Wednesday, January 29, 2014

टोल पॉलिटिक्स पर ठाकरे बंधु आमने-सामने

महाराष्ट्र में टोल पॉलिटिक्स पर ठाकरे बंधु आमने-सामने आ गए हैं। टोल बूथों पर एमएनएस कार्यकर्ताओं की तोड़फोड़ के बाद शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने हमला बोला है। राज ठाकरे को निशाने पर लेते हुए उद्धव ने उन्हें बरसाती चिड़िया तक कह डाला। शिवसेना के मुखपत्र सामना में उद्धव ने राज की खिंचाई करते हुए कहा कि टोल टैक्स का मुद्दा शिवसेना पहले ही उठा चुकी है।
उद्धव ने कहा है कि राज ठाकरे के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है इसलिए वह टोल टैक्स का मामला गर्माकर वाहवाही बटोरना चाहते हैं। उद्धव ने इस मामले पर राज्य सरकार को भी कटघरे में खड़ा किया है। उद्धव ने कहा, राज्य सरकार जानबूझकर उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। वो ऐसा करके मराठी वोट तोड़ना चाहते हैं।
उद्धव ने कहा कि कोल्हापुर में शिवसेना का आंदोलन जनता की भागीदारी की वजह कामयाब हुआ था। हमने पहले ही घोषणा कर दी थी कि सरकार आने पर हम महाराष्ट्र को टोल मुक्त करेंगे। हमारी इस घोषणा से मराठी लोग तो खुश थे, लेकिन कुछ सोये हुए दलों का पेट दुखने लगा और उन्होंने राज्य में टोल नाकों पर तोड़फोड़ शुरू कर दी।
महाराष्ट्र में टोल टैक्स पर सियासत लगातार गर्माती जा रही है। राज ठाकरे अपने रुख से पीछे हटने को तैयार नहीं और लगातार टोल टैक्स वसूली के खिलाफ बयान दे रहे हैं। हालांकि राज के खिलाफ तोड़फोड़ के लिए लोगों को उकसाने का केस दर्ज हो चुका है और उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। लेकिन राज इसपर भी चुप नहीं बैठे। एमएनएस प्रमुख ने कहा कि अगर पुलिस में हिम्मत है तो उन्हें गिरफ्तार करके दिखाए।

Wednesday, January 15, 2014

न तो गुटखे का आना रुक रहा है और न उसकी चोरी-छिपे बिक्री

गुटखा खाने व उसको बेचने पर लगे सख्त प्रतिबंध के बावजूद मुंबई, ठाणे व नवी मुंबई समेत पूरे महानगर क्षेत्र में न तो गुटखे का आना रुक रहा है और न उसकी चोरी-छिपे बिक्री, न इसके ग्राहकों द्वारा इसे धड़ल्ले से खाया जाना ही रुक रहा है। पूरे मुंबई क्षेत्र में गुटखा प्रेमियों की भारी मांग को पूरा करने के लिए महाराष्ट्र के पड़ोसी राज्यों से स्मगलरों द्वारा बड़े पैमाने पर इसे लगातार भेजा जा रहा है। इसी वजह से इस समय खुले बाजार में गुपचुप तरीके से बेचे जा रहे गुटखे के एक पाउच कीमत से चार से छह गुना तक अधिक दामों में बेचे जा रहे हैं। 
चोरी-छिपे लाए जा रहे गुटखे को कभी छोटे-छोटे वाहनों में लाया जाता है तो कभी ट्रकों, ट्रेलरों में छिपाकर। बीते कुछ महीनों से पुलिस की तेज नजर से बचने के लिए निजी गाड़ियों का उपयोग करने लगे हैं। हालात इतने खराब हैं कि पुलिस व प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी टनों की मात्रा में हर दिन मुंबई में गुटखा लाया जा रहा है। इसी पिछले दिनों ही पनवेल में गुटखे से भरी चार गाड़ियों को पुलिस ने पकड़ा है। इस रेड में कामोठे, नवीन पनवेल व कलंबोली पुलसि स्टेशन से जुड़े दस्तों ने सामूहिक रूप से हिस्सा लिया।
 
