Tuesday, April 29, 2014

झीलों में पर्याप्त पानी मौजूद

इस साल मॉनसून कमजोर होने की संभावना के बीच बीएमसी अपने झीलों में मौजूद पानी जायजा लिया। बीएमसी कमिश्नर सीताराम कुंटे ने आश्वस्त किया है कि झीलों में पर्याप्त पानी मौजूद है इसलिए फिलहाल पानी कटौती की जरूरत नहीं है।
कमिश्नर ने बीएमसी के वॉटर डिपार्टमेंट को पुणे के इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ ट्रॉपिकल मेट्रोलॉजी के साथ मिलकर इस मामले पर स्टडी करने को कहा है। बता दें कि इस बार 'अल नीनो' फैक्टर के चलते देश में कम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। कमिश्नर ने कहा है कि संबंधित विभाग यह पता लगाए कि अगर अल नीनो फैक्टर रहता है तो उसका मुंबई पर कितना असर पड़ेगा ?
पिछली बार के मुकाबले इस बार कितनी बारिश होगी? स्टडी से यह भी पता लगाया जाएगा कि अगर बारिश कम होती है तो कृत्रिम बारिश के लिए कौन सा वक्त सही रहेगा? बता दें कि 2009 में बारिश कम हुई थी जिसकी वजह से 2010 में पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा था। वहीं इस वक्त मुंबई के तालबों में 94 दिनों का पानी बचा है।
 

Friday, April 25, 2014

मतदान के दिन ज्यादातर सितारे मुंबई से गायब

बॉलिवुड के जो सितारे लोकसभा चुनाव के पहले मतदाताओं को वोट डालने के लिए घर से बाहर निकलने की नसीहत दे रहे थे, युवाओं को मताधिकार का प्रयोग कर देश में क्रांतिकारी बदलाव लाने का पाठ पढ़ा रहे थे, गुरुवार को मतदान के दिन इनमें से ज्यादातर सितारे मुंबई से गायब थे। पता चला, बॉलिवुड की फौज ने फ्लोरिडा (अमेरिका) में डेरा डाल रखा है। वहां उन्हें आइफा फिल्म अवॉड्रर्स के रंगारंग समारोह में अपनी इंद्रधनुषी चमक बिखेरनी है। ट्रोफी बटोरनी है। नाच-गाने के लिए नोटों की गड्‌डियां गिननी हैं।
देश के लोग भी हैरत में हैं कि लोकतंत्र और वोटिंग की अहमियत की दुहाई देने वाले जावेद अख्तर, शबाना आज़मी, विवेक ओबेरॉय, अनुपम खेर, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, सैफ अली खान, करीना कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, शाहिद कपूर, बिपाशा बसु, बमन ईरानी, मलाइका अरोड़ा, हृतिक रोशन, कल्कि कोचलीन, इम्तियाज अली, यामी गौतम, मनीष मलहोत्रा, तुषार कपूर, राकेश ओमप्रकाश मेहरा जैसे चर्चित चेहरों और जिम्मेदार भारतीय नागरिकों ने अपना सांसद चुनने और देश का भविष्य संवारने की प्रक्रिया में अपने कर्तव्य का निर्वाह करने के बदले पैसों को महत्व दिया। सोमवार की देर रात से ही इन फिल्मी सितारों का सहार इंटरनैशनल एयरपोर्ट से अमेरिका उड़ना शुरू हो गया था। यह सिलसिला बुधवार की रात को भी जारी रहा, जबकि ऐसी कई हस्तियां हैं, जिन्होंने गुरुवार की सुबह मुंबई में अपना वोट डालने के बाद ही अमेरिका की फ्लाइट पकड़ी।
'भाग मिलखा भाग' के लेखक और गीतकार प्रसून जोशी ऐसी ही हस्तियों में शामिल हैं। उन्हें भी आइफा के फंक्शन में भाग लेना था, मगर उन्होंने मन में ठान रखी थी कि पहले मतदान, फिर कुछ और। उनका कहना था, 'देश सबसे ऊपर, बाकी सब कुछ इसके बाद।' फरहान अख्तर को भी उनकी यह बात पसंद आई और अपनी छोटी बहन ज़ोया अख्तर के साथ बांद्रा में वोट डालने के बाद ही वह मुंबई से हिले। विवेक ओबेरॉय ने बेंगलुरु में जेडीएस की उम्मीदवार और अपनी सास नंदिनी अल्वा के लिए रोड शो किया, फिर गाज़ियाबाद जाकर बीजेपी के प्रत्याशी जनरल वी.के.सिंह के समर्थन में रैली की। मगर मुंबई में खुद अपना वोट नहीं डाला और अमेरिका फुर्र हो गए

