Monday, April 29, 2013

-घर बचाने सड़कों पर उतरे लोग -नियमों में रहकर किया निर्माण-स्थानीय लोग

शुक्रवार को वर्ली के कैंपा-कोला कंपाउंड के लोगों में अजीब तरह का डर व्याप्त हो गया है। बीएमसी ने हाल ही में यहां रह रहे 100 से अधिक लोगों को नोटिस दिया है। इसके तहत इस सोसायटी की बिल्डिंगों में 5 वें फ्लोर के ऊपर के अनधिकृत काम को तोड़ने की सूचना है। करीब 140 फ्लैट तोड़े जाने की खबर मिलते ही इमारत के रहिवाशी सड़कों पर उतर आए हैं। बूढ़े हों या बच्चे या जवान सभी अपने हाथों में पोस्टर और तख्तियां थामें अपनी बेबसी जाहिर कर रहे थे। 
पिछले 25 वर्ष से इसमें रह रहे लोगों में इसको लेकर असंतोष व्याप्त है। सोसायटी के सदस्य अनेक तरह से अपने घरों को वैध बता रहे हैं। उनका कहना है कि पूरे प्लॉट पर कंस्ट्रक्शन नियमों के तहत ही हुआ है। बीएमसी ने तोड़क कार्रवाई के लिए सोमवार का समय दिया है। सोसायटी के सदस्यों का कहना है कि शुक्रवार को देर शाम तक बीएमसी ने नोटिस दिया। दो दिनों के अंदर हम क्या कर सकते हैं? पूरी कार्यवाही को इतने कम समय में प्लान करने को लेकर भी बीएमसी पर सोसायटी के लोग प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं। इन बिल्डिंगों में रहने वाले लोगों ने एक कॉमन असोसिएशन बनाई है। अजय मेहता, ज्वाइंट सेक्रेटरी, कैंपा-कोला कंपाउंड एसोसिएशन का कहना है कि आखिर बीएमसी इतनी जल्दबाजी में क्यों है। हमें पता नहीं चल रहा है कि आखिर हमारी क्या गलती है। हम इतने जल्दी कहां जाएंगे। हमारी बिल्डिंगों के सारे टैक्स भरे हुए हैं। 

Wednesday, April 17, 2013

सुप्रीम कोर्ट ने संजय दत्त को सरेंडर करने के लिए 4 हफ्ते का और समय


 बॉलिवुड ऐक्टर संजय दत्त को सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने संजय दत्त को सरेंडर करने के लिए 4 हफ्ते का और समय दिया है। संजय की मोहलत बढ़ाने की अर्जी पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को यह फैसला दिया। संजय दत्त ने 6 महीने का वक्त मांगा था। उन्हें 18 अप्रैल तक सरेंडर करना था।

संजय दत्त की सरेंडर की मोहलत बढ़ाने की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई। इस अर्जी में उन्होंने कहा था कि उनकी कई फिल्म पेंडिंग हैं, लिहाजा उन्हें सरेंडर करने के लिए 6 महीने का वक्त दिया जाए। गौरतलब है कि संजय दत्त की 7 फिल्में पेंडिंग है और उन पर करीब 278 करोड़ रुपये का दांव लगा है। संजय दत्त को मुंबई ब्लास्ट केस में अवैध तरीके से हथियार रखने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 5 साल कैद की सजा सुनाई गई है।

Monday, April 15, 2013

किसी भीउम्मीदवार के नाम की घोषणा के खिलाफ नहीं


 एनडीए की सहयोगी शिवसेना ने कहा है कि वहबीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए किसी भीउम्मीदवार के नाम की घोषणा के खिलाफ नहीं है , बशर्तेघोषणा से पहले सहयोगी को विश्वास में लिया जाए। जेडीयूनेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा गुजरात केमुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पदका उम्मीदवार बनाए जाने की स्थिति में परोक्ष चेतावनी केबाद शिवसेना का यह बयान सामने आया है। 

