर को 18 अगस्त को 14 महिलाओं से शादी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक इस शख्स ने पिछले दो-ढाई सालों में ही ये सभी शादियां की हैं। पुलिस अफसरों के मुताबिक इस केस के बाद तुषार वाघमारे उर्फ तुषार बापट को एयर इंडिया की नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। वाघमारे के खिलाफ अब तक पांच शिकायतें आ चुकी हैं। पुलिस के मुताबिक बाकी बची नौ महिलाएं अपनी प्रतिष्ठा के डर से सामने नहीं आ रही हैं। इस मामले की जांच कर रहे पुलिसवालों के मुताबिक वाघमारे ने एक मैरिज पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करा रखा है, जिसमें उसने जानकारी दी है कि उसने 2006 में अपनी पत्नी को तलाक दे दिया है। इसके साथ ही वाघमारे ने अपने प्रोफाइल में यह जिक्र भी किया है कि वह ब्राह्मण लड़की की तलाश में है जो विधवा या परित्यक्ता (डिवोर्सी)भी हो सकती है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक वाघमारे अपनी सभी 14 बीवियों का खयाल रखता था। हालांकि, आखिर में बीवियों को वाघमारे का खयाल रखना पड़ा क्योंकि 70 हजार रुपये की महीने की उसकी तनख्वाह खर्च हो चुकी होती थी। वाघमारे की 14 बीवियों में से कम से कम तीन इंजीनियर या आर्किटेक्ट थीं। बाकी महिलाएं घरेलू थीं। वाघमारे मैरिज पोर्टल पर मौजूद लड़कियों के प्रोफाइल पर विजिट करता था और उनके मां-बाप से अपॉइंटमेंट फिक्स करता था। वाघमारे उन्हें लोखंडवाला या जोगेश्वरी में किराए पर लिए गए अपने फ्लैट पर बुलाता था। डिप्टी पुलिस कमिश्नर आर.एम.वाटकर ने बताया कि किसी महिला या उसके मां-बाप वाघमारे की पृष्ठभूमि के बारे में जानने की कोशिश नहीं की। वे सभी वाघमारे की जॉब प्रोफाइल से प्रभावित हो जाते थे। वाटकर ने बताया कि वाघमारे हर महिला के साथ तीन दिन लगातार रहता था और फिर उनको यह बताकर कि वह ऑफिस के काम से दूसरे राज्यों में जा रहा है, दूसरी महिला के पास पहुंच जाता था। इस तरह वह सभी महिलाओं के साथ बारी-बारी समय बिताता था।

सीनियर इंसपेक्टर विजय राउत ने बताया, वाघमारे ने सभी महिलाओं को फर्जी डिवोर्स लेटर दिखाकर शादी के लिए राजी करता था। राउत के मुताबिक लेटर एक स्टैंप पेपर पर लिखा गया था जिसपर दस्तखत थे और उसपर नोटरी का स्टैंप भी था। इंसपेक्टर शिवाजी फाडतारे के मुताबिक वाघमारे ने 2006 में अपनी पत्नी को तलाक देने के बाद ये शादियां शुरू कीं। वाघमारे ने अपना टाइटल भी बापट रख लिया ताकि वह ब्राह्मण लड़कियों से शादी कर सके।

वाघमारे की पोल तब खुली जब उसने मुलुंड में रहने वाली 29 साल की एक आर्किटेक्ट से 11 अगस्त को शादी की। यह महिला डिवोर्सी है उसका एक बेटा भी है। लोखंडवाला में जब इस महिला के मां-बाप वाघमारे से मिलने आए तब वह वहां एक महिला के साथ रह रहा था और उसे वाघमारे ने कुछ घंटे पहले बाजार भेज दिया था। हालांकि, लोनावाला में हनीमून मनाने के बाद जब वह लौटे तो उसकी अंतिम पत्नी ने बताया कि उसे एक असाइनमेंट के सिलसिले में दिल्ली जाना है। महिला के मुताबिक उसे तब बहुत अजीब लगा जब वाघमारे ने उससे कहा कि वह जितना चाहे समय ले सकती है और बिना जल्दबाज़ी के जब चाहे तभी लौटे। महिला को तब और ज़्यादा अजीब लगा जब वाघमारे ने कहा कि उसे इस बात कोई आपत्ति नहीं होगी अगर उसका कोई विवाहेतर संबंध(एक्स्ट्रामराइटल अफेयर) भी हो।

इन सब बातों से इस महिला का शक गहरा गया और उसने लोखंडवाला फ्लैट पर जाने का फैसला किया। 16 अगस्त को जब यह महिला लोखंडवाला फ्लैट पर पहुंची तो उसे एक और 29 साल की महिला वहां मिली जिसने बताया कि वह वाघमारे की बीवी है और उसकी शादी अप्रैल, 2009 में हुई थी। जांचकर्ताओं ने बताया कि उन्हें एयर इंडिया से एक ख़त मिला है, जिसमें कहा गया है कि एयर इंडिया वाघमारे के खिलाफ एक विभागीय जांच कर रही है, जिसमें आरोप है कि वाघमारे ने एयर इंडिया की महिला कर्मी को यौन उत्पीड़न किया है। वाघमारे को पुलिस कस्टडी में 29 अगस्त तक के लिए भेज दिया गया है।

Tuesday, August 25, 2009

एक बाल कलाकार की मां को फिर से गिरफ्तार किया जाएगा।

उपनगरीय अंधेरी इलाके में नाबालिग घरेलू नौकरानी को कथित तौर पर प्रताड़ित करने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद जमानत पर रिहा कर दी गईं एक बाल कलाकार की मां को फिर से गिरफ्तार किया जाएगा। यह बात एक वरिष्ठ मंत्री ने मंगलवार को कही। श्रम मंत्री नवाब मलिक ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'उर्वशी धानोरकर को फिर गिरफ्तार किया जाएगा और बाल तस्करी एवं बंधुआ मजदूर अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।' धानोरकर ने कथित तौर पर अपनी 10 वर्षीय घरेलू नौकरानी पर हमला किया था। इसमें उसकी आंखों और बांहों पर चोट आई थी। धानोरकर को गत 21 अगस्त को उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था और अगले दिन एक अदालत के समक्ष पेश किया गया था, जहां से उन्हें 10 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई थी। मंत्री ने बताया कि पीडि़त अब मानखुर्द रिमांड होम में है। यह घरेलू नौकरों को फिल्म और टेलिविजन हस्तियों द्वारा प्रताडि़ित करने की विगत कुछ महीने में चौथी घटना है।

Sunday, August 23, 2009

आर्थिक राजधानी मुंबई विघ्नहर्ता गणपति की शरण लेने को तैयार

कभी आतंकवादी हमलों से लहूलुहान, कभी मंदी की मार झेलकर तो कभी स्वाइन फ्लू के खौफ से त्रस्त होने के बाद देश की आर्थिक राजधानी मुंबई विघ्नहर्ता गणपति की शरण लेने को तैयार है। रविवार से शुरू होने वाले गणेशोत्सव के दौरान अपने घर पर गणपति को सजाने के लिए लोगों ने पूरी तैयारी कर ली है। हर साल की तरह इस बार भी मुंबई की मायानगरी में गणनायक विराजेंगे, मगर मन्नतों का प्रारूप कुछ अलग होगा। गणपति बाप्पा के भक्तिरस में डूबे श्रेयस तलपड़े इस पर्व को लेकर बहुत उत्साहित हैं। वह कहते हैं कि अपनी पुरानी महक संजोए यह उत्सव ऐसा है, जो अब भी परंपरा से जुड़ा हुआ है। गणपति से प्रार्थना है कि वह मुंबई और देश के लोगों को हमेशा एक सूत्र में बांधे रखें और सभी विघ्नों को हर लें। आर. के. स्टूडियो में गणपति लाने की प्रथा राज कपूर के जमाने से शुरू हुई थी, वह आज भी कायम है। रणधीर कपूर कहते हैं, 'यह तो सालों से चली आ रही परंपरा है। हम इस बार भी इसे जोर-शोर से निभाएंगे। भगवान गणेश से यही प्रार्थना रहेगी कि वह इस शहर को पिछले संकटों के दुख से उबारे और हर विघ्न से बचाएं।' कपूर परिवार के अलावा नाना पाटेकर और जीतेंद के गणपति की भी बॉलिवुड में काफी चर्चा रहती है। सूत्रों की मानें तो अपने स्टूडियो के लिए खरीदी गई जमीन को लेकर चल रहे विवाद और बेटी एकता के डूबते करियर से जीतेंद्र काफी परेशान हैं। इसलिए इस मौके पर वह विघ्नहर्ता के लिए खास पूजा करने वाले हैं। कुछ सालों से सलमान खान के गणपति भी मीडिया में बहुत लोकप्रिय हैं। इस बार खान परिवार के पास गणपति पूजा की दो खास वजह होंगी। पहली, तो सलमान की फिल्म 'वॉन्टेड' जल्द ही दर्शकों के सामने आएगी और दूसरी, एक असेर् बाद उनके भाई सोहेल खान की होम प्रोडक्शन फिल्म 'किसान' गणेशोत्सव के दौरान ही रिलीज होगी। पीढ़ियों से संगीत की सेवा कर रहा मंगेशकर परिवार भी गणेशोत्सव को लेकर बहुत उत्साहित है। लता मंगेशकर की भतीजी राधा मंगेशकर कहती हैं, 'हर साल की परंपरा के अनुसार हमारा परिवार गणपति के स्वागत और दस दिनों तक उनकी सेवा के लिए तैयार है। गणपति सुख, शांति और स्वास्थ्य का आशीर्वाद दें, यही कामना है।' गोविंदा के घर भी गणपति स्थापित करने की परंपरा रही है। सूत्रों के अनुसार, उनकी बेटी नर्मदा जल्द ही फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने वाली हैं इसलिए इस साल की गणपति पूजा गोविंदा अपनी बेटी के हाथों करवाने वाले हैं। जीसस के साथ-साथ गणपति में भरपूर आस्था रखने वाली राखी सावंत इस साल अपने घर गणपति नहीं ला पाएंगी क्योंकि वह गोवा में अपने अगले शो की शूटिंग में बिजी हैं।

