Monday, August 31, 2009

दो साल तक इस कलंक के साथ जीने के बाद ठाणे सेशन कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया है।

क्या बेटियों की सुरक्षा को लेकर बाप का चिंतित होना कोई अपराध है? निश्चित रूप से नहीं, लेकिन मुंबई के मीरा रोड में रहने वाले मनोज पटेल को जिम्मेदार पिता बनने पर बेटियों ने ऐसी सजा देने की ठानी की रिश्तों की सारी मर्यादाएं तार-तार हो गईं। जिम्मेदार पिता होने के नाते मनोज अपनी दोनों नाबालिग बेटियों को बेवजह बाहर आने-जाने और मौज मस्ती से मना करते थे। इससे नाराज बेटियों ने उन पर दो साल पहले रेप का आरोप लगा दिया था। दो साल तक इस कलंक के साथ जीने के बाद ठाणे सेशन कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया है। वैसे इस मामले में असली खेल तो एक एनजीओ की महिलाओं ने किया था। बिना अपराध किए जेल जाने और शर्मसार होने के बावजूद मनोज का बेटियों के लिए प्यार भी समाज के लिए उदाहरण बन गया है। उन्होंने बेटियों को माफ कर दिया है। शनिवार को रिहा होने के बाद कहा कि उन्होंने बेटियों ने जो किया, उसकी उन्हें तब समझ नहीं थी।31 दिसंबर, 2007 की रात पिता ने नए साल के जश्न की जगह बेटियों को घरेलू प्रार्थना में हिस्सा लेने को कहा था। वे प्रार्थना में गईं तो जरूर, लेकिन उसी दिन पिता को सबक सिखाने का प्लान बना लिया। अगले दिन दोनों ने भयंदर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर राकेश को गिरफ्तार कर लिया। जमानती मामला होने के कारण बेटियों ने दोबारा पुलिस से संपर्क किया। उन्हें डर था कि छूटने के बाद पिता बख्शेंगे नहीं। आरोप है कि इसी दौरान एक एनजीओ की कुछ महिलाओं ने उनसे संपर्क किया। इसके बाद ही बेटियों ने रेप का आरोप लगा दिया। मनोज को सात महीने बाद जमानत मिल सकी थी। इस बीच उनकी पत्नी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। मां पर रेप की बात छुपाने के आरोप लगा था। लेकिन उनके वकील ने अदालत में दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया। उन्होंने शिकायत में बताए गए समय को झूठा साबित किया और मेडिकल रिपोर्ट में कई कमियां उजागर कीं। लिहाजा कोर्ट ने मनोज को बरी कर दिया। लेकिन जो दाग 46 वर्षीय मनोज पर लगे हैं, वह उससे आहत हैं। पुराने निवास पर जाने के नाम से ही उन्हें डर लगने लगता है। बेटियों से उनकी बातचीत तो होती रहती है, लेकिन वे अलग- अलग रह रहे हैं।

Saturday, August 29, 2009

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दोनों दलों के बीच तालमेल होने में कोई समस्या नहीं आएगी।

कांग्रेस ने महाराष्ट्र में एनसीपी के साथ अपने दस साल पुराने रिश्ते को बनाए रखने का संकेत देते हुए कहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दोनों दलों के बीच तालमेल होने में कोई समस्या नहीं आएगी। गौरतलब है कि अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र के कुछ कांग्रेस नेता एनसीपी से तालमेल के पक्ष में नहीं हैं। चुनाव पूर्व सर्वे के लिए दिल्ली से महाराष्ट्र गए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि विधानसभा क्षेत्रों के नए परिसीमन और लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद कांग्रेस को वहां 180 से 200 सीटों पर अपना दावा करना चाहिए। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने इस पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा है कि हम 122 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। पिछली बार 2004 के समझौते में एनसीपी को 121 और कांग्रेस को 167 सीटें मिली थीं। वहां कुल 288 सीटें हैं। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि केन्द्र में हम पांच साल से और महाराष्ट्र में दस साल से एनसीपी के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं। अभी चुनाव घोषित नहीं हुए हैं। समय आने पर सब ठीक हो जाएगा। हाल के लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र की 48 सीटों में से कांग्रेस 26 पर लड़कर 17 पर जीती थी, जबकि समझौते में एनसीपी को मिली 22 सीटों में से वह केवल 8 सीटें ही जीत सकी थी। कांग्रेस इसे महाराष्ट्र में अपने बढ़े हुए जनाधार के रूप में प्रचारित कर रही है। जबकि एनसीपी का कहना है कि लोकसभा और विधानसभा में मुद्दे अलग होते हैं। 2004 के चुनाव में उसका प्रदर्शन कांग्रेस से अच्छा रहा था। कांग्रेस 167 पर लड़कर 69 सीटों पर चुनाव जीती थी और एनसीपी 121 पर लड़कर 71 सीटें जीती थी।

