Wednesday, October 21, 2009

मैं उसकी (मुख्यमंत्री पद की) उम्मीद नहीं करता।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद में साझेदारी की अपने पार्टी नेताओं की मांग खारिज कर दी है। पवार ने कहा कि हमारी सहयोगी कांग्रेस को निश्चित तौर पर हमसे अधिक सीटें मिलेंगी। शरद पवार ने 13 अक्टूबर को हुए महाराष्ट्र असेंबली चुनावों के मतों की गिनती से एक दिन पहले यहां कहा कि मैं उसकी (मुख्यमंत्री पद की) उम्मीद नहीं करता। पवार से पूछा गया था कि अगर उनकी पार्टी को उनकी सहयोगी कांग्रेस से अधिक सीटें मिलें तो क्या वह मुख्यमंत्री पद के लिये दावा करेंगे? पवार ने कहा, एनसीपी ने असल में 112 सीटों पर ही चुनाव लड़ा है, जबकि कांग्रेस ने 170 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे, इसलिए कांग्रेस को अधिक सीटें मिलेंगी। पवार के मुताबिक, मुझे पूरी उम्मीद है कि राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को बहुमत मिलेगा। गौरतलब है कि एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा था कि अगर सत्तारूढ़ गठबंधन दोबारा सत्ता में आता है तो मुख्यमंत्री के लिए जम्मू-कश्मीर फॉर्म्युले के तहत कांग्रेस और एनसीपी के बीच ढाई-ढाई साल की भागीदारी की जाएगी। एग्जिट पोल में कम सीटें मिलने के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा कि मुझे एग्जिट पोल्स में भरोसा नहीं है। मेरा विश्वास असल मतगणना में है। मैं इंतजार करूंगा।

Saturday, October 17, 2009

ये दोनों सीरियल किलर हैं।

गोवा पुलिस ने शुक्रवार को वसई से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम हैं-चंद्रकांत तलवार व साइरन रॉड्रिग्स। ऐसा कहा जाता है कि ये दोनों सीरियल किलर हैं। शक है गोवा में पिछले कुछ दिनों में हुई कम से कम चार हत्याओं में ये शामिल थे। गोवा में पिछले कुछ दिनों में कुल दस लोगों की लाशें मिली थीं। गोवा पुलिस ने गुरुवार को दावा किया कि इन 10 शवों में से 8 हत्या के मामले हैं। इनमें से चार एक परिवार से जुड़ी हुई हत्याएं हैं। पुलिस ने परिवार से जुड़े हत्याकांड में गुरुवार सुबह पहले बाबू रेड्डी नामक शख्स को गिरफ्तार किया। बाद में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक ही परिवार के चार लोगों को मौत के घाट उतारे गए लोगों में 35 साल की एक महिला भी थी, जिसका हत्या से पहले यौन उत्पीड़न किया गया था। एसपी आत्माराम देशपांडे ने पत्रकारों से कहा कि कबाड़ चोरी करने वाले गिरोह ने दो बच्चों समेत चार लोगों की हत्या की थी। आरोप है कि हत्यारे कबाड़ चुराने आए थे और उन्होंने एक महिला से बलात्कार करना चाहा। इसका विरोध करने पर उन्होंने चारों को मौत के घाट उतार दिया। शवों को पणजी शहर की खाड़ी से बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक, सोमवार से जो चार अन्य शव बरामद किए गए वे भी हत्या के मामले हैं। वसई में शुक्रवार को गिरफ्तार हुए आरोपियों पर इन्हीं अन्य चार हत्याओं में शामिल होने का शक है। इन चार हत्याओं में 16 साल की एविटा रॉड्रिग्स की हत्या भी शामिल है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, 12 अक्टूबर को मोरजिम में जो दो शव बरामद हए, वे आत्महत्या के मामले हो सकते हैं।