पुलिस के जोन दो के पुलिस उपायुक्त संजय येनपुरे को टिप मिली थी कि पुणे से मुंबई की तरफ गुटखे का एक बड़ा भंडार चोरी-छिपे जाने वाला है। इसके बाद उन्होंने अपने मार्गदर्शन में तीन पुलिस स्टेशनों की एक संयुक्त टीम बनाई और कामोठे सिग्नल के पास नाकाबंदी करते हुए सभी वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इस नाकेबंदी में सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी। जब इनके सामने से एक टाटा इंडिको (एमएच-04-डीजी-1028) कार गुजरने लगी तो पुलिस की टीम को उसके ड्राईवर पर शक हो गया। जब उसे रोककर कार की तलाशी ली गई तो उसमें 2,01,960 रुपये के गोवा गुटखा से भरी 22 बोरियां मिली। इस कार में बैठे जितेंद्र मिश्रा व दीपक इंद्रसेन सिंह को पकड़कर जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन लोगों ने बताया कि अभी कुछ और गाड़ियां भी मुंबई जाने वाली हैं।
 

Monday, January 13, 2014

मेरे प्रधानमंत्री बनने का सवाल ही नहीं- शरद पवार

शरद पवार ने प्रधानमंत्री पद से संबंधित गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के बयान पर कॉमेंट करने से इनकार कर दिया। शिंदे ने कहा था कि पवार को पीएम के रूप में देखकर उन्हें खुशी होगी। हालांकि शिंदे ने रविवार को कहा कि राहुल गांधी ही पीएम पद के उम्मीदवार हैं। एक संवाददाता सम्मेलन में इस मुद्दे पर पूछे जाने पर पवार ने कहा, 'यह मौका कृषि वसंत प्रदर्शनी के बारे में ऐलान करने का है और मैं लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। ऐसे में मेरे प्रधानमंत्री बनने का सवाल ही नहीं है।' 
केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री और एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने भी साफ किया कि उनकी पार्टी केमुखिया पवार पीएम पद की दौड़ में शामिल नहीं हैं। तारिक ने कहा , ' पवार में पीएम बनने की सभी क्षमताएं हैं, आंकड़े उनके पास नहीं हैं। यदि ऐसा होता , तो वह यकीनन पीएम बन सकते थे।'

Friday, January 10, 2014

तीन बहनों के साथ बलात्कार - आरोप

ओशिवरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत तीन बहनों के साथ बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने समीर हुसैन (42) नामक एक व्यक्ति को बुधवार देर रात अरेस्ट किया।
समीर पर आरोप है कि वह सात माह से पीड़िता के साथ बलात्कार कर रहा था, जिसकी पु्ष्टि मेडिकल जांच में हो गई है। इस मामले में पुलिस ने समीर की पत्नी रेशमा को भी सह अपराधी बनाया है, जो बेटे की चाह में अपनी भतीजियों को पति के पास भेजती थी।
इस मामले का खुलासा कुछ दिन पहले उस वक्त हुआ, जब एक बहन ने पिता से अपने फूफा के दुष्कर्म के बारे में बताया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
 

Wednesday, January 8, 2014

लापता मराठी ऐक्ट्रेस अलका पुनेवर का मंगलवार को चेन्नै में लोकेशन मिला

पिछले एक पखवाड़े से लापता मराठी ऐक्ट्रेस अलका पुनेवर का मंगलवार को चेन्नै में लोकेशन मिला है। मुंबई क्राइम ब्रांच का दावा है कि अलका अपने बॉयफ्रेंड अमित पालीवाल के साथ भाग गई थीं। इन दोनों ने एक कॉमन दोस्त संजीव कुमार के जरिए यह दिखाने के लिए कहानी रची कि ऐक्सिडेंट में अलका की मौत हो गई है।
अलका पुनेवर ने टीवी धारावाहिकों के अलावा बॉलिवुड फिल्मों में भी काम किया है, इसलिए उसने अपने लापता होने की स्क्रिप्ट भी अपने प्रेमी के जरिए बॉलिवुड स्टाइल में लिखवाई। लेकिन आम अपराधियों की तरह उसने भी एक छोटी-सी गलती कर दी, एक बंद मोबाइल पर एसएमएस करके। इसी में मुंबई क्राइम ब्रांच को उनकी लोकेशन बुधवार को उसके बॉयफ्रेंड अमित पालीवाल के साथ चैन्ने की मिल गई और इस तरह अलका की झूठ की कहानी का पूरा पर्दाफाश हो गया।
अलका मूल रूप से ठाणे की रहने वाली हैं। उनकी दो शादियां हो चुकी हैं। वर्तमान पति संजय पुनेवर एयरफोर्स से जुड़े हैं। अलका को संजय से दो जुड़वां बच्चे हैं - प्रतीक और पीयूष, जिनकी उम्र 19-19 साल है जबकि पहले पति से अलका को एक लड़की है, जिसकी उम्र 24 साल है। इस लड़की की शादी भी हो चुकी है। पर 48 साल की अलका जिस अमित पालीवाल के साथ भागी, उस अमित की उम्र भी सिर्फ 24 साल है। यानी अलका की लड़की के बराबर।