लाल बाग के राजा को चढ़ावे में एक नकली नोट भी डाला गया

लाल बाग के राजा को चढ़ावे में एक नकली नोट भी डाला गया है। इसका पता
तब चला, तब चढ़ावे में आए नोटों की गिनती की गई। संभावना इस बात की जताई जा रही है जिस व्यक्ति ने यह नोट चढ़ाया होगा, खुद उसे पता नहीं होगा कि यह नकली नोट है। किसी ने उसे गलती से दे दिया होगा। पिछले साल तक विसर्जन के बाद ही चढ़ावे में आए नोटों की गिनती होती थी, पर इस साल से विसर्जन से पहले ही नोटों की गिनती हो रही है।

Thursday, August 27, 2009

14 महिलाओं से शादी करने के आरोप में गिरफ्तार किया


आपको अगर यह कहा जाए कि आप दोहरी ज़िंदगी जिएं तो आप में से ज़्यादातर लोग यह बात सुनकर ही परेशान हो जाएंगे। लेकिन मुंबई का एक शख्स पिछले कई सालों से दोहरी या तिहरी नहीं, बल्कि 14 ज़िदंगियां एक साथ जी रहा है। पुलिस ने एयर इंडिया के इस 40 साल के इंजीनियर को 18 अगस्त को 14 महिलाओं से शादी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक इस शख्स ने पिछले दो-ढाई सालों में ही ये सभी शादियां की हैं। पुलिस अफसरों के मुताबिक इस केस के बाद तुषार वाघमारे उर्फ तुषार बापट को एयर इंडिया की नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। वाघमारे के खिलाफ अब तक पांच शिकायतें आ चुकी हैं। पुलिस के मुताबिक बाकी बची नौ महिलाएं अपनी प्रतिष्ठा के डर से सामने नहीं आ रही हैं। इस मामले की जांच कर रहे पुलिसवालों के मुताबिक वाघमारे ने एक मैरिज पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करा रखा है, जिसमें उसने जानकारी दी है कि उसने 2006 में अपनी पत्नी को तलाक दे दिया है। इसके साथ ही वाघमारे ने अपने प्रोफाइल में यह जिक्र भी किया है कि वह ब्राह्मण लड़की की तलाश में है जो विधवा या परित्यक्ता (डिवोर्सी)भी हो सकती है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक वाघमारे अपनी सभी 14 बीवियों का खयाल रखता था। हालांकि, आखिर में बीवियों को वाघमारे का खयाल रखना पड़ा क्योंकि 70 हजार रुपये की महीने की उसकी तनख्वाह खर्च हो चुकी होती थी। वाघमारे की 14 बीवियों में से कम से कम तीन इंजीनियर या आर्किटेक्ट थीं। बाकी महिलाएं घरेलू थीं। वाघमारे मैरिज पोर्टल पर मौजूद लड़कियों के प्रोफाइल पर विजिट करता था और उनके मां-बाप से अपॉइंटमेंट फिक्स करता था। वाघमारे उन्हें लोखंडवाला या जोगेश्वरी में किराए पर लिए गए अपने फ्लैट पर बुलाता था। डिप्टी पुलिस कमिश्नर आर.एम.वाटकर ने बताया कि किसी महिला या उसके मां-बाप वाघमारे की पृष्ठभूमि के बारे में जानने की कोशिश नहीं की। वे सभी वाघमारे की जॉब प्रोफाइल से प्रभावित हो जाते थे। वाटकर ने बताया कि वाघमारे हर महिला के साथ तीन दिन लगातार रहता था और फिर उनको यह बताकर कि वह ऑफिस के काम से दूसरे राज्यों में जा रहा है, दूसरी महिला के पास पहुंच जाता था। इस तरह वह सभी महिलाओं के साथ बारी-बारी समय बिताता था।

सीनियर इंसपेक्टर विजय राउत ने बताया, वाघमारे ने सभी महिलाओं को फर्जी डिवोर्स लेटर दिखाकर शादी के लिए राजी करता था। राउत के मुताबिक लेटर एक स्टैंप पेपर पर लिखा गया था जिसपर दस्तखत थे और उसपर नोटरी का स्टैंप भी था। इंसपेक्टर शिवाजी फाडतारे के मुताबिक वाघमारे ने 2006 में अपनी पत्नी को तलाक देने के बाद ये शादियां शुरू कीं। वाघमारे ने अपना टाइटल भी बापट रख लिया ताकि वह ब्राह्मण लड़कियों से शादी कर सके।