शिवसेना
 नेता राहुल नार्वेकर ने कहा , प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर एनडीए के सभी दलों से विचार... विमर्श किया जाना चाहिए। उम्मीदवार किसी एक विशेष पार्टी से नहीं होगा , बल्कि एनडीए का होगा।उन्होंने कहा कि एनडीए एकजुट है और साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। 

उन्होंने
 कहा , एनडीए को अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करनी चाहिए। एनडीए के सभीसहयोगी दलों से विचार ... विमर्श किया जाना चाहिए। शिवसेना किसी भी नाम के खिलाफ नहीं है , लेकिनबीजेपी प्रधानमंत्री पद के नाम की घोषणा करे। 
नार्वेकर
 ने कहा कि बीजेपी को नाम का प्रस्ताव देने दीजिए और उसके बाद हम विचार करेंगे।

Thursday, April 4, 2013

विरोध दर्ज कराया , लेकिन कोई नतीजा नहींनिकला

वाशी से सटे जुहू गांव के निवासियों में यहांखुले कई लॉजिंग - बोर्डिंग होटेलों के खिलाफ आक्रोश बढ़ताही जा रहा है। इसके चलते यहां की महिलाओं  लड़कियों काआना - जाना दूभर हो गया है। यहां के नागरिकों ने कई तरहसे अपना विरोध दर्ज कराया , लेकिन कोई नतीजा नहींनिकला। अब लोग एकजुट होकर विरोध कर रहे हैं। इसकेतहत रविवार को जुहू गांव में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी। 

बैठक में करीब 250 से 300 महिलाएं शामिल हुईं। सभीलॉजिंग - होटेल को हटाने की मांग कर रही थीं। बैठक में पूर्वमहापौर अनजानी भोइर , नगरसेवक प्रभाकर भोइर , पूर्व नगरसेवक रमण भोइर तथा शिवसेना शाखा प्रमुखसंजय पाटिल समेत कई अन्य नागरिक भी उपस्थित थे। आंदोलन पर आगे की चर्चा के लिए 7 अप्रैल को एक औरबैठक बुलाई गई है।

Monday, April 1, 2013

आईपीएल आयोजकों को राज्य में सूखे को देखते हुए महाराष्ट्र में टूर्नामेंट आयोजित करने के बारे में उचित फैसला लेना चाहिए।


 विधानसभा में विपक्ष के नेता विनोद तावड़े ने रविवार को कहा कि आईपीएल आयोजकों को राज्य में सूखे को देखते हुए महाराष्ट्र में टूर्नामेंट आयोजित करने के बारे में उचित फैसला लेना चाहिए। तावड़े ने आईपीएल आयुक्त राजीव शुक्ला को लिखे पत्र में कहा, 'मेरी जानकारी के अनुसार क्रिकेट मैदान के रखरखाव के लिए प्रत्येक दिन 60,000 लीटर पानी का इस्तेमाल होगा। इससे आईपीएल मैचों के पूरे सत्र में 36 दिन (नौ अप्रैल से 15 मई तक महाराष्ट्र में) में एक ही मैदान पर 21.6 लाख लीटर पानी का इस्तेमाल किया जाएगा।' उन्होंने स्वीकार किया कि आईपीएल मैचों से राज्य सरकार को कुछ राजस्व मिलेगा, लेकिन उन्होंने पूछा कि क्या आईपीएल के मैचों के आयोजन के लिए इतना पानी खर्च करना उचित होगा जबकि महाराष्ट्र के कई हिस्से सूखे से जूझ रहे हैं। 

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और पुणे में सहारा स्टेडियम में अगले कुछ हफ्तों में 16 मैचों का आयोजन किया जाना है। भाजपा नेता ने कहा, 'सूखे से जूझ रहे लोगों के दुख को देखते हुए मुझे लगता है कि आप राज्य में आईपीएल टूर्नामेंट आयोजित करने के संबंध में उचित फैसला करोगे।'