Wednesday, December 2, 2015

पीटर मुखर्जी को 14 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में

शीना बोरा हत्याकांड में मंगलवार को अदालत ने पीटर मुखर्जी को 14 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बाद में पीटर को उच्च सुरक्षा वाली आर्थर रोड जेल लाया गया। इस हत्याकांड के दो अन्य आरोपी संजीव खन्ना और श्यामवर राय भी इसी जेल में बंद हैं।
मजिस्ट्रेट एनबी शिंदे ने कहा, "आरोपी को 14 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा जाता है।" सीबीआई वकील ने अदालत को बताया कि एजेंसी की अब तक की जांच पूरी हो गई है। आरोपी को अब न्यायिक हिरासत में भेजा जा सकता है। पीटर के वकील ने कहा कि वह जमानत के लिए जल्द ही सत्र न्यायालय में याचिका दाखिल करेंगे। कोर्ट के बाहर पीटर के भाई गौतम ने पत्रकारों को बताया, "पीटर निर्दोष हैं। सच की जीत होगी।"

सीबीआई ने सोमवार को पीटर की हिरासत एक दिन और (मंगलवार तक) बढ़ाने की मांग की थी। उसकी दलील थी कि उसे पता लगाना है कि क्या शनिवार व रविवार रात हुए पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान पीटर ने कुछ विरोधाभासी बयान दिए थे। पीटर (59) इंद्राणी के पति हैं और उन्हें 19 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था।

No comments:

Post a Comment