Tuesday, June 30, 2009

सोनिया गांधी मंगलवार को बांद्रा-वर्ली सी लिंक का उद्घाटन करेंगी।

यूपीए की चेयरपर्सन और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मंगलवार को बांद्रा-वर्ली सी लिंक का उद्घाटन करेंगी। गांधी इससे पहले मालेगांव में नवनिर्मित अस्पताल का उद्घाटन कर दोपहर बाद मुंबई आएंगी। बांद्रा साइड में शाम 4 बजे सी लिंक का उद्घाटन किया जाएगा। इस अवसर पर एक सार्वजनिक सभा भी होगी। सोनिया गांधी के अलावा एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी सभा को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव के बाद सोनिया और पवार की संयुक्त सभा को राजनीतिक नजरिये से भी देखा जा रहा है। कांग्रेस नेता विलासराव देशमुख और बालासाहेब विखेपाटील लगातार मांग कर रहे हैं कि कांग्रेस को विधानसभा का चुनाव अलग लड़ना चाहिए अर्थात एनसीपी से गठबंधन न किया जाए। इस मांग के मद्देनजर सोनिया और पवार के एक मंच से होने वाले भाषण से गठबंधन की दिशा में कुछ संकेत मिलने की उम्मीद पार्टी कार्यकर्ताओं को है। वैसे पावर कह चुके हैं कि उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन जारी रखना चाहती है लेकिन कांग्रेस यदि ऐसा नहीं चाहती है तो एनसीपी अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। उद्घाटन के दौरान राज्यपाल एस सी जमीर, मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री उपस्थित रहेंगे।
कांग्रेस ने सी लिंक को जनता के लिए खोलने का स्वागत किया है और आम लोगों तथा पर्यटनों के आकर्षण का केंद्र बनने वाले सी लिंक पर से बेस्ट की बसें भी चलाई जा रही हैं। बेस्ट बसों को टोल मुक्त कराने की मांग कांग्रेस ने की है और संभावना है कि सरकार इसे मान्यता दे देगी। बेस्ट बसों को टोल फ्री करने से बेस्ट के यात्रियों पर किराया के अतिरिक्त भार नहीं आएगा। सी लिंक को जनता के लिए खोलने की पूर्व संख्या पर इस पर रोशनी की गई और सतरंगी आतिशबाजी की गई।

Sunday, June 28, 2009

इनकम टैक्स चोरी की सूचना देने वाले मुखबिरों ने सोमवार से भूख हड़ताल पर

इनकम टैक्स चोरी की सूचना देने वाले मुखबिरों ने सोमवार से भूख हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। इन मुखबिरों का दावा है कि पिछले बीस सालों से इन्हें 127 करोड़ रुपये का ईनाम नहीं मिला है। देवेंद्र डॉक्टर नाम के एक मुखबिर ने बताया कि पिछले दो दशकों में हमारी मदद से अधिकारियों ने 1,270 करोड़ रुपये टैक्स जमा करवाया है। लेकिन हमें ईनाम की रकम नहीं मिली। इसके विरोध में पांच मुखबिरों का एक समूह सोमवार आजाद मैदान में भूख हड़ताल करेगा। यह पहली बार है कि मुखबिर ईनाम की रकम को लेकर खुले तौर पर अपना विरोध जता रहे हैं। डॉक्टर के मुताबिक, मुखबिर अपनी सूचना के आधार पर बरामद कर की राशि का 10 फीसदी ईनाम के तौर पर पाने के हकदार होते हैं।

Tuesday, June 23, 2009

रात चारकोप में एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई।

एक सनीखेज घटना में सोमवार रात चारकोप में एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त सुरेखा नरवेकर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार 72 वर्षीय सुरेखा चारकोप के सेक्टर नंबर चार में धवलगिरी सोसाइटी में अकेली रहती थीं। उनके पति की 6 साल पहले मौत हो गई थी। उनका बेटा कांदिवली में ही किसी और बिल्डिंग में रहता था। सोमवार रात दस बजे जब वह अपनी मां से मिलने आया, तो उसने घर के बाहर ताला लटका देखा। उसे इस पर आश्चर्य हुआ। बाद में उसे घर के अंदर से दुर्गंध आती हुई भी महसूस हुई। इस पर उसे कोई अनहोनी की आशंका हुई और उसने फौरन पुलिस को सूचित किया। पुलिस की मौजूदगी में जब घर का दरवाजा खोला गया, तो बेड के नीचे सुरेखा की लाश पड़ी हुई थी। पुलिस के अनुसार सुरेखा का मर्डर कपड़े धोने वाले मोगरा से किया गया था। हत्यारा घर से करीब सवा लाख रुपए के आभूषण भी ले गया है। पुलिस को आशंका है कि यह मर्डर संभवत: शनिवार या रविवार को किया गया। हत्यारे ने हत्या के बाद घर के बाहर जो ताला लगाया, पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि वह ताला हत्यारा खुद अपने साथ लाया था या यह सुरेखा के घर का था?