Wednesday, April 23, 2014

मतदान केंद्रों से 100 मीटर की दूरी पर मौजूद सभी दुकान बंद

मंगलवार की शाम छह बजे चुनाव प्रचार बंद हो गया, शोर-शराबा थम गया। पसीने से तर-बतर उम्मीदवारों के साथ उनके कार्यकर्ताओं और प्रचारकों ने चैन की सांस ली। प्रचार करने वाले अपने घरों की तरफ निकल लिए। उम्मीदवार पंखे की हवा खाते के लिए कुर्सियों पकड़ ली। या फिर एसी मरने में पसीने पोछते दिखाई दिए।
यहीं नहीं, राज्य के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और प्रदेश अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे की चल रही प्रेंस वार्ता रोकनी पड़ी। मंगलवार की शाम छह बजे चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा। इसकी जानकारी उम्मीदवारों को पहले से ही थी। इसके चलते आखिरी दिन का प्रचार का पूरा फायदा उठाते की फिराक में रहे। चुनाव प्रचार पर अंतिम समय पुलिस और चुनाव विभाग की पैनी नजर रही। उनके डर की छाप उम्मीदवारों के चेहरे पर साफ दिखाई देता है।

चुनाव आयोग के आदेशानुसार मतदान के दिन मतदान केंद्रों से 100 मीटर की दूरी पर मौजूद सभी दुकान बंद रखी जाएंगी। यही नहीं मतदान केंद्रों के परिसर में किसी भी तरह के फेरीवाले को बैठने नहीं दिया जाएगा। बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि हर साल चुनाव के पहले आयोग के आदेश के बाद मतदान केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में सारी दुकानें आदि बंद कर दी जाती है।
आदेश का पालन करते हुए बीएमसी फेरीवालों को हटा देती है। 24 अप्रैल को होनेवाले लोकसभा चुनाव में मुंबई में करीब 10 हजार मतदान केंद्र हैं। इसके अलावा बेस्ट ने भी इलेक्शन ड्यूटी अपने बेड़े से 10 फीसदी बसें भेजी हैं। हालांकि, इनका रोजाना सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Monday, April 21, 2014

'मोदी ने गुजरात को 1 मिनट में चमका दिया'

कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीकेसी मैदान पर आयोजित चुनाव सभा में यूपीए सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए पार्टी का विजन भी रखा। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के सत्ता में लौटने पर सबसे पहले महिला आरक्षण दिया जाएगा।
राहुल ने कहा कि यूपीए सरकार ने 15 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला और सत्ता में लौटने पर वह मिडल क्लास के 75 करोड़ लोगों का जीवन स्तर सुधारेगी।
महाराष्ट्र के आखिरी और तीसरे चरण के चुनाव प्रचार में सोनिया गांधी आने वाली थीं, लेकिन वह नहीं आ सकीं। पार्टी की ओर से सफाई दी गई कि सोनिया ने तबीयत होने के कारण राहुल को मुंबई में चुनाव प्रचार के लिए भेजा।
भारी पुलिस व्यवस्था के बीच आयोजित रैली में कांग्रेस के सभी आला नेता थे, लेकिन गठबंधन की पार्टी एनसीपी के प्रमुख शरद पवार नहीं थे। इस बाबत एनसपी नेता जयंत पाटील ने सफाई दी कि जिस हेलिकॉप्टर से पवार आने वाले थे, उसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई। इस कारण वह नहीं आ सके।
चुनावी चाशनी वाले संबोधन में राहुल गांधी ने यूपीए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने मुंबई के मोनो, मेट्रो, सी-लिंक और फ्री-वे तक को गिना डाला। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में यूपीए सरकार ने खाद्य सुरक्षा बिल, मनरेगा और सूचना का अधिकार दिया।
मुंबई के बारे में बोलते हुए राहुल ने कहा कि यह देश की आर्थिक नगरी है। पूरा देश जानता है कि मुंबई की क्या शक्ति है। सब यहां आने का सपना देखते हैं। यह ऐसा शहर है जहां पर सब लोग मिलकर काम करते हैं। उन्होंने कहा कि हम अमीर-गरीब और हिंदू-मुस्लिम के बीच पार्टनरशिप चाहते हैं, ताकि सभी साथ मिलकर काम करें। राहुल ने कहा कि बीजेपी में बीजेपी के पोस्टर लगे हैं, जिनमें लिखा है कि महिलाओं को शक्ति देंगे। उन्होंने कहा, 'उस पोस्टर में महिला तो कहीं हैं नहीं, मोदी जरूर हैं। मुंबई में महिलाएं बिना घबराए चलती हैं, तो इसलिए क्योंकि यहां पर आप लोगों की सोच उनकी सुरक्षा करती है।

राहुल के वादे
- लोकसभा और विधानसभाओं में 33 पर्सेंट महिला आरक्षण लागू किया जाएगा
- पुलिस फोर्स में 25 पर्सेंट महिलाएं होंगी
- 2,000 महिला पुलिस स्टेशन बनाए जाएंगे

'मोदी ने गुजरात को मिनट में चमका दिया'
राहुल ने गुजरात मॉडल, महिला जासूसी कांड और अडानी ग्रुप से रिश्तों को लेकर मोदी पर लगातार कई हमले किए। जिस वक्त राहुल यूपीए की उपलब्धियां गिना रहे थे, उस वक्त भीड़ में से कुछ लोग मोदी पर कुछ कहने की मांग करने लगे। इस पर राहुल ने कहा कि मैं मोदी जी पर भी आऊंगा। बाद में उन्होंने जब नरेंद्र मोदी पर बात करना शुरू किया तो कई मुद्दों को लेकर उन पर निशाना साधा। राहुल ने तंज कसते हुए कहा, 'मोदी जी से पहले 60 साल तक गुजरात मरा पड़ा था। जनता सो रही थी और उसने कुछ नहीं किया। मगर जैसे ही मोदी आए, गुजरात जगा और 1 मिनट में उन्होंने इसे चमका दिया।'
मुंबई में राहुल ने कहा कि हम आपको सपने दिखाना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि आपके बच्चे बड़े से बड़े सपने देखें और वे अंग्रेजी बोलें और प्लेन में बैठकर अमेरिका जाएं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमारी सरकार ने आपको सूचना, रोजगार, शिक्षा और भोजन का अधिकार दिया है, वैसी ही सरकार बनने पर आपको स्वास्थ्य और आवास का अधिकार दिया जाएगा।


Thursday, April 17, 2014

इस ठग ने पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया के एक परिचित को भी नहीं छोड़ा

मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जो एयर टिकट कैंसल कराकर उसके रिफंड से करोड़ों कमाता था। क्राइम ब्रांच सूत्रों का कहना है कि हिमांशु पितरोवा नामक इस ठग ने पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया के एक परिचित को भी नहीं छोड़ा था।
हिमांशु की मोडस ऑपरेंडी बहुत ही अनूठी थी। वह गूगल में या अखबारों में विज्ञापन देकर सस्ते रेट पर विदेश के टिकट बुक कराने का ऑफर देता था। विदेश जाने वाले लोग अमूमन दो महीने पहले अपना प्रोग्राम बना लेते हैं। अक्सर लोग फैमिली के साथ ही विदेश जाते हैं। उसके द्वारा दिए विज्ञापन में लिखे नंबर पर लोग उससे एयर टिकट बुक करने के लिए संपर्क करते थे। बदले में वह कोई अकाउंट नंबर बता देता था या लोगों से कैश ले लेता था। इसके बाद वह कुछ घंटे के अंदर टिकट बुक कराकर संबंधित व्यक्ति को टिकट का ई -मेल भी भेज देता था। ई-मेल भेजने के कुछ घंटे या कुछ दिनों के अंदर ही वह टिकट कैंसल करा देता था।
चूंकि वह टिकट खुद बुक कराता था और वही कैंसल कराता था, इसलिए कैंसल कराने का मेसेज उसके द्वारा दिए मोबाइल नंबर पर ही आता था। बाद में वह अपना मोबाइल बंद कर देता था और दूसरा मोबाइल यूज करने लगता था। संबंधित पार्टी बिना कोई शक किए रिजर्व कराए गए टिकट के दिन एयरपोर्ट पहुंच जाती थी। पीएनआर नंबर देख कर सभी को एयरपोर्ट के अंदर भी जाने दिया जाता था, लेकिन अंदर जाकर उन्हें बताया जाता था कि उनका टिकट तो कैंसल हो चुका है। विदेश में घूमने के लिए निकली फैमिली के लिए निश्चित ही यह किसी सदमे से कम नहीं होता था। संबंधित फैमिली जब हिमांशु से उसके मोबाइल पर संपर्क करती थी, तो वह बंद मिलता था।

Wednesday, April 9, 2014

नैशनल और स्टेट हाइवेज को आठ लेन में विस्तारित करने की योजना

उरण क्षेत्र से गुजरने वाले नैशनल और स्टेट हाइवेज को आठ लेन में विस्तारित करने की योजना बनाई गई है। उरण में विश्वस्तरीय जेएनपीटी पोर्ट के अलावा लगभग सभी ऑइल कंपनियों की रिफाइनरी व स्टोरेज केंद्र और ओएनजीसी व वायु विद्युत केंद्र मौजूद हैं। इसके अलावा प्रस्तावित इंटरनैशनल एयरपोर्ट व कई स्पेशल इकनॉमिक सेज, जेएनपीटी के भावी विस्तारित पोर्ट, न्हावाशेवा-शिवडी समुद्री सेतु आदि मौजूद व भावी योजनाओं को देखते हुए उरण की सड़कों के विस्तार की बेहद सख्त जरूरत है। 
इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए जेएनपीटी से पलस्पे तक के नैशनल हाइवे क्रमांक 4-ब और उरण से पामबीच रोड तक के स्टेट हाइवे क्रमांक 54 को आठ लेन में विस्तारित किए जाने की योजना है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार इसके लिए करीब एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत आने वाली है।
 

