Thursday, September 24, 2009

ऐश्वर्य राय , सचिन तेन्दुलकर ने भी किया ऑनलाइन वोटर-कार्ड के लिए आवेदन

Election fever has gripped not only ordinary citizens in poll-bound Maharashtra but also celebrities like cricket icon Sachin Tendulkar and Bollywood actress Aishwarya Rai who have applied for voter cards online. Other celebrities who have applied for the voter ID card include Akshay Kumar, wife Twinkle Khanna, actress Sonam Kapoor and father Anil Kapoor, Neha Dhupia, Preity Zinta and Kim Sharma. "Sachin had applied online for the voter ID. As his name was already in the list, the card was prepared immediately," District Deputy Collector and Deputy Election Officer Sanjay Bhagwat. Sachin's manager collected the card from the commission office yesterday, he said. Aishwarya has provided most of the details except her date of birth and soon her card would also be ready. Akshay, whose name was not in the voters' list, applied online. "Now his name has been included in voters' list and soon he would get the I-card," Sonam Kapoor, Anil Kapoor and Preity Zinta have been given their cards,

Wednesday, September 23, 2009

पुलिस अभी भी कुछ नहीं कर पा रही, आखिर कब तक इस प्रकार की घटनाएं होती रहेंगी

एंटॉप हिल में 24 साल की महिला के साथ गैंग रेप के बाद आरोपियों ने उसके ऊपर मिट्टी तेल डालकर जला दिया। पीड़ित महिला को गंभीर हालत में सायन अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवकों के नाम राजेश देवेंद्र, कुमार देवेंद्र, नित्य देवेंद्र और शंकर मुदलियार के रूप में है। चारों ने महिला के साथ उसके घर पर अकेला पा कर उसके साथ गैंगरेप किया। डिप्टी पुलिस कमिश्नर एस. डी. भविस्कर ने बताया कि इस वारदात में पीड़ित महिला 90 फीसदी जल गई थी।इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला के दो बच्चे भी हैं। बताया जा रहा है कि चारों आरोपियों में से एक महिला से एकतरफा प्यार करता था लेकिन वह उसके तरफ ध्यान नहीं देती थी। सोमवार की रात चारों लड़कों ने महिला के साथ लगातार रेप किया और बाद में बदला लेने के लिए महिला पर मिट्टी तेल छिड़क कर जला दिया गया। इस वारदात के बाद से इलाके में तनाव बना हुआ है।