Sunday, June 21, 2009

महानगर में और भी होटेलों की जरूरत पड़ेगी।

मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा है कि महानगर में होटेल व्यवसाय को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार नई नीति बनाने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि मुम्बई महानगर को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र के तौर पर विकसित करना चाहते हैं। इससे महानगर में और भी होटेलों की जरूरत पड़ेगी। गोरेगांव में रॉयल पाम बिल्डर्स के होटेल 'इंपीरियल' के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि हर चीज को सरकार के नियंत्रण में रखना जायज नहीं है। किसी उद्योग के विकास में लाइसंस लाकर बांधा नहीं पैदा करना चाहिए। वित्तीय केंद्र के तौर पर शहर को डिवेलप करने के लिए यहां की बुनियादी सुविधाओं को भी मजबूत करना होगा। खासकर, यहां की सड़कों और यहां के होटेल उद्योग को बढ़ावा देने होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वैसे भी यहां के होटेल व्यवसाय को बढ़ावा देना जरूरत है और इसके लिए वे जल्द ही होटेल व्यवसायियों और पर्यटन उद्योग के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और इस उद्योग को कैसे और भी बढ़ावा दिया जा सकता है उनसे विचार विमर्श करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि महानगर में एक नया हवाई अड्डा बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं।

Friday, June 19, 2009

लड़की से मुंबई के कई स्थानों पर जबरदस्ती धंधा कराती रही।

मुंबई में वर्सोवा पुलिस ने दिल्ली की एक मॉडल रजनी भारती के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि वह अपनी 17 साल की नौकरानी से मुंबई, पुणे और सूरत में जबरन 'धंधा' कराती थी। वैसे, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। रजनी टीवी विज्ञापनों में काम कर चुकी है। वह मुंबई के यारी रोड एरिया में अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती थी।
एक अधिकारी ने बताया कि भारती दंपती के घर में एक महिला करीब एक दशक से काम करती थी। जब रजनी 2007 में दूसरी बार प्रेगनंट हुई तो महिला ने अपनी भतीजी को भी काम पर लगा लिया। मगर कुछ समय बाद वह महिला बाहर चली गई और रजनी का पति भी किसी काम से बाहर चला गया। भतीजी उनके घर में काम करती रही। अधिकारी ने कहा कि एक दिन लड़की को नशीली चीज मिलाकर सॉफ्ट ड्रिंक पीने के लिए दिया गया। ड्रिंक पीने से लड़की सो गई। अगली सुबह जब वह जगी तो उसने देखा कि उसके कपड़ों पर खून के धब्बे हैं। तब उसे लगा कि उसके साथ रेप हुआ है। उसे याद आया कि उसने अपने कमरे में एक अजनबी को देखा था। अधिकारी ने बताया कि जब लड़की ने इस बारे में रजनी से बात की तो उसने स्वीकार किया कि उसके कमरे में कल नंदू नाम का आदमी था और उसने उससे 50 हजार रुपए लिए हैं। रजनी ने लड़की को धमकी दी कि वह इस वाकये के बारे में किसी को नहीं बताए। अगले कुछ महीनों तक रजनी उस लड़की से मुंबई के कई स्थानों पर जबरदस्ती धंधा कराती रही।
इस साल जनवरी में, रजनी उस लड़की को लेकर पुणे गई। उसने लड़की से कहा कि वहां एक फिल्म की शूटिंग होनी है। मगर वहां एक फ्लैट में रजनी ने उस लड़की से हफ्ते भर वेश्यावृत्ति कराई। एक बार रजनी उसे लेकर एक होटेल भी गई। उसी रात पुलिस ने होटल पर छापा मारा और वहां वह लड़की अन्य तीन लड़कियों के साथ पकड़ी गई।