Wednesday, October 14, 2009

गणेश नाइक व शिवसेना के विजय चौगुले के बीच सीधी लड़ाई

नवी मुम्बई के ऐरोली व बेलापुर विधानसभा क्षेत्र में मामूली झड़पों व उत्साही कार्यकर्ताओं के उत्तेजक नारेबाजी के बीच मतदान प्रक्रिया मंगलवार की शाम पांच बजे संपन्न हो गई। कुछ झेपड़पट्टी क्षेत्रों के मतदान केन्दों पर शाम पांच के बाद भी मतदान जारी था। ऐरोली विधानसभा क्षेत्र में एनसीपी के संदीप गणेश नाइक व शिवसेना के विजय चौगुले के बीच सीधी लड़ाई थी। देर सुबह ऐरोली के चिंचपाड़ा में मतदान के समय अचानक गणेश नाईक व विजय चौगुले आमने सामने टकरा गये। दोनों के समर्थकों के उत्तेजक घोषणाबाजी व नारे लगाने से माहौल तनावपूर्ण हो गया था, लेकिन स. पुलिस आयुक्त के समय पर बीच बचाव से मामला शांत हो गया। सुबह थोड़ा सुनसान सा माहौल था, पर नौ बजे के बाद मतदाताओं की भीड़ बढ़ गई। दोपहर तीन बजे तक यहां 41.48 फीसदी मतदान हुआ था। रबाले पुलिस ने चार उत्पाती कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। दिघा में भी दो समूहों में झड़प व मारपीट होने की खबर मिली है। बेलापुर विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय दिग्गज एनसीपी के गणेश नाईक व बीजेपी के सुरेश हावरे के बीच मुख्य लड़ाई थी। यहां से कांग्रेस के विदोही प्रत्याशी नामदेव रामभगत के खड़े होने से गणेश नाईक के कांग्रेसी मत कटने के आसार हैं। मनसे के राजेन्द (पप्पू) महाले भी बीजेपी के शिवसेना समर्थकों को अपनी तरफ खींच सकते हैं। बेलापुर सेक्टर 15 स्थित इसरानी टावर्स के दो 12 मंजिली इमारतों के करीब 400 नागरिकों को मतदान का अधिकार नहीं मिल सका। इन इमारतों में मतदाता सूची बनाने के लिए कोई भी सरकारी कर्मचारी नहीं आने से नागरिकों में नाराजगी फैल गई है। सोसाइटी के सचिव रश्मिकांत महापात्रा ने इस बाबत अफसोस जताया है। बेलापुर क्षेत्र में दोपहर तीन बजे तक 38.13 फीसदी मतदान होने की जानकारी जिला चुनाव अधिकारी ने दी। नेरूल में एनसीपी की एन नगरसेविका द्वारा बोगस वोट डालने की खबर फैलने से विरोधियों ने थोड़ी देर हंगामा किया, पर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। एन आर आई कोलोनी में भी एक बड़े प्रत्याशी द्वारा अपनी पार्टी का टेबल न देख तीन-चार युवकों को थप्पड़ मारने की अफवाह की भी पुष्टि नहीं हो पाई। दोपहर तीन बजे तक ऐरोली के 41.48 व बेलापुर के 38.13 फीसदी वोटों में शाम पांच बजे तक 50 फीसदी वोट पड़ने के आसार मतदान केन्दों पर खड़ी मतदाताओं की भीड़ को देख कर नजर आ रहे थे। वाशी में मनोहर तोतलानी नामक एक नागरिक ने अपने नकारात्मक मतदान अधिकार का उपयोग किया। तोतलानी को कोई भी प्रत्याशी मतदान लायक नहीं लगा।

Monday, October 12, 2009

मराठी मानुस के मुद्दे पर बोलते हुए मनसे चीफ ने कहा कि इस मुद्दे को वे कभी नहीं छोड़ेंगे


एमएनएस चीफ राज ठाकरे ने कहा है कि उनकी पार्टी की नहीं बल्कि शिवसेना की कांग्रेस पार्टी के साथ सांठ-गांठ हैं। ठाणे में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए राज ने कहा कि महाराष्ट्र के कुछ विधानसभा सीटों पर शिवसेना और कांग्रेस में सांठ-गांठ हैं। अपनी सुरक्षा कम करने के फैसले पर बोलते हुए राज ने कहा कि यह कांग्रेस सरकार ही थी जिसके समय राहुल राज उसे मारने आया था। युती लगातार एक सक्रिय विपक्ष की भूमिका निभाने में भी असफल हुई हैं। राज ने यह भी कहा कि अगर वे सत्ता में आए तो अधिकतर नौकरियां मराठियों के लिए होगी और उद्योग धंधों को वापस राज्य में लाया जाएगा। मराठी मानुस के मुद्दे पर बोलते हुए मनसे चीफ ने कहा कि इस मुद्दे को वे कभी नहीं छोड़ेंगे भले ही उन पर दर्ज मामलों की संख्या 88 से बढ़कर 100 हो जाए।

