Saturday, February 27, 2010

वित्त मंत्री ने बजट में टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत दी

वित्त मंत्री ने बजट में टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत दी है। टैक्स स्लैब में बदलाव का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि इससे 60 % टैक्स पेयर्स को राहत मिलेगी। अब वित्त मंत्री के नए ऐलान के अनुसार , अब 1 लाख 60 हजार रुपये से ज्यादा और 5 लाख रुपये तक की आमदनी पर 10 परसेंट टैक्स लगेगा। 5 लाख रुपये से 8 लाख रुपये तक की आमदनी पर 20 परसेंट टैक्स लगेगा और 8 लाख रुपये से ज्यादा की आमदनी पर 30 परसेंट टैक्स लगेगा। अब तक इंडिविजुअल को 1 लाख 60 हजार रुपये तक की आमदनी पर कोई टैक्स नहीं लगता है। 1 लाख 60 हजार रुपये से ज्यादा और 3 लाख रुपये तक की आमदनी पर 10 परसेंट टैक्स लगता है। 3 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक की आमदनी पर 20 परसेंट टैक्स लगता है और 5 लाख रुपये से ज्यादा की आमदनी पर 30 परसेंट टैक्स लगता है। नए टैक्स स्लैब से 3 लाख रुपये तक की सालाना आमदनी वालों को तो कोई फायदा नहीं होगा लेकिन इससे अधिक आमदनी वालों को काफी फायदा होगा। इतना ही नहीं , इनकम टैक्स की धारा 80 सी के तहत 1 लाख रुपये के निवेश पर अब तक टैक्स छूट है। अब वित्त मंत्री ने कहा है कि यदि कोई व्यक्ति इस निवेश के अलावा साल में 20 हजार रुपये का लॉन्ग टर्म इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड खरीदता है तो उसे इस खरीद पर टैक्स छूट मिलेगी। बजट में इनकम टैक्स के नए स्लैब इस प्रकार रखे गए हैं आम इंडिविजुअल टैक्सपेयर 1,60,000 रुपये तक : शून्य 1,60,001 रुपये से 5 लाख रुपये : 10 प्रतिशत 5,00,001 रुपये से 8,00,000 रुपये : 20 प्रतिशत 8,00,001 रुपये से अधिक : 30 प्रतिशत महिला टैक्सपेयर 1,90,000 रुपये तक : शून्य 1,90,001 रुपये से 5 लाख रुपये : 10 प्रतिशत 8,00,001 रुपये से अधिक : 30 प्रतिशत सीनियर सिटिजन 2,40,000 रुपये तक : शून्य 2,40,001 रुपये से 5 लाख रुपये : 10 प्रतिशत 8,00,001 रुपये से अधिक : 30 प्रतिशत

Tuesday, February 23, 2010

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे जमानत पर रिहा

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे ने 2008 के एक दंगा मामले में सोमवार को जलगांव की एक स्थानीय अदालत में समर्पण कर दिया। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी), चोपरा क्षेत्र ने राज ठाकरे को सात हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी। वह अपने वकील सयाजी नांगरे के साथ थे। एमएनएस प्रमुख को उनकी पार्टी द्वारा उत्तर भारतीयों के खिलाफ छेड़ी गई हिंसक मुहिम के मामले में 21 अक्टूबर 2008 को रत्नागिरी में गिरफ्तार किया गया था। उनकी गिरफ्तारी के बाद मुंबई और राज्य के कई हिस्सों में दंगा भड़क गया। राज ठाकरे और उनके समर्थकों के खिलाफ बहुत से मामले दर्ज किए गए। चोपरा अदालत में चल रहे मामले में राज ठाकरे पर धारा 143, 109, 338 और 427 के तहत आरोप दर्ज हैं। राज ठाकरे को इन सभी मामलों में जमानत मिल गई।

