Thursday, June 27, 2013

22 साल की लड़की को घर में अकेले पाकर चाकू की नोक पर उसके साथ रेप करने की कोशिश

 पिज्जा डिलिवरी बॉय ने वरली में 22 साल की लड़की को घर में अकेले पाकर चाकू की नोक पर उसके साथ रेप करने की कोशिश की। पुलिस ने इस मामले में 17 साल के नाबालिग को गिरफ्तार किया है। पीड़ित लड़की ने इस पिज्जा हट का विज्ञापन एक पैमफ्लेट में पढ़ा था। यह पैमफ्लेट घर आने वाले किसी न्यूजपेपर के बीच पड़ा हुआ था। लड़की ने इस विज्ञापन को पढ़ने के बाद इस पिज्जा हट में मंगलवार को पिज्जा का ऑर्डर दिया। कुछ मिनट बाद 17 साल का लड़का पिज्जा लेकर लड़की के घर भी पहुंच गया। लड़की ने बदले में उसे पेमेंट भी कर दिया।

लड़के ने देखा कि लड़की घर में अकेली है। वह इसके बाद 10 मिनट के अंदर फिर लड़की के घर आया और उससे बोला कि मैं गलत ऑर्डर आपको दे गया हूं, यह किसी और के घर का पिज्जा है। जैसे ही लड़की पिज्जा लेने वापस अंदर गई, आरोपी भी घर के अंदर घुस गया और फिर उसने चाकू की नोक पर लड़की के साथ रेप की कोशिश की। उसने लड़की को घायल भी किया, लेकिन लड़की के जोर-जोर से चिल्लाने पर आरोपी भाग गया। बाद में बिल्डिंग के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने फिर पिज्जा हट मालिक से आरोपी का अड्रेस निकाला और देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया।

Wednesday, June 19, 2013

मंगलवार का दिन भीमुसीबतों में ही बीता

 मुंबईकरों के लिए मॉनसूनी मंगलवार का दिन भीमुसीबतों में ही बीता। हादसों पे हादसे होते रहे। बारिश सेदीवारें गिरीं , पानी की टंकी फूटी , गड्ढों से लोग बेहाल हैं ,हार्बर रेल की सांसे फूल गईं। नीचले इलाकों में पानी भरगया। राहत और बचाव में सारा प्रशासनिक अमला इधर सेउधर दौड़ता रहा। मॉनसून मीटर का कांटा मंगलवार कोनागरिक प्रशासन की नाकामी से 10 में से दो अंक पर आटिका। लोगों में खासा गुस्सा है प्रशासन की इस नाकामी पर।हमारे एक पाठक ने हमें लिखा कि बीएमसी सिर्फ अपनीकमाई देखती है , उसे लोगों की परेशानी से कुछ लेना - देनानहीं है। 
रुक - रुककर हो रही बारिश के कारण महानगर की सड़कों का बुरा हाल हो गया गया है। जगह - जगह गड्ढे होगए हैं। पेवर ब्लाक निकल गए हैं। गड्ढों की भराई बारिश के कारण नहीं हो पा रही है। बीएमसी के मुताबिक ,मुंबई की सड़कों पर 1200 से ज्यादा गड्ढों की शिकायत दर्ज की गई है। शिकायत दर्ज कराने वाले इंजिनियर औरआम जनता का कहना है कि वॉइस ऑफ सिटिजन डॉट कॉम पर फोटो अपलोड नहीं हो रहा है। सड़क विभाग केइंजिनियरों ने सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी प्रॉबिटी को 450   मेल भेजकर शिकायत दर्ज कराई है।इंजिनियर्स का कहना है कि सॉफ्टवेयर सही तरह से काम नहीं कर रहा है। इस संबंध में प्रॉबिटी कंपनी का कहनाहै कि करीब 100 इंजिनियर्स के मेल उन्हें मिले हैं। सॉफ्टवेयर की खामियों को दूर करने का काम तेज गति सेजारी है। 


