Wednesday, March 23, 2011

सुनील शिंदे के पुणे स्थित घर पर छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने बुधवार को टैक्स चोरी के आरोपों से घिरे हसन अली खान के चार्टेड काउंटेंट (सीए) सुनील शिंदे के पुणे स्थित घर पर छापेमारी की। निदेशालय के सूत्रों ने बताया कि सुबह से ही शिंदे के घर पर छापे की कार्रवाई चल रही है। हसन अली का ताल्लुक भी पुणे से है। आयकर विभाग की ओर से 53 वर्षीय इस शख्स को पहले ही 70,000 करोड़ रुपये के बकाया कर के बारे में नोटिस दिया जा चुका है।

Tuesday, March 15, 2011

मुंबई आंशिक तौर पर सुरक्षित है।

भूकंप के मापदंड में आमची मुंबई जोन तीन में आती है। जोन तीन का मतलब है कि मुंबई आंशिक तौर पर सुरक्षित है। जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) के अनुसार यदि मुंबई में 5 रिक्टर स्केल पर भूकंप आता है, तो पूरा शहर तहस-नहस हो जाएगा। पांच साल तक किए गए सर्वे के मुताबिक सबसे अधिक खतरनाक इलाकों में प्रभादेवी, दादर, सायन, महालक्ष्मी और पॉश कहा जाने वाला चर्चगेट का क्षेत्र है, इसके अलावा वाशी, मालाड, कुर्ला आदि भी डेंजर जोन में हैं। जबकि, सुरक्षित कहे जाने वाले इलाकों में मलबार हिल, वडाला, परेल, वर्ली आदि शामिल हैं। सात द्वीपों से बने मुंबई का अधिकतर हिस्सा समुद्र से घिरा है। परेशानी का सबब यह है कि कई समुद्री किनारों पर झुग्गियां बसी हैं। इन झुग्गियों में लाखों लोग रहते हैं। दुर्भाग्य से अगर सूनामी आती है, तो बेहिसाब जान-माल का नुकसान होगा। जापान के भूकंप में कई इमारतें भूकंप प्रतिरोधी होने की वजह से कई लोगों की जानें बच गईं। लेकिन, मुंबई में इस तरह की इमारतों के निर्माण पर कोई जोर नहीं होता। जापान की राजधानी टोक्यो सूनामी और भूकंप की मार झेलने के बाद फुकुशिमा में न्यूक्लियर पावर स्टेशन में हुए धमाके के बाद रेडिएशन का खतरा मंडराने लगा है। फुकुशिमा की घटना के बाद भारत में भी न्यूक्लियर पावर स्टेशन की सुरक्षा पर सवाल उठने लगा है। काफी समय से जैतापुर न्यूक्लियर पावर प्रॉजेक्ट को लेकर बवाल मचा है। जापान के हादसे से जैतापुर का विरोध बढ़ गया है। शिवसेना ने जैतापुर प्रॉजेक्ट की सुरक्षा पर चिंता जताते हुए धमकी दी की वह अपना विरोध और तेज करेगी। बता दें कि रत्नागिरी के जैतापुर में पावर प्रॉजेक्ट की प्रस्तावित जगह पर बीते 20 सालों में कई बार 6 रिक्टर स्केल तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, द न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने ऐसे किसी खतरे से इनकार किया है। उनका कहना है कि भारत के सभी न्यूक्लियर पावर स्टेशन सुरक्षित हैं।

Friday, March 11, 2011

आरोपी हसन अली को सशर्त जमानत

मुंबई सेशन कोर्ट ने टैक्स चोरी और हवाला कारोबार के आरोपी हसन अली को रिमांड पर देने की प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) की मांग को खारिज करते हुए सशर्त जमानत दे दी है। हसन अली को 5 दिन मुंबई में रहना होगा और ईडी के अधिकारी इस दौरान 48 घंटे उनसे पूछताछ कर सकते हैं। इसके अलावा हसन अली को एक महीने के भीतर 80 हजार रुपये जमा कराने होंगे। इससे पहले गुरुवार को ईडी ने सेशन कोर्ट के चीफ जज एम.एल. ताहिलियानी को सील बंद लिफाफा सौंप कर कई अपराधों में हसन अली के लिंक होने के सबूत दिए थे जिसके तहत उसके रिमांड की मांग की थी। कोर्ट ने कहा कि ईडी ने जो दस्तावेज सौंपे हैं वे उसके केस के लिए पर्याप्त नहीं हैं। ईडी के कई दावे एक-दूसरे का खंडन करते हैं। गौरतलब है कि ईडी ने अली पर अंतरराष्ट्रीय हथियार सौदागर अदनान खागोशी से संबंध होने के आरोप लगे थे, जिसकी जांच जारी है। बचाव पक्ष के वकील आई. पी. बगाड़िया ने कहा था कि जब मुंबई पुलिस ने उनके मुवक्किल को नकली पासपोर्ट के केस में गिरफ्तार किया था तब ईडी ने महज मामले की जांच करने के लिए अनुमति मांगी ना कि हिरासत की।