Thursday, February 18, 2010

पवार ठाकरे से मिलने उनके घर 'मातोश्री' गए थे।

शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने अगले महीने शुरू हो रहे आईपीएल-3 में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को नहीं खेलने देने की चेतावनी मंगलवार रात वापस ले ली। ठाकरे ने एक बयान में कहा कि देश के स्वाभिमान के हक में बोलना एक अपराध हो गया है। ऐसे में हमें ऑस्ट्रेलिया और आईपीएल-3 का विरोध क्यों करना चाहिए? उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीयों ने हमसे यह पाबंदी हटाने का आग्रह किया था। गौरतलब है कि इसके पहले आईपीएल में ऑस्ट्रेलियाई प्लेयरों को मुंबई में न खेलने देने की शिवसेना की धमकी के मद्देनजर एनसीपी चीफ और केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने बाल ठाकरे से मुलाकात की थी। पवार ठाकरे से मिलने उनके घर 'मातोश्री' गए थे। पवार के साथ बीसीसीआई प्रेजिडेंट शंशाक मनोहर भी थे।
उस समय यह बात सामने आई थी कि शिवसेना सुप्रीमो ने पवार को भरोसा दिलाया था कि वह ऑस्ट्रेलियाई प्लेयरों को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे और आईपीएल मैचों में बाधा नहीं डालेंगे। उल्लेखनीय है कि आईपीएल में इस बार ऑस्ट्रेलिया के 20 क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने शिवसेना की धमकी के मद्देनजर उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी।

Sunday, February 14, 2010

शाहरुख का विरोध शिवसेना का एक सिर्फ स्टंट है।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के चीफ राज ठाकरे शाहरुख खान और शिवसेना पर जमकर बरसे। शाहरुख खान के आईपीएल-3 में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के मुद्दे पर मुंबई में गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज ठाकरे ने कहा- शाहरुख चाहते तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अपनी टीम में ले सकते थे। माई नेम इज़ खान के खिलाफ किए जा रहे शिवेसेना के विरोध पर राज ने शिवसेना पर भी निशाना साधा। राज ने कहा कि टाइम्स ऑफ इंडिया के अमन की आशा प्रोग्राम में पाकिस्तानी कलाकार मुंबई आकर परफॉर्म कर रहे हैं शिवसेना ने उसके खिलाफ कुछ क्यों नहीं बोला। शिवसेना ने पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध क्यों नहीं किया। गौरतलब है कि मुंबई में हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया के कैम्पेन अमन की आशा के एक कार्यक्रम में पाक कलाकार जिया मोइनुद्दीन ने हिस्सा लिया था। अमिताभ बच्चन भी इस प्रोग्राम का हिस्सा थे और उन्होंने पाक कलाकार के साथ मंच पर अपने पिता श्री हरिवंश राय बच्चन की कविता पढ़कर सुनाई थी। राज ठाकरे ने इस बात का जिक्र करते हुए कहा कि शिवसेना ने मुद्दे पर कुछ नहीं बोला और शाहरुख का विरोध शिवसेना का एक सिर्फ स्टंट है। यह सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने लायक मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा- शाहरुख मेरा करीबी नहीं हैं और अमिताभ से भी मेरी कोई दुश्मन नहीं है । लेकिन अगर पाक खिलाड़ियों के बारे मे शाहरुख बोला, तो माफी की मांग और पाक कलाकारों के साथ अमिताभ बैठे तो उसका कोई जिक्र नहीं, ये कैसा आंदोलन है। माई नेम इज़ खान पर राज ठाकरे ने कहा कि एमएनएस शाहरुख की फिल्म का विरोध नहीं करेगी।