Thursday, August 20, 2009

स्कूल की बस में आग लगने से 25 बच्चे बुरी तरह झुलस गए।

नवी मुंबई के नजदीक पनवेल स्थित एक स्कूल की बस में आग लगने से 25 बच्चे बुरी तरह झुलस गए। इसमें से कुछ बच्चों की हालत बेहद नाजुक है। सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें से एक बच्चे के 90 प्रतिशत तक जले होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक मुंबई के सीकेटी पब्लिक स्कूल की बस रोज की तरह बच्चों को उनके घर से स्कूल ले जा रही थी। बस में करीब 40 बच्चे थे। मुंबई-पुणे हाइवे पर सुबह करीब 6.50 मिनट पर बस में अचानक आग लग गई। आग धीरे-धीरे पूरी बस में फैल गई। इस बीच कुछ बच्चे बस से बाहर उतर आए, लेकिन कुछ उसी में फंसे रह गए। इस हादसे में 25 बच्चे झुलस गए। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार शॉर्ट सर्किट की वजह से बस में आग लगी। उन्होंने कहा घटना की जांच की जा रही है। उधर, सीकेटी हाईस्कूल के प्रिंसिपल एसटीघाडगे ने कहा कि घायल बच्चों को पास के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। स्वाइन फ्लू की वजह से 10 दिन तक स्कूल बंद रहने के बाद बच्चे पहले दिन स्कूल जा रहे थे।

Wednesday, August 19, 2009

सट्टेबाजी का कारोबार कालबादेवी से

मीरा रोड सट्टेबाजी मामले की रोज खुल रही परतों में मंगलवार को एक नई जानकारी पता चली है। पता चला है कि सट्टेबाजी के लिए मुम्बई से कुछ कॉल कराची ट्रांसफर किए जाते थे। जो शख्स इन कॉल्स को कराची ट्रांसफर करता था, उसका नाम रमेश कालबादेवी पता चला है। एक विश्वस्त सूत्र ने एनबीटी को बताया कि रमेश कालबादेवी अपने पास दस से बारह लाइन रखता है। इन्हीं लाइनों पर उसके पास सट्टेबाजों के कॉल आते हैं। सट्टेबाज उससे सिर्फ इतना ही कहते हैं- सलीम दुबई या मोहम्मद अली या सलीम कराची और रमेश कालबादेवी अगले ही क्षण संबंधित व्यक्ति की कॉल को दुबई या कराची ट्रांसफर कर देता है। इस काम के लिए उसे मोटा कमीशन मिलता है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार जब तरन्नुम वाला मामला गर्म था और जब मुम्बई क्राइम ब्रांच की यूनिट तीन ने कई बड़े सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया था, उस वक्त यह रमेश कालबादेवी भी पकड़ा गया था। वह कराची में जिस मोहम्मद अली को कॉल ट्रांसफर करता था, वह मोहम्मद अली उस एक बड़े सट्टेबाज के साथ कुछ साल पहले दुबई में भी पकड़ा जा चुका है, जिसे कनाकिया पुलिस ने दस सट्टेबाजों के साथ तीन दिन पहले मीरा रोड में पकड़ा है।

Tuesday, August 18, 2009

शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे ने बीजेपी नेताओं की खिंचाई की

मोहम्मद अली जिन्ना की प्रशंसा करने पर शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे ने बीजेपी नेताओं की खिंचाई की है। मंगल वार को उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के संस्थापक को धर्म निरपेक्ष बताना उन लोगों का अपमान है, जिन्होंने भारत की आजादी के लिए अपना खून बहाया। उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी से पूछा है कि अगर जिन्ना धर्म निरपेक्ष थे तो फिर वह पाक छोड़कर सिंध प्रांत छोड़कर भारत क्यों आए? ठाकरे ने शिव सेना के मुखपत्र में छपे एक संपादकीय में कहा, 'लाल कृष्ण आडवाणी ने जिन्ना की प्रशंसा कर वैचारिक भ्रम पैदा कर दिया। जसवंत सिंह ने भी इसमें योगदान दिया है।' उन्होंने कहा, 'वैचारिक भ्रम की वजह से ही है कि हिन्दू निराश और मार्ग दर्शन रहित हो गए हैं तथा इसका असर लोकसभा चुनावों में दिखा।' ठाकरे ने संपादकीय में पूछा है कि जिस व्यक्ति ने धर्म के नाम पर मुसलमानों के लिए अलग देश की मांग की वह धर्म निरपेक्ष कैसे हो सकता है? उन्होंने कहा कि जिन्ना को धर्म निरपेक्ष बताना उन लोगों का अपमान है जिन्होंने देश की आजादी के लिए खून बहाया। शिव सेना प्रमुख ने पूछा, 'जिन्ना धर्म निरपेक्ष थे तो फिर आडवाणी पाकिस्तान का सिंध प्रांत छोड़कर भारत क्यों आए?'

Monday, August 17, 2009

मुंबई, नवी मुम्बई तथा ठाणे के सारे सिनेमाघर और मल्टिप्लेक्स सोमवार की सुबह खुल जाएंगे।

चार दिनों के आराम के बाद मुंबई, नवी मुम्बई तथा ठाणे के सारे सिनेमाघर और मल्टिप्लेक्स सोमवार की सुबह खुल जाएंगे। इसके साथ ही 'कमीने' तथा 'लाइफ पार्टनर' आखिरकार दर्शकों से रूबरू होगी। गौरतलब है कि स्वाइन फ्लू के कारण महाराष्ट्र सरकार ने सिनेमाघरों को गुरुवार से तीन दिनों के लिए बंद करने का फैसला किया था, मगर थिअटर मालिकों के नाम जारी आदेश में उनसे रविवार रात 12 बजे तक ताला लगाए रखने को कहा गया था। गेइटी-गैलक्सी चेन के इग्जेक्युटिव डाइरेक्टर मनोज देसाई ने कहा, 'इन चार दिनों में हमें लाखों की चपत लगी है। मगर जनता की सेहत की चिंता भी जरूरी है। हां, इतना जरूर है कि फिल्मों की अच्छी एडवांस बुकिंग हुई थी। वह रकम रिफंड करनी पड़ी। अब उम्मीद करनी चाहिए कि इस हफ्ते रिलीस हुई दोनों फिल्में सोमवार से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करेंगी।' इस बीच, 'कमीने' में डबल रोल के लिए तारीफें बटोर रहे शाहिद कपूर घर में चार दिन आराम फरमाने के बाद अब बाहर निकलने के पूरे मूड में हैं। उनका कहना है कि स्वाइन फ्लू का उन्हें कोई डर नहीं और जब आम जनता मेरी फिल्म देखने के लिए घर से बाहर निकलने का साहस दिखा सकती है तो मैं स्वाइन फ्लू के डर से छुपकर घर के अंदर क्यों बैठूं? मैं हर थिअटर में बारी-बारी से खुद जाऊंगा। उनके बीच जाकर मैं अपनी आंखों से देखना चाहता हूं कि मेरे काम पर पब्लिक का क्या रिएक्शन है। चार दिनों तक आराम फरमाने का फरमान जारी होने से 'लाइफ पार्टनर' के सितारे, खासकर तुषार कपूर, फरदीन खान, जेनेलिया तथा गोविंदा मायूस हो चले थे, लेकिन उन्हें पूरा भरोसा है कि सोमवार से दर्शकों को फिल्म में उनका काम पसंद आएगा। हां, माहर कामरान की चर्चित फिल्म 'मोहनदास' ने पब्लिक के सामने आने का नया शेड्यूल बनाया है। अब यह फिल्म तीन सितम्बर को रिलीस होगी।