वाघमारे की पोल तब खुली जब उसने मुलुंड में रहने वाली 29 साल की एक आर्किटेक्ट से 11 अगस्त को शादी की। यह महिला डिवोर्सी है उसका एक बेटा भी है। लोखंडवाला में जब इस महिला के मां-बाप वाघमारे से मिलने आए तब वह वहां एक महिला के साथ रह रहा था और उसे वाघमारे ने कुछ घंटे पहले बाजार भेज दिया था। हालांकि, लोनावाला में हनीमून मनाने के बाद जब वह लौटे तो उसकी अंतिम पत्नी ने बताया कि उसे एक असाइनमेंट के सिलसिले में दिल्ली जाना है। महिला के मुताबिक उसे तब बहुत अजीब लगा जब वाघमारे ने उससे कहा कि वह जितना चाहे समय ले सकती है और बिना जल्दबाज़ी के जब चाहे तभी लौटे। महिला को तब और ज़्यादा अजीब लगा जब वाघमारे ने कहा कि उसे इस बात कोई आपत्ति नहीं होगी अगर उसका कोई विवाहेतर संबंध(एक्स्ट्रामराइटल अफेयर) भी हो।

इन सब बातों से इस महिला का शक गहरा गया और उसने लोखंडवाला फ्लैट पर जाने का फैसला किया। 16 अगस्त को जब यह महिला लोखंडवाला फ्लैट पर पहुंची तो उसे एक और 29 साल की महिला वहां मिली जिसने बताया कि वह वाघमारे की बीवी है और उसकी शादी अप्रैल, 2009 में हुई थी। जांचकर्ताओं ने बताया कि उन्हें एयर इंडिया से एक ख़त मिला है, जिसमें कहा गया है कि एयर इंडिया वाघमारे के खिलाफ एक विभागीय जांच कर रही है, जिसमें आरोप है कि वाघमारे ने एयर इंडिया की महिला कर्मी को यौन उत्पीड़न किया है। वाघमारे को पुलिस कस्टडी में 29 अगस्त तक के लिए भेज दिया गया है।

Tuesday, August 25, 2009

एक बाल कलाकार की मां को फिर से गिरफ्तार किया जाएगा।

उपनगरीय अंधेरी इलाके में नाबालिग घरेलू नौकरानी को कथित तौर पर प्रताड़ित करने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद जमानत पर रिहा कर दी गईं एक बाल कलाकार की मां को फिर से गिरफ्तार किया जाएगा। यह बात एक वरिष्ठ मंत्री ने मंगलवार को कही। श्रम मंत्री नवाब मलिक ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'उर्वशी धानोरकर को फिर गिरफ्तार किया जाएगा और बाल तस्करी एवं बंधुआ मजदूर अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।' धानोरकर ने कथित तौर पर अपनी 10 वर्षीय घरेलू नौकरानी पर हमला किया था। इसमें उसकी आंखों और बांहों पर चोट आई थी। धानोरकर को गत 21 अगस्त को उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था और अगले दिन एक अदालत के समक्ष पेश किया गया था, जहां से उन्हें 10 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई थी। मंत्री ने बताया कि पीडि़त अब मानखुर्द रिमांड होम में है। यह घरेलू नौकरों को फिल्म और टेलिविजन हस्तियों द्वारा प्रताडि़ित करने की विगत कुछ महीने में चौथी घटना है।

