Thursday, December 31, 2015

शनि शिंगणापुर मंदिर में 400 महिलाएं प्रवेश करेंगी

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में 26 जनवरी को शनि शिंगणापुर मंदिर में 400 महिलाएं प्रवेश करेंगी। यहां महिलाओं के महिलाओं के जाने पर प्रतिबंध है। हाल ही में एक महिला ने मंदिर के चबूतरे पर चढ़कर शनि मूर्ति को तेल चढ़ा दिया था, जिस पर बवाल मच गया था।

पुणे के संगठन भूमाता रणरागिनी ब्रिगेड की अध्यक्ष तृप्ति देसाई ने बताया कि मंदिर में महिलाओं के जाने पर पाबंदी महिलाओं के साथ भेदभाव की सूचक है। इसे 21वीं सदी में सहन नहीं किया जा सकता है। संगठन की प्रतिनिधि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलकर उसने यह पंरपरागत प्रतिबंध हटाने की मांग करेंगी।

Tuesday, December 29, 2015

हेमा मालिनी के डांस स्कूल के लिए दो सौ वर्ग मीटर जमीन की मंजूरी

महाराष्ट्र की भाजपा नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी के डांस स्कूल के लिए दो सौ वर्ग मीटर जमीन की मंजूरी दे दी है। राज्य के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे ने मंगलवार को हेमा मालिनी के आधिकारिक निवास पर अनुमति का आदेश पत्र उन्हें सौंपा। डांस स्कूल के लिए हेमा ने लगभग बीस साल पहले सरकार से जमीन मांगी थी।
यह भूखंड अंधेरी के एंबिवली क्षेत्र में स्थित है। कुछ शर्तों के अनुपालन के बाद जिला कलेक्टर के आदेश से जमीन को अंतिम तौर पर हेमा को सौंप दिया जाएगा। शर्त के मुताबिक, डांस स्कूल (नाट्य विहार कला केंद्र चैरिटी ट्रस्ट) जमीन के एक विशेष क्षेत्र में बगीचा बनाएगा और इसे आम लोगों को लिए खुला रखा जाएगा।
खडसे के प्रवक्ता के मुताबिक, शर्त में यह भी कहा गया है कि हेमा मालिनी का संगठन एक ट्रस्ट है, जो लाभ नहीं कमा सकता। इस मौके पर हेमा ने बताया, "इससे पहले मुझे स्वर्गीय बाल ठाकरे ने शिवसेना भाजपा सरकार के समय जमीन की मंजूरी दिला दी थी लेकिन वह भूखंड सीआरजेड के अंतर्गत आ गया और मुझे दूसरा भूखंड का इंतजार करना पड़ा।

मैंने इसके लिए तीन मुख्य मंत्रियों विलासराव देशमुख, सुशील कुमार शिंदे और पृथ्वीराज चाह्वाण से भी बात की थी।" हेमा ने कहा, "मैं स्कूल को बच्चों को शास्त्रीय नृत्य सिखाने और पढ़ाने का मंच बनाना चाहती हूं।"

Wednesday, December 23, 2015

खुली नीलामी में बेचने के दौरान नियमों का उल्‍लंघन

  बांद्रा की प्राइम लोकेशन पर एसोसिएट जर्नल्‍स लिमिटेड (AJL) को 1983 में आवंटित की गई भूमि के बारे में हाल ही में आई रिपोर्ट में कहा गया है कि संपत्‍ित को खुली नीलामी में बेचने के दौरान नियमों का उल्‍लंघन हुआ है। रिपोर्ट में कम से कम आठ उल्‍लंघनों का जिक्र है।
इसमें कहा गया है कि प्‍लॉट के आवंटन में विवेकाधीन शक्‍ितयों का लगातार दुरुपयोग किया गया। यह बात सामने आई थी कि 3,478 वर्ग मीटर की यह भूमि AJL की सं‍पत्‍ित का हिस्‍सा थी, जिसे बाद में यंग इंडिया को हस्‍तांतरित कर दिया गया।
यंग इंडिया कंपनी का मालिकाना हक सोनिया गांधी और राहुल गांधी (दोनों के पास 38-38 फीसद शेयर हैं) के पास है। फर्स्‍ट पोस्‍ट की खबर के अनुसार, इस जानकारी के सामने आने के बाद महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री कार्यालय की ओर से असेसमेंट रिपोर्ट तैयार कराई गई है।
भाजपा नेता सुब्रह्मण्‍यम स्‍वामी लखनऊ, नई दिल्‍ली, मुंबई, इंदौर, भोपाल और पंचकुला में AJL की संपत्‍ित को पाने के लिए की गई धोखाधड़ी और अमानत में खयानत के मामले में सोनिया और राहुल गांधी को अदालत खींच ले गए हैं। इन जमीनों की कीमत हजारों करोड़ रुपए है।