Friday, August 14, 2009

चीनी मुंबई की ,पकडी गई इन्दौर में, चीनी जमाखोरो की वजह से कडवी हुई

चीनी की कीमतें यूं ही आसमान नहीं छू रही हैं। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में जमाखोरी के बड़े गोरखधंधे का भंडाफोड़ करते हुए 8200 क्विंटल चीनी जब्त की गई है। इसका बाजार मूल्य करीब ढाई करोड़ रुपये है। खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की यह बड़ी मुहिम गुरुवार देर रात तक चली। इस दौरान शहर के चार ट्रांसपोर्टरों के ठिकानों पर छापे मारे गए। वहां बडे़ पैमाने परचीनी के अवैध भंडारण का खुलासा हुआ। प्रदेश सरकार ने जमाखोरी और कालाबाजारी पर शिकंजा कसने के लिये शक्कर के कारोबार पर लाइसंस प्रणाली लागू की है। इसके तहत 20 क्विंटल से ज्यादा शक्कर के कारोबार या भंडारण के लिये व्यापारियों को लाइसंस लेना जरूरी कर दिया गया है। जिला खाद्य और नागरिक आपूर्ति नियंत्रक एच. एस. परमार ने बताया कि शहर में ट्रांसपोर्टरों की मिलीभगत से अवैध रूप से जमा की गई शक्कर भोपाल, छतरपुर, सागर और टीकमगढ़ के व्यापारियों की है। यह कथित तौर पर कालाबाजारी की नीयत से पखवाड़े भर से ट्रांसपोर्टरों के गोदामों में रखी गई थी। उन्होंने कहा कि जब्त चीनी महाराष्ट्र से 2200 से 2300 रुपये प्रति क्विंटल में खरीदी गई थी, जबकि फिलहाल यहां इसका थोक भाव 3000 रुपये प्रति क्विंटल के आस-पास है। शक्कर की जमाखोरी के मामले में 37 लोगों के खिलाफ सात केस दर्ज कराए गए हैं। इनमें चार ट्रांसपोर्टर शामिल हैं। यह कार्रवाई ऐसे वक्त हुई है जब शकर की त्योहारी मांग में लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है। साथ ही, आम ग्राहक के लिये भाव बढ़ने के कारण शकर कड़वी होती जा रही है।

स्वाइन फ्लू के कारण इस साल की दही हांडी का आयोजन फीका पड़ गया

स्वाइन फ्लू के कारण इस साल की दही हांडी का आयोजन फीका पड़ गया है। कई आयोजकों ने पंडाल भी तैयार कर लिए हैं, लेकिन अब उन्होंने तय किया है दही हांडी के पैसे का वे समाज सेवा में उपयोग करेंगे। कुछ इन पैसों से मास्क खरीदकर बीएमसी के अस्पतालों को भेंट कर रहे हैं। कुछ आयोजकों ने नाम भर के लिए कार्यक्रम का आयोजन करने का फैसला किया है। वर्ली में दही हांडी के आयोजक एनसीपी के मुंबई अध्यक्ष व विधायक सचिन अहिर ने बताया कि उन्होंने गोविंदा पथकों से साफ तौर से कहा कि वे बच्चों को न लाएं और घर में टी.वी. पर ही लाइव टेलिकास्ट देखें। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था ने कस्तूरबा अस्पताल में 5000 मास्क दिए हैं तथा स्वाइन फ्लू से प्रभावित मरीजों की भी मदद की जा रही है। घाटकोपर के माणेकलाल मैदान पर हर साल दही हांडी का आयोजन करने वाले सागर फेन्स एसोसिएशन के भरत सदानंद शेट्टी ने स्वाइन फ्लू के कारण हांडी नहीं लगाने का निर्णय लिया है। दही हांडी में खर्च किए जाने वाला पैसा उन्होंने स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीजों के उपचार में खर्च करने फैसला किया है। शेट्टी ने बताया कि उन्होंने इस साल 7,77,777 रुपये की हांडी रखी थी। अब यह पैसा वे लोगों को मास्क बांटने तथा स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीजों को मदद करने पर खर्च करेंगे। चेम्बूर की प्रशिक सामाजिक प्रतिष्ठान ने दही हांडी के आयोजन पर खर्च किए जाने वाला पैसा अब समाजसेवा में खर्च करने का निर्णय लिया है। प्रतिष्ठान एक लाख मास्क बांटने जा रहा है। माखन की हांडी फोड़ने के लिए गोपालों ने अच्छी खासी तैयारी कर रखी थी। कुछ पथकों के लोग तो महीनों से तैयारी कर रहे थे। ऐसे पथक के लोग निश्चित ही निराश होंगे। मझगांव दक्षिण विभाग सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल के अध्यक्ष यशवंत जाधव ने बताया कि उद्धव साहेब ने जो आदेश किया है उसे अमल में लाएंगे। कुर्ला की गोरखनाथ महिला दही हांडी पथक के संस्थापक अध्यक्ष भाऊ कोरगांवकर ने बताया कि इस साल दही हांडी फोड़ने के लिए उनकी महिलाओं की टीम नहीं जाएगी।

Wednesday, August 12, 2009

रेलवे पुलिस के प्रमुख ए. के. शर्मा को पदोन्नति देकर अतिरिक्त महानिदेशक (प्रशिक्षण)बनाया

मुंबई के संयुक्त पुलिस कमिश्नर (कानून व्यवस्था) के. एल. प्रसाद को राज्य खुफिया विभाग (एसआईडी)का प्रमुख नियुक्त किया गया है। गृह विभाग ने बताया कि के. एल प्रसाद डी. श्रीनिवासन का स्थान लेंगे, जो मुंबई पुलिस कमिश्नर का पदभार संभाल चुके हैं। नक्सल विरोधी अभियान के अडिशनल डीआईजी पंकज गुप्ता को महानिदेशक कार्यालय में इसी रैंक के पद पर स्थानांतरित किया गया है। रेलवे पुलिस के प्रमुख ए. के. शर्मा को पदोन्नति देकर अतिरिक्त महानिदेशक (प्रशिक्षण)बनाया गया है व ठाणे के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एस. टी. चह्वाण को पदोन्नति देकर आईजी बनाया गया है तथा उन्हें शर्मा के स्थान पर तैनात किया गया है।

लोकल में टक्कर, यात्री परेशान, कब सुध लेगी रेल

पश्चिमी रेलवे के माहिम रेलवे स्टेशन के पास दो लोकल ट्रेनों के बीच रविवार दोपहर टक्कर हो गई। इस में कई यात्री घायल हो गए। घायलों को पास एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बोरिवली जाने वाली ट्रेन माहिम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रुकी हुई थी। इसी दौरान उसे अंधेरी जाने वाली लोकल ट्रेन ने पीछे टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना सिग्नल फेल होने की वजह से हुई है। एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना की वजह से पश्चिमी रेलवे पर रेल सेवाओं का मार्ग परिवर्तन करके फास्ट ट्रैक पर कर दिया गया है।

Saturday, August 8, 2009

अब बीजेपी रविवार से महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी।

शिवसेना के बाद अब बीजेपी रविवार से महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी। उसका आरोप है कि कांग्रेस-एनसीपी सरकार हर मोर्चे पर नाकाम रही है और चुनाव के पहले विविध घोषणाएं करके वह जनता के साथ धोखा कर रही है। सरकार को चले जाने का फरमान देनेवाले इस आंदोलन का मुम्बई में नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष नितिन गडकरी करेंगे और गोपीनाथ मुंडे पुणे का मोर्चा संभालेंगे। प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता माधव भंडारी ने बताया कि राज्य के कई भागो में 'चले जाओ' आंदोलन होगा। इसके माध्यम से पांच लाख भाजपाई गिरफ्तारी देंगे। उन्होंने बताया कि महंगाई, दस साल से सत्ता में बैठी कांग्रेस-एनसीपी सरकार की नाकामियां, किसानों द्वारा आत्महत्या, बिजली की कमी, वक्फ जमीन घोटाला आदि मसलों की ओर जनता का ध्यान खींचने के लिए आंदोलन होगा। असल में राज्य में व्याप्त सरकार विरोधी असंतोष को भुनाने के लिए यह आंदोलन किया जा रहा है। शिवसेना द्वारा दस दिन पहले ही महाराष्ट्र भर में संवाद रैलियों की शुरुआत की जा चुकी है।

मुम्बई क्राइम ब्रांच के साइबर सेल ने अश्लील ई-मेल भेजने के मामले में एचडीएफसी बैंक के मैनिजर देवेश साबू को गिरफ्तार किया