Wednesday, March 9, 2011

मुंबई पुलिस भी परेशान 'टैक्स चोर'पुणे के घोड़ा कारोबारी हसन अली खान के नखरों से

देश के सबसे बड़े 'टैक्स चोर'पुणे के घोड़ा कारोबारी हसन अली खान के नखरों से प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) के अधिकारी और मुंबई पुलिस भी परेशान हो गई। ईडी ने मंगलवार को जब हसन अली से पूछताछ शुरू की तो उसने अचानक सीने-पेट में दर्द और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत शुरू कर दी। आनन-फानन में उसे पुलिस वैन से तुरंत जेजे हॉस्पिटल ले जाया गया। जेजे हॉस्पिटल के डीन डॉक्टर टीपी लहाने ने उसकी जांच की। हसन का ईसीजी और ब्लड प्रेशर टेस्ट किया गया और सब ठीक निकला। डॉक्टरों ने जैसे ही हसन को फिट घोषित किया, उसने एक नया ड्रामा शुरू कर दिया। हॉस्पिटल में हसन ने कहा कि उसे टॉइलेट जाना है। वॉर्ड बॉय ने हसन को इंडियन स्टाइल के टॉइलेंट में जाने को कहा, तो उसने वेस्टर्न स्टाइल की सीट की मांग कर दी। उसने कहा कि वह ठीक से चल-फिर नहीं पा रहा है। मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि इसके बाद मैंने वॉर्ड बॉय से पॉट मंगाया, तो उसने उसे भी इस्तेमाल करने से इनकार कर दिया। वॉर्ड बॉय ने उसे टॉइलेट में जाने को कहा तो उसने यह कहते हुए इनकार कर दिया किर वह केवल वेस्टर्न स्टाइल वाला टॉइलेट ही इस्तेमाल करता है। कस्टडी में भी हसन की यह हनक देखकर अधिकारी भी हैरान थे। हसन का यह तमाशा तब तक चलता रहा जब तक कि उसे दूसरी बिल्डिंग में एक महिला मेडिकल ऑफिसर के केबिन में नहीं ले जाया गया। जेजे अस्पताल में 5 घंटे तक हसन के इस ड्रामे से उसकी सुरक्षा में लगे पुलिवाले भी परेशान थे।

Monday, March 7, 2011

दिलीप कुमार की 72 वर्षीय बहन अख्तर आसिफ के नौकर-चाकर उनकी जूलरी और कैश लेकर चंपत

बॉलिवुड ऐक्टर दिलीप कुमार की 72 वर्षीय बहन अख्तर आसिफ के नौकर-चाकर उनकी जूलरी और कैश लेकर चंपत हो गए। आसिफ सुपरहिट फिल्म ' मुगल-ए-आजम ' बनाने वाले दिवंगत के . आसिफ की पत्नी हैं। आसिफ ने अपने नौकरों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके हेल्पर उनकी जूलरी और कैश ले गए हैं। आसिफ को ऐल्टशाइमर्ज रोग है। वह ठीक से चीजों को याद नहीं रख पाती हैं। जुहू स्थित फ्लैट में रहने वाली आसिफ ने रविवार को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका ड्राइवर, उसकी पत्नी और एक दूसरी नौकरानी ने यह वारदात की। आसिफ का बंगला अमिताभ के बंगले का पास ही है। अख्तर के भाई असलम खान ने बताया कि ये नौकर कई समय से उनके लिए काम कर रहे थे। आसिफ ने घर के खर्चों के लिए उन्हें बेयरर चेक भी दिए हुए थे। आशंका है कि नौकरों ने इनका भी दुरुपयोग किया। आसिफ ने कहा कि नौकर करीब 12 लाख रुपये तक ले गए।

