Wednesday, October 14, 2009

गणेश नाइक व शिवसेना के विजय चौगुले के बीच सीधी लड़ाई

नवी मुम्बई के ऐरोली व बेलापुर विधानसभा क्षेत्र में मामूली झड़पों व उत्साही कार्यकर्ताओं के उत्तेजक नारेबाजी के बीच मतदान प्रक्रिया मंगलवार की शाम पांच बजे संपन्न हो गई। कुछ झेपड़पट्टी क्षेत्रों के मतदान केन्दों पर शाम पांच के बाद भी मतदान जारी था। ऐरोली विधानसभा क्षेत्र में एनसीपी के संदीप गणेश नाइक व शिवसेना के विजय चौगुले के बीच सीधी लड़ाई थी। देर सुबह ऐरोली के चिंचपाड़ा में मतदान के समय अचानक गणेश नाईक व विजय चौगुले आमने सामने टकरा गये। दोनों के समर्थकों के उत्तेजक घोषणाबाजी व नारे लगाने से माहौल तनावपूर्ण हो गया था, लेकिन स. पुलिस आयुक्त के समय पर बीच बचाव से मामला शांत हो गया। सुबह थोड़ा सुनसान सा माहौल था, पर नौ बजे के बाद मतदाताओं की भीड़ बढ़ गई। दोपहर तीन बजे तक यहां 41.48 फीसदी मतदान हुआ था। रबाले पुलिस ने चार उत्पाती कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। दिघा में भी दो समूहों में झड़प व मारपीट होने की खबर मिली है। बेलापुर विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय दिग्गज एनसीपी के गणेश नाईक व बीजेपी के सुरेश हावरे के बीच मुख्य लड़ाई थी। यहां से कांग्रेस के विदोही प्रत्याशी नामदेव रामभगत के खड़े होने से गणेश नाईक के कांग्रेसी मत कटने के आसार हैं। मनसे के राजेन्द (पप्पू) महाले भी बीजेपी के शिवसेना समर्थकों को अपनी तरफ खींच सकते हैं। बेलापुर सेक्टर 15 स्थित इसरानी टावर्स के दो 12 मंजिली इमारतों के करीब 400 नागरिकों को मतदान का अधिकार नहीं मिल सका। इन इमारतों में मतदाता सूची बनाने के लिए कोई भी सरकारी कर्मचारी नहीं आने से नागरिकों में नाराजगी फैल गई है। सोसाइटी के सचिव रश्मिकांत महापात्रा ने इस बाबत अफसोस जताया है। बेलापुर क्षेत्र में दोपहर तीन बजे तक 38.13 फीसदी मतदान होने की जानकारी जिला चुनाव अधिकारी ने दी। नेरूल में एनसीपी की एन नगरसेविका द्वारा बोगस वोट डालने की खबर फैलने से विरोधियों ने थोड़ी देर हंगामा किया, पर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। एन आर आई कोलोनी में भी एक बड़े प्रत्याशी द्वारा अपनी पार्टी का टेबल न देख तीन-चार युवकों को थप्पड़ मारने की अफवाह की भी पुष्टि नहीं हो पाई। दोपहर तीन बजे तक ऐरोली के 41.48 व बेलापुर के 38.13 फीसदी वोटों में शाम पांच बजे तक 50 फीसदी वोट पड़ने के आसार मतदान केन्दों पर खड़ी मतदाताओं की भीड़ को देख कर नजर आ रहे थे। वाशी में मनोहर तोतलानी नामक एक नागरिक ने अपने नकारात्मक मतदान अधिकार का उपयोग किया। तोतलानी को कोई भी प्रत्याशी मतदान लायक नहीं लगा।

No comments:

Post a Comment