मुम्बई क्राइम ब्रांच के साइबर सेल ने अश्लील ई-मेल भेजने के मामले में एचडीएफसी बैंक के मैनिजर देवेश साबू को गिरफ्तार किया है। देवेश को पकड़ने के लिए सीनियर इंस्पेक्टर मुकुंद पवार और सचिन कदम की टीम ने कई दिन तक चेन्नै में डेरा डाला था। देवेश पर आरोप है कि उसने अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड, उसके परिवार और जिस परिवार में उस गर्लफ्रेंड की शादी तय हुई थी, वहां भी अश्लील ई-मेल किए। एडिशनल सीपी देवेन भारती के अनुसार देवेश की यह पूर्व गर्लफ्रेंड मुम्बई की रहने वाली है और एचडीएफसी की मुम्बई ब्रांच में काम करती है। दोनों के बीच काफी दिनों तक दोस्ती रही। इसके बाद देवेश ने लड़की को शादी के लिए प्रपोज किया, पर किसी कारण से लड़की वालों ने देवेश को रिजेक्ट कर दिया। देवेश ने इसे अपना अपमान समझा। क्राइम ब्रांच चीफ राकेश मारिया के अनुसार हालांकि देवेश और लड़की दोनों चेन्नै और मुम्बई की अलग-अलग ब्रांच में काम करते हैं, पर एक बार मुम्बई में हुई एक कांफ्रंस में दोनों की मुलाकात हुई और इसके बाद दोनों की दोस्ती शुरू हो गई। पर जब लड़की वालों ने देवेश के शादी के प्रस्ताव को रिजेक्ट कर दिया, तो बदला लेने के लिए देवेश ने चेन्नै के चार अलग-अलग साइबर कैफे से ई-मेल किया, पर जब लड़की के परिवार द्वारा इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई, तो मुम्बई साइबर सेल ने ई-मेल भेजने वाले का आईपी एड्रेस चेन्नै का लोकेट किया। इसके बाद जब साइबर सेल के अधिकारी चेन्नै गए, तो उन्हें सभी साइबर सेल के सीसीटीवी में देवेश के फुटेज मिल गए। इसके बाद देवेश को गिरफ्तार कर लिया गया।

Wednesday, August 5, 2009

शिवसेना को नया चेहरा देने के लिए सही और यंग उम्मीदवारों एवं पदाधिकारियों की गंभीरता से तलाश

कांग्रेस, एनसीपी, बीजेपी के मुकाबले शिवसेना ने हर लिहाज से चुनाव के लिए खुद को तैयार कर लिया है। पार्टी के ढांचे में फेरबदल करने के बाद कार्याध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने उसे टेक्नोसैवी बनाया है। अब वे शिवसेना को नया चेहरा देने के लिए सही और यंग उम्मीदवारों एवं पदाधिकारियों की गंभीरता से तलाश कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को मिली कामयाबी के कारण शिवसेना में असमंजस और कुछ हद तक हताशा का माहौल था पर शिवसेना भवन में जमा हो रही भीड़ का जोश देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि शिवसेना मनसे के फीवर से उबर चुकी है। राज ठाकरे की निकटतम साथी श्वेता परुलकर के शिवसेना में आ जाने से उसे सकारात्मक संकेत मिलने लगे हैं। जिन शिवसैनिकों में अब भी असमंजस है, ठाकरे यह याद दिलाकर उनमें जोश लाने की कोशिश कर रहे हैं कि लोकसभा में मुम्बई, ठाणे में भले शिवसेना को झटका लगा हो ग्रामीण इलाके में उसकी पकड़ बरकरार रही है। यह भी याद दिलाया जा रहा है कि शिवसेना को बीजेपी एवं एनसीपी से ज्यादा सीटें मिली है। लोकसभा में एनसीपी को नौ, बीजेपी को दस और शिवसेना को 11 सीटें मिली है। ग्रामीण क्षेत्र पर पकड़ कायम रखने के लिए ठाकरे ने विदर्भ, मराठवाड़ा और खानदेश का दौरा शुरू किया है। मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के नांदेड शहर में गत रविवार को उद्धव की विशाल सभा हुई। शिवसैनिकों में उत्साह लौटाने के लिए यह दौरा उपयुक्त साबित होने की चर्चा है।

Sunday, August 2, 2009

डॉक्टर्स के अनुसार कसाब हायटस हर्निया से पीड़ित है।

हिरासत में बंद आतंकी अजमल आमिर कसाब इन दिनों एक नई परेशानी में है। डॉक्टर्स के अनुसार कसाब हायटस हर्निया से पीड़ित है। हर्निया के कारण उसे उल्टियां हो रही हैं। हालांकि उसका रोग गंभीर नहीं है। उसे ब्लैंड डायट पर रखा गया है। हायटस हर्निया ऐसी स्थिति है जब स्टोमक चेस्ट रीजन में प्रवेश कर जाता है। सूत्रों के मुताबिक कसाब का इलाज चल रहा है। कसाब के हाइपर एसिडिटी समस्या से ग्रसित होने की बात कुछ महीने पहले डॉक्टर्स ने कही थी। एक वरिष्ठ जेल अधिकारी ने बताया कसाब के खाने के लिए अलग से रसोइये की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा कारणों से रसोइये को जेल से बाहर जाने की इजाजत नहीं है। खाना देने से पहले उसकी जांच की जाती है क्योंकि हम कोई जोखिम उठाना नहीं चाहते। जेल में दिया जाने वाला भोजन भी उसे दिया जा रहा है। इलाज से उसका स्वास्थ्य धीरे-धीरे बेहतर हो रहा है। कसाब का वजन भी कुछ बढ़ा है।
एहतियात के तौर पर कसाब को खाना परोसने से पहले अधिकारी उसका निरीक्षण करते हैं। जेल सूत्रों के मुताबिक मौका मिलने पर कसाब कभी-कभी जेल में मौजूद से कैदियों बातचीत करता है। कसाब 26 नवंबर 2008 को हुए मुम्बई हमलों के सिलसिले में पकड़ा गया एकमात्र आतंकवादी है और उसके खिलाफ मामलों पर सुनवाई चल रही है।

Thursday, July 30, 2009

मानवीय पिरामिड दही हंडी की विशेषता

मुम्बई हाईकोर्ट ने गुरूवार को वह जनहित याचिका खारिज कर दी जिसमें मांग की गई थी कि जन्माष्टमी व अन्य उत्सवों में दही हांडी के आयोजनों के दौरान उसमें बच्चों के शामिल होने पर रोक लगा दी जाए। हाईकोर्ट ने याचिका की सुनवाई करते समय व्यवस्था दी कि मानवीय पिरामिड दही हंडी की विशेषता है। इसके अलावा दही हंडी महाराष्ट्र का आम तौर पर खेला जाने वाला ऐसा खेल है जिसमें अवयस्कों को खेलने से नहीं रोका जा सकता। हालांकि हाईकोर्ट ने फैसले में यह भी कहा कि सरकार अगर चाहे तो दही हंडी को अधिक सुरक्षित बनाने और गाइडलाइन निर्धारित करने के बारे में याचिकाकर्ता के सुझाव पर विचार कर सकती है। यह जनहित याचिका सपोर्ट इंडिया फाउंडेशन नामक संगठन ने दायर की थी। सपोर्ट इंडिया फाउंडेशन ने राइट टू इनफामेर्शन ऐक्ट के जरिए विभिन्न अस्पतालों के पांच साल के रिकार्ड के हवाले से बताया कि इन पांच सालों में सौ के करीब बच्चे दही हांडी की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गए। फाउंडेशन की निदेशक गीता सिंह के अनुसार हकीकत में हर साल मुम्बई व ठाणे के विभिन्न प्राइवेट अस्पतालों व नर्सिंग होम में सैकड़ों बच्चें दही हांडी के दौरान घायल होकर भतीर् होते हैं जिनके बारे में अक्सर मीडिया में जिक्र तक नहीं होता। इसलिए याचिकाकर्ता ने अदालत से मांग की थी कि दही हांडी को हमेशा की तरह खेला तो जाए, पर इसमें आठ साल के बच्चों के शामिल होने पर रोक लगा दी जाए।

मणिरत्नम की फिल्म 'रावण' की शूटिंग

फिल्म स्टार अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय एक हाथी के हमले में बाल-बाल बचे। फिल्म 'रावण' की शूटिंग के दौरान हाथी बेकाबू हो गया और वह भीड़ की ओर दौड़ पड़ा। हाथी ने अपने महावत को कुचलकर मार डाला। केरला के त्रिशुर जिले में मणिरत्नम की फिल्म 'रावण' की शूटिंग चल रही है। बुधवार को शूटिंग के दौरान हाथी बेकाबू हो गया। तब अभिषेक और ऐश्वर्या कुछ दूर ही बैठे हुए थे। अब शूटिंग शुक्रवार से दोबारा शुरू होगी। इस हादसे में कुंजू नामक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। 51 साल का कुंजू इस हाथी का महावत था। हादसे के बाद अथिरापल्ली जंगल की ओर जाने वाली सड़क को बंद कर दिया गया। इस वजह से शूटिंग टीम के मेंबर्स अपने होटलों को नहीं जा सके। फिल्म के सिनेमेटोग्राफर संतोष सिवान ने बताया कि हमने हादसे को ज्यादा करीब से नहीं देखा, क्योंकि हम पुल के दूसरी ओर शूटिंग कर रहे थे। हमने बस यही देखा कि सब लोग इधर-उधर भाग रहे थे। घटना में किसी और व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है।