Tuesday, January 7, 2014

सितारे भी जमीन पर उतर कर हाथ में झाड़ू थामने को बेताब

आम आदमी पार्टी (आप) की लोकप्रियता ने बॉलिवुड को भी अपनी चपेट में ले लिया है। भ्रष्टाचार के सफाए के लिए फिल्माकाश के सितारे भी जमीन पर उतर कर हाथ में झाड़ू थामने को बेताब दिख रहे हैं।
आमिर खान और अनिल कपूर जैसे सितारे जहां तहेदिल से 'आप' के साथ हैं और रणवीर शोरी तथा संगीतकार विशाल डडलानी 'आप' की टोपी पहन कर उन्हें खुला समर्थन दे रहे हैं, वहीं 'ऑफिस ऑफिस' तथा 'कृष' से घर-घर लोकप्रिय हुए अभिनेता हेमंत पांडे बाकायदा 'आप' में शामिल हो गए हैं और पार्टी की टिकट पर नैनीताल से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
हेमंत ने सोमवार को एनबीटी से खास बातचीत में कहा,'मैं भी एक आम आदमी हूं और आम आदमी का दर्द जानता हूं। बड़ी तकलीफ होती है, जब गरीबी से त्रस्त उत्तराखंड के अपने लोगों को मुंबई में बर्तन घिसते देखता हूं। पहाड़ का दर्द मुझसे सहन नहीं होता। जल, जंगल, जमीन और बेरोजगारी के मुद्दे पर मैं नैनीताल से चुनाव में उतरूंगा और किसी पूर्व मुख्यमंत्री या कैबिनेट मंत्री को चुनौती दूंगा।' अगर नैनीताल की जगह हरिद्वार या दिल्ली से टिकट मिला, तो? इस सवाल पर हेमंत का कहना था, 'तो पार्टी का आदेश सिर-आंखों पर। जहां से कहेंगे, वहीं से लड़ लूंगा। आज ही कुमार विश्वास से मेरी मुलाकात हुई है। सारे मुद्दे मैंने उनके सामने रखे हैं। हम कुछ तो ऐसा करके जाएं कि हमारे बच्चों को हम पर गर्व हो।'

Thursday, January 2, 2014

लोकपाल कानून को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए

भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाने वाले प्रख्यात समाज सेवी अन्ना हजारे ने गुरुवार को कहा कि आदर्श घोटाले की जांच करने वाले न्यायिक आयोग द्वारा आरोपित सभी नौकरशाहों एवं राजनीतिक नेताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
अन्ना ने इस बात पर भी बल दिया कि लोकपाल कानून को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि इस नवनिर्मित कानून से केवल 40 से 50 फीसदी भ्रष्टाचार पर ही लगाम लग पाएगी। हजारे ने अपने गांव रालेगण सिद्धी में संवाददाताओं से कहा, 'भ्रष्टाचार मुक्त भारत का हमारा सपना केवल लोकपाल कानून से ही साकार नहीं हो सकता। समय की जरूरत है कि इसको प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। इसी के साथ हमें खारिज करने का अधिकार, वापस बुलाने का अधिकार, गांव सभाओं को अधिकार संपन्न बनाने, सिटीजन चार्टर जैसे कानूनों के लिए संघर्ष करना पड़ेगा।'
बहु प्रतीक्षित लोकपाल विधेयक को गुरुवार को ही राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंजूरी दी है। इस कानून के तहत भ्रष्टाचार निरोधक नियामक गठित किया जाएगा और इसके दायरे में प्रधानमंत्री कार्यालय को भी लाया गया है।

हजारे ने कहा कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम में जागरुकता फैलाने के मकसद से ईमानदार एवं प्रभावी नागरिकों को एकजुट करने के लिए जल्द ही राष्ट्रव्यापी दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि ऐसे संगठन तहसील, जिला एवं राज्य स्तर पर गठित कर दिए जाएं तो राज्य विधायिका एवं संसद पर भ्रष्टाचार निरोधी कानून बनाने के लिए दबाव डाला जा सकता है। अपने पूर्व सहयोगी एवं दिल्ली के मुख्मंत्री अरविंद केजरीवाल की सराहना करते हुए कहा कि यदि कांग्रेस आम आदमी पार्टी सरकार से समर्थन वापस लेती है तो जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी। 

Wednesday, January 1, 2014

शुभकामनायें

साथियों,

जो बीत गया , उसे भूल जाने में सकून मिलता है , इसलिए 2013 को भूल जाओ ।

2014 का अभिनंदन , सभी पाठकों को हमारी ओर से  परिवार सहित नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ।