Tuesday, May 28, 2013

ऐसे पुतलों मर्दों की मानसिकता प्रभावित होती


मुंबई में लॉन्जरी दुकानों के बाहर अब बिकीनी में सजीं मैनिक्विन्स (पुतले) नजर नहीं आएंगी। यौन अपराधों से जुड़े मामलों पर अंकुश लगाने के इरादे से बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने शहर की दुकानों पर 'अश्लील' पुतले के डिस्प्ले को बैन करने के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि मुंबई रेप के मामले में देश में दूसरे नंबर पर है।

227 सदस्यों वाली बीएमसी की जनरल बॉडी ने इस बारे में एक महिला पार्षद के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास किया है। इस प्रस्ताव को बीएमसी कमिश्नर की मंजूरी मिलने के बाद बीएमसी दुकानों से ऐसे पुतलों को हटा सकेगी। जनरल बॉडी ने बीएमसी कमिश्नर से मांग की है कि सार्वजनिक जगहों पर अश्लील डिस्प्ले को लेकर वह एक नई नीति बनाएं।

यह प्रस्ताव लाने वाली घाटकोपर की बीजेपी पार्षद रीता तावड़े का कहना है कि दुकानों में ऐसे पुतलों मर्दों की मानसिकता प्रभावित होती है और गलत हरकतों को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि इस विषय पर भी सोचा जाना चाहिए कि ऐसी मैनिक्वन्स की वजह से महिलाएं असहज महसूस करती हैं।

Thursday, May 23, 2013

श्रीशांत के होटल के कमरे में मिले दर्जनों कंडोम ने एक नई बहस छेड़


श्रीशांत के लैपटॉप में मिलीं मॉडल्स की फोटो और श्रीशांत के होटल के कमरे में मिले दर्जनों कंडोम ने एक नई बहस छेड़ दी है कि क्या अब क्रिकेट में भी कास्टिंग काउच का गेम शुरू हो गया है? मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस संबंध में उस कास्टिंग डायरेक्टर का बयान भी लिया है, जिसने श्रीशांत को ये फोटो भेजी थीं। वैसे, कास्टिंग डायरेक्टर का कहना है कि उसने श्रीशांत को मॉडल्स की ये फोटो उनके एस- 36 ब्रैंड के विज्ञापन के लिए भेजी थीं।

एक विश्वस्त सूत्र का दावा है कि इस मामले में हो सकता है कि कास्टिंग डायरेक्टर का कहना सही हो, लेकिन हकीकत में मुंबई में कास्टिंग डायरेक्टर और को-ऑर्डिनेटर के जरिए सेक्स का एक बड़ा रैकेट चल रहा है। किसी भी फिल्म या सीरियल में जो मुख्य किरदार होते हैं, उनका चुनाव मुख्य डायरेक्टर या प्रोड्यूसर करते हैं, लेकिन छोटे-छोटे किरदारों में लड़के-लड़कियों का सेलेक्शन पहले को-ऑर्डिनेटर और फिर कास्टिंग डायरेक्टर द्वारा किया जाता है। इन्हें सैकड़ों लड़के-लड़कियों में से दर्जनों को चुनना होता है और उस दौरान ये लोग कई बार लड़कियों के सामने 'कॉम्प्रोमाइज करने' की शर्त रख देते हैं। अगर लड़की 'कॉम्प्रोमाइज करने' को तैयार हो जाती है, तो उसे उस फिल्म या सीरियल में तो काम मिलता ही है, आगे विज्ञापनों में भी उसकी फोटो ऐड मिलने का भरोसा देते हुए भेज दी जाती हैं। विज्ञापन के लिए लड़कियां आसानी से सेलेक्ट हो जाएं, इसके लिए कास्टिंग डायरेक्टर लड़कियों की सिर्फ ग्लैमरस ही नहीं, बेहद अश्लील फोटो भी खींचते हैं। अश्लील फोटो खींचने के दौरान भी वह उनके साथ सेक्स करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। श्रीशांत के लैपटॉप में भी मिली फोटो बेहद अश्लील हैं।

इस सूत्र के अनुसार, मुंबई में बहुत- सी लड़कियां बाहर से आई होती हैं। कॉस्टिंग डायरेक्टर इन लड़कियों का मुंबई में रहने का इंतजाम करते हैं और इस बहाने भी उनका शारीरिक शोषण करते हैं। इन्हीं में से कुछ लड़कियों को बाद में श्रीशांत जैसे क्रिकेटरों को सिर्फ कास्टिंग डायरेक्टर द्वारा ही नहीं, कुछ बुकियों द्वारा भी भेजा जाता है। बदले में इन लड़कियों को खासी रकम भी दी जाती है।

Monday, May 13, 2013

उद्धव और राज ठाकरे साथ आएं-दिवंगत नेता बालासाहेब


बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गडकरी ने दावा किया कि शिवसेना के दिवंगत नेता बालासाहेब की इच्छा थी कि उद्धव और राज ठाकरे साथ आएं। गडकरी ने कहा है कि वे इस इच्छा को पूरा करने के लिए काम करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से मुक्ति पाने के बाद गडकरी पहली बार एक टेलिविजन चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे। अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद वे राज से मिलने उनके निवास भी गए थे। 
 गडकरी ने कहा कि दिल्ली की राजनीति में उनका मन कभी नहीं लगा। उनके अनुसार, जब से उन्हें बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के दावेदार के तौर पर पेश किया जाने लगा, तभी से उनके खिलाफ साजिश शुरू हो गई। हालांकि गडकरी ने इस बात से इनकार किया है कि महाराष्ट्र बीजेपी में उनका अपना गुट है। उन्होंने जोर देकर कहा कि बीजेपी में गुटबंदी नहीं है। 
 उन्होंने यह कयास भी लगाया है कि अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 200 सीटें मिलेंगी। एनडीए की साथी पार्टियों को लेकर सरकार बनाने में उसे कोई दिक्कत नहीं आएगी। यह इंटरव्यू कर्नाटक के चुनावी परिणाम घोषित होने से पहले रिकॉर्ड किया गया था। 

Friday, May 3, 2013

लड़कियों की भ्रूण हत्याएं रोकने के लिए जारी मुहिम रंग दिखाने लगी

 महाराष्ट्र में पिछले साल से लड़कियों की भ्रूण हत्याएं रोकने के लिए जारी मुहिम रंग दिखाने लगी है। मंत्रालय में राज्यस्तरीय मुआयना करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री सुरेश शेट्टी ने पुष्टि की है कि मुहिम के बाद महाराष्ट्र में बालिकाओं की जन्मदर में वृद्धि देखी गई है। समिति की बैठक में तय किया गया कि मुंबई समेत राज्य के चार महानगरों में कमिश्नरों की अध्यक्षता में विजिलेंस कमेटियां सेक्स डिटरमिनेशन पर नजर रखेंगी। 

कोल्हापुर और नांदेड में सोनोग्रफी केंद्रों के खिलाफ अभियान छेड़ने का भी फैसला किया गया।