Wednesday, February 3, 2010

मोनो रेल का काम बहुत ही कम समय में पूरा

इस साल के आखिरी महीने में मुम्बई महानगर दुनिया के उन शहरों में शामिल हो जाएगा जहां मेट्रो और
मोनो रेल एक साथ दौड़ेगी। एमएमआरडीए मोनो रेल के काम को रफ्तार देकर दोनों को एक साथ ही चलाने की योजना पर काम कर रही है। मुम्बई उपनगर के पालक मंत्री मो.आरिफ नसीम खान ने मंगलवार को बांद्रा के जिला कलेक्टर कार्यालय में एमएमआरडीए अधिकारियों के साथ उपनगर में चल रहे विकास कार्य का निरीक्षक किया। बैठक में मेट्रो रेल, मोनो रेल, स्काईवॉक, फलाईओवर और सड़कों के विस्तार के काम का लेखाजोखा खान ने लिया। इस बारे में पालक मंत्री ने बताया कि मोनो रेल और मेट्रो रेल के काम को गति देने का आदेश दिया है और एमएमआरडीए के कमिश्नर रत्नाकर गायकवाड ने उन्हें विश्वास दिलाया है कि इन दोनों ही योजनाओं को समय से पहले पूरा कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त मीठी नदी पर सुरक्षा दीवार बनाने का काम भी इसी साल तक पूरा कर लिया जाएगा। अभी तक पांच किलोमीटर तक की सुरक्षा दीवार बनाने का काम पूरा हुआ है। मिलन सबवे पर फलाईओवर बनाने का काम भी प्रगति पर है। साल के अंत तक यह फलाईओवर भी बनकर तैयार हो जाएगा। एमएमआरडीए कमिश्नर ने दावा किया कि 2008 में एमएमआरडीए ने जितने भी विकास कार्य का भूमिपूजन किया था उसमें से ज्यादातर काम दिसम्बर महीने तक पूरे कर लिए जाएंगे। इसमें से कुछ ऐसे भी प्रोजेक्ट है जो समय से पहले ही पूरे किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मोनो रेल के काम का जिक्र अमेरिका तक के अखबारों में किया जा रहा है कि मुम्बई के मोनो रेल का काम बहुत ही कम समय में पूरा किया जा रहा गया। सांताक्रुज-चेम्बर लिंक मार्ग और ईस्टर्न फ्री-वे के काम में हो रही देरी के बाबत गायकवाड़ ने स्वीकार किया कि ये दोनों ही ऐसी योजना रहीं जिसमें देरी हो रह है। मुआयना के दौरान एमएमआरडीए के प्रगति कार्य से पालक मंत्री पूरी तरह से संतुष्ट नजर आए।

शिवसेना के रुख को महाराष्ट्र में भी लोगों का समर्थन नहीं करुणा

महाराष्ट्र भारतीयों का या मराठियों का , इस विवाद में अब तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम . करुणानिधि भी कूद पड़े हैं। करुणा ने कहा है कि शिवसेना के रुख को महाराष्ट्र में भी लोगों का समर्थन नहीं है। उन्होंने शिवसेना के इस दावे को भी सिरे से नकार दिया कि दक्षिण भारत में लोग हिन्दी विरोधी हैं। करुणानिधि ने कहा , महाराष्ट्र में भी उनके ( उद्धव ठाकरे ) रुख को लोगों का समर्थन हासिल नहीं है। गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे ने रविवार को अपनी पार्टी के इस रुख का बचाव करते हुए बीजेपी और संघ समेत अन्य दलों पर हमला बोला था। संघ ने शिवसेना के महाराष्ट्र पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि मुंबई पूरे भारतवासियों के लिए है।
इस मामले में संघ ने अपने स्वयंसेवकों से उत्तर भारतीयों की रक्षा सुनिश्चित करने को कहा है। करुणानिधि ने दक्षिण भारत के लोगों का हिन्दी विरोधी होने संबंधी बयान को खारिज करते हुए कहा कि राजनीतिक दलों के पास कोई संकीर्ण दृष्टिकोण नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा - कोई राजनीतिक दल ऐसा नहीं है जो इतना संकीर्ण मानसिकता रखती है कि अपने लोगों को अपने प्रदेश की भाषा बोलने के अलावा अन्य भाषाएं बोलने से रोकती हो। गौरतलब है कि 1960 के दशक में करुणानिधि की डीएमके समेत अन्य द्रविड़ पार्टियों के लिए हिन्दी विरोधी अभियान एक बड़ा मुद्दा हुआ करता था , लेकिन हाल में वह इससे ऊपर उठे हैं।