Monday, June 17, 2013

बेस्ट की बसें बीचरास्ते में ही बंद पड़ गईं

रविवार को लगातार और भारी बारिश की वजह सेज्यादातर जगहों पर घुटनों तक डूबी और ट्रैफिक में रेंगतीमंुबई का नजारा देखने को मिला। जगह - जगह पर पानीभरने , पेड़ गिरने , दीवार ढहने और चट्टानें खिसकने की भीशिकायत आती रहीं। वहीं , कई जगहों पर बेस्ट की बसें बीचरास्ते में ही बंद पड़ गईं , जिससे घंटों तक सड़कें जाम रहीं।जिन इलाकों में पानी भर गया था वहां पंप की मदद से पानीनिकाला जा रहा था। हालांकि इन पंपों से कोई विशेष फायदानहीं हो रहा था। 
बीएमसी के डिजास्टर मैनेजमेंट से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की दोपहर दो बजे तक शहर में 35, पश्चिम उपनगर में 20 और पूर्वी उपनगर में 10 इस तरह कुल 65ठिकानों पर जल जमाव की शिकायत दर्ज हुई। पानी भरने वाले इलाकों में ग्रांट रोड , नाना चौक , कोलाबा ,भिंडी बाजार , हिंदमाता , परेल , दादर टीटी , भायखला स्टेशन , विक्रोली , गोवंडी , चेंबूर , घाटकोपर ,कांदिवली , मालाड , मिलन सबवे , बांद्रा , विलेपार्ले , अंधेरी , सांताक्रुज , खार आदि जगह शामिल हैं। यहां कीगलियां और सड़कों में घुटनों तक पानी भर गया। बीएमसी की ओर से पानी निकालने के लिए शहर में 37, पूर्वउपनगर में 38 और पश्चिम उपनगर 32 में पंप लगाए गए। इस बीच , 51 जगहों पर पेड़ गिरने का मामलासामने आया। खबर लिखे जाने तक किसी के चोटिल होने की खबर नहीं थी। 

Friday, June 14, 2013

हर साल नाला सफाई के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च

हर साल नाला सफाई के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं। मुंबई महानगर पालिका ने दो साल के नाला सफाई पर लगभग 180 करोड़ रुपये का प्रस्ताव मंजूर किया था। नाला सफाई के लिए रेलवे को करीब 2.15 करोड़ रुपये दिए गए। बीएमसी और रेलवे ने नाला सफाई में कितने तीर मारे, इसका नजारा रविवार-सोमवार की पहली ही बारिश में ही दिखाई दे गया। जगह-जगह पानी भरने से वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई, वहीं लोकल सेवाएं भी बुरी तरह लड़खड़ा गईं। पहली बारिश के बुरे दौर से गुजरने के बाद एक बार फिर नाला सफाई के काम पर उंगली उठाई जा रही है। 
हिंदमाता से भायखला तक पानी भरने के लिए बीएमसी ने ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराया और उस पर कठोर कार्रवाई की। एक तरफ जहां भारी जुर्माना लगाया गया, वहीं दूसरी ओर ठेकेदार पर लापरवाही बरतने के लिए पुलिस स्टेशन में मामला भी दर्ज करने का आदेश दिया गया। इतना ही नहीं, एक डेप्युटी इंजिनियर को भी सस्पेंड किया गया। ऐसे में, सवाल उठता है कि महानगर में अन्य जगहों पर भी तो पानी भरा, उसके लिए किसी को सजा क्यों नही दी गई? इस बाबत कमिश्नर सीताराम कुंटे ने सफाई दी कि समुद्र सतह के निचले क्षेत्रों पानी भरेगा। 

Thursday, June 6, 2013

2000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का एकमामला दर्ज

 मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ( ईओडब्ल्यू )ने सोमवार को 2000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का एकमामला दर्ज किया है , जिसके तहत कंपनी छोटे - छोटेनिवेशकों को ऊंचे रिटर्न का लालच देकर एक का दो करने कावादा करती थी। इस मामले में पुलिस ने एमएमएमइंडिया केपांच रूसी प्रमोटरों सहित 17 लोगों के नाम एफआईआर मेंदर्ज किए हैं
पुलिस
 के अनुसार , कंपनी की ' डबल -  - मनी स्कीम ' मेंकरीब 70,000 लोगों ने निवेश किया। लोगों से स्कीम में 5000 रुपये और 50,000 रुपये का निवेश करने कोकहा जाता था। निवेशक द्वारा स्कीम में रुचि दिखाते ही उससे नाम - पता , मोबाइल ,  - मेल अड्रेस आदिडिटेल्स मांगी जाती। उन्हें एक बैंक खाता नंबर दिया जाता है , ताकि वे उसमें पैसे जमा कर सकें। साथ ही कंपनीके एक अधिकारी का संपर्क नंबर भी दिया जाता। 

इस
 पूरी प्रक्रिया में एक महीना लग जाता। जैसे ही पैसा जमा होता , निवेशक को रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाता।5000 रुपये जमा करने पर उसे 100 मैव्रोस ( एक मैव्रो 50 रुपये के बराबर ) मिल जाते। निवेशक को इसेरिवॉर्ड पॉइंट स्कीम बताया जाता , जिसके तहत जैसे ही कोई सदस्य दो और नए सदस्यों को लाता , उन्हें 20अतिरिक्त मैव्रोस मिलते। नए सदस्य से कहा जाता कि वह पुराने सदस्य के बैंक खाते में 5000 रुपये जमा कर दे।इस तरह यह स्कीम चल रही थी। पुलिस के अनुसार , उनका एक दल कंपनी के प्रमोटरों की तलाश में जुटा है।लुक - आउट नोटिस सभी हवाईअड्डों पर जारी कर दिए हैं।