Wednesday, August 26, 2015

स्वच्छ भारत अभियान

साथियों
स्वच्छ भारत अभियान हम सभी का अभियान हो, ऐसी कामनाएं .

हम सब मिलकर अपने आस पास गंदगी न होने दें । 

Monday, August 24, 2015

पारसी डेयरी फार्म बंद होने की कगार पर

100 साल से भी ज्यादा समय से मुंबई के पारसी डेयरी फार्म ने शहर के लोगों को बेहतरीन क्वॉलिटी का दूध, मक्खन, घी और तरह-तरह की स्वादिष्ट मिठाइयां मुहैया कराई हैं। खाने के शौकीन दशकों से यहां की मशहूर कुल्फियों पर अपनी जान छिड़कते आ रहे हैं। 
1916
में पारसी व्यवसायी नरीमन अरदेशिर द्वारा स्थापित यह विटेंज दुकान बंद होने की कगार पर है। इस सिलसिले में पहला कदम उठाते हुए नरीमन परिवार ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर स्थित तालासारी के इस 300 एकड़ की जमीन को बेचने का फैसला किया है। 

हालांकि नरीमन परिवार का कहना है कि वे डेयरी का अपना कारोबार जारी रखेंगे, लेकिन जानकारी के मुताबिक नरीमन परिवार अपना ब्रांड भी बेचने जा रहा है। इस समय नरिमन परिवार में 8 पार्टनर हैं। परिवार ने जानवरों को रखने और अपने डेयरी कारोबार की अन्य जरूरतों के लिए यह जमीन साल 1968 में खरीदी थी। 
नरीमन परिवार ने रियल स्टेट सलाहकार फर्म प्रारोण कंसल्टेन्सी के प्रणय वकील को जमीन बेचने पर मशविरे के लिए नियुक्त किया है। वकील ने कहा, 'यह जमीन राष्ट्रीय राजमार्ग को छूती है। इस जगह को या तो टाउनशिप के लिए, या फिर विशेष आर्थिक जोन के लिए, या फिर आवासीय कॉलोनी वगैरह के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।' 
पिछले डेढ़ दशक के दौरान ही पारसी डेयरी बिजनस रोजाना 15,000 लीटर दूध की सप्लाई से घटकर 2,000 लीटर की सप्लाई पर पहुंच चुका है। इसके खरीदार मुख्य रूप से वालकेश्वर से कफे परेड और कोलाबा जैसे दक्षिणी मुंबई के इलाकों में हैं। 2006 की एक श्रमिक हड़ताल से बिजनस पर और भी ज्यादा असर पड़ा और यह सिकुड़कर और भी छोटा हो गया। परिवार के सूत्रों का कहना है कि मौजूदा समय में पारसी डेयरी बिजनस का सालाना टर्नओवर 10 करोड़ के करीब है। 
पारसी इतिहासकार और लेखक मरजबान गियारा का कहना है कि यह डेयरी अपने दूध, लस्सी, कुल्फी, सफेद मक्खन, घी और भारतीय मिठाइयों के स्वाद और उनकी क्वॉलिटी के लिए बेहद मशहूर है।

Wednesday, August 19, 2015

सांसद कंवर सिंह तंवर के बेटे को मुंबई में एक एस्कॉर्ट गर्ल ने लूट लिया

यूपी के एक बीजेपी सांसद कंवर सिंह तंवर के बेटे को मुंबई में एक एस्कॉर्ट गर्ल ने लूट लिया। इस मामले में वाकोला पुलिस स्टेशन में एफआईआई दर्ज हुई है। सांसद के बेटे मेहर सिंह का आरोप है कि एस्कॉर्ट गर्ल ने उससे चाकू की नोक पर डेढ़ लाख रुपए लूटे।
मेहर सिंह के पिता उत्तर प्रदेश के अमरोहा से बीजेपी सांसद हैं। मेहरसिंह ने एक एजेंट के जरिये एस्कॉर्ट गर्ल को बुलाया था। वह गर्ल एक होटेल के सामने अपने ड्राइवर के साथ कार में आई। उस एस्कॉर्ट गर्ल और मेहर सिंह के बीच कुछ सेकंड तक कुछ बातचीत हुई। उसके बाद जैसा कि मेहर सिंह का आरोप है, एस्कॉर्ट गर्ल ने अचानक चाकू निकाला और फिर उसके पास से डेढ़ लाख रुपए लेकर छीन लिए और वहां से भाग निकली।