Friday, October 9, 2009

संजय निरूपम गिरफ्तार और रिहा

कांग्रेस सांसद संजय निरूपम और पार्टी के उम्मीदवार भरत पारेख को नगर पुलिस ने मुंबई के उपनगरीय इलाके कांदीवली में गैरकानूनी रूप से चुनाव सभा करने और दंगा फैलाने के मामले में गिरफ्तार किया। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। चारकोप चौकी के लालजीपाड़ा बस्ती में निरूपम और पारेख की उपस्थिति पर आपत्ति को लेकर मध्य रात्रि में कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हो गई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निरूपम पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बुधवार रात बस्ती में रहने वालों के बीच शराब और पैसे बांटे। जबकि निरूपम ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि अन्य दलों के नेताओं द्वारा पारेख के विरोध में मतदान करने को लेकर वालों को धमकाने की सूचना मिलने के बाद वह चारकोप विधानसभा क्षेत्र में गए थे। पारेख चारकोप विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। निरूपम और पारेख को चारकोप पुलिस ने गिरफ्तार किया फिर बाद में 950 रुपए के मुचलके पर जमानत पर रिहा कर दिया।

Tuesday, October 6, 2009

उनकी ही पार्टी के एक उम्मीदवार ने मुंबई को बंबई कह डाला

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने दो दिन पहले ही फिल्म निर्माता करण जौहर को अपनी फिल्म वेकअप सिडमें मुंबई को बॉम्बे कहने के लिए माफी मांगने को मजबूर किया था। अब उनकी ही पार्टी के एक उम्मीदवार ने मुंबई को बंबई कह डाला है। बेलापुर विधानसभा क्षेत्र से एमएनएस के उम्मीदवार राजेंद्र महाले ने टेलिविजन चैनल से बातचीत करते हुए मुंबई को बंबई और बॉम्बे कहा। एमएनएस उम्मीदवार की इस बात की शिवसेना ने आलोचना की है। शिवसेना के एक नेता ने कहा कि राज ठाकरे को पहले यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी पार्टी के लोग मुंबई को उसके आधिकारिक नाम से पुकारें।

Sunday, October 4, 2009

गोली शेट्टी की मौत की वजह बन जाती अगर पर्स में रखे पांच रुपये के सिक्के ने गोली को रोका न होता।

सत्तर के दशक के बीचोबीच एक फिल्म आई थी 'दीवार'। यश चोपड़ा की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन को एक बदमाश गोली मारता है। लेकिन गोली अमिताभ की शर्ट की जेब में रखे कुली बैज से टकरा जाती है और अमिताभ बच्चन को कुछ नहीं होता है। ये थी रील लाइफ। लेकिन कभी-कभी पर्दे पर दिखनी वाली कहानी 70 एमएम का स्क्रीन पार करके हकीकत की दुनिया में दाखिल हो जाती है। अगर फिल्मी पर्दे पर बैज ने हीरो की जान बचाई तो रियल लाइफ में पर्स कृष्णा शेट्टी और गोली के बीच आ गया। मुंबई के कलिना में गुरुवार की शाम एक विडियो पार्लर के मालिक के पॉकेट में रखा पर्स गोली और उसकी तय मौत के बीच दीवार बन गया। कृष्णा शेट्टी अब मुंबई के एक अस्पताल में हैं। अस्पताल में वह अपने परिवार और दोस्तों को दिखा रहे हैं किस तरह से पर्स में रखे गए पांच रुपये के सिक्के पर गोली आकर लगी। नहीं तो वह उनके सीने को छेदते हुए दिल को छलनी कर डालती। कृष्णा की एक एक अजीब-ओ-गरीब आदत ने उनकी जान बचाई। दरअसल, आमतौर पर लोग पैंट की जेब में पर्स या वैलेट जैसी चीजें रखते हैं। लेकिन कृष्णा अपना पर्स शर्ट की जेब में रखते हैं। इसलिए जब गोली चली तो वह उनके पर्स में ही उलझकर रह गई। हालांकि, बकौल कृष्णा उनको अपनी इस 'अजीब' आदत के चलते बहुत कुछ सुनना पड़ा है। शेट्टी और उनका पड़ोसी निकोला गोम्स विडियो पार्लर के बाहर बैठे हुए थे। तभी तीन मोटरसाइकल सवार लोग आए और दोनों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली गोम्स को लगी और दो गोलियां शेट्टी को। शेट्टी को एक गोली पेट में तो दूसरी सीने पर लगी। लेकिन सीने पर लगी गोली पर्स में रखे पांच रुपये के सिक्के में उलझ कर रह गई। मुंबई पुलिस के एसीपी अरविंद महाबादी के मुताबिक गोली शेट्टी की मौत की वजह बन जाती अगर पर्स में रखे पांच रुपये के सिक्के ने गोली को रोका न होता। शेट्टी और गोम्स दोनों अब ख़तरे से बाहर बताए जा रहे हैं।