Wednesday, June 29, 2011

आदर्श हाउसिंग सोसाइटी से संबंधित नक्शे और सर्वे शीट्स मिले।

आदर्श हाउसिंग सोसाइटी से संबंधित नक्शे और सर्वे शीट्स मिले। बुधवार को मामले की जांच कर रही न्यायिक जांच समिति को बताया गया कि पिछले सप्ताह स्टेट लैंड रिकॉर्ड डिपार्टमेंट से गायब हुए कागजात मिल चुके हैं। मुंबई सिटी सर्वे और लैंड रिकॉड के सुप्रिंटेंडेंट संजय धिकले ने दो सदस्यीय समिति को बताया कि खोए हुए कागजात उन्हें मिल चुके हैं तथा जब भी आवश्यकता हों वे उसे समिति के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।

Monday, June 20, 2011

सहायक पुलिस आयुक्त अनिल महाबोले से पूछताछ

मिड डे अखबार के अपराध मामलों के वरिष्ठ पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या की छानबीन कर रही मुंबई पुलिस ने कल इस मामले में सहायक पुलिस आयुक्त अनिल महाबोले से पूछताछ की। अपराध शाखा के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा 'अनिल महाबोले से कल कई घंटे तक पूछताछ की गई। उनका बयान दर्ज किया गया और इसके बाद उन्हें जाने दिया गया। पूछताछ के दौरान महाबोले ने दावा किया कि डे के साथ उनका दोस्ताना संबंध था और इस हत्याकांड में उनकी कोई भूमिका नहीं है। अगर जरूरत पड़ी तो हम उन्हें फिर से बुला सकते हैं।' दूसरी तरफ डे की हत्या के बाद शक के घेरे में आए महाबोले ने इस हत्या मामले में अपनी भूमिका नकारते हुए कुछ दिन पहले कहा था ''इस मामले में मेरे खिलाफ लगे आरोप बेतुके और गलत हैं। मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। मुझे आशा है कि जांच अधिकारी जल्द ही इस मामले की तह तक पहुंचेंगे और दोषी को गिरफ्तार करेंगे।

Thursday, June 16, 2011

ज्योतिर्मय डे की हत्या के सिलसिले में हिरासत में लिए गए तीन लोगों को छोड़ दिया गया

मुंबई में वरिष्ठ पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या के सिलसिले में हिरासत में लिए गए तीन लोगों को छोड़ दिया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि डे की हत्या में शामिल होने के शक पर बुधवार को पुलिस छोटा शकील गिरोह के संदिग्द्ध सदस्यों अनवर, मतीन इकबाल हटेला और शेख को पूछताछ के लिए ले गई थी। इन लोगों को कल देर रात छोड़ दिया गया और जरूरत पड़ने पर इनसे फिर पूछताछ की जाएगी। पवई की पुलिस ने इन तीनों को ठाणे जिले से लगे मुंबरा से हिरासत में लेकर इस मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रान्च को सौंप दिया था। इसके अलावा वारदात में इस्तेमाल किए जाने के शक पर अनवर की एक कार को भी जब्त किया गया था। मिड डे अखबार में पिछले दो दशकों से अंडरवर्ल्ड और अपराध की विस्तृत खबरें देने वाले 56 वर्षीय डे की मुंबई के उपनगर पवई में 11 जून को दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।

Wednesday, June 8, 2011

शाहरुख खान पर 2 जी घोटाले में शामिल होने और माफियाओं से उनके कथित संपर्क की जांच करने की मांग

बीजेपी (अल्पसंख्यक मोर्चा) के अध्यक्ष हाजी हैदर आज़म ने पत्र लिखकर अभिनेता शाहरुख खान पर 2 जी घोटाले में शामिल होने और माफियाओं से उनके कथित संपर्क की जांच करने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि सिनेयुग के मालिक करीम मोरानी की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख खान जिस तरह से तिलमिला गए उससे लगता है कि वे भी किसी न किसी रूप में इस घोटाले में शामिल हैं। गौरतलब है कि आईपीएल की अपनी टीम के लिए खिलाडि़यों की नीलामी पर बोली लगाते समय भी करीम मोरानी प्रमुखता से दिखाई दे रहे थे। आशंका है कि आईपीएल में भी घोटाले का पैसा लगा है। श्री आज़म ने यह पत्र प्रधान मंत्री से लेकर सीबीआई, विपक्ष के नेताओं, राष्ट्रपति, उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आदि 18 लोगों को भेजा है।

Friday, June 3, 2011

बाबा की मुहिम राजनीति से प्रेरित

बॉलिवुड ऐक्टर शाहरुख खान ने कहा है कि वह ब्लैकमनी के खिलाफ रामदेव के अभियान को सपोर्ट नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि बाबा की मुहिम राजनीति से प्रेरित है। वह नेता बनना चाहते हैं। अपनी फिल्म ' रा.वन ' के प्रमोशन से जुड़े एक कार्यक्रम के सिलसिले में यहां आए शाहरुख से जब पूछा गया कि क्या वह बाबा रामदेव के अनशन को समर्थन देते हैं, तो उन्होंने साफ-साफ कहा, ' कोई सपोर्ट नहीं करूंगा... उनका एजेंडा है... जैसे ही कोई नेता बन जाता है वह ये सब करने लगता है। ' शाहरुख ने कहा, ' जिसका जो काम है, वही करना चाहिए। अगर कोई नेता बनकर ये सब करना चाहता है तो कोई मुद्दा उठाने का यह सही तरीका नहीं है। ' 2 जी घोटाले से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा कि हाल की घटनाओं से वह निराश हैं। लेकिन, जब उनसे पूछा गया कि क्या वह राजनीति में आना चाहेंगे, तो उन्होंने इसका खंडन करते हुए कहा, ' आप ऐसा क्यों सोचते हैं कि मैं राजनीति में जाऊं, आप यह क्यों नहीं सोचते कि कोई नेता फिल्म इंडस्ट्री में आए। ' उन्होंने कहा, ' मैं एक स्वार्थी आदमी हूं और चाहता हूं कि मेरे फैंस और दूसरे लोग मेरे काम की तारीफ करते रहें। ' उन्होंने कहा कि वह राजनीति नहीं समझते।