Sunday, August 23, 2009

आर्थिक राजधानी मुंबई विघ्नहर्ता गणपति की शरण लेने को तैयार

कभी आतंकवादी हमलों से लहूलुहान, कभी मंदी की मार झेलकर तो कभी स्वाइन फ्लू के खौफ से त्रस्त होने के बाद देश की आर्थिक राजधानी मुंबई विघ्नहर्ता गणपति की शरण लेने को तैयार है। रविवार से शुरू होने वाले गणेशोत्सव के दौरान अपने घर पर गणपति को सजाने के लिए लोगों ने पूरी तैयारी कर ली है। हर साल की तरह इस बार भी मुंबई की मायानगरी में गणनायक विराजेंगे, मगर मन्नतों का प्रारूप कुछ अलग होगा। गणपति बाप्पा के भक्तिरस में डूबे श्रेयस तलपड़े इस पर्व को लेकर बहुत उत्साहित हैं। वह कहते हैं कि अपनी पुरानी महक संजोए यह उत्सव ऐसा है, जो अब भी परंपरा से जुड़ा हुआ है। गणपति से प्रार्थना है कि वह मुंबई और देश के लोगों को हमेशा एक सूत्र में बांधे रखें और सभी विघ्नों को हर लें। आर. के. स्टूडियो में गणपति लाने की प्रथा राज कपूर के जमाने से शुरू हुई थी, वह आज भी कायम है। रणधीर कपूर कहते हैं, 'यह तो सालों से चली आ रही परंपरा है। हम इस बार भी इसे जोर-शोर से निभाएंगे। भगवान गणेश से यही प्रार्थना रहेगी कि वह इस शहर को पिछले संकटों के दुख से उबारे और हर विघ्न से बचाएं।' कपूर परिवार के अलावा नाना पाटेकर और जीतेंद के गणपति की भी बॉलिवुड में काफी चर्चा रहती है। सूत्रों की मानें तो अपने स्टूडियो के लिए खरीदी गई जमीन को लेकर चल रहे विवाद और बेटी एकता के डूबते करियर से जीतेंद्र काफी परेशान हैं। इसलिए इस मौके पर वह विघ्नहर्ता के लिए खास पूजा करने वाले हैं। कुछ सालों से सलमान खान के गणपति भी मीडिया में बहुत लोकप्रिय हैं। इस बार खान परिवार के पास गणपति पूजा की दो खास वजह होंगी। पहली, तो सलमान की फिल्म 'वॉन्टेड' जल्द ही दर्शकों के सामने आएगी और दूसरी, एक असेर् बाद उनके भाई सोहेल खान की होम प्रोडक्शन फिल्म 'किसान' गणेशोत्सव के दौरान ही रिलीज होगी। पीढ़ियों से संगीत की सेवा कर रहा मंगेशकर परिवार भी गणेशोत्सव को लेकर बहुत उत्साहित है। लता मंगेशकर की भतीजी राधा मंगेशकर कहती हैं, 'हर साल की परंपरा के अनुसार हमारा परिवार गणपति के स्वागत और दस दिनों तक उनकी सेवा के लिए तैयार है। गणपति सुख, शांति और स्वास्थ्य का आशीर्वाद दें, यही कामना है।' गोविंदा के घर भी गणपति स्थापित करने की परंपरा रही है। सूत्रों के अनुसार, उनकी बेटी नर्मदा जल्द ही फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने वाली हैं इसलिए इस साल की गणपति पूजा गोविंदा अपनी बेटी के हाथों करवाने वाले हैं। जीसस के साथ-साथ गणपति में भरपूर आस्था रखने वाली राखी सावंत इस साल अपने घर गणपति नहीं ला पाएंगी क्योंकि वह गोवा में अपने अगले शो की शूटिंग में बिजी हैं।

Thursday, August 20, 2009

स्कूल की बस में आग लगने से 25 बच्चे बुरी तरह झुलस गए।

नवी मुंबई के नजदीक पनवेल स्थित एक स्कूल की बस में आग लगने से 25 बच्चे बुरी तरह झुलस गए। इसमें से कुछ बच्चों की हालत बेहद नाजुक है। सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें से एक बच्चे के 90 प्रतिशत तक जले होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक मुंबई के सीकेटी पब्लिक स्कूल की बस रोज की तरह बच्चों को उनके घर से स्कूल ले जा रही थी। बस में करीब 40 बच्चे थे। मुंबई-पुणे हाइवे पर सुबह करीब 6.50 मिनट पर बस में अचानक आग लग गई। आग धीरे-धीरे पूरी बस में फैल गई। इस बीच कुछ बच्चे बस से बाहर उतर आए, लेकिन कुछ उसी में फंसे रह गए। इस हादसे में 25 बच्चे झुलस गए। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार शॉर्ट सर्किट की वजह से बस में आग लगी। उन्होंने कहा घटना की जांच की जा रही है। उधर, सीकेटी हाईस्कूल के प्रिंसिपल एसटीघाडगे ने कहा कि घायल बच्चों को पास के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। स्वाइन फ्लू की वजह से 10 दिन तक स्कूल बंद रहने के बाद बच्चे पहले दिन स्कूल जा रहे थे।

Wednesday, August 19, 2009

सट्टेबाजी का कारोबार कालबादेवी से

मीरा रोड सट्टेबाजी मामले की रोज खुल रही परतों में मंगलवार को एक नई जानकारी पता चली है। पता चला है कि सट्टेबाजी के लिए मुम्बई से कुछ कॉल कराची ट्रांसफर किए जाते थे। जो शख्स इन कॉल्स को कराची ट्रांसफर करता था, उसका नाम रमेश कालबादेवी पता चला है। एक विश्वस्त सूत्र ने एनबीटी को बताया कि रमेश कालबादेवी अपने पास दस से बारह लाइन रखता है। इन्हीं लाइनों पर उसके पास सट्टेबाजों के कॉल आते हैं। सट्टेबाज उससे सिर्फ इतना ही कहते हैं- सलीम दुबई या मोहम्मद अली या सलीम कराची और रमेश कालबादेवी अगले ही क्षण संबंधित व्यक्ति की कॉल को दुबई या कराची ट्रांसफर कर देता है। इस काम के लिए उसे मोटा कमीशन मिलता है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार जब तरन्नुम वाला मामला गर्म था और जब मुम्बई क्राइम ब्रांच की यूनिट तीन ने कई बड़े सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया था, उस वक्त यह रमेश कालबादेवी भी पकड़ा गया था। वह कराची में जिस मोहम्मद अली को कॉल ट्रांसफर करता था, वह मोहम्मद अली उस एक बड़े सट्टेबाज के साथ कुछ साल पहले दुबई में भी पकड़ा जा चुका है, जिसे कनाकिया पुलिस ने दस सट्टेबाजों के साथ तीन दिन पहले मीरा रोड में पकड़ा है।