Monday, July 27, 2009

प्रसिद्ध समाजसेवी अण्णा हजारे ने उद्धव को समझदार एवं सुलझा इन्सान बताया

शिवसेना के कार्याध्यक्ष उद्धव ठाकरे की 50 वीं सालगिरह के निमित्त दो दिन से समूचे मुम्बई में होर्डिंग्ज की बरसात है। ताम-झाम नहीं था ,पर मौके की जगहों पर लगाए गए महंगे विशाल पोस्टरों द्वारा उन्हें जन्मदिन की बधाई दी गई है। एक बहुत आकर्षक पोस्टर में श्री ठाकरे को 'मिस्टर क्लीन' बताया गया है। 'सामना' द्वारा विशेषांक भी प्रकाशित किया गया है। उसमें प्रकाशित प्रतिक्रियाओं में प्रसिद्ध समाजसेवी अण्णा हजारे ने उद्धव को समझदार एवं सुलझा इन्सान बताया है। हजारे ने कहा है कि कुछ कहते रहने की खातिर कुछ भी कहने की उद्धव ठाकरे को आदत नहीं । उनके बयान कई राजनेताओं को चुभते हैं। वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने उन्हें नई पीढ़ी का काबिल नेता बताया है। बहरहाल उद्धव की सालगिरह के निमित्त शिवसेना द्वारा राज्य भर में विभिन्न आयोजन किए गए। शिवसेना की शाखा नंबर 101 द्वारा गरीबों को सस्ती अरहर की दाल, 114 द्वारा मुफ्त में नोट बुक, मालाड़ की कन्या शाला में मुफ्त में यूनिफॉर्म बांटे गये। रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ और अंध व्यक्तियों के स्कूल में कम्प्यूटर बांटे गए। सोमवार से महाराष्ट्र के आदिवासी इलाकों में साल भर नेत्र- यज्ञ का आयोजन होगा। स्वयं उद्धव ने रविवार को जे. जे. अस्पताल जाकर मोतियाबिंद के मरीजों को चश्मे वितरित किए।

Saturday, July 25, 2009

एमएनएस के उपाध्यक्ष वागीश सारस्वत का कहना है कि यह पार्टी की छवि बिगाड़ने की साजिश है।

महानगर मुंबई के उपनगरीय इलाके अंधेरी में एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप करने के आरोप में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के 4 कथित कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। 13 साल की पीड़िता घरेलू नौकरानी है। गणेश गटकल, गणेश काले, नरेंद्र सलुंखे और उमेश बोरांडे को मारोल इलाके से शुक्रवार शाम को गिरफ्तार किया गया। पीड़िता भी इसी मोहल्ले में रहती है। चारों को 28 जुलाई तक रिमांड पर भेज दिया गया है। एमएनएस के उपाध्यक्ष वागीश सारस्वत का कहना है कि यह पार्टी की छवि बिगाड़ने की साजिश है। हालांकि उन्होंने यह भी कह दिया कि अगर आरोपी हमारे कार्यकर्ता हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इधर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए थाने के बाहर प्रदर्शन किया।
पुलिस के मुताबिक, रविवार शाम को जब लड़की अपनी बहन के साथ चाची के घर जा रही थी, तभी मारोल-मारोशी रोड पर एक इंडिका कार ने उनका रास्ता रोक लिया। चार लोगों ने दोनों बहनों को खींचकर कार में बिठाया और पास के बाग में ले जाकर गैंगरेप किया। पीड़िता की बहन बच निकलने में कामयाब रही। घटना की सूचना के साथ ही इलाके में तनाव फैल गया। खास तौर पर शिवसेना ने इसे मुद्दा बना लिया। शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने प्रदर्शन भी किया। उनका कहना था कि एमएनएस कार्यकर्ताओं के लिप्त होने की वजह से पुलिस कार्रवाई में ढिलाई बरत रही है।

Tuesday, July 21, 2009

'ए' से आमिर खान, 'बी' से बच्चन, 'सी' से चमेली

'ए' से आमिर खान, 'बी' से बच्चन, 'सी' से चमेली वगैरह संबोधन से अगर बच्चों को पढ़ाया जाए तो यह किसी फनी मूवी से कम नहीं होगा। कॉमेडी फिल्म बनाने वाले तो इस तरह के मसाले की खोज में रहते ही हैं। दर्शकों को कुछ समय के लिए सिनेमा हॉल में हंसाने के लिए इस तरह का फिल्मी मसाला काफी होता है। लेकिन यहां हम जो बताने जा रहे हैं वह किसी फिल्म की कहानी नहीं है। न ही इस विषय पर कोई फिल्म बनने वाली है। असल में फनी कही जाने वाली यह असलियत उत्तर प्रदेश के कई स्कूलों में अमली जामा पहने है। उत्तर प्रदेश में भी कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है। दिल्ली से सटे नोएडा के एक नामी स्कूल की दो टीचरों ने हिंदी की वर्णमाला का ज्ञान कराने वाली बच्चों की एक पुस्तक तैयार की है। एक नामी इंग्लिश मीडियम स्कूल में इस पुस्तक से बच्चों को क, ख ग, घ वगैरह को पुराने ढर्रे से हटा कर फिल्मी सितारों के नाम के साथ संबोधित करके समझाने की कोशिश की गई है। मसलन 'ऋ' से हम बचपन से ही तपस्या करने वाले महानुभाव ऋषि का संबोधन करते आ रहे है। लेकिन इस पुस्तक में 'ऋ' से ऋतिक रोशन बताया गया है। इसी तरह 'ऐ' से बच्चे ऐश्वर्य राय सीख रहे हैं। इन सभी बातों को यूपी के राज्य मंत्री कलराज मिश्र ने कल उठाया। उनका कहना है कि इस तरह से ये कुछ स्कूल बच्चों को सही ज्ञान देने की बजाए फिल्मों की तरफ धकेल रहे हैं। श्री मिश्र के अनुसार हिंदी की वर्णमाला में ही खामियां नहीं हैं। यूपी के कई नामी अंग्रेजी स्कूलों में पढ़ाई जाने वाली साइंस और अन्य विषय की पुस्तकों में भी कई खामियां हैं। मसलन एक पुस्तक के 2004-05 के एडिशन में जगदीश चंद बोस का जन्म 30 नवंबर 1858 छपा था। लेकिन इसी पब्लिकेशन्स की 2008-09 के एडिशन में श्री बोस का जन्म 13 नवंबर 1858 छपा है। यह पुस्तक यूपी के कई नामी अंग्रेजी स्कूलों में लगी हुई है।

Saturday, July 18, 2009

परेशान नागरिकों की बड़ी शिकायत यह थी कि उन्हें इस बात की सूचना पहले क्यों नहीं दी गई।

जब अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन हन्सिबा में सेल्फ इंपलॉइड विमिन इन इंडिया (सेवा)के एक रीटेल आउटलेट को देखने गई थीं, तो उन्हें अंदाजा भी नहीं होगा कि उनकी वजह से सैकड़ों लोग अपने घर नहीं जा सके।
मालाबार हिल इलाके में स्थित इस आउटलेट के आसपास रहने वाले लोग शनिवार दिन में करीब 11.30 बजे से 1.15 बजे तक अपने घरों से बाहर रहे, क्योंकि रास्ता बंद कर दिया गया था। पुलिस लोगों को अपने घर तक जाने नहीं दे रही थी। कुछ लोग तो अपने घरों से 20-25 मीटर दूर थे और दो घंटे तक वहीं खड़े रहे।
सुदर्शन सोसाइटी में रहने वाले विशाल शाह ने कहा कि अगर हिलेरी को पता होता कि वह इतने लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर रही हैं, तो वह बहुत दुखी होतीं, क्योंकि वह महान महिला हैं।
शाह को पुलिस ने उनके घर से सिर्फ 30 मीटर दूर रोक रखा था। उनकी पुलिसवालों से तू तू-मैं मैं भी हुई, लेकिन हिलेरी की विजिट खत्म होने से पहले वह अपने घर नहीं जा सके। शाह ने बताया कि मेरी 6 साल की बेटी घर पर अकेली थी और मुझे उसे लेकर स्कूल जाना था, लेकिन हिलेरी क्लिंटन की वजह से ऐसा नहीं हो सका।
परेशान नागरिकों की बड़ी शिकायत यह थी कि उन्हें इस बात की सूचना पहले क्यों नहीं दी गई।