इस मामले में सोनिया और राहुल गांधी को 19 दिसंबर को अदालत में पेश होना पड़ा था, जहां से उन्‍हें जमानत मिल गई थी। इस मामले की अगली सुनवाई 20 फरवरी को होनी है। मुख्‍यमंत्री कार्यालय की रिपोर्ट में डिस्‍पोजल ऑफ गवर्नमेंट लैंड्स रूल 1971 के नियम 31 के हवाले से कहा गया है कि भूमि के औद्योगिक और व्‍यावसासिक उपयोग के लिए आवंटन में उल्‍लंघन किया गया।

Monday, December 21, 2015

मुंबई के तीन युवक सीरिया जाकर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल हो गए

महाराष्ट्र के आंतक निरोधी दस्ते को आशंका है कि मुंबई के तीन युवक सीरिया जाकर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल हो गए हैं। करीब दो माह से लापता तीनों युवकों की पहचान उजागर कर दी गई है।
एटीएस के मुताबिक, मलवानी निवासी तीनों युवकों के नाम हैं - अयाज सुल्तान (23), मोहसिन शेख (26) और वाजिद शेख (25)
अब तक मिली जानकारी
·         अयाज यह कहते हुए 30 अक्टूबर को घर से निकला था कि कुवैत की कंपनी से मिले नौकरी के ऑफर के सिलसिले में उसे पुणे जाना है।
·         वहीं मोहसिन शेख दोस्त की शादी में जाने का बहाना बनाकर 16 दिसंबर को घर से निकला था।
·         वाजिद खान भी 16 दिसंबर को ही यह बहाना बनाकर निकला था कि उसे अपना आधार कार्ड सही करवाना है।
·         तीनों के परिजन को भी शक है कि वे आतंकी संगठन का हिस्सा बन गए हैं।
·         मई 2014 के बाद यह दूसरा मौका है जब मुंबई के युवकों के आतंकी संगठन से जुड़ने की खबर आई है।
·         ताजा मामले के लेकर एटीएस के एक अधिकारी ने बताया है कि तीन युवक एक ही मोहल्ले में रहते हैं और करीबी दोस्त हैं।
·         परिजनों ने भी पुष्टि की है कि तीनों देश से बाहर जाने की फिराक में थे। इसके लिए वे पैस भी बचा रहे थे।

·         आशंका है कि तीनों इंटरनेट के जरिए आतंकी संगठन के संपर्क में आए।

Friday, December 18, 2015

साझेदारी का एलान

भारतीय उद्योगपति अनिल अंबानी और हॉलीवुड के मशहूर निर्देशक स्टीवेन स्पीलबर्ग ने गुरुवार को यहां नई साझेदारी का एलान किया। अनिल की रिलायंस एंटरटेनमेंट और स्पीलबर्ग की ड्रीमवर्क्स मिलकर नई फिल्म, टेलीविजन और डिजिटल सामग्री निर्माण कंपनी बनाएंगी। इसका नाम अंबलिन पार्टनर्स होगा।
इन कंपनियों ने इस संयुक्त उद्यम के लिए 50 करोड़ डॉलर (करीब 3,300 करोड़ रुपये) का कर्ज भी जुटा लिया है।
यहां जारी एक साझा बयान में कहा गया है कि जेफ स्कोल की कंपनी पार्टिसिपेंट मीडिया और प्रमुख अमेरिकी मनोरंजन फर्म एंटरटेनमेंट वन भी इस संयुक्त उद्यम में हिस्सेदार होंगी। ये कंपनियां विशेष कंटेंट के लिए मिलकर काम करेंगी। साथ ही सह-निर्माण के अवसरों पर भी विचार करेंगी।
इस साझेदारी को लेकर अंबानी ने कहा कि रिलायंस एंटरटेनमेंट और ड्रीमवर्क्स सात साल से साथ काम कर रही हैं। नई परियोजना ने उनकी कंपनियों को साथ काम करने का एक और मौका दिया है। उम्मीद है कि स्टीवेन की लगन और जेफ के सामाजिक तौर पर जागरूक नजरिये से ग्लोबल दर्शकों के मनोरंजन के लिए गुणवत्तापूर्ण सामग्री तैयार होगी।

स्पीलबर्ग ने कहा, "हम प्रिय मित्र अनिल अंबानी और रिलायंस में उनकी टीम के साथ अपने लंबे सबंध को आगे बढ़ाने जा रहे हैं। उनके सहयोग से हमारे पास शानदार फिल्में बनाने का अवसर होगा।"

