Monday, January 31, 2011

अशोक चव्हाण सहित आदर्श आवासीय घोटाला मामले में नामजद

सीबीआई महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण सहित आदर्श आवासीय घोटाला मामले में नामजद सभी लोगों से नियमों के कथित उल्लंघन में उनकी भूमिका के बारे में पूछताछ करने के लिए नोटिस जारी करने की तैयारी में है। सीबीआई की योजना है कि मामले में नामजद सभी लोगों को पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के कार्यालय बुलाया जाए। सीबीआई बांबे हाई कोर्ट में मंगलवार को एक हलफनामा भी दाखिल कर सकती है, जिसमें कोर्ट को सूचित किया जाएगा कि इस मामले में 13 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। बंबई उच्च न्यायालय ने घोटाले की जांच धीमी गति से होने के चलते पिछली सुनवाई में सीबीआई की खिंचाई की थी। सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि प्राथमिकी में नामजद चव्हाण तथा 12 अन्य को पूछताछ के लिए जल्द ही उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया जायेगा। संपर्क किए जाने पर चव्हाण ने बताया कि वह प्राथमिकी की प्रति मिलने के बाद ही इस बारे में प्रतिक्रिया दे पाएंगे। उन्होंने कहा, 'अभी प्रतिक्रिया व्यक्त करना मेरे लिए उचित नहीं होगा।' सोसायटी में फ्लैट हासिल करने वालों में अपने परिवार के सदस्यों का नाम होने का खुलासा होने के बाद मुख्यमंत्री पद से पिछले वर्ष इस्तीफा दे चुके चव्हाण 2001 से 2003 के बीच राजस्व मंत्री थे। इस भूमि के स्वामित्व से जुड़ी फाइलें उन्हीं ने देखी थीं। सूत्रों ने कहा कि चव्हाण ने सोसायटी के 40 फीसदी फ्लैटों का आवंटन असैन्य लोगों को करने की कथित तौर पर सिफारिश की थी। आदर्श सोसायटी के फ्लैट शहीदों की विधवाओं और कारगिल युद्ध के नायकों को दिए जाने थे। सीबीआई ने इस मामले में शुरुआती जांच करने के दो महीने बाद पिछले सप्ताह ही प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी में चव्हाण के अलावा सोसायटी के महासचिव आर सी. ठाकुर, सेवानिवृत्त बिग्रेडियर एम एम वांचू, कांग्रेस नेता के.एल. गिडवानी और शहरी विकास विभाग के पूर्व प्रमुख सचिव रामानंद तिवारी का नाम भी दर्ज है। प्राथमिकी में सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल पी.के. रामपाल, मेजर जनरल ए.आर. कुमार और टी.के. कौल, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव रह चुके सुभाष लाला, बिग्रेडियर (सेवानिवृत्त) आर.सी. शर्मा, मुंबई के पूर्व कलेक्टर प्रदीप व्यास और शहरी विकास विभाग के पूर्व उप सचिव पी.वी. देशमुख का नाम भी शामिल है। सीबीआई ने महाराष्ट्र और बिहार में ठाकुर , तिवारी , गिडवानी , वांचू और व्यास के परिसरों की रविवार को ही तलाशी ली थी। दक्षिण मुंबई के कोलाबा में स्थित आदर्श सोसायटी के कार्यालय की भी तलाशी ली गई थी।