Friday, July 17, 2009

'सब तरफ अव्यवस्था है।

मुम्बई में हुई जबर्दस्त बारिश से सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित घर 'प्रतीक्षा' के लॉन म और दफ्तर 'जनक' के निचले तल में पानी घुस गया है। पेट के दर्द से उबर रहे बच्चन को प्रतीक्षा से अपने दूसरे बंगले 'जलसा' जाना पड़ा तथा उनके दफ्तर के कर्मचारियों ने उनके सामान को भूतल से ऊपरी तल पर पहुंचाया। बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा है, 'सब तरफ अव्यवस्था है। सब जगह समुद्र बना हुआ है। पास ही में स्थित कार्यालय जनक में कर्मचारी गेट से पेड़ पर चढ़ने के लिए तैयार है। पानी अंदर घुस गया है और भूतल पर कोई काम नहीं किया जा सकता। मैंने अपने कर्मचारियों को कहा है कि वे बारिश के पानी को बाल्टियों में इकट्ठा कर लें, ताकि अगर बिजली चली जाए और पंप न चलें तो पानी का उपयोग किया जा सके।'

Tuesday, July 14, 2009

लोकल ट्रेनें 30 से 40 मिनट तक की देरी से

मुंबई में रातभर हुई बारिश ने मुंबईवालों की रूटीन लाइफ को पटरी से उतार दिया है। मीठी नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। जानकारी के मुताबिक मीठी नदी इस समय खतरे के निशान से तीन मीटर ऊपर बह रही है। बारिश के कारण मुंबई में कई रेलवे ट्रैक पानी में डूब गए हैं। बांद्रा लिंक रोड और हार्बर लाइन बंद है। लोकल ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं। गौरतलब है कि मुंबई में मीठी नदी पवई से माहिम तक बहती है। इसका पानी धीरे-धीरे बढ़ रहा है। भारी बारिश का असर एयर ट्रैफिक पर भी पड़ा है। गोवा जाने वाली फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है। लगातार बारिश से मरोल में एक फुट पानी, अंधेरी जंक्शन पर एक फुट, एयरपोर्ट सिग्नल पर एक फुट, एलबीएस रोड पर दो फीट, हिंदमाता में दो फीट, किंग्स सर्कल पर दो फीट पानी भर गया है। उधर, शहर के कई इलाकों में पानी भरने से सड़क और रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित है। सोमवार शाम से ही तेज हवा और बारिश के कारण ट्रैफिक कई जगह प्रभावित रहा। उपनगरी में भारी जलभराव के चलते लोकल ट्रेनें 30 से 40 मिनट तक की देरी से चल रही हैं। रेलवे सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय रेलवे की गाड़ियां एक ओर जहां 30 से 45 मिनट की देरी से चल रही हैं, वहीं दूसरी ओर हार्बर लाइन और पश्चिमी लाइन की ट्रेनें भी 10 से 15 मिनट लेट हैं। मुंबई के किंग सर्कल, सिओन, अंधेरी, मिलान, हिन्द माता आदि निचले हिस्सों में पानी भर गया है। शहर के यातायात पुलिस का कहना है कि पश्चिमी और पूर्वी राजमार्गों पर यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के अनुसार हवाई अड्डे पर करीब 800 मिटर तक देखने की क्षमता का हास हुआ है। सूत्रों ने बताया कि बाहर से आने वाले जहाज लगभग 15 मिनट लेट हैं, वहीं यहां से प्रस्थान करने वाले उड़ानें करीब करीब अपने नियत समय से चल रहीं हैं। मौसम विभाग ने बताया कि कोलाबा में सुबह साढ़े पांच बजे 93.4 मिलीमीटर और सांता कूज में 125.6 मिलीमीटर वर्षा रेकॉर्ड की गई है। शहर में बडाला ट्रक टर्मिनल, मराठा मंदिर, खार-अंधेरी सबवे, देओनार कॉलोनी और कुछ अन्य जगहों पर जलभराव की भी खबरें हैं, वहीं कई जगहों पर तेज हवा के कारण पेड़ गिरने की भी सूचना मिली है। मौसम विभाग ने कहा है कि अभी तेज हवा और भारी बरसात का दौर जारी रहेगा।

Saturday, July 11, 2009

हड़ताल पर गए साढ़े चार हजार रेजिडंट डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया गया

महाराष्ट्र में छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करवाने के लिए हड़ताल पर गए साढ़े चार हजार रेजिडंट डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया गया है। ये लोग मंगलवार की रात से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे। राज्य सरकार ने शुक्रवार को ही रेजिडंट डॉक्टरों को हड़ताल वापस न लेने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी। उच्च शिक्षा मंत्री राजेश टोपे ने कहा था कि राज्य में मॉनसून की वजह से होने वाली बीमारियों से निपटने के लिए डॉक्टरों से तुरंत हड़ताल वापस लेने के लिए कहा गया है । मंत्री ने कहा था कि अगर रेजिडेंट डॉक्टरों काम पर लौट आते हैं तो उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा, नहीं तो अंतिम उपाय के रूप में हम एस्मा और अदालती फैसलों के तहत कार्रवाई करेंगे ।

Thursday, July 9, 2009

रैकिट का भंडाफोड़

कुर्ला क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे रैकिट का भंडाफोड़ किया है, जो टूर ऐंड ट्रेवल्स की गाड़ियों को हायर करने के बाद उनके ड्राइवरों का या तो मर्डर कर देता था या गंभीर रूप से घायल कर देता था। बाद में यह रैकिट के लोग इन गाड़ियों को बहुत सस्ते दामों में खुले बाजार में बेच देते थे। इस मामले में पांच लोगों को पकड़ा गया है, जिनमें भोजपुरी अभिनेता संजय त्रिपाठी भी शामिल है। संजय ने भोजपुरी फिल्मों के अलावा भोजपुरी धारावाहिकों में भी काम किया है। सीनियर इंस्पेक्टर रुपवते, महिला उप निरीक्षक सातोसे और हेड कॉन्स्टेबल माने की टीम ने इस मामले में संजय त्रिपाठी के अलावा भरत भानुशाली, दीपक दुबे, नागेश्वर राव और शब्बीर अली को भी गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने पिछले कुछ महीनों में महाराष्ट्र, गुजरात में चार वारदातों में दो ड्राइवरों का मर्डर किया, जबकि दो को गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाद में भोजपुरी कलाकार संजय त्रिपाठी इन गाड़ियों का खुद ड्राइव करके बंगलुरु ले जाता था, जहां गैंग के कुछ अन्य लोग इनोवा और तवेरा जैसी महंगी गाड़ियों को महज 1 लाख 30 हजार रुपए में बेच देते थे और फिर आपस में अपना हिस्सा बांट लेते थे।
कुछ समय पहले अडिशनल सीपी देवेन भारती को टिप मिली, कि कुछ लोग चोरी की गाड़ियों के ग्राहक ढूंढ रहे हैं। इसी के बाद कुर्ला क्राइम ब्रांच के अधिकारी फर्जी ग्राहक बनकर इनके पास गए। इसी के बाद इस रैकिट का भंडाफोड़ हुआ। क्राइम ब्रांच अधिकारियों के अनुसार संजय त्रिपाठी लूटी गई गाड़ियों में अपनी फिल्मों और धारावाहिकों के फोटो जरूर रखता था, ताकि यदि कभी पुलिस उस पर शक करे, तो वह इन फोटो को पुलिस को दिखा दे कि देखो, वह भला आदमी है। खास बात यह है कि संजय ने भोजपुरी फिल्मों व धारावाहिकों में पुलिस वालों का भी रोल किया है। क्राइम ब्रांच चीफ राकेश मारिया के अनुसार इस गैंग के लोग ड्राइवरों की नींद की गोलियां की लिक्विड बनाकर जबरन पिला देते थे और बस अंडरवेअर को छोड़कर उनके सारे कपड़े उतार देते थे। बाद में वे उनका गला दबा देते थे और फिर सड़क पर फेंक देते थे। कपड़े उतारकर सड़क पर ड्राइवर को फेंकने के पीछे इस गैंग की सोच यह थी कि यदि कई घंटे के बाद ड्राइवर को होश आ जाए, तो उसे नंगा या सिर्फ अंडरवेअर में देखकर लोग उसे पागल समझें और उसे लिफ्ट ही न दें।