Tuesday, September 22, 2009

रविवार को शिवसैनिकों ने ही तोड़फोड़ की।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर शिवसेना के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी के घर पर रविवार को शिवसैनिकों ने ही तोड़फोड़ की। दूसरी ओर, बीजेपी के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन को घाटकोपर पश्चिम से टिकट दिए जाने से शिवसैनिक ही नहीं बल्कि बीजेपी कार्यकर्ताओं में भी रोष है। बीजेपी में मुंबई, ठाणे, रायगड, मुरबाड, गुहागर जैसे अन्य क्षेत्रों से भी बगावत के सुर सुनाई दे रहे हैं। परिसीमन के बाद दादर विधानसभा सीट खत्म हो गई है। दादर-माहिम को मिलाकर माहिम नाम की नई सीट बन गई है। दादर से शिवसेना विधायक रहे सदा सरवणकर अब माहिम से लड़ने की तैयारी में जुटे थे। बताया जाता है कि जोशी उनका टिकट काटकर अपने करीबी मुंबई के पूर्व महापौर मिलिंद वैद्य को देने के लिए लामबंदी कर रहे थे। यह बात सरवणकर समर्थकों को नागवार गुजरी। उन्होंने रविवार को जोशी के दादर स्थित घर पर तोड़फोड़ की। इसके बारे में जोशी ने कहा कि यह बहुत शर्मनाक घटना है। मैं इस मामले को शिवसेना प्रमुख के सामने रखूंगा। इस बीच, गुहागर के बदले घाटकोपर पश्चिम सीट लेना बीजेपी के लिए महंगा साबित हो रहा है। गुहागर से भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है। गुहागर से शिवसेना के रामदास कदम चुनाव लड़ने जा रहे हैं। वह विधानसभा में विपक्ष के नेता थे। इधर, घाटकोपर पश्चिम सीट से दोनों ही दलों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पूनम महाजन को 'बाहरी' बताते हुए उनकी उम्मीदवारी का विरोध किया है। शिवसैनिकों का कहना है कि पूनम तो राज ठाकरे से संबंध रखती हैं, उन्हें शिवसैनिक भला क्यों समर्थन दें। घाटकोपर पश्चिम से शिवसेना की उम्मीदवारी के प्रबल दावेदार रहे मुकुंद थोरात से शिवसैनिकों ने पूनम के खिलाफ चुनाव लड़ने को कहा है। थोरात शिवसेना से 17 साल तक नगरसेवक रहे हैं। उनका कहना है कि घाटकोपर पश्चिम सीट पर किसी भी लिहाज से बीजेपी का दावा नहीं बनता। यहां पर मात्र एक नगरसेवक ही बीजेपी का है, अन्य सभी शिवसेना के हैं। और तो और, बीजेपी के एकमात्र नगरसेवक प्रवीण छेड़ा भी पूनम को उम्मीदवारी देने से बगावत पर उतर आए हैं। घाटकोपर पूर्व और पश्चिम दोनों से ज्यादातर शिवसेना के नगरसेवक चुनकर आते रहे हैं इसलिए दोनों ही सीटें बीजेपी को देना शिवसैनिकों को नागवार गुजर रहा है। इससे पहले दक्षिण मुंबई में मलबार हिल और कोलाबा सीटों को लेकर भी बीजेपी तथा शिवसेना के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो चुकी है।

Sunday, September 20, 2009

महाराष्ट्र और देश के अनेक भागों में बोगस राशन कार्ड बनते हैं

महाराष्ट्र और देश के अनेक भागों में बोगस राशन कार्ड बनते हैं और वितरित किए जाते हैं लेकिन सबूत के तौर पर इसे अब तक साबित नहीं किया जा सका है। ऐसी जानकारी चुनाव आयोग ने बाम्बे हाईकोर्ट को दी। हालांकि, चुनाव आयोग ने 13 अप्रैल को मतदान के लिए राशन कार्ड को सबूत के तौर पर मानने की घोषणा की थी। इसी बीच मुम्बई में करीब दस हजार बोगस राशन कार्ड का मामला सामने आया। यहीं नहीं मुख्य न्यायाधीश स्वतंत्र कुमार का भी बोगस राशन कार्ड बनाया गया। इसी को मुद्दा बनाकर बाम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी। इस संबंध में हाईकोर्ट ने राज्य चुनाव आयोग को जवाब देने के लिए कहा था। चुनाव अयोग ने हाईकोर्ट को अवगत कराया कि चुनाव के दौरान राशन कार्ड को सबूत के तौर पर माना जाएगा। मंगलवार को न्यायाधीश बिलाल नाजकी और न्यायाधीश ए.आर. जोशी की अदालत में बोगस राशन के मामले की सुनवाई थी। याचिकाकर्ता ने राज्य में पाए गए 10 हजार बोगस राशनकार्ड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी और उसने अपने याचिका में बोगस राशन कार्ड के पीछे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर आश्रय देने का आरोप लगाया था। यह याचिका नवी मुम्बई के शिवसेना विभाग प्रमुख शिरीष नारायण घरत ने की थी।

बीजेपी की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी ने शनिवार की देर रात को 66 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