Tuesday, August 18, 2015

वन रैंक वन पेंशन

शिवसेना ने वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर केंद्र से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। अपनी सहयोगी पार्टी बीजेपी पर ताना कसते हुए कहा कि वन रैंक वन पेंशन की मांग कर रहे पूर्व सैनिकों के साथ स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर दिल्ली में जिस तरह का व्यवहार किया गया, वह 'शर्मनाक' और 'स्तब्ध' करने वाला है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र में लिखा कि 'दिल्ली पुलिस की कार्रवाई से ऐसा प्रतीत हुआ कि यदि पूर्व सैनिक प्रदर्शन स्थल से नहीं हटे तो वह उन्हें ठोकर तक मारने को तैयार थी।
वन रैंक वन पेंशन की मांग को उचित बताते हुए शिवसेना ने कहा कि 'यदि रैंक समान है तो पेंशन भी समान होनी चाहिए। यह मांग कई वर्षों से चली आ रही है और यह उचित भी है। शिवसेना ने कहा कि सांसद, विधायक और सरकारी कारिंदे अपना वेतन बढ़वा लेने में कामयाब हो जाते हैं, लेकिन दुरुह मौसम परिस्थितियों में गोलियों का सामना करने वालों की मांग पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।
शिवसेना ने कहा कि यह सुनिश्चित करना मोदी सरकार की जिम्मेदारी है कि पूर्व सैनिकों के साथ हो रहा अन्याय बंद हो। शिवसेना ने कहा कि 'प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने 15 सितंबर 2013 को रेवाडी में पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए वायदा किया था कि उनकी सरकार वन रैंक वन पेंशन लागू करेगी। तब से डेढ़ साल हो गया है। केंद्र को मुद्दे पर तत्काल कदम उठाना चाहिए।

Friday, August 14, 2015

स्वंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनायें

स्वंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनायें

देश की खुफिया एजेंसी आईबी ने महाराष्ट्र पुलिस को फिर इनपुट्स भेजे हैं। इसके बाद मुंबई सहित पूरे राज्य में अभूतपूर्व सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं। एक टॉप पुलिस अधिकारी ने एनबीटी से कहा कि हर साल 15 अगस्त और 26 जनवरी को आईबी की तरफ से इनपुट्स आते हैं, जिन्हें हम रूटीन इनपुट्स की तरह ही लेते हैं, पर इस बार आईबी ने जो इनपुट्स भेजे हैं, उसमें 15 अगस्त को लेकर खास एहतियात बरतने को कहा गया है।
इसकी वजह है 30 जुलाई को नागपुर की जेल में हुई याकूब मेमन की फांसी। खुफिया एजेंसियों और महाराष्ट्र पुलिस दोनों को अंदेशा है कि अंडरवर्ल्ड व आतंकवादी संगठनों से जुड़े लोग इस फांसी को लेकर 15 अगस्त के आसपास कुछ गड़बड़ी कर सकते हैं। इसी कारण से मुंबई, नागपुर और पुणे में खासतौर से चप्पे- चप्पे पर नजर रखने को कहा गया है।
क्राइम ब्रांच, एटीएस और पुलिस स्टेशनों से जुड़े लोग मुंबई में होटेलों व लॉजेज के इन दिनों रजिस्टर चेक कर रहे हैं और यह पता कर रहे हैं कि यहां कमरा बुक कराने वाले लोगों की बैकग्राउंड क्या है?‌ मुंबई के लगभग सभी प्रमुख स्थानों के सीसीटीवी फुटेज को रोज मॉनिटर किया जा रहा है, कि कुछ खास जगहों पर कोई नियमित तो रेकी के वास्ते नहीं आ रहा है। यदि फुटेज में बार-बार कोई चेहरा दिख रहा है, तो उस चेहरे का पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज फोटो से मिलान किया जा रहा है।
भीड़ भरे इलाकों में सादी वर्दी में पुलिसकर्मी पिछले करीब एक पखवाड़े से घूम रहे हैं। हर पुलिस स्टेशन के बीट मार्शल को निर्देश दिया गया है कि वो इलाके- इलाके घूमकर लोगों के साथ मीटिंग करे और लोगों को समझाए कि यदि वे कहीं संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध वस्तु को देखते हैं, तो उन्हें क्या करना है? पुलिस बीच-बीच में शहर में मॉक ड्रिल भी कर रही है। डीसीपी धनंजय कुलकर्णी के अनुसार, ऐसे ही एक मॉक ड्रिल गुरुवार को शिवाजीपार्क में हुई।