Saturday, July 4, 2009

मुम्बई को भी आगे चलकर काफी फायदा होने वाला है।

यह सच है कि मुम्बई को रेल बजट से जो अपेक्षाएं थी, उसके अनुपात में इसे हिस्से में वो माल नहीं आया है, मगर ऐसा भी नहीं है कि रेल बजट के प्रावधानों से मुम्बई एकदम अछूती रहेगी। तकनीकी विश्लेषण पर पता चलता है कि मुम्बई को भी आगे चलकर काफी फायदा होने वाला है। बोरिवली स्टेशन के प्लैटफार्म 6-ए को बनाने के लिए 14.5 करोड़ रुपए की मंजूरी इस बजट में दे दी गई है। इसके अलावा देश के जिन 375 स्टेशनों के कायाकल्प की बात कही गई है, उसमें करीब 38 स्टेशन उपनगरों के हैं। इनमें से प्रमुख स्टेशन है अंधेरी, बांद्रा, बेलापुर, भांडूप, भाईंदर, बोरिवली, चर्नी रोड, चेम्बूर, चर्चगेट, करी रोड, दादर, दहाणू रोड, डाकयार्ड रोड, डोंबिवली, घाटकोपर, गोरेगांव, कर्जत, कसारा, खोपोली, किंग सर्कल, कुर्ला, मालाड, मरीन लाइन्स, माटुंगा, मीरा रोड, मुलुंड, मुम्बई सेंट्रल, नाहुर, नायगांव, पनवेल, सानपाड़ा, सांताक्रुज, सफाले, तिलक नगर, उल्हासनगर, वाणगांव, वाशी, विरार हैं। इन स्टेशनों पर पीने का पानी, प्रसाधन, कैटरिंग सर्विस, वेटिंग रूम और दूसरी बुनियादी सेवाओं को चकाचक किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कल्याण में एक नर्सिंग कॉलेज खुलने वाला है। बंगाल के कंचरापारा में जिस 5000 कोच की क्षमता वाले ईएमयू/एमईएमयू के उत्पादन की इकाई खोले जाने की बात कही है, उसका सबसे ज्यादा फायदा मुम्बई को ही मिलने वाला है, क्योंकि यही एक ऐसा शहर है जहां एमईएमयू के ट्रेनों की खपत सबसे ज्यादा होती है। जानकारों के अनुसार सुदूर उपनगरों में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लाखों ऐसे हैं, जिन्हें 'इज्जत' स्कीम का सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा और उन्हें लोकल का पास 25 रुपए में मिल सकेगा। इन सबके बरक्स, मुम्बई से खुलने वाली 11 नई मेल ट्रेनें शुरू की गई हैं 'मुम्बई-दिल्ली युवा ट्रेन' की बात करें तो इसके जरिए महज 299 रुपए में मुम्बई से दिल्ली जाया जा सकता है। मुम्बई को मिले इस 'ट्रीटमेंट' को सही ठहराते हुए सांसद मिलिंद देवड़ा ने कहा है कि दरअसल सारा दारोमदार मुम्बई की लोकल एजेंसियों, मसलन राज्य सरकार, बीएमसी, एमआरवीसी आदि के ऊपर हैं। वो बताते हैं कि मत भूलिए कि 'रेल मंत्री जी ने साफ तौर पर कहा है कि एमयूटीपी के प्रोजेक्टों को पैसे की कमी नहीं पड़ने दी जाएगी।

36 वर्षीय स्टार ने इस बात से इंकार किया कि उन्होंने 20 साल की उनकी हाउस मेड से रेप किया था।

अपनी नौकरानी के साथ रेप के आरोप में जेल में बंद फिल्म स्टार शाइनी आहूजा ने लोकल कोर्ट में अपने वकील के जरिए जमानत की अपील की। उन्होंने कहा कि वह छवि को दागदार करने और धन उगाही के सोचे-समझे षडयंत्र का शिकार बने हैं। 36 वर्षीय स्टार ने इस बात से इंकार किया कि उन्होंने 20 साल की उनकी हाउस मेड से रेप किया था। उन्होंने दावा किया कि उसकी मर्जी से यह सब हुआ। बहरहाल पुलिस ने उनकी रिहाई का विरोध किया, जिसके बाद सेशन कोर्ट ने सुनवाई 7 जुलाई तक के लिए टाल दी। शाइनी खुद कोर्ट नहीं आए लेकिन उनके वकील श्रीकांत शिवड़े ने उनकी जमानत का विरोध करने वाले सरकारी वकील के तर्कों का जवाब देने के लिए समय मांगा। सरकारी वकील आर. वी. किनी ने कहा कि शाइनी को इस समय जमानत देने से जांच प्रभावित होगी क्योंकि वह प्रभावशाली व्यक्ति हैं और सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं या पीड़ित को डरा-धमका सकते हैं। उन्होंने कहा कि डीएनए और डॉक्टरी रिपोर्ट के आधार पर शाइनी के खिलाफ मजबूत मामला है। किनी ने कहा कि जब तक चार्जशीट दाखिल नहीं हो जाती तब उन्हें जमानत पर रिहा नहीं किया जाना चाहिए।

Thursday, July 2, 2009

हर घंटे औसतन 6,000 गाड़ियां गुजरीं और सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक कुल 72,000 गाड़ियों ने इस ब्रिज का उपयोग किया।

मुम्बई शहर के दूसरे गेटवे का दर्जा पाने वाले बांदा-वर्ली सी-लिंक के बजट और समय को लेकर भले ही लोगों में अलग-अलग राय हो, मगर बुधवार को जब यह आम जनता के लिए फ्री में खोला गया तो उसे इतना अच्छा रिस्पांस मिला कि ब्रिज और उसके अप्रोच रोड पर ट्रैफिक जाम सी स्थिति हो गई। बुधवार को गाड़ियों का ऐसा तांता लगा कि कुछ मिनटों के इस सफर को पूरा करने में लोगों को घंटों लग गए। ट्रैफिक पुलिस के एक आकलन के मुताबिक इस सी-लिंक से सफर का तुत्फ उठाने के लिए हर घंटे औसतन 6,000 गाड़ियां गुजरीं और सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक कुल 72,000 गाड़ियों ने इस ब्रिज का उपयोग किया। महाराष्ट्र स्टेट रोड डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन (एमएसआरडीसी) के अधिकारी ने बताया कि यह संख्या हमारी उम्मीदों से कहीं ज्यादा थी। सुबह 10 बजे तक 15,000 से भी ज्यादा वाहन पुल से गुजर चुके थे। चूंकि मौसम सुहावना है, इसलिए वाहनों की तादाद और बढ़ने की ही उम्मीद है। समुद्री पुल का इस्तेमाल करने वालों में ज्यादातर युवा और परिवार वाले थे, जो यहां पुल की खूबसूरती देखने आए थे। हैरानी की बात नहीं कि 5.6 किलोमीटर लंबे इस रास्ते को पार करने में एक घंटे से भी ज्यादा का वक्त लगा। इसके उलट इकलौता वैकल्पिक रास्ता कहे जाने वाले माहिम कॉजवे पर ट्रैफिक नदारद था जहां आम दिनों में भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति हो जाया करती थी। समुदी पुल के दोनों छोर उत्तरी (बांदा) और दक्षिणी (वलीर्) पर सुबह से ही भारी ट्रैफिक था। विले पालेर् में रहने वाले सॉफ्टवेयर प्रफेशनल दुकूल पांड्या ने बताया कि मैं परिवार के साथ सुबह 9 बजे ही पुल पर पहुंच गया था, पर वर्ली साढ़े 11 बजे से पहले नहीं पहुंच पाया था। माना जा रहा है कि मुम्बईकरों का यह रेला 5 जुलाई तक चलने वाला है, क्योंकि इस दिन तक इस ब्रिज से गुजरने वाले कारों से कोई टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा। एक्सपर्ट्स की राय में यह देखना दिलचस्प होगा कि 6 जुलाई से कितने यात्री इस ब्रिज का उपयोग करेंगे, क्योंकि इसका जो टोल टैक्स फिक्स किया गया है, अपेक्षाकृत ज्यादा बताया जा रहा है।
बांदा से वर्ली जाने वाले यात्रियों को वलीर् एंड पर कुछ दूसरे ही अनुभव का सामना करना पड़ा। जैसे ही वर्ली एंड पर ब्रिज का सिरा खत्म हुआ वहां लोगों को बीजेपी के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे इन कार्यकर्ताओं का कहना था कि इस सी-लिंक का नामकरण वीर सावरकर के नाम पर होना चाहिए, न कि राजीव गांधी के नाम पर। उनका कहना था कि विकास के इस नाम पर कम से कम राजनीति नहीं होनी चाहिए।