अधिकारी ने कहा कि जब इसकी खबर रजनी को लगी तो वह एक वकील को लेकर कोर्ट में आई। उसने उस लड़की की जमानत राशि भरी। इसके बाद वे मुंबई लौट गए। रजनी 8 मई को उस लड़की को लेकर सूरत चली गई। वहां भरत नाम के एक आदमी ने उस लड़की को बाध्य किया कि वह 8 ग्राहकों को खुश करे। नतीजा यह हुआ कि लड़की बीमार हो गई। इसके बावजूद रजनी को उसकी हालत पर रहम नहीं आया और उसने उसे दो नौकरों के साथ अहमदाबाद भेजने का फैसला किया। रजनी और पूरा ग्रुप 18 मई को सूरत रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच, लड़की ने किसी तरह उन्हें चकमा दे दिया और वह दूसरी ट्रेन पकड़ कर मुंबई आ गई।

लड़की ने अब अपनी चाची को पूरी कहानी बताई। तब उसकी चाची ने रजनी के पति को सूचना दी। उसे सदमा लगा। उसने कहा कि उसे इस बारे में कुछ भी नहीं मालूम है। वह लड़की और उसकी चाची को साथ लेकर पुलिस स्टेशन गया और वहां रजनी, नंदू और भरत के खिलाफ रेप, माइनर को वेश्यावृत्ति के लिए बेचने और धमकाने का केस दर्ज कराया।

Tuesday, June 16, 2009

राज ठाकरे को मिली जमानत और कल्याण सेशन कोर्ट से मिली अग्रिम जमानत को खारिज कर दिया।

बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ( एमएनएस) के अध्यक्ष राज ठाकरे को निचली अदालत से
मिली जमानत को खारिज करते हुए उन्हें 29 जून को कल्याण के रेलवे कोर्ट में सरेंडर करने का आदेश दिया। पिछले साल अक्टूबर में रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा देने आए उत्तर भारतीय छात्रों की एमएनएस कार्यकर्ताओं द्वारा पिटाई के मामले में कोर्ट ने यह आदेश दिया है। सरकारी वकील अमित देसाई ने बताया कि हाई कोर्ट ने कल्याण मैजिस्ट्रेट कोर्ट से राज ठाकरे को मिली जमानत और कल्याण सेशन कोर्ट से मिली अग्रिम जमानत को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि रेलवे पुलिस ने राज ठाकरे की कस्टडी मांगी है, इसलिए उन्हें 29 जून को रेलवे मैजिस्ट्रेट के सामने सरेंडर करना होगा। डोंबीवली में एमएनएस कार्यकर्ताओं की हिंसा के सिलसिले में कल्याण पुलिस ने राज के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद पिछले साल 22 अक्टूबर को राज को कल्याण मैजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया था। मैजिस्ट्रेट ने उन्हें जमानत दे दी थी, लेकिन जीआरपी ने कल्याण कोर्ट से उनकी कस्टडी मांगी, क्योंकि वह राज को रेलवे कोर्ट में पेश करना चाहती थी। मैजिस्ट्रेट ने जीआरपी को राज की ट्रांजिट कस्टडी दे दी थी। इस मामले में राज ने अग्रिम जमानत हासिल कर ली थी। राज्य सरकार और जीआरपी ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कहा कि राज पहले से ही गिरफ्तार थे, इसलिए उन्हें अग्रिम जमानत नहीं दी जा सकती थी। हाई कोर्ट ने इस दलील को स्वीकार करते हुए राज की अग्रिम जमानत खारिज कर दी और 29 जून या उससे पहले कल्याण कोर्ट में पेश होने को कहा।

Monday, June 15, 2009

राज ने पार्टी फंड में नकद रकम देने की अपील की

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के चीफ राज ठाकरे ने रविवार को अपने जन्मदिन पर पार्टी कार्यकर्ताओं से गिफ्ट या फूल नहीं लिए। राज ने इनकी जगह पार्टी फंड में नकद रकम देने की अपील की। एमएनएस के वाइस प्रेजिडंट वागीश सारस्वत ने बताया, 'पार्टी ने समर्थकों से लिखित अपील की है कि वे महंगे गिफ्ट और फूल देने से बचें। इनके मद में खर्च होने वाली रकम वे नकद तौर पर पार्टी को दें। इसका उपयोग महाराष्ट्र विधानसभा के आने वाले चुनाव में किया जाएगा। यह अपील आधिकारिक है और आने वाली नकदी का पूरा हिसाब-किताब रखा जाएगा।' रविवार को कार्यकर्ता बड़े जोश से राज ठाकरे को जन्मदिन की बधाई देने दादर स्थित उनके निवास पर पहुंचे थे। समर्थकों ने राज को नकदी से भरे छोटे-बड़े लिफाफे सौंपे। उन्हें एक तालाबंद बक्से में रख दिया गया। नकदी की कोई न्यूनतम सीमा नहीं तय की गई है।

