Monday, August 30, 2010

बेस्ट की बसों से यात्रा करना अब महंगा हो सकता है।

बेस्ट की बसों से यात्रा करना अब महंगा हो सकता है। सोमवार को बेस्ट समिति किराया बढ़ाने के प्रस्
ताव को मंजूरी दे सकती है। किराया बढ़ाने का प्रस्ताव बेस्ट समिति के पास 2 जुलाई से पड़ा है। पिछली बार जब समिति के समक्ष किराया बढ़ाने का प्रस्ताव लाया गया तब प्रस्ताव का विरोध करते हुए विपक्ष ने वॉक आउट कर दिया था। शिवसेना-बीजेपी की बहुमत वाली समिति ने किराया बढ़ाने के प्रस्ताव का समर्थन किया मगर विपक्षी सदस्यों के वॉक आउट करने के बाद सत्तापक्ष के सदस्य मझधार में फंस गए थे। तब समिति ने निर्णय लिया कि वे मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण से मुलाकात कर बेस्ट को रियायत देने की मांग करेंगे। इसी बीच मुख्यमंत्री ने साफ किया कि बीएमसी चाहे तो बेस्ट को रियायत दे सकती है क्योंकि बेस्ट बीएमसी का ही एक उपक्रम है। ऐसे में अलग-थलग पड़ी बेस्ट समिति के पास प्रस्ताव मंजूर करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा। अब तो बस इतना हो सकता है कि समिति दो रुपया न्यूनतम किराया बढ़ाने की बजाय एक दूसरा किराया बढ़ाए।

Wednesday, August 25, 2010

मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) फर्मों से मराठी फॉन्ट के साथ सॉफ्टवेयर विकसित करने की अपील की

मराठी को विश्व स्तर का दर्जा दिलाने के उद्देश्य के तहत मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) फर्मों से मराठी फॉन्ट के साथ सॉफ्टवेयर विकसित करने की अपील की है। सीएम चव्हाण ने आईटी पुरस्कार के समारोह में कहा कि मराठी महाराष्ट्र की स्थानीय भाषा है। वे इसे वैश्विक पहचान दिलाने का प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए आईटी कंपनियां मराठी फॉन्ट के साथ सॉफ्टवेयर विकसित करें ताकि इसे वैश्विक स्तर पर स्वीकार किया जा सके। उन्होंने कहा कि मराठी को आधिकारिक भाषा के तौर पर सभी सरकारी और अर्ध सरकारी संगठनों में इस्तेमाल किया जाता है। श्री चव्हाण ने कहा कि हमारे अधिकांश कार्यालय आईटी सुविधा संपन्न हैं। राज्य अपने सभी विभागों का ई-प्रशासन प्रणाली के माध्यम से दक्षतापूर्वक प्रबंधन करने में सक्षम है। हम सरकारी सेवाओं के सुव्यवस्थित कार्यान्वयन के लिए तकनीकी का इस्तेमाल कर लोगों तक पहुंच बनाना चाहते हैं।

Monday, August 16, 2010

यह कदम देश को बर्बाद कर देगा।


जम्मू कश्मीर को स्वायत्तता देने के प्रस्ताव का कड़ा विरोध करते हुए शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि यह कदम देश को बर्बाद कर देगा। ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में कहा है, कश्मीर को स्वायत्तता? यह हद है। स्वायत्तता का दर्जा राज्य को नहीं दिया जाना चाहिए अन्यथा यह देश बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने कांग्रेस की इस विचार के लिए कड़ी आलोचना की और उससे सत्ता छोड़ देने की मांग की। ठाकरे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस बयान पर टिप्पणी कर रहे थे कि केंद्र संविधान के दायरे में जम्मू कश्मीर को स्वायत्तता देने पर विचार करने को तैयार है। शिवसेना प्रमुख ने कहा, प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की कश्मीर को स्वायत्तता देने और शेख अब्दुल्ला को उसका प्रधानमंत्री बनाने की घोषणा का पूरे देश और सभी सांसदों ने विरोध किया था और उन्हें अपना कदम वापस लेना पड़ा था। उन्होंने कहा, अब्दुल्ला के वंशज फारूक और उमर स्वायत्ता के दर्जे के पक्ष में हैं। लेकिन ऐसा नहीं होगा। यदि ऐसा हुआ तो देश इसके खिलाफ उठ खड़ा हो जाएगा।