Thursday, August 13, 2015

अपने बेटे को 1000 रुपये का जुर्माना भरने का आदेश

महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री ने एक पुलिस ऑफिसर से बहस करने के लिए लिए अपने बेटे को 1000 रुपये का जुर्माना भरने का आदेश दिया।
परिवन मंत्री दिवाकर रावते ने कहा कि उनके 38 वर्षीय बेटे उन्मेष ने पुलिस द्वारा मंगलवार रात को ड्रंक ड्राइविंग की जांच के लिए उसे रोके जाने पर पुलिस से बहस करनी शुरू कर दी थी।उन्मेष और पुलिसवालों के बीच मामला एक इंस्पेक्टर के हस्तक्षेप से शांत हुआ था।
जब अगली सुबह रावते को इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने अपने बेटे से सरकारी कर्मचारी को ऑन ड्यूटी काम में बाधा डालने के लिए अपने बेटे को पुलिस के पास जाकर जुर्माना भरने को कहा।
रावते ने कहा, 'पुलिस अपना काम कर रही थी। वे सबकी जांच कर रहे और दूसरों पर जुर्माना भी लगाया। मंत्री का बेटा हो या फिर कोई और हो नियम कानून तोड़ने पर पुलिस किसी को बख्शेगी नहीं।' उन्होंने कहा कि उनका बेटा शराब नहीं पीता। इसी तरह की एक और घटना में रावते ने बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले पुलिस कॉन्सटेबल पर जुर्माना लगवाया था।

रावते ने कहा कि सोशल मीडिया में यह मामला सामने आने पर उन्होंने अपने बेटे से फोन कर पूछा कि मामला क्या है। उन्मेष ने पूरा वाकया रावते को बता दिया। इस पर रावते ने कहा कि वह तुरंत वहां जाए और पुलिस से बहस करने के लिए जुर्माना भर कर आए। इसलिए पुलिस से बहस करने की गलती पर उन्होंने ही बेटे को पेनल्टी भरने का आदेश दिया।

Monday, August 10, 2015

बीएमसी का विवादित डिवेलपमेंट प्लान

बीएमसी का विवादित डिवेलपमेंट प्लान (डीपी) फरवरी 2016 में तैयार होने की संभावना हैं। बीएमसी कमिश्नर के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, डीपी को तैयार करने में और छह महीने का समय लग सकता हैं। डिवेलपमेंट प्लान के लिए समयसीमा में बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव सोमवार को राज्य के नगरविकास विभाग के पास भेजा जाएगा।
'28 अगस्त को खत्म हो रही हैं चार महीने की समयसीमा'
बीएमसी से मिली जानकारी के मुताबिक, बीएमसी ने फरवरी 2015 में एक डिवेलपमेंट प्लान जारी किया था, लेकिन उसमें कई खामियां होने के कारण उसे सुधारने का निर्णय लिया गया। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बीएमसी को आदेश दिया था कि डीपी में जो गलतियां हैं, उसे सुधारकर चार महीनों के अंदर जनहित के समक्ष पेश की जाए। यह समय सीमा 28 अगस्त को समाप्त हो रही है। अब तक संशोधित डीपी तैयार नहीं हुआ है। इसके लिए और छह महीने का समय मांगा गया है।
'12 नगर योजनाकारों को नियुक्ति किया गया है'
बीएमसी सूत्रों के मुताबिक, डिवेलपमेंट प्लान को बनाते समय पहले की गलतियां नहीं दोहराई जाएं, इसके लिए अखिल भारतीय स्थानिक स्वराज्य संस्था के 12 नगर योजनाकारों को नियुक्ति किया गया है। ये योजनाकार प्रत्येक विभाग का विस्तृत जायजा लेकर डीपी तैयार करेंगे। इससे पहले तैयार डीपी के विरोध में एक लाख से ज्यादा आपत्तियां और सुझाव बीएमसी को भेजे गए थे।
कब डिवेलपमेंट प्लान बनाया गया था:
1, डीपी तैयार करने का काम 2011 में शुरू हुआ था।
2, इसे 2013 में पूरा करके 2014 में पेश करना अनिवार्य था।
3, डीपी फरवरी 2015 में तैयार हुआ।
क्या थी गलतियां?
1, डीपी में नई- पुरानी इमारतों की जगह रास्तों का प्लान था।
2, डीपी में कई इमारतों और चॉलों का आस्तित्व गायब था।
3, डीपी में आदिवासी पाडों, गांवठाणों और कोलीवाडी समाज का विकास किया गया था समाप्त।
4, डीपी में हेरीटेज वस्तुओं का आस्तित्व खत्म किया गया था।
खामियां
1, डीपी में आरे कालोनी को विकास जोन घोषित किया गया था।
2, डीपी में बिल्डरों के विकास पर ध्यान देते हुए की गई थी एफएसआई की बारीश।
3, डीपी में नो विकास जोन को विकास जोन में घोषित किया गया था।