Thursday, June 11, 2009

शहर में बढ़ती वाहनों की भीड़ को देखते हुए बाहरी वाहनों का प्रवेश शहर में एक हफ्ते के लिए रोका जाए,

अगर शहर से बाहर की कारों का यहां की सड़कों पर आगमन कम हो जाए, तो मुम्बईकरों को जहां बढ़ते प्रदूषण से राहत मिलेगी, वहीं यहां ट्रैफिक जाम की समस्या भी कुछ हद तक कम हो जाएगी। इस बाबत बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को ग्रेटर मुम्बई महानगर पालिका (एमसीजीएम) को आदेश दिया है कि रजिस्ट्रेशन नंबरों के आधार पर बाहर से आने वाली कारों का शहर में प्रवेश एक हफ्ते के लिए रोका जाए, ताकि वी. एम. लाल कमेटी की रिपोर्ट की प्रायोगिक तौर पर जांच की जा सके। बॉम्बे इन्वाइरन्मंटल ऐक्शन ग्रुप (एनजीओ) द्वारा दायर जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश बिलाल नाजकी और वी. के. ताहिलरमानी की खंडपीठ ने शहर में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर यह फैसला सुनाया। इस फैसले के तहत शहर में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए एक हफ्ते का डेमो कराया जाएगा, यदि इससे कुछ फर्क पड़ा, तो आगे भी इसे लागू किया जा सकता है। इसके अलावा कोर्ट ने वी. एम. कमेटी के दूसरे सुझावों पर गौर फरमाने को कहा है, जिसमें बाहरी वाहनों की भीड़ पर नियंत्रण के लिए टैक्स में भी बढ़ोतरी किए जाने की वकालत की गई है। याचिका में एनजीओ ने बढ़ते प्रदूषण के लिए वाहनों की भीड़ को जिम्मेदार ठहराते हुए शहर की सड़कों पर प्राइवेट वाहनों (खासतौर पर बाहर की निजी कारों) के आगमन पर लगाम कसने की अपील की है। अपील में बी. एम. लाल कमेटी द्वारा सुझाए गए प्रस्ताव को भी रखा गया है, जिसमें कहा गया है कि शहर में बढ़ती वाहनों की भीड़ को देखते हुए बाहरी वाहनों का प्रवेश शहर में एक हफ्ते के लिए रोका जाए, ताकि प्रदूषण व जाम की समस्या का सही सही आंकलन हो सके। इस तहत उन कारों की संख्या पर प्रकाश डाला गया है, जो रोजाना शहर की सीमा में दाखिल होती हैं। हालांकि, एमसीजीएम ने उक्त प्रस्ताव को ठुकरा दिया था, लेकिन बुधवार को हाईकोर्ट का आदेश मिलने के बाद अब शहर की सड़कों पर ऐसे वाहनों की उपलब्धता पर गौर किया जाना सुनिश्चित है। उक्त सुझावों पर परीक्षण करने के बाद नतीजों से एमसीजीएम द्वारा दो हफ्तों के भीतर न्यायालय को अवगत करा दिया जाएगा। जस्टिस नाजकी ने कहा कि इस तरह के सुझावों पर प्रायोगिक तौर पर ही सही प्रयास अवश्य किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दस फीसदी लोगों की वजह से 90 फीसदी लोग क्यों प्रदूषण का सामना करें। एनजीओ के मुताबिक यहां महज दस से पंद्रह फीसदी लोग ही आवागमन के लिए कार या बाइक का इस्तेमाल करते हैं। गौरतलब है कि हाल ही में कोर्ट ने सरकार से कहा था कि प्राइवेट वाहनों पर निर्भरता घटाने के मामले में सरकार क्या कर रही है। एक अन्य सुझाव में वी. एम. लाल कमिटी ने कहा था कि बाहर से शहर में दाखिल होने वाले वाहनों की भीड़ पर नियंत्रण के लिए टैक्स में भी बढ़ोतरी किया जाना चाहिए। इस पर सरकारी वकील ने एतराज जताते हुए अपनी दलील में कहा था कि शहर के पांच इंट्री प्वाइंट पर टैक्स वसूली के लिए कॉर्परशन के पास इतनी बड़ी संख्या में मैन पॉवर मौजूद नहीं है।