Thursday, August 12, 2010

सुपरहिट ऐक्ट्रेस साधना इस वक्त अपने बंगले को लेकर परेशान

पिछली पीढ़ी की सुपरहिट ऐक्ट्रेस साधना इस वक्त अपने बंगले को लेकर परेशान हैं। 60 और 70 के दशक में अपनी यूनीक हेयर स्टाइल और शोख अदाओं से करोड़ों दिलों पर राज करने वाली साधना 69 साल की उम्र में चैन से जीना चाहती हैं। पर पता चला है कि उन्हें एक बिल्डर यूसुफ लकड़ावाला से धमकी मिल रही है। साधना ने आरोप लगाया है कि उन्हें लकड़ावाला सांताक्रूज की वह इमारत खाली करने के लिए कह रहा है, जहां वह पिछले 50 सालों से रह रही हैं। यह इमारत रामकृष्ण मिशन रोड पर है। इस दो मंजिला इमारत के ग्राउंड प्लोर पर साधना अपनी भतीजी और सरवेंट के साथ रहती हैं।
फर्स्ट प्लोर पर ऐक्ट्रेस बेबी नाज रहती हैं। सेकेंड फ्लोर पर लकड़ावाला की सास का परिवार रहता है। यह इमारत सिंगर आशा भोंसले की है और तीनों परिवार किराएदार हैं। साधना ने आरोप लगाया है कि लकड़ावाला कई बार उनसे यह घर खाली करने को कह चुका है और धमकी भी दे चुका है। वह इस इमारत को रीडेवलप करना चाहता है। कल साधना ने डीसीपी जोन नौ के एमएम प्रसन्ना से मिलकर अपनी लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इसमें साधना ने लिखा है: कुछ दिनों से मेरे घर में पानी की सप्लाई ठीक से नहीं हो रही थी। सोमवार को मैंने अपनी सेक्रटरी प्लोरा को छत पर यह जांचने के लिए भेजा कि वह देखे कि टंकी ठीक है या नहीं। लेकिन लकड़वाला के परिवार वालों ने उसे छत पर नहीं जाने दिया और उसके साथ बदतमीजी भी की। इस पर साधना ने यूसुफ लकड़ावाला से बात की तो लकड़ावाला उस पर फट पड़ा। उसने यहां तक कहा कि 'चार गुंडे मंगवा कर मरवा दूंगा, लाश भी नहीं मिलेगी।' डीसीपी प्रसन्ना ने साधना को आश्वासन दिया है कि वह व्यक्तिगत रूप से मामले की जांच करेंगे और गलती हुई तो लकड़ावाला के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी। उधर, लकड़ावाला का कहना है कि पहले कभी कुछ गलतफहमी जरूर हुई थी पर उसे हमने मिल बैठकर सुलझा लिया था। मेरा यहां कोई रीडेवलेप का प्लान नहीं है, लेकिन साधना जी को भी यह सोचना चाहिए वह भी यहां किराएदार हैं न कि मालिक और दूसरे किरादारों की सुविधा का भी ध्यान रखना चाहिए।

Friday, August 6, 2010

पनवेल और विरार साइड में दो नई टाउनशिप बनाई जाएंगी।

महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि पब्लिक ट्रांस्पोर्ट की विभिन्न योजनाएं पूरी होने पर पनवेल और विरार साइड में दो नई टाउनशिप बनाई जाएंगी। मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने सह्यादि अतिथिगृह में सिटीजन एक्शन ग्रुप के सदस्यों के साथ बैठक में यह बात कही। श्री चव्हाण ने कहा कि अगले पांच सालों में मेट्रो रेल, मोनो रेल, सी लिंक, ईस्टर्न फ्री वे और वाशी-पनवेल एक्सप्रेस-वे का काम पूरा होने पर दो नए शहर बसाए जाएंगे।

Monday, August 2, 2010

डिमांड में रहा माटुंगा स्थित रुइया कॉलेज और कल्याण का बिड़ला कॉलेज।

शुक्रवार को वेबसाइट पर मची अफरातफरी के बाद आखिरकार शनिवार को मुंबई एमएमआर रीजन के कॉलेजों ने अपनी बाइफोकल लिस्ट जारी कर दी। ऑनलाइन एडमिशन की इस कवायद में सबसे ज्यादा डिमांड में रहा माटुंगा स्थित रुइया कॉलेज और कल्याण का बिड़ला कॉलेज। इलेक्ट्रॉनिक्स में जहां रुइया का कट ऑफ 97.6 प्रतिशत रहा, वहीं बिड़ला कॉलेज में कंप्यूटर साइंस का कट ऑफ भी यही रहा। गौरतलब है, छात्रों के बीच इन दोनों विषयों की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है। इलेक्ट्रॉनिक्स में साठ्ये और रुपारेल इनसे बस कुछ ही पीछे रहे जहां क्रमश: 96.4 और 96 प्रतिशत पर आखिरी स्टूडेंट को एडमिशन मिला। ज्ञान साधना कॉलेज, ठाणे में कंप्यूटर साइंस का कट ऑफ सबसे कम-85 प्रतिशत रहा। मुंबई एमएमआर रीजन में बाईफोकल (वोकेशनल) वर्ग की कुल 12,530 सीटें उपलब्ध थीं जिनमें से 4,724 विभिन्न कोटे (माइनॉरिटी, मैनेजमेंट और पहले से टेक्निकल विषय लेकर पढ़े छात्रों के लिए) के लिए कॉलेजों ने अपने पास रिजर्व रखी थीं। शेष 7906 सीटें ऑनलाइन एडमिशन के लिए उपलब्ध थीं। पहली लिस्ट में 99 प्रतिशत यानी 7,860 सीटें भरी जा चुकी हैं। बची हुई 46 सीटों के लिए दूसरी लिस्ट 5 अगस्त को जारी की जाएगी। बाइफोकल की मैनेजमेंट कोटे की बची सीटें भी इसी दिन अलॉट होंगी।