बीजेपी की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी ने शनिवार की देर रात को 66 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें मुम्बई के 6 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिनमें ज्यादातर मौजूदा विधायक हैं। फिलहाल उन सीटों के लिए उम्मीदवारों की नामों की घोषणा नहीं की है जहां पर विवाद है और पार्टी को बागियों का सामना करना पड़ सकता है। वैसे शिवसेना के साथ हुए समझौते के अनुसार, महाराष्ट्र की कुल 288 सीटों में से 119 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। मुम्बई में बोरिवली से वर्तमान विधायक गोपाल शेट्टी, घाटकोपर पूर्व से प्रकाश मेहता, मलबार हिल से मंगलप्रभात लोढ़ा और कोलाबा से राजपुरोहित है। इसके अतिरिक्त घाटकोपर पश्चिम से पूनम महाजन और बांदा पश्चिम से नगरसेवक आशीष शेलार का नाम उम्मीदवारों की पहली सूची में शामिल है। जबकि पाटीर् ने मुलुंड-अंबोली, कांदिवली पूर्व, चारकोपर, मालाड पश्चिम, चेम्बूर, कालीना और सायन-कोलीवाडा से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है। ठाणे की विक्रमगड (अ.जा.) सीट से चिंतामन वनगा, भिवंडी ग्रामीण (अ.जा.) से विष्णु सावरा, उल्हासनगर से कुमार आयलानी, मिरा भाईंदर से नरेंद्र मेहता और बेलापुर से सुरेश हावरे को उम्मीदवार घोषित किया है। सीटों के बटवारे को लेकर दोनों ही दलों के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी नाराज हैं। इन नाराज लोगों को मना लेने का बात कही जा रही है। दोनों दलों में हुए समझौते के अनुसार, मुम्बई की कुल 36 सीटों में से शिवसेना 23 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी, जबकि बीजेपी के खाते में 13 सीटें ही आई हैं। दोनों दलों में तय किया है कि उत्तर महाराष्ट्र की कुल 47 सीटों में से 27 सीटों पर शिवसेना तथा 20 पर बीजेपी लड़ेगी। विदर्भ की 62 में से शिवसेना 23 और बीजेपी 39 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। मराठवाडा की 46 सीटों में से शिवसेना 27 और बीजेपी 19 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। कोकण की 39 सीटों में से शिवसेना 30 और बीजेपी 9 सीटों पर लड़ेगी। पश्चिम महाराष्ट्र की कुल 58 सीटों में से शिवसेना 39 और बीजेपी 19 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। मुम्बई की 36 सीटों में से 23 पर शिवसेना और 13 सीटों पर बीजेपी लड़ेगी।

Tuesday, September 15, 2009

शेलार ने मुम्बई में उत्तर भारतीय के साथ हो रहे अत्याचार की ओर ध्यान दिलाया।

बीजेपी द्वारा बांद्रा में आयोजित उत्तर भारतीय नागरिकों के सम्मेलन में वक्ताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने उत्तर भारतीय नागरिकों का इस्तेमाल मतों के लिए किया, जो आश्वासन उसने दिए वे कभी पूरे नहीं किए गए। मुम्बई बीएमसी के बीजेपी नेता आशिष शेलार और एडवोकेट दीनानाथ तिवारी के नेतूत्व में आयोजित इस सम्मेलन में कांग्रेस को सबक सीखाने की अपील की गई। एल बी सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने झोपड़ावासियों समेत अनेक समस्याओं के संदर्भ में झूठे वादे किए। जबकि बीजेपी का रवैया सम्मानजनक रहा है। उसने उत्तर भारतीयों को पद दिए है। शेलार ने मुम्बई में उत्तर भारतीय के साथ हो रहे अत्याचार की ओर ध्यान दिलाया। तिवारी ने हिन्दी भाषी मतदाताओं को धोखा और सच्चाई को पहचानने की अपील की।

सभी यात्री सुरक्षित

यहां से बेंगलुरु जा रहा किंगफिशर एयरलाइंस का एक विमान तकनीकी खराबी के कारण अपने 96 यात्रियों को लेकर मंगलवार को उड़ान भरने के सिर्फ 12 मिनट बाद वापस मुंबई हवाईअड्डे पर उतर गया। हवाईअड्डा अधिकारी मनीष कलघटगी ने बताया कि किंगफिशर का विमान, उड़ान संख्या आईटी 103 यहां सामान्य तौर पर उतरा और उसके सभी यात्री सुरक्षित हैं। विमान ने सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी थी और तकनीकी खराबी का पता लगने के बाद वह नौ बजकर सत्रह मिनट पर लौट आया।

