Wednesday, April 17, 2013

सुप्रीम कोर्ट ने संजय दत्त को सरेंडर करने के लिए 4 हफ्ते का और समय


 बॉलिवुड ऐक्टर संजय दत्त को सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने संजय दत्त को सरेंडर करने के लिए 4 हफ्ते का और समय दिया है। संजय की मोहलत बढ़ाने की अर्जी पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को यह फैसला दिया। संजय दत्त ने 6 महीने का वक्त मांगा था। उन्हें 18 अप्रैल तक सरेंडर करना था।

संजय दत्त की सरेंडर की मोहलत बढ़ाने की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई। इस अर्जी में उन्होंने कहा था कि उनकी कई फिल्म पेंडिंग हैं, लिहाजा उन्हें सरेंडर करने के लिए 6 महीने का वक्त दिया जाए। गौरतलब है कि संजय दत्त की 7 फिल्में पेंडिंग है और उन पर करीब 278 करोड़ रुपये का दांव लगा है। संजय दत्त को मुंबई ब्लास्ट केस में अवैध तरीके से हथियार रखने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 5 साल कैद की सजा सुनाई गई है।

No comments:

Post a Comment