Monday, January 24, 2011

बालासाहेब ठाकरे का 23 जनवरी को 84वां जन्मदिन


शिवसेना अध्यक्ष बालासाहेब ठाकरे के जन्मदिन के अवसर पर रविवार को 'बिनधास्त बोल', 'विचारांच सोनं' और 'हिंदू हृदय सम्राट' नाम की तीन पुस्तकों पर आधारित एक सीडी का विमोचन किया जाएगा। इस सीडी में बीते बीस सालों के 'बिनधास्त बोल' में छपे उनके इंटरव्यू, 'विचारांच सोनं' में छपे दशहरा और दीवाली पर दिए गए उनके भाषण और प्रमुख लेखकों द्वारा उन पर लिखे लेखों के संकलन वाली पुस्तक 'हिंदू हृदय सम्राट' के कुछ अंश शामिल किए गए हैं। बालासाहेब ठाकरे का 23 जनवरी को 84वां जन्मदिन मनाया जा रहा है। इस सीडी का विमोचन 23 जनवरी को बाल ठाकरे और उद्धव ठाकरे के हाथों किया जाएगा। 'हिंदू हृदय सम्राट' में 1989 से जार्ज फर्नांडीस, दत्ताजी साल्वी, अभिनेता अमिताभ बच्चन, प्रसिद्ध पत्रकार खुशवंत सिंह, दिलीप वेंगसरकर आदि द्वारा बाल ठाकरे पर लिखे गए लेखों का समावेश है।

Friday, January 14, 2011

बुधवार से मुंबई में साफ पानी आने लगेगा।

पानी का पीलापन धीर-धीरे कम होने लगा है, मगर कई इलाकों में अब भी पीले पानी की सप्लाई जारी है। बीएमसी जल विभाग के अधिकारियों को उम्मीद है कि बुधवार से मुंबई में साफ पानी आने लगेगा। इधर, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (आईआईटी) और यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नॉलजी (यूआईसीटी) की रिपोर्ट नहीं आई है, और जांच अधिकारी, पानी किन करणों से पीला हुआ, इसकी तह तक अभी तक नहीं पहुंच सके हैं। मुंबई शहर विभाग के कई क्षेत्रों और पश्चिमी उपनगर के पूरे इलाके में ही पीला पानी आ रहा है। बीएमसी के जल विभाग ने इसके कई कारण गिनाए, हकीकत क्या है, इसकी गहराई तक बीएमसी के बाबू अभी तक नहीं पहुंच सके हैं। पश्चिमी उपनगर में मालाड पश्चिम के नगरसेवक बलदेवसिंह गुणवंतसिंह मनकू ने बताया कि मालाड पश्चिम में आपूर्ति किए जा रहे पानी के पीलेपन में निश्चित ही कमी आई है, मगर पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। अंधेरी पूर्व जे.वी. नगर के त्रिवेणी बिल्डिंग में रहने वाले डी.पी. सिंह ने बताया कि पीला पानी अभी भी उनके क्षेत्र में सप्लाई किया जा रहा है। हमलोगों की समस्या अभी खत्म नहीं हुई है। गुरुवार को जल विभाग के अडिशनल कमिश्नर असीम गुप्ता ने बताया कि पानी के रंग में निश्चित ही सुधार आया है और हो सकता है कि शुक्रवार, शनिवार से पानी अपने रंग में आए जाए। पानी साफ कैसे हुआ, इस बाबत उन्होंने बताया कि एक तो अपर वैतरणा से पानी सप्लाई बंद कर दिया, दूसरे पानी में मिलाए जा रहे फिटकरी के पुराने स्टाक की बजाय नए स्टाक का उपयोग शुरू किया। निश्चित तौर से यह नहीं बताया जा सकता कि पानी का रंग क्यों बदला। आईआईटी और यूआईसीटी की रिपोर्ट के बाबत उन्होंने बताया कि दोनों की एजेंसियों पानी की जांच नहीं कर रही है, कारण उन्होंने पानी की जांच बंद कर दी है। गौरतलब है कि आईआईटी और यूआईसीटी का नाम लेकर ही प्रशासन ने नगरसेवकों से छुटकारा पाया था और अब वे एजेंसियां ही पानी की जांच करने से मना कर दिया है। प्रशासन ने तीन दिनों तक नगरसेवकों को गुमराह किया। प्रशासन के इस रवैये को लेकर नगरसेवक खफा है। पूर्वी उपनगर में भी पीले पानी की सप्लाई का दावा करने वाले बीजेपी के नगरसेवक भालचंद्र शिरसाट ने बताया कि पानी के पीलेपन में सुधार जरूर हुआ है मगर पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है।