Tuesday, August 18, 2009

शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे ने बीजेपी नेताओं की खिंचाई की

मोहम्मद अली जिन्ना की प्रशंसा करने पर शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे ने बीजेपी नेताओं की खिंचाई की है। मंगल वार को उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के संस्थापक को धर्म निरपेक्ष बताना उन लोगों का अपमान है, जिन्होंने भारत की आजादी के लिए अपना खून बहाया। उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी से पूछा है कि अगर जिन्ना धर्म निरपेक्ष थे तो फिर वह पाक छोड़कर सिंध प्रांत छोड़कर भारत क्यों आए? ठाकरे ने शिव सेना के मुखपत्र में छपे एक संपादकीय में कहा, 'लाल कृष्ण आडवाणी ने जिन्ना की प्रशंसा कर वैचारिक भ्रम पैदा कर दिया। जसवंत सिंह ने भी इसमें योगदान दिया है।' उन्होंने कहा, 'वैचारिक भ्रम की वजह से ही है कि हिन्दू निराश और मार्ग दर्शन रहित हो गए हैं तथा इसका असर लोकसभा चुनावों में दिखा।' ठाकरे ने संपादकीय में पूछा है कि जिस व्यक्ति ने धर्म के नाम पर मुसलमानों के लिए अलग देश की मांग की वह धर्म निरपेक्ष कैसे हो सकता है? उन्होंने कहा कि जिन्ना को धर्म निरपेक्ष बताना उन लोगों का अपमान है जिन्होंने देश की आजादी के लिए खून बहाया। शिव सेना प्रमुख ने पूछा, 'जिन्ना धर्म निरपेक्ष थे तो फिर आडवाणी पाकिस्तान का सिंध प्रांत छोड़कर भारत क्यों आए?'

Monday, August 17, 2009

मुंबई, नवी मुम्बई तथा ठाणे के सारे सिनेमाघर और मल्टिप्लेक्स सोमवार की सुबह खुल जाएंगे।

चार दिनों के आराम के बाद मुंबई, नवी मुम्बई तथा ठाणे के सारे सिनेमाघर और मल्टिप्लेक्स सोमवार की सुबह खुल जाएंगे। इसके साथ ही 'कमीने' तथा 'लाइफ पार्टनर' आखिरकार दर्शकों से रूबरू होगी। गौरतलब है कि स्वाइन फ्लू के कारण महाराष्ट्र सरकार ने सिनेमाघरों को गुरुवार से तीन दिनों के लिए बंद करने का फैसला किया था, मगर थिअटर मालिकों के नाम जारी आदेश में उनसे रविवार रात 12 बजे तक ताला लगाए रखने को कहा गया था। गेइटी-गैलक्सी चेन के इग्जेक्युटिव डाइरेक्टर मनोज देसाई ने कहा, 'इन चार दिनों में हमें लाखों की चपत लगी है। मगर जनता की सेहत की चिंता भी जरूरी है। हां, इतना जरूर है कि फिल्मों की अच्छी एडवांस बुकिंग हुई थी। वह रकम रिफंड करनी पड़ी। अब उम्मीद करनी चाहिए कि इस हफ्ते रिलीस हुई दोनों फिल्में सोमवार से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करेंगी।' इस बीच, 'कमीने' में डबल रोल के लिए तारीफें बटोर रहे शाहिद कपूर घर में चार दिन आराम फरमाने के बाद अब बाहर निकलने के पूरे मूड में हैं। उनका कहना है कि स्वाइन फ्लू का उन्हें कोई डर नहीं और जब आम जनता मेरी फिल्म देखने के लिए घर से बाहर निकलने का साहस दिखा सकती है तो मैं स्वाइन फ्लू के डर से छुपकर घर के अंदर क्यों बैठूं? मैं हर थिअटर में बारी-बारी से खुद जाऊंगा। उनके बीच जाकर मैं अपनी आंखों से देखना चाहता हूं कि मेरे काम पर पब्लिक का क्या रिएक्शन है। चार दिनों तक आराम फरमाने का फरमान जारी होने से 'लाइफ पार्टनर' के सितारे, खासकर तुषार कपूर, फरदीन खान, जेनेलिया तथा गोविंदा मायूस हो चले थे, लेकिन उन्हें पूरा भरोसा है कि सोमवार से दर्शकों को फिल्म में उनका काम पसंद आएगा। हां, माहर कामरान की चर्चित फिल्म 'मोहनदास' ने पब्लिक के सामने आने का नया शेड्यूल बनाया है। अब यह फिल्म तीन सितम्बर को रिलीस होगी।

Friday, August 14, 2009

चीनी मुंबई की ,पकडी गई इन्दौर में, चीनी जमाखोरो की वजह से कडवी हुई

चीनी की कीमतें यूं ही आसमान नहीं छू रही हैं। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में जमाखोरी के बड़े गोरखधंधे का भंडाफोड़ करते हुए 8200 क्विंटल चीनी जब्त की गई है। इसका बाजार मूल्य करीब ढाई करोड़ रुपये है। खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की यह बड़ी मुहिम गुरुवार देर रात तक चली। इस दौरान शहर के चार ट्रांसपोर्टरों के ठिकानों पर छापे मारे गए। वहां बडे़ पैमाने परचीनी के अवैध भंडारण का खुलासा हुआ। प्रदेश सरकार ने जमाखोरी और कालाबाजारी पर शिकंजा कसने के लिये शक्कर के कारोबार पर लाइसंस प्रणाली लागू की है। इसके तहत 20 क्विंटल से ज्यादा शक्कर के कारोबार या भंडारण के लिये व्यापारियों को लाइसंस लेना जरूरी कर दिया गया है। जिला खाद्य और नागरिक आपूर्ति नियंत्रक एच. एस. परमार ने बताया कि शहर में ट्रांसपोर्टरों की मिलीभगत से अवैध रूप से जमा की गई शक्कर भोपाल, छतरपुर, सागर और टीकमगढ़ के व्यापारियों की है। यह कथित तौर पर कालाबाजारी की नीयत से पखवाड़े भर से ट्रांसपोर्टरों के गोदामों में रखी गई थी। उन्होंने कहा कि जब्त चीनी महाराष्ट्र से 2200 से 2300 रुपये प्रति क्विंटल में खरीदी गई थी, जबकि फिलहाल यहां इसका थोक भाव 3000 रुपये प्रति क्विंटल के आस-पास है। शक्कर की जमाखोरी के मामले में 37 लोगों के खिलाफ सात केस दर्ज कराए गए हैं। इनमें चार ट्रांसपोर्टर शामिल हैं। यह कार्रवाई ऐसे वक्त हुई है जब शकर की त्योहारी मांग में लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है। साथ ही, आम ग्राहक के लिये भाव बढ़ने के कारण शकर कड़वी होती जा रही है।

स्वाइन फ्लू के कारण इस साल की दही हांडी का आयोजन फीका पड़ गया

स्वाइन फ्लू के कारण इस साल की दही हांडी का आयोजन फीका पड़ गया है। कई आयोजकों ने पंडाल भी तैयार कर लिए हैं, लेकिन अब उन्होंने तय किया है दही हांडी के पैसे का वे समाज सेवा में उपयोग करेंगे। कुछ इन पैसों से मास्क खरीदकर बीएमसी के अस्पतालों को भेंट कर रहे हैं। कुछ आयोजकों ने नाम भर के लिए कार्यक्रम का आयोजन करने का फैसला किया है। वर्ली में दही हांडी के आयोजक एनसीपी के मुंबई अध्यक्ष व विधायक सचिन अहिर ने बताया कि उन्होंने गोविंदा पथकों से साफ तौर से कहा कि वे बच्चों को न लाएं और घर में टी.वी. पर ही लाइव टेलिकास्ट देखें। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था ने कस्तूरबा अस्पताल में 5000 मास्क दिए हैं तथा स्वाइन फ्लू से प्रभावित मरीजों की भी मदद की जा रही है। घाटकोपर के माणेकलाल मैदान पर हर साल दही हांडी का आयोजन करने वाले सागर फेन्स एसोसिएशन के भरत सदानंद शेट्टी ने स्वाइन फ्लू के कारण हांडी नहीं लगाने का निर्णय लिया है। दही हांडी में खर्च किए जाने वाला पैसा उन्होंने स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीजों के उपचार में खर्च करने फैसला किया है। शेट्टी ने बताया कि उन्होंने इस साल 7,77,777 रुपये की हांडी रखी थी। अब यह पैसा वे लोगों को मास्क बांटने तथा स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीजों को मदद करने पर खर्च करेंगे। चेम्बूर की प्रशिक सामाजिक प्रतिष्ठान ने दही हांडी के आयोजन पर खर्च किए जाने वाला पैसा अब समाजसेवा में खर्च करने का निर्णय लिया है। प्रतिष्ठान एक लाख मास्क बांटने जा रहा है। माखन की हांडी फोड़ने के लिए गोपालों ने अच्छी खासी तैयारी कर रखी थी। कुछ पथकों के लोग तो महीनों से तैयारी कर रहे थे। ऐसे पथक के लोग निश्चित ही निराश होंगे। मझगांव दक्षिण विभाग सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल के अध्यक्ष यशवंत जाधव ने बताया कि उद्धव साहेब ने जो आदेश किया है उसे अमल में लाएंगे। कुर्ला की गोरखनाथ महिला दही हांडी पथक के संस्थापक अध्यक्ष भाऊ कोरगांवकर ने बताया कि इस साल दही हांडी फोड़ने के लिए उनकी महिलाओं की टीम नहीं जाएगी।