Sunday, September 13, 2009

पायलटों ने हड़ताल ख़त्म करने का ऐलान कर दिया

विमान से सफर करने वालों के लिए राहत की ख़बर है। जेट पायलटों ने पिछले पांच दिनों से चली आ
रही हड़ताल ख़त्म करने का ऐलान कर दिया है। पायलटों की यूनियन जेट एयरलाइन मैनेजमेंट के साथ एक सहमति पर पहुंच गई है और दोनों के बीच समझौता हो गया है। समझौते के मुताबिक मैनेजमेंट और सीनियर पायलटों की एक अलग बॉडी बनाई जाएगी, जो पायलटों के हितों को देखेगी। प्रस्तावित बॉडी में पांच सदस्य मैनेजमेंट की ओर से होंगे वहीं पांच सदस्य पायलट एसोसिएशन की ओर से शामिल होंगे। इसके अलावा जेट प्रबंधन ने बर्खास्त किए गए 4 पायलटों को वापस बुलाने का फैसला किया है। हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ के मुताबिक जैसे ही रोस्टर बन जाएंगे, जेट के विमान उड़ान भरने लगेंगे। हालांकि, इस समझौते की विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

बॉलिवुड स्टार शाहरुख खान ने अहिराजपुर गांव को गोद लिया

बॉलिवुड स्टार शाहरुख खान ने उड़ीसा के केंद्रपाड़ा जिले के एक सुदूर गांव अहिराजपुर में बिजली उपलब्ध कराने में मदद की। इस परियोजना के स्थानीय संयोजक बिरजा प्रसाद पाती ने बताया कि खान ने राजनगर तहसील के अहिराजपुर गांव को गोद लिया। एनडीटीवी के अभियान 'लाइट ए बिलियन लाइफ' के तहत इनर्जी एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (टेरी) के सहयोग से सौर ऊर्जा द्वारा पूरा गांव रोशन किया गया। पांच सौ लोगों की आबादी वाले इस गांव में 100 घर हैं। गांव के वार्ड सदस्य तपस मंडल ने शाहरुख को धन्यवाद देते हुए कहा हैं कि यहां कई लोगों ने उनका नाम नही सुना लेकिन इस परियोजना के बाद स्थानीय लोगों शाहरुख के बारे में जानने को उत्सुक हैं। मंडल ने कहा, 'सोलर लैंप से सबसे अधिक फायदा महिलाओं और स्कूल के छात्रों को हो रहा है।' अहिराजपुर के अलावा मयूरभंज जिले के दो गांव जडापाला और ताराजोडी भी किंग खान की मदद के कारण रोशनी से जगमगा रहे हैं।