Monday, January 10, 2011

मतभेद भुलाकर शिवसेना ने एक बार फिर एमएनएस का साथ

एमएनएस के साथ अपने राजनीति मतभेद भुलाकर शिवसेना ने एक बार फिर एमएनएस का साथ दिया है। एमएनएस के विधायक हर्षवर्घन जाधव की पिटाई करने वाले पुलिस वालों की शिवसेना ने कड़ी आलोचन की है। शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने एमएनएस के विधायक जाधव पर लाठियां भांजने वाली पुलिस को नक्सल ग्रस्त क्षेत्रों में भेजने की मांग की है। श्री ठाकरे ने कहा कि राज्य में जब विधायक के साथ पुलिस का यह रवैया है तो आम आदती का क्या हाल होगा। शनिवार को सेना भवन में उद्धव ठाकरे ने कहा कि पुलिस ने जाधव की इस तरह से पिटाई कि जैसे वे कोई लुटेरे हो। पुलिस के इस गंुडागिरी की शिवसेना निंदा करती है। श्री ठाकरे ने जाधव की पिटाई करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कानून हाथ में लेने का अधिकार पुलिस को नहीं है। शिवसेना पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध करती है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के औरंगाबाद दौरे के दौरान पुलिस ने एमएनएस के विधायक हर्षवर्धन जाधव की पिटाई कर दी। पुलिस का कहना है कि सुरक्षा संबंधी प्रतिबंधों के चलते जाधव की गाड़ी रोकी गई थी मगर उन्होंने एक पुलिस उप निरीक्षक पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। फिलहाल गृह विभाग ने इस पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट औरंगाबाद के पुलिस महानिरीक्षक से मांगी है।

Wednesday, January 5, 2011

बैग में बम की आशंका

शाहपुर तालुका के आदिवासियों को कुछ दानवीरों ने ठंडी से बचने के लिए इंपोर्टेड ब्लैंकेट वितरित किया। लेकिन , उस ब्लैंकेट के बैग में बम की आशंका के चलते आदिवासियों ने उसे गांव के बाहर फेंक दिया। बम के चक्कर में उस समय आदिवासियों में अफरा - तफरी मच गई और पुलिस के आने के बाद ही उन्होंने राहत की सांस ली। मालूम हो कि शाहपुर तालुका के टाकीपठार के करपटवाडी के आदिवासी इलाके में ठंडी से बचने के लिए गरीब आदिवासियों को कुछ लोगों ने यूएसए का वार्मिंग इंपोर्टेड ब्लैंकेट वितरित किया। इंपोर्टेड ब्लैंकेट देने वालों में दो महिलाओं सहित चार पुरुष भी शामिल थे। लेकिन , उनमें से किसी ने भी आदिवासियों को यह नहीं बताया कि इस बैग में ठंड से बचने के लिए ब्लैंकेट रखा गया है। बैग में ब्लैंकेट के अलावा पेंसिल सेल सहित कई जरूरी सामग्री भी थी , जिसे आदिवासियों ने बम समझ लिया। इस आशंका के चलते आदिवासियों ने महंगे इंपोर्टेड ब्लैंकेट को गांव के बाहर ले जाकर फेंक दिया। आदिवासियों में घबराहट के चलते अफरा - तफरी मच गई। बम सूचना मिलते ही वहां स्थानीय पुलिस पहुंची और जब बैग खोलकर देखा गया , तो उसमें इंपोर्टेड वार्मिंग ब्लैंकेट व दैनिक उपभोग से जुड़ी अन्य वस्तुएं मिलीं। पुलिस की जांच पड़ताल के बाद आदिवासियों ने राहत की सांस ली।