Wednesday, August 12, 2009

रेलवे पुलिस के प्रमुख ए. के. शर्मा को पदोन्नति देकर अतिरिक्त महानिदेशक (प्रशिक्षण)बनाया

मुंबई के संयुक्त पुलिस कमिश्नर (कानून व्यवस्था) के. एल. प्रसाद को राज्य खुफिया विभाग (एसआईडी)का प्रमुख नियुक्त किया गया है। गृह विभाग ने बताया कि के. एल प्रसाद डी. श्रीनिवासन का स्थान लेंगे, जो मुंबई पुलिस कमिश्नर का पदभार संभाल चुके हैं। नक्सल विरोधी अभियान के अडिशनल डीआईजी पंकज गुप्ता को महानिदेशक कार्यालय में इसी रैंक के पद पर स्थानांतरित किया गया है। रेलवे पुलिस के प्रमुख ए. के. शर्मा को पदोन्नति देकर अतिरिक्त महानिदेशक (प्रशिक्षण)बनाया गया है व ठाणे के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एस. टी. चह्वाण को पदोन्नति देकर आईजी बनाया गया है तथा उन्हें शर्मा के स्थान पर तैनात किया गया है।

लोकल में टक्कर, यात्री परेशान, कब सुध लेगी रेल

पश्चिमी रेलवे के माहिम रेलवे स्टेशन के पास दो लोकल ट्रेनों के बीच रविवार दोपहर टक्कर हो गई। इस में कई यात्री घायल हो गए। घायलों को पास एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बोरिवली जाने वाली ट्रेन माहिम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रुकी हुई थी। इसी दौरान उसे अंधेरी जाने वाली लोकल ट्रेन ने पीछे टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना सिग्नल फेल होने की वजह से हुई है। एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना की वजह से पश्चिमी रेलवे पर रेल सेवाओं का मार्ग परिवर्तन करके फास्ट ट्रैक पर कर दिया गया है।

Saturday, August 8, 2009

अब बीजेपी रविवार से महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी।

शिवसेना के बाद अब बीजेपी रविवार से महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी। उसका आरोप है कि कांग्रेस-एनसीपी सरकार हर मोर्चे पर नाकाम रही है और चुनाव के पहले विविध घोषणाएं करके वह जनता के साथ धोखा कर रही है। सरकार को चले जाने का फरमान देनेवाले इस आंदोलन का मुम्बई में नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष नितिन गडकरी करेंगे और गोपीनाथ मुंडे पुणे का मोर्चा संभालेंगे। प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता माधव भंडारी ने बताया कि राज्य के कई भागो में 'चले जाओ' आंदोलन होगा। इसके माध्यम से पांच लाख भाजपाई गिरफ्तारी देंगे। उन्होंने बताया कि महंगाई, दस साल से सत्ता में बैठी कांग्रेस-एनसीपी सरकार की नाकामियां, किसानों द्वारा आत्महत्या, बिजली की कमी, वक्फ जमीन घोटाला आदि मसलों की ओर जनता का ध्यान खींचने के लिए आंदोलन होगा। असल में राज्य में व्याप्त सरकार विरोधी असंतोष को भुनाने के लिए यह आंदोलन किया जा रहा है। शिवसेना द्वारा दस दिन पहले ही महाराष्ट्र भर में संवाद रैलियों की शुरुआत की जा चुकी है।

मुम्बई क्राइम ब्रांच के साइबर सेल ने अश्लील ई-मेल भेजने के मामले में एचडीएफसी बैंक के मैनिजर देवेश साबू को गिरफ्तार किया

मुम्बई क्राइम ब्रांच के साइबर सेल ने अश्लील ई-मेल भेजने के मामले में एचडीएफसी बैंक के मैनिजर देवेश साबू को गिरफ्तार किया है। देवेश को पकड़ने के लिए सीनियर इंस्पेक्टर मुकुंद पवार और सचिन कदम की टीम ने कई दिन तक चेन्नै में डेरा डाला था। देवेश पर आरोप है कि उसने अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड, उसके परिवार और जिस परिवार में उस गर्लफ्रेंड की शादी तय हुई थी, वहां भी अश्लील ई-मेल किए। एडिशनल सीपी देवेन भारती के अनुसार देवेश की यह पूर्व गर्लफ्रेंड मुम्बई की रहने वाली है और एचडीएफसी की मुम्बई ब्रांच में काम करती है। दोनों के बीच काफी दिनों तक दोस्ती रही। इसके बाद देवेश ने लड़की को शादी के लिए प्रपोज किया, पर किसी कारण से लड़की वालों ने देवेश को रिजेक्ट कर दिया। देवेश ने इसे अपना अपमान समझा। क्राइम ब्रांच चीफ राकेश मारिया के अनुसार हालांकि देवेश और लड़की दोनों चेन्नै और मुम्बई की अलग-अलग ब्रांच में काम करते हैं, पर एक बार मुम्बई में हुई एक कांफ्रंस में दोनों की मुलाकात हुई और इसके बाद दोनों की दोस्ती शुरू हो गई। पर जब लड़की वालों ने देवेश के शादी के प्रस्ताव को रिजेक्ट कर दिया, तो बदला लेने के लिए देवेश ने चेन्नै के चार अलग-अलग साइबर कैफे से ई-मेल किया, पर जब लड़की के परिवार द्वारा इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई, तो मुम्बई साइबर सेल ने ई-मेल भेजने वाले का आईपी एड्रेस चेन्नै का लोकेट किया। इसके बाद जब साइबर सेल के अधिकारी चेन्नै गए, तो उन्हें सभी साइबर सेल के सीसीटीवी में देवेश के फुटेज मिल गए। इसके बाद देवेश को गिरफ्तार कर लिया गया।