4, धार्मिक स्थलों का आस्तित्व समाप्त किया गया था।

Wednesday, August 5, 2015

डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति आयु 58 से बढ़ाकर 60 साल करने का फैसला

महाराष्ट्र सरकार ने चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा समूह '' श्रेणी के तहत डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति आयु 58 से बढ़ाकर 60 साल करने का फैसला किया। राज्य कैबिनेट द्वारा लिया गया यह निर्णय 31 मई, 2015 से ही प्रभावी माना जाएगा। इसके अलावा मानव अंग प्रतिरोपण कानून (1994) में खामियों के संशोधन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी और मानव अंग प्रतिरोपण संबंधी अपराध के लिए सजा बढ़ा दी। कैबिनेट ने महाराष्ट्र एक्यूप्रेशर ट्रीटमेंट ऐक्ट 2015 के मसौदे को भी मंजूर कर लिया। इससे एक्यूप्रेशर उपचार के बेहतर समन्वय में मदद मिलेगी।
स्वास्थ्य विभाग की सेवाएं पटरी पर लाने के लिए मंगलवार को राज्य कैबिनेट में ने कई तरह के कदम उठाए हैं। ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट अधिकारियों के तीन व छह को प्रोत्साहन देने के लिए उनके वेतन में बढ़ोतरी का निर्णय लिया है। खाली पड़े डॉक्टरों के पद जल्द से जल्द भरे जाएंगे। इसके लिए महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस के नियमों को शिथिल बनाया जाएगा। इसके अलावा एक स्वतंत्र मंडल की स्थापना भी किया जाएगा। वैसे ही डॉक्टर्स की नियुक्त ठेके पद्धति से पहले ही शुरू किया गया है।
सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा में वरिष्ठ अधिकारी, विशेषज्ञ और डॉक्टर के पद खाली पड़े हैं। इससे अस्पतालों में मरीजों की सेवा में परेशानियां आ रही हैं। इसका सेवाओं पर भी असर पड़ रहा है। मंजूर 44 पद में सिर्फ 7 ही पद खाली हैं, जबकि 37 खाली पड़े हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारियों के 280 में से 150, ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर के 620 में से 314, विशेषज्ञ डॉक्टरों के 699 पद में से 485 और डॉक्टरों के ग्रुप '' के 7, 573 पद में से 2,623 पद खाली पड़े हैं।

Tuesday, August 4, 2015

10 अगस्त तक दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक एक्सप्रेस-वे पर चलने की मनाही

मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर चलने वाले वाहनों को 10 अगस्त तक दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक एक्सप्रेस-वे पर चलने की मनाही होगी। भूस्खलन और पत्थरों के खिसकने के खतरे को देखते हुए वाहनों को पुराने हाईवे पर भेजा जाएगा। इसके अलावा स्टेट रोड डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन ने एक्सप्रेस-वे की मुंबई की ओर जाने वाली रोड को भी 11 अगस्त से तीन महीने के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है।
पहाड़ी की ओर जाने वाले इस रोड पर यातायात रोक दिया जाएगा और वाहनों को पुराने हाईवे पर भेजा जाएगा। इस दौरान रोड पर मरम्मत की जाएगी। यह निर्णय हाल ही में मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर हुए भूस्खलन और आगे होने वाले हादसों की आशंका को देखते हुए लिया गया है। इसके बाद इंजीनियर्स और विशेषज्ञों ने राय दी कि इस मार्ग को मरम्मत होने तक रोक दिया जाना चाहिए।
अधोशी टनल की ओर जाने वाले रास्ते में लगभग आधे किमी की रोड पर मरम्मत का काम पूरा भी हो गया है, लेकिन खंडाला सेक्शन का काम अभी बाकी है। इस मरम्मत के काम में इटली की इंजीनियरिंग फर्म की मदद ली जा रही है। इस पूरे प्रॉजेक्ट की लागत 40 करोड़ रुपए होगी। मरम्मत के काम में जाल लगाने से लेकर दीवार बनाने का काम शामिल है।

Monday, August 3, 2015

झीलों में पानी का स्तर बढ़ गया

मुंबई को पानी सप्लाई करने वाली झीलों के आस पास जोरदार बारिश होने से मोडक सागर, मध्य वैतरणा, अपर वैतरणा, भातसा, विहार और तुलसी झीलों में पानी का स्तर बढ़ गया है।  BMC जलापूर्ति विभाग ने विश्वास जताते हुए बताया कि अगर मुंबई में लगातार जोरदार बारिश होती रही, तो आने वाले दो से तीन दिनों में इन तीनों झीलों में लबालब पानी भर जाएगा।
BMC जलापूर्ति विभाग ने बताया कि जुलाई के अंत में झीलों के आस पास जोरदार बारिश होने से प्रमुख सातों झीलों में 8,46,914 MLD पानी जमा हो चुका है।
'2 अगस्त तक झीलों में जमा हुआ पानी'
झील बारिश (मिमी में)
भातसा 1400.00
अपर वैतरणा 1358.00
मध्य वैतरणा 1359.90
मोडक सागर 1236.00
तानसा 1163.80
विहार 1533.00
तुलसी 1798.00
मुंबई में रविवार को छिटपुट बारिश में 11 पेड़ गिरे, 3 जगहों पर शॉर्ट सर्किट होने की खबर है। BMC डिजास्टर विभाग ने बताया कि बारिश के दौरान शहर में 6, पूर्व उपनगर में 2 और पश्चिम उपनगर में 3 पेड़ गिरे हैं, तो तीन जगहों पर शॉर्ट सर्किट होने और बांद्रा पश्चिम स्थित इमारत का हिस्सा गिरने की शिकायत BMC में दर्ज की गई है। इन हादसों में कोई जनहानि नहीं हुई।
रविवार को शहर में 2.68 मिमी, पूर्वी उपनगर में 3.97 मिमी और पश्चिम उपनगर में 2.49 मिमी बारिश दर्ज की गई। शनिवार से लेकर रविवार तक शहर में 1142.78 मिमी, पूर्व उपनगर में 1170.49 मिमी और पश्चिम उपनगरों में 1147.13 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, कोलाबा में 31.5 मिमी और सांताक्रुज में 31.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
BMC डिजास्टर विभाग ने बताया कि शनिवार की रात को बेस्ट की बस ने BMC घनकचरा विभाग की एक गाड़ी को पीछे से धक्का मारा, जिसके कारण घनकचरा विभाग में काम कर रहे 6 कर्मचारियों को हल्की चोटें आई हैं।
बहरहाल उन कर्मचारियों का सायन हॉस्पिटल में उपचार करके उन्हें अपने घर भेज दिया गया है, वहीं मुंबई में शनिवार को छिटपुट बारिश के दौरान दादर पश्चिम स्थित गोडाऊन की छत का एक हिस्सा गिर जाने से एक महिला जख्मी हो गई। मोनू भारती (23) को गंभीर चोटें आने के कारण उन्हें BMC के सुक्षुषा हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक महिला की हालत अब भी बेहद गंभीर है।