Tuesday, December 15, 2015

कांग्रेस भवन का निर्माण

नेहरू लाइब्रेरी के लिए आवंटित भूमि पर कांग्रेस भवन का निर्माण हो रहा है। भूमि का यह टुकड़ा मुंबई में एक प्रमुख स्थान (उपनगर बांद्रा) पर है। इसे "नेशनल हेराल्ड" और "कौमी एकता" समाचार पत्रों की मालिकाना हक वाली कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) को आवंटित किया गया था। भूमि आवंटन के बाद देरी से भुगतान करने के कारण दो करोड़ रुपये से अधिक का ब्याज भी माफ किया गया है।
यह जानकारी सूचना के अधिकार के तहत दाखिल आरटीआई अर्जी के जवाब में मिली है। जवाब के अनुसार, यह इमारत 11 मंजिला होगी। इसमें 135 कारों की पार्किंग की जगह होगी। इसमें 14 कार्यालयों के लिए जगह दी गई है, लेकिन समाचार पत्र के कार्यालयों, लाइब्रेरी और अनुसंधान केंद्र के लिए जगह निर्धारित नहीं है। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को यह सूचना म्यूनिसिपल कारपोरेशन ऑफ ग्रेटर मुंबई (एमसीजीएम) के अग्निशमन विभाग ने दी है।

गलगली ने एमसीजीएम के भवन प्रस्थापना विभाग से मेसर्स एजेएल को भूमि पर निर्माण की मंजूरी देने के बारे में जानकारी मांगी थी। जवाब में बताया गया है कि एमसीजीएम ने 14 जून, 2013 को कंपनी को कार्य शुरू करने का प्रमाणपत्र जारी किया था। बाद में यह भूमि फनल ऑफ द एयरपोर्ट अथारिटी के अधिकार में आ गई। उसने भी इस संबंध में कंपनी को 5 फरवरी, 2014 को अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) दे दिया। हालांकि अग्निशमन विभाग ने कांग्रेस भवन के निर्माण के लिए 8 फरवरी, 2013 को ही एनओसी जारी कर दी थी।

Friday, December 11, 2015

एम्‍बुलेंस के सीएनजी सिलेंडर में धमाका

ठाणे में गुरुवार-शुक्रवार की दरम्‍यानी रात एक दर्दनाक हादसा पेश आया जिसमें कुछ मिनट पहले ही पैदा हुए बच्‍चे की मौत हो गई।
खबरों के अनुसार रात करीब 12.30 बजे कुछ ही देर पहले जन्‍मे बच्‍चे और उसकी मां को ले जा रही एम्‍बुलेंस के सीएनजी सिलेंडर में धमाका हो गया।
इस धमाके के बाद एम्‍बुलेंस ने आग पकड़ी ली। इस हादसे में जहां नवजात बच्‍चे की मौत हो गई है वहीं उसकी मां के अलावा दो अन्‍य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। खबरों के अनुसार हादसा ठाणे के वर्तक नगर में में हुआ है।

सिलेंडर में ब्‍लास्‍ट के बाद वहां रहने वाले डर गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग बुझाकर घायलों को अस्‍पताल पहुंचाया है। फिलहाल यह स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है कि यह धमाका कैसे हुआ।

Wednesday, December 9, 2015

मुंबई में तीन गुना बढ़े रेप के मामले, महज 27 फीसद मामलों में हुई सजा

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है। शहर के एक एनजीओ प्रजा फाउंडेशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में रेप के मामलों में करीब तीन गुना वृद्धि हुई है।
साल 2013 की तुलना में साल 2014 में दुष्‍कर्म के मामलों में 49 फीसद का इजाफा हुआ है। वहीं, छेड़छाड़ के मामलों में यह आंकड़ा 39 फीसद बढ़ गया है। यह जानकारी प्रजा फाउंडेशन के संस्थापक निताई मेहता ने एक सर्वे रिपोर्ट के आधार पर दी।
रेप के सबसे अधिक मामले दक्षिण मुंबई में दर्ज किए गए। एनजीओ की यह रिपोर्ट पिछले पांच साल के दौरान 18,000 लोगों पर किए गए सर्वे और दर्ज किए गए अपराधों और दोषी ठहराए गए अपराधियों की दर पर आधारित है।
फाउंडेशन की 200 सदस्यों की टीम ने वित्तीय वर्ष 2010-11 से वर्ष 2014-15 के दौरान यह सर्वे किया। फाउंडेशन के संस्थापक निताई मेहता ने कहा कि चिंता का विषय यह है कि काफी सिफारिशों के बावजूद पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल साबित हुआ है।

इस सर्वे के मुताबिक साल 2014 में दुष्‍कर्म के मामलों में सिर्फ 27 फीसद को ही सजा हुई है, जबकि ब्रिटेन में यह दर 57 फीसद है। साल 2010-11 में रेप के 165 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 2014-15 में यह आंकड़ा बढ़कर 643 हो गया। वर्ष 2010-11 से 2014-15 के चार सालों के अंतराल में दुष्‍कर्म के मामलों में 290 फीसद की बढ़त देखी गई है।