Wednesday, August 5, 2009

शिवसेना को नया चेहरा देने के लिए सही और यंग उम्मीदवारों एवं पदाधिकारियों की गंभीरता से तलाश

कांग्रेस, एनसीपी, बीजेपी के मुकाबले शिवसेना ने हर लिहाज से चुनाव के लिए खुद को तैयार कर लिया है। पार्टी के ढांचे में फेरबदल करने के बाद कार्याध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने उसे टेक्नोसैवी बनाया है। अब वे शिवसेना को नया चेहरा देने के लिए सही और यंग उम्मीदवारों एवं पदाधिकारियों की गंभीरता से तलाश कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को मिली कामयाबी के कारण शिवसेना में असमंजस और कुछ हद तक हताशा का माहौल था पर शिवसेना भवन में जमा हो रही भीड़ का जोश देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि शिवसेना मनसे के फीवर से उबर चुकी है। राज ठाकरे की निकटतम साथी श्वेता परुलकर के शिवसेना में आ जाने से उसे सकारात्मक संकेत मिलने लगे हैं। जिन शिवसैनिकों में अब भी असमंजस है, ठाकरे यह याद दिलाकर उनमें जोश लाने की कोशिश कर रहे हैं कि लोकसभा में मुम्बई, ठाणे में भले शिवसेना को झटका लगा हो ग्रामीण इलाके में उसकी पकड़ बरकरार रही है। यह भी याद दिलाया जा रहा है कि शिवसेना को बीजेपी एवं एनसीपी से ज्यादा सीटें मिली है। लोकसभा में एनसीपी को नौ, बीजेपी को दस और शिवसेना को 11 सीटें मिली है। ग्रामीण क्षेत्र पर पकड़ कायम रखने के लिए ठाकरे ने विदर्भ, मराठवाड़ा और खानदेश का दौरा शुरू किया है। मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के नांदेड शहर में गत रविवार को उद्धव की विशाल सभा हुई। शिवसैनिकों में उत्साह लौटाने के लिए यह दौरा उपयुक्त साबित होने की चर्चा है।

Sunday, August 2, 2009

डॉक्टर्स के अनुसार कसाब हायटस हर्निया से पीड़ित है।

हिरासत में बंद आतंकी अजमल आमिर कसाब इन दिनों एक नई परेशानी में है। डॉक्टर्स के अनुसार कसाब हायटस हर्निया से पीड़ित है। हर्निया के कारण उसे उल्टियां हो रही हैं। हालांकि उसका रोग गंभीर नहीं है। उसे ब्लैंड डायट पर रखा गया है। हायटस हर्निया ऐसी स्थिति है जब स्टोमक चेस्ट रीजन में प्रवेश कर जाता है। सूत्रों के मुताबिक कसाब का इलाज चल रहा है। कसाब के हाइपर एसिडिटी समस्या से ग्रसित होने की बात कुछ महीने पहले डॉक्टर्स ने कही थी। एक वरिष्ठ जेल अधिकारी ने बताया कसाब के खाने के लिए अलग से रसोइये की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा कारणों से रसोइये को जेल से बाहर जाने की इजाजत नहीं है। खाना देने से पहले उसकी जांच की जाती है क्योंकि हम कोई जोखिम उठाना नहीं चाहते। जेल में दिया जाने वाला भोजन भी उसे दिया जा रहा है। इलाज से उसका स्वास्थ्य धीरे-धीरे बेहतर हो रहा है। कसाब का वजन भी कुछ बढ़ा है।
एहतियात के तौर पर कसाब को खाना परोसने से पहले अधिकारी उसका निरीक्षण करते हैं। जेल सूत्रों के मुताबिक मौका मिलने पर कसाब कभी-कभी जेल में मौजूद से कैदियों बातचीत करता है। कसाब 26 नवंबर 2008 को हुए मुम्बई हमलों के सिलसिले में पकड़ा गया एकमात्र आतंकवादी है और उसके खिलाफ मामलों पर सुनवाई चल रही है।