Monday, April 7, 2014

नौसेना के कर्षण पोत आईएनएस में दोपहर तीन बजे आग

नौसेना के कर्षण पोत आईएनएस मतंग में रविवार दोपहर तीन बजे आग लग गई। घटना के समय यह पोत नेवल डॉकयॉर्ड में खड़ा था। गौरतलब है कि नौसेना के पोत में दुर्घटना की यह पिछले आठ महीने में 14वीं घटना है। गौरतलब है कि इस पोत की मरम्मत का काम मुंबई के नेवल डॉकयॉर्ड में जारी था। यह आग तब लगी जब ऑन बोर्ड मौजूद प्राइवेट फर्म के कर्मचारी पोत के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट कम्पार्टमेंट में स्टील वेल्डिंग का काम कर रहे थे। इस दौरान कम्पार्टमेंट को जोड़ने वाले रोधक पदार्थ में दहकता हुआ तेज धुंआ निकलने लगा।
घटना के समय यह सूखे डॉक क्षेत्र में खड़ा था, जिससे इस तक त्वरित अग्नि शमन सहायता पहुंचाई जा सकी। नौसेना अधिकारियों ने बताया कि हादसे में हुए नुकसान का जायजा लिया जाएगा, हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है और इसके जांच के लिए 'बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी'का आदेश दे दिया गया है ।

Friday, April 4, 2014

अश्लील पार्टी करने के आरोप में 45 लॉ स्टूडेंट्स गिरफ्तार

मुंबई के लोनावाला में गुरुवार तड़के पुलिस ने कथित तौर पर अश्लील पार्टी करने के आरोप में 45 लॉ स्टूडेंट्स को गिरफ्तार किया। पुलिस की यह कार्रवाई सवालों के घेरे में है, क्योंकि स्टूडेंट्स के पास कोई ड्रग्स नहीं मिली है। हालांकि पुलिस का दावा है कि युवक-युवतियां बेहद आपत्तिजनक हालत में शराब के नशे में धुत होकर यह पार्टी कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक मौके से शराब की 44 बोलतें और कॉन्डम के कई पैकेट बरामद किए गए हैं। पुलिस ने युवकों पर बिना इजाजत शराब पीने और तेज आवाज में म्यूजिक चलाने को लेकर केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक 22 से 25 साल के मुंबई के 45 लॉ स्टूडेंट्स लॉ स्कूल में पांच साल पूरे करने को सेलिब्रेट करने के लिए लोनावाला की गोल्ड वैली सोसाइटी में यह पार्टी कर रहे थे। युवक-युवतियां पार्टी करने के लिए बुधवार शाम को 3 बजे बंगले में पहुंचे थे। पुलिस के मुताबिक आधी रात को स्थानीय निवासियों ने कंट्रोल रूम में शोर-शराबे की शिकायत की। इसके बाद ही पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने गुरुवार तड़के सभी को वहां से अरेस्ट कर दिया।
20 लड़कियों और 25 लड़कों के इस ग्रुप और बंगले के केयरटेकर दिलीप यादव का सरकारी हॉस्पिटल में मेडिकल टेस्ट कराया गया। इसके बाद उन्हें गुरुवार सुबह वडगांव-मावल स्थित
मैजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने 10 हजार रुपये के बॉन्ड पर सभी को जमानत दे दी। पुलिस ने बंगले के मालिक और केयरटेकर पर रिहायशी इलाके में कमर्शल यूज को लेकर केस दर्ज किया।