Tuesday, December 8, 2015

आजम खान अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से ज्यादा खतरनाक

शिवसेना ने यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की तुलना अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से कर डाली है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए आजम खान पर निशाना साधा है। शिवसेना ने आरोप लगाया है कि आजम खान अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से ज्यादा खतरनाक हैं।
शिवसेना ने भारत में अल्पसंख्यकों के मामले को लेकर आजम के संयुक्त राष्ट्र से दखल देने की अपील करने पर उनकी कड़ी आलोचना की है। 
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले उत्तरप्रदेश के मंत्री आजम खान ने यह मांग करते हुए नया विवाद छेड़ा था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को आतंकी संगठन घोषित किया जाए।

उन्होंने संगठन पर दंगे की साजिश रचने और उसे अंजाम देने का आरोप लगाया जिसपर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया जताई थी। खान ने कहा था कि उन्होंने (आरएसएस) कई दंगों को अंजाम दिया और कई की साजिश रची है। आरएसएस को आतंकी संगठन घोषित किया जाना चाहिए।

Thursday, December 3, 2015

न्याय का देवता

शनिदेव को न्याय का देवता माना जाता है। राजा हो या रंक, वे उसके कर्मों के अनुसार न्याय करते हैं। यही वजह है कि महाराष्ट्र के अहमद नगर में स्थित शनि शिंगणापुर गांव में घरों में दरवाजे नहीं है। लोग कीमती सामान भी ताले या तिजोरी में नहीं रखते हैं। और तो और पुलिस थाने के लॉकअप में भी ताले नहीं लगाए जाते हैं। पुलिसकर्मी नट-बोल्‍ट से ही दरवाजा बंद कर देते हैं।

इस परंपरा को ध्‍यान में रखते हुए नए बने पुलिस थाने में बने लॉक-अप में भी ताला बंद नहीं किया जाता। शनि मंदिर से कुछ ही दूरी पर बने इस थाने के क्षेत्राधिकार में शनि शिंगणापुर सहित नौ गांव आते हैं। थाना बनाए जाने के तीन महीने से कम समय में यहां 15 मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

Wednesday, December 2, 2015

पीटर मुखर्जी को 14 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में

शीना बोरा हत्याकांड में मंगलवार को अदालत ने पीटर मुखर्जी को 14 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बाद में पीटर को उच्च सुरक्षा वाली आर्थर रोड जेल लाया गया। इस हत्याकांड के दो अन्य आरोपी संजीव खन्ना और श्यामवर राय भी इसी जेल में बंद हैं।
मजिस्ट्रेट एनबी शिंदे ने कहा, "आरोपी को 14 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा जाता है।" सीबीआई वकील ने अदालत को बताया कि एजेंसी की अब तक की जांच पूरी हो गई है। आरोपी को अब न्यायिक हिरासत में भेजा जा सकता है। पीटर के वकील ने कहा कि वह जमानत के लिए जल्द ही सत्र न्यायालय में याचिका दाखिल करेंगे। कोर्ट के बाहर पीटर के भाई गौतम ने पत्रकारों को बताया, "पीटर निर्दोष हैं। सच की जीत होगी।"

सीबीआई ने सोमवार को पीटर की हिरासत एक दिन और (मंगलवार तक) बढ़ाने की मांग की थी। उसकी दलील थी कि उसे पता लगाना है कि क्या शनिवार व रविवार रात हुए पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान पीटर ने कुछ विरोधाभासी बयान दिए थे। पीटर (59) इंद्राणी के पति हैं और उन्हें 19 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था।

Tuesday, December 1, 2015

सहिष्‍णुता का उदाहरण

देश और संसद में असहिष्‍णुता पर बहस जारी है। इस बीच पेरिस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाक पीएम नवाज शरीफ से मुलाकात को शिवसेना ने सहिष्‍णुता का उदाहरण करार दिया है।
शिवसेना नेता संजय राउत ने इस मुलाकात को लेकर दिए एक बयान में कहा है कि मैं मानता हूं अगर मोदी जी खुद चलकर नवाज शरीफ से जाकर मिले और हाथ मिलाया है तो ये हमारे पीएम की सहिष्‍णुता है।

उन्‍होंने आगे कहा कि जिस देश में भारत के खिलाफ नारे लगाए जाते हैं, भारत विरोधी कदम उठाए जाते हैं और आतंक की भाषा बोली जाती है वहां के पीएम से अगर हमारे प्रधानमंत्री मिलते हैं तो मुझे नहीं लगता सहिष्‍णुता का इससे बड़ा कोई उदाहरण हो सकता है।