Sunday, June 7, 2009

खुद अनीस ने एक टीवी चैनल को फोन कर कहा कि मैं जिंदा हूं।

दाऊद के भाई अनीस के मर्डर की जो खबर शुक्रवार को मीडिया में दिन भर सुर्खियों में रही, वह बाद में फर्जी निकली। खुद अनीस ने एक टीवी चैनल को फोन कर कहा कि मैं जिंदा हूं। अनीस के मर्डर को लेकर कैसे भ्रम पैदा हुआ, इसको लेकर एक दिलचस्प कहानी पता चली है। क्राइम ब्रांच सूत्रों के अनुसार दरअसल गुरुवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे कराची के क्लिफटन पार्क में गोलीबारी हुई। कुछ ही मिनट बाद पाकिस्तान के जियो चैनल ने यह खबर चला दी। जब भारत में कुछ टीवी चैनलों के लोगों ने इस खबर को देखा, तो उनके कान खड़े हो गए। चूंकि क्लिफटन पार्क एरिया में दाऊद, अनीस का घर है, इसलिए कुछ लोग मानकर बैठे कि निश्चित तौर पर यह गोलीबारी दाऊद के परिवार पर की गई है। कुछ लोगों ने इसके बाद मुम्बई में कुछ पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया और बाद में देर रात और शुक्रवार दिन भर अनीस पर गोलीबारी की खबर चला दी। संयोग से जिस वक्त क्लिफटन पार्क एरिया में गोलियां चलीं, अनीस एक पार्टी में था और जमकर दारू पी रहा था। बाद में वह सो गया और शनिवार को दोपहर बाद ही उठा। इसके बाद उसने जब अपने मरने की खबर टीवी पर देखी, तो एक टीवी चैनल को फोन किया और दावा किया कि, भाई, मैं तो अभी जिंदा हूं।

Wednesday, June 3, 2009

पर-प्रातींयों के लिए है लो-कास्ट हाउसिंग , इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

एमएमआरडीए द्वारा विरार में लो-कास्ट हाउसिंग के मद्देनजर तैयार किए जाने वाले प्रॉजेक्ट का शिवसेना ने विरोध किया है और कहा है कि वो इस प्रॉजेक्ट को कभी पूरा नहीं होने देगी। पार्टी ने कहा है कि यह एक तरह से मुम्बई में परप्रांतीयों को भरने की सरकार की साजिश है। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा है कि विरार में एक ईंट नहीं बनने देंगे। गौरतलब है कि एमएमआरडीए ने रेंटल हाउसिंग के तहत विरार में 43,000 फ्लैटों को बनाने के एक महत्वपूर्ण प्रॉजेक्ट को लांच किया है, जिसमें उसी को किराए पर रहने को मिलेगा, जिनके पास 15 साल का डोमिसाइल सर्टिफिकेट होगा। उद्धव ठाकरे ने कहा है कि अब तक मुम्बई में मराठी लोगों के अधिकारों को छीना जा रहा था, अब .कांग्रेस उन्हें वसई, विरार और ठाणे से भी उनके मूलभूत अधिकारों से वंचित करना चाहती है... जो हम कभी नहीं होने देंगे।

Tuesday, June 2, 2009

काजमी को महाराष्ट्र सरकार मेहनताने के रूप में प्रतिदिन ढाई हजार रुपए देगी।

मुंबई हमलों के मुख्य आरोपी मोहम्मद अजमल आमिर कसाब के वकील अब्बास काजमी को महाराष्ट्र सरकार मेहनताने के रूप में प्रतिदिन ढाई हजार रुपए देगी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मामले की सुनवाई हर हफ्ते सोमवार से शुक्रवार तक पांच दिन होगी। कसाब का बचाव करने के लिए फीस के रूप में काजमी को हर हफ्ते 12, 500 रुपए और हर महीने 50 हजार रुपए का भुगतान किया जाएगा। कानूनन, यदि कोई आरोपी वकील पाने में असफल रहता है तो ऐसी स्थिति में राज्य के कानूनी सहायता प्रकोष्ठ से उसके बचाव के लिए एक वकील नियुक्त किया जाता है। आमतौर पर अदालत उस वकील को पूरे मामले के लिए 900 रुपए देती है। नतीजतन, ऐसे आरोपियों के बचाव के लिए वकील आगे नहीं आना चाहते। कसाब मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए विशेष अदालत ने वरिष्ठ वकील काजमी को बचाव पक्ष का वकील नियुक्त किया और महाराष्ट्र सरकार से अनुरोध किया कि उन्हें तर्कसंगत भुगतान किया जाए। अदालत के इस अनुरोध के मद्देनजर सरकार ने काजमी को फीस के रूप में ढाई हजार रुपए रोज देना तय किया।