Tuesday, June 30, 2009

सोनिया गांधी मंगलवार को बांद्रा-वर्ली सी लिंक का उद्घाटन करेंगी।

यूपीए की चेयरपर्सन और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मंगलवार को बांद्रा-वर्ली सी लिंक का उद्घाटन करेंगी। गांधी इससे पहले मालेगांव में नवनिर्मित अस्पताल का उद्घाटन कर दोपहर बाद मुंबई आएंगी। बांद्रा साइड में शाम 4 बजे सी लिंक का उद्घाटन किया जाएगा। इस अवसर पर एक सार्वजनिक सभा भी होगी। सोनिया गांधी के अलावा एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी सभा को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव के बाद सोनिया और पवार की संयुक्त सभा को राजनीतिक नजरिये से भी देखा जा रहा है। कांग्रेस नेता विलासराव देशमुख और बालासाहेब विखेपाटील लगातार मांग कर रहे हैं कि कांग्रेस को विधानसभा का चुनाव अलग लड़ना चाहिए अर्थात एनसीपी से गठबंधन न किया जाए। इस मांग के मद्देनजर सोनिया और पवार के एक मंच से होने वाले भाषण से गठबंधन की दिशा में कुछ संकेत मिलने की उम्मीद पार्टी कार्यकर्ताओं को है। वैसे पावर कह चुके हैं कि उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन जारी रखना चाहती है लेकिन कांग्रेस यदि ऐसा नहीं चाहती है तो एनसीपी अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। उद्घाटन के दौरान राज्यपाल एस सी जमीर, मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री उपस्थित रहेंगे।
कांग्रेस ने सी लिंक को जनता के लिए खोलने का स्वागत किया है और आम लोगों तथा पर्यटनों के आकर्षण का केंद्र बनने वाले सी लिंक पर से बेस्ट की बसें भी चलाई जा रही हैं। बेस्ट बसों को टोल मुक्त कराने की मांग कांग्रेस ने की है और संभावना है कि सरकार इसे मान्यता दे देगी। बेस्ट बसों को टोल फ्री करने से बेस्ट के यात्रियों पर किराया के अतिरिक्त भार नहीं आएगा। सी लिंक को जनता के लिए खोलने की पूर्व संख्या पर इस पर रोशनी की गई और सतरंगी आतिशबाजी की गई।

Sunday, June 28, 2009

इनकम टैक्स चोरी की सूचना देने वाले मुखबिरों ने सोमवार से भूख हड़ताल पर

इनकम टैक्स चोरी की सूचना देने वाले मुखबिरों ने सोमवार से भूख हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। इन मुखबिरों का दावा है कि पिछले बीस सालों से इन्हें 127 करोड़ रुपये का ईनाम नहीं मिला है। देवेंद्र डॉक्टर नाम के एक मुखबिर ने बताया कि पिछले दो दशकों में हमारी मदद से अधिकारियों ने 1,270 करोड़ रुपये टैक्स जमा करवाया है। लेकिन हमें ईनाम की रकम नहीं मिली। इसके विरोध में पांच मुखबिरों का एक समूह सोमवार आजाद मैदान में भूख हड़ताल करेगा। यह पहली बार है कि मुखबिर ईनाम की रकम को लेकर खुले तौर पर अपना विरोध जता रहे हैं। डॉक्टर के मुताबिक, मुखबिर अपनी सूचना के आधार पर बरामद कर की राशि का 10 फीसदी ईनाम के तौर पर पाने के हकदार होते हैं।

Tuesday, June 23, 2009

रात चारकोप में एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई।

एक सनीखेज घटना में सोमवार रात चारकोप में एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त सुरेखा नरवेकर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार 72 वर्षीय सुरेखा चारकोप के सेक्टर नंबर चार में धवलगिरी सोसाइटी में अकेली रहती थीं। उनके पति की 6 साल पहले मौत हो गई थी। उनका बेटा कांदिवली में ही किसी और बिल्डिंग में रहता था। सोमवार रात दस बजे जब वह अपनी मां से मिलने आया, तो उसने घर के बाहर ताला लटका देखा। उसे इस पर आश्चर्य हुआ। बाद में उसे घर के अंदर से दुर्गंध आती हुई भी महसूस हुई। इस पर उसे कोई अनहोनी की आशंका हुई और उसने फौरन पुलिस को सूचित किया। पुलिस की मौजूदगी में जब घर का दरवाजा खोला गया, तो बेड के नीचे सुरेखा की लाश पड़ी हुई थी। पुलिस के अनुसार सुरेखा का मर्डर कपड़े धोने वाले मोगरा से किया गया था। हत्यारा घर से करीब सवा लाख रुपए के आभूषण भी ले गया है। पुलिस को आशंका है कि यह मर्डर संभवत: शनिवार या रविवार को किया गया। हत्यारे ने हत्या के बाद घर के बाहर जो ताला लगाया, पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि वह ताला हत्यारा खुद अपने साथ लाया था या यह सुरेखा के घर का था?

Sunday, June 21, 2009

महानगर में और भी होटेलों की जरूरत पड़ेगी।

मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा है कि महानगर में होटेल व्यवसाय को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार नई नीति बनाने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि मुम्बई महानगर को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र के तौर पर विकसित करना चाहते हैं। इससे महानगर में और भी होटेलों की जरूरत पड़ेगी। गोरेगांव में रॉयल पाम बिल्डर्स के होटेल 'इंपीरियल' के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि हर चीज को सरकार के नियंत्रण में रखना जायज नहीं है। किसी उद्योग के विकास में लाइसंस लाकर बांधा नहीं पैदा करना चाहिए। वित्तीय केंद्र के तौर पर शहर को डिवेलप करने के लिए यहां की बुनियादी सुविधाओं को भी मजबूत करना होगा। खासकर, यहां की सड़कों और यहां के होटेल उद्योग को बढ़ावा देने होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वैसे भी यहां के होटेल व्यवसाय को बढ़ावा देना जरूरत है और इसके लिए वे जल्द ही होटेल व्यवसायियों और पर्यटन उद्योग के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और इस उद्योग को कैसे और भी बढ़ावा दिया जा सकता है उनसे विचार विमर्श करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि महानगर में एक नया हवाई अड्डा बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं।

Friday, June 19, 2009

लड़की से मुंबई के कई स्थानों पर जबरदस्ती धंधा कराती रही।

मुंबई में वर्सोवा पुलिस ने दिल्ली की एक मॉडल रजनी भारती के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि वह अपनी 17 साल की नौकरानी से मुंबई, पुणे और सूरत में जबरन 'धंधा' कराती थी। वैसे, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। रजनी टीवी विज्ञापनों में काम कर चुकी है। वह मुंबई के यारी रोड एरिया में अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती थी।
एक अधिकारी ने बताया कि भारती दंपती के घर में एक महिला करीब एक दशक से काम करती थी। जब रजनी 2007 में दूसरी बार प्रेगनंट हुई तो महिला ने अपनी भतीजी को भी काम पर लगा लिया। मगर कुछ समय बाद वह महिला बाहर चली गई और रजनी का पति भी किसी काम से बाहर चला गया। भतीजी उनके घर में काम करती रही। अधिकारी ने कहा कि एक दिन लड़की को नशीली चीज मिलाकर सॉफ्ट ड्रिंक पीने के लिए दिया गया। ड्रिंक पीने से लड़की सो गई। अगली सुबह जब वह जगी तो उसने देखा कि उसके कपड़ों पर खून के धब्बे हैं। तब उसे लगा कि उसके साथ रेप हुआ है। उसे याद आया कि उसने अपने कमरे में एक अजनबी को देखा था। अधिकारी ने बताया कि जब लड़की ने इस बारे में रजनी से बात की तो उसने स्वीकार किया कि उसके कमरे में कल नंदू नाम का आदमी था और उसने उससे 50 हजार रुपए लिए हैं। रजनी ने लड़की को धमकी दी कि वह इस वाकये के बारे में किसी को नहीं बताए। अगले कुछ महीनों तक रजनी उस लड़की से मुंबई के कई स्थानों पर जबरदस्ती धंधा कराती रही।
इस साल जनवरी में, रजनी उस लड़की को लेकर पुणे गई। उसने लड़की से कहा कि वहां एक फिल्म की शूटिंग होनी है। मगर वहां एक फ्लैट में रजनी ने उस लड़की से हफ्ते भर वेश्यावृत्ति कराई। एक बार रजनी उसे लेकर एक होटेल भी गई। उसी रात पुलिस ने होटल पर छापा मारा और वहां वह लड़की अन्य तीन लड़कियों के साथ पकड़ी गई।

अधिकारी ने कहा कि जब इसकी खबर रजनी को लगी तो वह एक वकील को लेकर कोर्ट में आई। उसने उस लड़की की जमानत राशि भरी। इसके बाद वे मुंबई लौट गए। रजनी 8 मई को उस लड़की को लेकर सूरत चली गई। वहां भरत नाम के एक आदमी ने उस लड़की को बाध्य किया कि वह 8 ग्राहकों को खुश करे। नतीजा यह हुआ कि लड़की बीमार हो गई। इसके बावजूद रजनी को उसकी हालत पर रहम नहीं आया और उसने उसे दो नौकरों के साथ अहमदाबाद भेजने का फैसला किया। रजनी और पूरा ग्रुप 18 मई को सूरत रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच, लड़की ने किसी तरह उन्हें चकमा दे दिया और वह दूसरी ट्रेन पकड़ कर मुंबई आ गई।

लड़की ने अब अपनी चाची को पूरी कहानी बताई। तब उसकी चाची ने रजनी के पति को सूचना दी। उसे सदमा लगा। उसने कहा कि उसे इस बारे में कुछ भी नहीं मालूम है। वह लड़की और उसकी चाची को साथ लेकर पुलिस स्टेशन गया और वहां रजनी, नंदू और भरत के खिलाफ रेप, माइनर को वेश्यावृत्ति के लिए बेचने और धमकाने का केस दर्ज कराया।