Friday, November 6, 2009

हलफनामे में अलग अलग पैनकार्ड के नंबरों का उल्लेख किया

मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष और अशोक चव्हाण मंत्रिमंडल में मंत्री पद के प्रमुख दावेदार कृपाशंकर

सिंह इस खुलासे के बाद समस्याओं से घिर सकते हैं कि उन्होंने 2004 और 2009 विधानसभा चुनावों में जमा किए गए हलफनामे में अलग अलग पैनकार्ड के नंबरों का उल्लेख किया है। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित सिंह के हलफनामे के अनुसार 2004 में पैन नंबर AVAPS 1485L है जबकि 2009 में उन्होंने अपना पैन नंबर CFYPS 989P बताया है। आयकर सूत्रों के अनुसार किसी व्यक्ति के पैन नंबर में परिवर्तन नहीं हो सकता। सूत्रों ने कहा कि अगर यह साबित होता है कि उन्होंने जानबूझकर आयकर कानून का उल्लंघन किया है तो उनके खिलाफ केस चल सकता है। उन्होंने बताया कि अगर विभाग की गलती से किसी व्यक्ति को दो पैन नंबर जारी होते हैं तो एक नंबर लौटाना होता है। कृपाशकंर सिंह इस बारे में टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हो सके जबकि राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवाशीष चक्रवर्ती ने क कि वह ऐसे मामले में टिप्पणी नहीं कर सकते।

No comments:

Post a Comment