Thursday, September 10, 2009

कांग्रेस का रौब बढ़ता जा रहा है।

सुपर स्टार अमिताभ बच्चन और शशि कपूर पर फिल्माया गया 'दीवार' फिल्म का मशहूर डायलॉग 'तुम्हारे पास क्या है?', इन दिनों राजनीति में नया जुमला बन गया है। खासतौर पर इसलिए कि दमदार नेता न होने के बावजूद कांग्रेस का रौब बढ़ता जा रहा है। जिस कदर कांग्रेस ने एनसीपी को बेचारगी का एहसास कराया है, उसके मद्देनजर यह पूछा जा रहा है कि आखिर किसके दम पर कांग्रेस इतनी इतरा रही है? यानी समझिए शिवसेना उसे कह रही है कि ' हमारे पास बाल ठाकरे है, तुम्हारे पास क्या है?' एनसीपी का कहना है 'हमारे पास शरद पवार है, तुम्हारे पास क्या है?' कांग्रेस का जवाब होगा 'मेरे पास पंजा है' सन् 1999 के बाद पहली बार कांग्रेस में इतना जोश, इतना आत्मविश्वास दिख रहा है कि बाकी दल नर्वस महसूस कर रहे हैं। बावजूद इसके कि कांग्रेस के पास ठाकरे या पवार जैसा ब्रैंड नहीं है। बाल ठाकरे के नाम से शिवसेना और बीजेपी वोट बटोरती है। पवार के नाम से एनसीपी चलती है। यह बात अलग है कि दोनों नेताओं का अब असर कम हो रहा है पर इसमें कोई शक नहीं है कि वे महाराष्ट्र के 'ब्रैंड' हैं और यही उनका यूनिक पॉइंट है। महाराष्ट्र कांग्रेस के पास विलासराव देशमुख, सुशील कुमार शिंदे जैसे नेता हैं पर उन्हें पवार, ठाकरे के कद का नहीं माना जा सकता। उनके दम पर कांग्रेस 80-90 सीटें नहीं खींच सकती। हाल के लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस को 17 सीटें मिली। यह रिजल्ट देखकर खुद कांग्रेस के नेता भी हैरत में पड़ गए थे। इसी तरह का करिश्मा विधानसभा में होने की उसे उम्मीद है। वैसे कुल 288 सीटों में कांग्रेस को 80-90 से ज्यादा सीटें मिलने की उम्मीद नहीं है। पर सबसे बड़ी पार्टी बनने का मौका उसे मिल सकता है। मौजूदा स्थिति में कांग्रेस के लिए उतना ही काफी समझा जाता है। अनुमान है कि बाकी नेता उससे भी कमजोर प्रदर्शन करेंगे। जब पवार कांग्रेस में थे या उससे भी पहले से महाराष्ट्र में कांग्रेस का इतना प्रभाव था कि चुनाव में शिवसेना-बीजेपी का सफाया तय होता था। महाराष्ट्र की स्थापना के बाद तीस साल तक कांग्रेस ने शिवसेना-बीजेपी को विधानसभा में घुसने नहीं दिया था। 1990 तक विधानसभा में शिवसेना का एक और बीजेपी के एक दर्जन से कम विधायक चुने जाते

Tuesday, September 8, 2009

गिरोह द्वारा पंद्रह लाख की ठगी करने का मामला सामने आया

क्रेडिट कार्ड धारकों की गोपनीय जानकारी हासिल कर उनके नाम से हवाई यात्रा की ऑनलाइन टिकिटों की बुकिंग कर बेचने वाले एक रैकिट का भंडाफोड़ ठाणे क्राइम ब्रांच ने किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार रैकिट का मास्टरमाइंड मुनावर सैयद आई.सी.आई.सी.आई. बैंक का कर्मचारी है। पुलिस ने मुनावर के साथ उसके चार दोस्तों नासिर अंसारी, मुश्रफ अली सैयद, सुनिल दुबे एवं साजिद शेख को भी गिरफ्तार किया है। गिरोह द्वारा पंद्रह लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक गोरेगांव स्थित ओबेरॉय मॉल की एक दुकान में काम करने वाला सुनील दुबे (29) वहां आने-वाले ग्राहकों के क्रेडिट कार्ड का पिन नंबर व अन्य जानकारी अपने दोस्त नासिर अंसारी को देता था। नासिर यह जानकारी मुनावर सैयद को देता था। मुनावर सैयद विभिन्न ट्रैवल कंपनियों के संपर्क में रहता था और उनके ग्राहकों के लिए एयर लाइन की टिकिटें मुनावर इस डेटा के आधार पर ऑनलाइन बुक करता था। मुनावर दूसरे के क्रेडिट कार्ड पर बुक किए टिकिटों को ट्रैवल एजंसियों को देता था। ठाणे क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक-एक कर सभी को धर दबोचा