एमएनएस की आपत्ति

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने सेंसर बोर्ड फॉर फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) में महाराष्ट्र के किसी सदस्य को स्थान नहीं मिलने पर आपत्ति जताते हुए नव मनोनीत 15 सदस्यीय समिति को भंग कर फिर से नई नियुक्ति करने की मांग की है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने पिछले हफ्ते सीबीएफसी के नए सदस्यों के नामों की घोषणा की थी। एमएनएस की फिल्म खंड के अमिय खोपकर ने कहा कि उन्होंने सीबीएफसी के सीईओ पंकजा ठाकुर से मुलाकात कर नव नामांकित 15 सदस्यीय समिति को भंग कर नई नियुक्ति करने की मांग की है। उन्होंने कहा, 'एमएनएस ने सीबीएफसी को 15 दिनों का समय दिया है। अन्यथा हम सीबीएफसी के मुंबई कार्यालय पर ताला लगा देंगे।'

Thursday, June 2, 2011

शाहरुख खान ने कहा है कि करीम मोरानी मामले में उन्हें न घसीटा जाए।

बॉलिवुड सुपर स्टार शाहरुख खान ने कहा है कि करीम मोरानी मामले में उन्हें न घसीटा जाए। हालांकि उन्होंने कहा है कि उनकी गिरफ्तारी से वह अपसेट हैं। उन्होंने कहा कि मोरानी का केकेआर में कोई हिस्सेदारी नहीं है। शाहरुख खान ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि 2 जी मामले में गिरफ्तार फिल्म प्रड्यूसर करीम मोरानी के मामले में उन्हें न घसीटा जाए। उन्होंने सफाई दी कि मोरानी का कोलकाता नाइट राइडर्स में कोई हिस्सेदारी नहीं है। हालांकि शाहरुख खान ने यह स्वीकार किया कि मोरानी की गिरफ्तारी से वह अपसेट हैं। शाहरुख खान ने कहा कि मोरानी बहुत से फिल्म स्टार्स के करीबी हैं। गौरतलब है कि बॉलिवुड के नामी फिल्म प्रड्यूसर करीम मोरानी की जमानत की अर्जी कोर्ट ने सोमवार को खारिज कर दी थी और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत मे भेज दिया थी। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। सिनेयुग फिल्म्स के करीम मोरानी की जमानत अर्जी पर 24 मई को सुनवाई के बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था और फैसले के लिए 30 मई की तारीख तय की थी। मोरानी पर आरोप है कलैगनार टीवी को जो 200 करोड़ रुपये डीबी रियलिटी के अकाउंट से ट्रांसफर किए गए, उसकी व्यवस्था करीम मोरानी ने की थी। मोरानी को इसके लिए 6 करोड़ रुपए मिले थे। सीबीआई ने कोर्ट में अपनी दलील पेश करते हुए कहा था कि मोरानी को इस ट्रांजेक्शन का सीधा लाभ मिला है।

महिलाओं को बुधवार से रेल यात्रा में टिकट पर 50 फीसदी की छूट

बुजुर्ग महिलाओं को बुधवार से रेल यात्रा में टिकट पर 50 फीसदी की छूट मिलने लगेगी। रेलवे बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद इस योजना को बुधवार से लागू कर दिया गया है। अभी तक महिलाओं को केवल 30 फीसदी की छूट मिलती थी। वहीं 60 साल की उम्र से ज्यादा बुजुर्ग पुरुषों को भी ट्रेन का टिकट खरीदने पर 40 फीसदी की छूट मिलेगी। रेलवे बोर्ड ने छूट से संबंधित सर्कुलर रेलवे के सभी जोन को भेज दिया है। एनआर - एनईआर लखनऊ डिवीजन में पहले ही दिन हजारों यात्रियों ने छूट का लाभ उठाया। सीनियर सिटीजन विजया पंत (59 वर्ष ) को दिल्ली की टिकट जब पचास फीसदी रियायत पर मिली तो उन्होंने ममता बनर्जी के साथ ही सोनिया गांधी को भी इसके लिए धन्यवाद दिया। यूपी के डीजी हेल्थ रह चुके डॉ . आर . एस . बाजपेयी और डॉ . पी बहादुर ने भी किराये में रियायत का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इससे रेल यात्रा करने पर वरिष्ठ नागरिकों पर कम बोझ पड़ेगा। शारीरिक रूप से विकलांग लोगों को शताब्दी - राजधानी जैसी वीआईपी गाडि़यों में छूट दी गई है। रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर मार्केटिंग मोनिका अग्निहोत्री ने बताया कि रेल मंत्री की घोषणा के अनुसार रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद बुजुर्ग रेल यात्रियों का सफर आसान बनाने के लिए छूट का प्रावधान लागू कर दिया गया है। अभी तक यह छूट केवल 30 फीसदी मिलती थी। 58 साल की महिलाओं के लिए 20 फीसदी तो 60 साल के पुरुषों के रेल टिकटों पर छूट 10 प्रतिशत और बढ़ा दी गई है।