Wednesday, April 2, 2014

ड्राइवर्स और कंडक्टर्स के आंदोलन ने यात्रियों का हाल बेहाल कर दिया।

नए ड्यूटी टाइम टेबल के विरोध में बेस्ट बसों के ड्राइवर्स और कंडक्टर्स के आंदोलन ने यात्रियों का हाल बेहाल कर दिया। बिना जानकारी अचानक से बसों का संचालन बंद होने की वजह से कई जगहों पर यात्री बस स्टॉप्स पर घंटो तक इंतजार करते रहे। ज्यादातर लोग अपने ऑफिस देरी पहुंचे। यात्रियों की इस मजबूरी का फायदा टैक्सी और निजी वाहनों ने उठाया। कुछ जगहों से टैक्सी और ऑटोवालों द्वारा यात्रियों से अधिक वसूली की भी शिकायतें मिली। बेस्ट बसों से प्रतिदिन करीब 42 लाख यात्री सफर करते हैं। बसें नहीं चलने से इतने यात्रियों का बोझ सीधे टैक्सी और ऑटोरिक्शा पर आ गया।
वर्ली में रहनेवाली 50 साल की कलावती काते झोपड़पट्टियों में सब्जी बेचने का काम करती हैं। मंगलवार को घर से जब दादर सब्जी लेने के लिए निकलीं तो खाली हाथ लौटना पड़ा। आधे घंटे तक बस स्टॉप पर इंतजार किया लेकिन बस नहीं आई। बाद में किसी ने बताया कि कर्मचारी आंदोलन पर हैं और बसें बंद हैं। काते हर दिन सिर पर टोकरी रखकर गली-गली घूम कर सब्जी बेचती हैं। काते ने बताया, 'प्रतिदन 200-300 रुपए की कमाई हो जाती है। कमाई इतनी सीमित है कि टैक्सी से दादर तक नहीं जा सकते इसलिए मजबूरी में आज घर पर ही रुकना पड़ा।' इसी तरह अंधेरी (ईस्ट) में स्टेशन से अमन गुप्ता (27) को जे. बी. नगर में दस बजे ऑफिस पहुंचना था। अमन बताते हैं, 'मैं बस स्टॉप पर पहुंचा तो पता चला आज बसें नहीं चलेंगी।' इसके बाद जब ऑटोरिक्शा लेने की सोची तो आधे घंटे तक कोई ऑटोरिक्शा खाली ही नहीं मिला। काफी मुश्किलों के बाद एक ऑटोरिक्शा मिला और मैं ऑफिस डेढ़ घंटे की देरी से पहुंचा। गणेश मोरे को कुर्ला से बीकेसी जाना था। बसें बंद थी, घंटो तक ऑटोरिक्शा का भी इंतजार करना पड़ा। कोई रास्ता न मिलता देख एक निजी बस ने सामूहिक रूप से कई लोगों को इकट्ठा कर बीकेसी व आसपास के इलाकों में छोड़ा।
दूसरी ओर, मुंबईकरों पर अचानक आई इस परेशानी का फायदा कुछ टैक्सी और ऑटोवालों ने जमकर उठाया। दादर, बांद्रा, गोरेगांव, मालाड, भांडुप, कुर्ला समेत अन्य जगहों पर इन लोगों ने मनमाना किराया वसूला। मजबूरी में लोगों को इनकी बात मान कर अतिरिक्त पैसे देने पड़े। मुलुंड के देवीदयाल रोड पर बेस्ट के आंदोलन के चलते सुबह स्थानीय लोगों को पार्क में जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा। ड्राइवर्स और कंडक्टर विरोध स्वरूप बसों को किनारे खड़ी कर घंटो तक सड़क पर बैठ गए। यहीं नहीं ये लोग पार्क में भी जमा हो गए थे।
बेस्ट बसों की हड़ताल के मद्देनजर दसवीं और बारहवीं के लिए मंगलवार को एग्जाम्स देने वाले लाखों परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर्स तक पहुंचने में काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी। छात्रों को जहां निर्धारित समय पर बसें नहीं मिली। वहीं, ऑटोरिक्शा के लिए तय रकम से अधिक रकम भाड़ा के रूप में चुकाना पड़ा। कांदिवली स्टेशन से चारकोप के बीच रिक्शाचलाने वाले एक चालक ने बताया कि एग्जाम की अनिवार्यता को देखते हुए उन्होंने तीन के बदले छह-छह परीक्षार्थियों को ऑटोरिक्शा में बैठाएं। हालांकि, महावीर नगर बीट चौकी के पास जब ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो को रोका तो अंदर बैठे छात्रों ने ही उसका विरोध करना शुरू कर दिया। परिणामत: पुलिस ने बिना चालान काटे ऑटोरिक्शा जाने दिया। परीक्षार्थियों और अभिभावकों की मानें तो मंगलवार का दिन उनके लिए वाकई इम्तहान का ही दिन साबित हुआ। छात्रों से अधिक छात्राओं को परेशानियां हुईं।