Thursday, September 3, 2009

वकीलों की हत्या की साजिश से उनका कोई लेना देना नहीं

बॉम्बे हाई कोर्ट ने मुम्बई पुलिस के क्राइम ब्रांच को आड़े हाथों लिया। कोर्ट ने कहा कि क्राइम ब्रांच ने दावा किया है कि उसने मालेगांव विस्फोट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के वकीलों की हत्या की साजिश रचने वाले छोटा शकील गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है जबकि आरोप पत्र में इसका जिक्र नहीं किया गया है। जस्टिस बिलाल नजकी और जस्टिस ए. आर. जोशी उस समय पुलिस पर बिफर पड़े जब आरोपियों में से एक कामिल ने उनसे आग्रह किया कि वे पुलिस को यह स्पष्ट करने का निर्देश दें कि वकीलों की हत्या की साजिश से उनका कोई लेना देना नहीं है और उनकी गिरफ्तारी डाका की साजिश रचने को ले कर की गई थी। कामिल के वकील अय्याज खान ने कहा, 'आरोप पत्र तक में भी इस तरह की किसी साजिश का कोई जिक्र नहीं है।' जस्टिस नजकी ने कहा, 'आप मीडिया को सूचना देते हैं, लेकिन आप यह नहीं सोचते कि मजिस्ट्रेट को भी इसकी सूचना देना जरूरी है।' जस्टिस नजकी ने कहा कि 'प्रथम दृष्टया यह अदालत की अवमानना है।' मुम्बई क्राइम ब्रांच ने नौ जुलाई को मोहम्मद असमल इस्माइल घाची उर्फ डॉक्टर, अरविन्द कुमार पाठक उर्फ पंडिट, कामिल अनवर इफजी उर्फ जान और शाहिद मोहम्मदली फकीर उर्फ बाबू को गिरफ्तार किया था और उनके पास से कुछ हथियार बरामद किए थे। बाद में मुम्बई क्राइम ब्रांच चीफ राकेश मारिया ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि ये लोग छोटा शकील गिरोह के सदस्य हैं और मालेगांव विस्फोट की आरोपी प्रज्ञा के वकीलों की हत्या के लिए शहर में थे।

Tuesday, September 1, 2009

प्रतिनिधि से जुड़ने का एक प्लेटफार्म प्रदान किया

शहर की दशा और दिशा सुधारने में प्रयत्नशील एनजीओ 'प्रजा' ने अपनी वेबसाइट के जरिए आम जनता को उनके जन प्रतिनिधि से जुड़ने का एक प्लेटफार्म प्रदान किया है। यह आम जनता को उनके एमपी, एमएलए और कॉरपोरेटर से संवाद कर सकने के लिए एक फोरम के तौर पर काम करेगा। इसे लांच किया मुम्बई के उत्तर-पश्चिम लोक सभा क्षेत्र से चुने गए सांसद गुरुदास कामत ने। 'प्रजा' के मैनेजिंग ट्रस्टी निताई मेहता ने उम्मीद जताई कि आम जनता से लेकर जन-प्रतिनिधि भी इसका इस्तेमाल करेंगे। इस मौके पर 'प्रजा' ने एक रिपोर्ट का खुलासा भी किया जिसमें भारत के मानव विकास सूचकांक (एचडीआई) की गिरी हुई स्थिति पर चिंता जताई गई। 'प्रजा' के संस्थापक और पूर्व कैबिनेट सेक्रेटरी बी. जी. देशमुख ने भी विचार व्यक्त किये।

मुम्बई भेजे जाने वाले कुछ हथियारों को जब्त किया

मुम्बई क्राइम ब्रांच ने एमपी. से मुम्बई भेजे जाने वाले कुछ हथियारों को जब्त किया है। इस मामले में सीनियर इंस्पेक्टर मंगेश पोटे और दिनेश अहीर ने राहुल भारद्वाज उर्फ शर्मा नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच टीम ने उसके पास से 32 बोर की 2 रिवाल्वर व एक पिस्तौल जब्त की है। इसके अलावा करीब डेढ़ सौ कारतूस भी जब्त किए हैं। क्राइम ब्रांच चीफ राकेश मारिया के अनुसार ये हथियार मुम्बई में लुटेरों को बेचे जाने थे। राहुल को बदले में 1 लाख 80 हजार रुपए मिलने थे। क्राइम ब्रांच चीफ के अनुसार राहुल मन्दसौर का रहनेवाला है।