Monday, January 3, 2011

काफी सुर्खियों वाला साल


बीता साल मुंबई तथा महाराष्ट्र के लिए काफी सुर्खियों वाला साल रहा। साल 2010 में 26/11 हमलों के आरोपी अजमल आमिर कसाब, 11 जुलाई को हुए ट्रेन विस्फोट के 13 संदिग्धों और अभिनेता शाइनी आहूजा पर लगे दुष्कर्म के मामले सुर्खियों में रहे। दूसरी ओर अभिनेता जॉन अब्राहम को दोषी ठहराए जाने, आदर्श सोसाइटी मामला, क्रिकेट बोर्ड और आईपीएल के निलंबित आयुक्त ललित मोदी के बीच मामला, बीसीसीआई की किंग्स इलेवन और राजस्थान रॉयल्स पर कार्रवाई भी खासी चर्चा में रही। गुजरे साल में तीन मई को एक मुकदमा अदालत ने कसाब को दोषी ठहराया, जिसके तीन दिन बाद उसे मौत की सजा सुनाई गई। कसाब ने इस सजा को बॉम्बे हाई कोर्ट में चुनौती दी। सरकार ने इस मामले में दो अन्य भारतीय आरोपियों फहीम अंसारी और सबाउद्दीन अहमद को रिहा करने के खिलाफ अपील दायर की। अदालत में इस समय कसाब को मौत की सजा की पुष्टि और इन दोनों के खिलाफ अपीलों पर सुनवाई हो रही है। इसके अलावा एक विशेष मकोका अदालत ने 11 जुलाई, 2006 को ट्रेनों में हुए शृंखलाबद्ध धमाकों के मामले में लश्कर और सिमी के 13 संदिग्ध सदस्यों के खिलाफ मुकदमा शुरू किया। जुलाई, 2006 को 10 मिनट के भीतर पश्चिमी रेलवे की सात लोकल ट्रेनों के प्रथम श्रेणी कंपार्टमेंट में धमाके हुए थे। अपनी घरेलू नौकरानी से कथित दुष्कर्म के मामले का सामना कर रहे शाइनी आहूजा के मामले में सात सितंबर को तब अचानक मोड़ आ गया, जब नौकरानी अपने बयान से पलट गई। उसने कहा कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ ही नहीं और पुलिस ने झूठा मामला दर्ज किया। ऐसे ही दूसरे मामले में एक सत्र अदालत ने एक अमेरिकी नागरिक और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टीआईएसएस) की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में छह युवकों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया। दुर्घटना के एक मामले में अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिन की सामान्य कैद की सजा दी गई। इस सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए थे। बीते साल मालेगांव में 2008 में हुए विस्फोट का मुकदमा भी चर्चा में रहा। एक विशेष मकोका अदालत ने 2009 में आरोपियों के खिलाफ मकोका आरोप हटा दिए थे, जिसके बाद यह मामला नासिक की सत्र अदालत में स्थानांतरित किया गया। इस मामले में साध्वी प्रज्ञा और लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित पर भी आरोप हैं। आदर्श सोसाइटी हाउसिंग घोटाले ने भी इस साल प्रदेश को हिला दिया। इस घटना ने तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को कुर्सी से हटा दिया। इस बीच हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई , जिसमें कथित अनियमितताओं पर सीबीआई जांच की मांग की गई। याचिकाकर्ता सिमप्रीत सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे पर आरोप लगाते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में एक शिकायत दायर की थी , पर उनका कहना है कि ब्यूरो ने अब तक प्राथमिकी नहीं दर्ज की। सीबीआई और सरकार दोनों ने जांच की प्रगति पर हलफनामा दायर करने के लिए समय मांगा , जिसके चलते अदालत ने मामले की सुनवाई को 18 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया। एक और जनहित याचिका की सुनवाई के तहत बॉम्बे हाई कोर्ट ने 27 दिसंबर को टीवी शो ' बिग बॉस ' के प्राइम टाइम पर प्रसारण को अनुमति दे दी।

नववर्ष आपको मंगलमय हो

नववर्ष आपको मंगलमय हो, जीवन पथ पर ज्योतिर्मय जय हो
सत्य न्याय और प्रेम पताका, सुगंध सुवासित नूतन किसलय हो
रहे कोई न शत्रु जग में, हे प्रभुराम प्रेममय जग हो
विपुल कीर्ती भारत की होवे, उच्च तिरंगा प्रखर अमर हो
कर जोर पुन: विनती करता, नववर्ष आपको मंगलमय हो