Wednesday, March 2, 2011

11 बड़े बंदरगाहों के प्रशासनिक परिवर्तन की तैयारी

केंद्र सरकार के अधीन देश के 11 बड़े बंदरगाहों के प्रशासनिक परिवर्तन की तैयारी चल रही है। इसमें उरण के जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट का बंदरगाह भी शामिल है। अभी इन 11 बंदरगाहों में देश के मेजर पोर्ट ऐक्ट 1963 के अनुसार ट्रस्ट के तहत कामकाज चलता है। पर अब जल्द ही इस नियम में बदलाव लाने की योजना है। नए नियम के तहत इन बंदरगाहों का प्रशासनिक कामकाज ट्रस्ट के बदले कॉपोर्रेशन के तहत चलाया जाएगा। बंदरगाह के अंदरूनी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कॉर्पोरेशन बन जाने के बाद चेयरमैन का पद व्यवस्थापकीय संचालक में बदल जाएगा। इसी के साथ इस बंदरगाह का नाम भी 'जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट' (जेएनपीटी) से बदल कर 'जवाहरलाल नेहरू कॉर्पोरेशन लिमिटेड' (जेएनपीसीएल) हो जाएगा। नए नाम और अधिकार मिल जाने के बाद बंदरगाह को आवश्यक निधि इकट्ठा करने का भी अधिकार मिल जाएगा। सूत्रों के अनुसार इसी मार्च में जेएनपीटी की ट्रस्ट प्रशासन के तहत अंतिम बैठक लेने के बाद ट्रस्ट कमेटी को रद्द कर दिया जा सकता है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो अप्रैल से उरण स्थित देश के इस सबसे बड़े बंदरगाह को देश के पहले कॉर्पोरेशन के रूप में बदल दिया जाएगा। हालांकि, केंद सरकार के इस निर्णय का बंदरगाह मजदूरों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। अभी तक ट्रस्ट प्रशासन के तहत अपनी समस्याओं के निबटारे के लिए मजदूरों की तरफ से दो ट्रस्टियों की नियुक्ति की जाती थी जो सभी मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ते थे और ट्रस्ट की नियमित बैठकों में उनका पक्ष रखते थे। पर कॉर्पोरेशन व्यवस्था के तहत मजदूरों को अपनी तरफ से ट्रस्टी नियुक्त करने का अधिकार खत्म हो जाएगा। मजदूरों का प्रतिनिधित्व करने वाले वर्तमान ट्रस्टी भूषन पाटील का कहना है कि पोर्ट ट्रस्ट को कॉर्पोरेशन में बदलने की प्रक्रिया इसके निजीकरण के दिशा का पहला कदम है और सरकार काफी समय से इस प्रयास में लगी हुई है जिसका सभी मजदूरों ने हमेशा से विरोध किया है। उनका कहना है कि बंदरगाह को ट्रस्ट से कॉर्पोरेशन में बदलने से मजदूरों, स्थानीय निवासियों और परियोजनाग्रस्तों के हितों का भारी नुकसान होगा।

Tuesday, March 1, 2011

शरद पवार ने राज्य में सारे स्थानीय चुनावों को अकेले लड़ने की घोषणा

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने राज्य में सारे स्थानीय चुनावों को अकेले लड़ने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि अब आगे से राज्य में सभी महानगर पालिकाओं, नगर पालिकाओं, जिला परिषदों, पंचायत समितियों, तथा ग्राम-पंचायतों में हम किसी से भी चुनावी गठबंधन नहीं करेंगे। ये सभी चुनाव हम अकेले लड़ेंगे। शरद पवार वाशी के नवी मुंबई स्पोर्ट्स एसोसिएशन के भव्य मैदान में आयोजित एनसीपी की राज्य पंचायत राज परिषद-2011 के कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी विधायकों के रिपोर्ट-कार्ड तैयार किए जा रहे हैं। इस परिषद में उप मुख्यमंत्री अजीत पवार, गृह मंत्री आर. आर. पाटिल, ग्राम विकास मंत्री जयंत पाटिल, एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष मधुकर पिचड, ठाणे के पालक मंत्री गणेश नाईक, रायगड के पालक मंत्री सुनील तटकरे, गोविंदराव आदिक, लक्ष्मण राव ढोबले, वसंत डावखरे और अन्य सदस्यों समेत बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।