Tuesday, August 18, 2009

शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे ने बीजेपी नेताओं की खिंचाई की

मोहम्मद अली जिन्ना की प्रशंसा करने पर शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे ने बीजेपी नेताओं की खिंचाई की है। मंगल वार को उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के संस्थापक को धर्म निरपेक्ष बताना उन लोगों का अपमान है, जिन्होंने भारत की आजादी के लिए अपना खून बहाया। उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी से पूछा है कि अगर जिन्ना धर्म निरपेक्ष थे तो फिर वह पाक छोड़कर सिंध प्रांत छोड़कर भारत क्यों आए? ठाकरे ने शिव सेना के मुखपत्र में छपे एक संपादकीय में कहा, 'लाल कृष्ण आडवाणी ने जिन्ना की प्रशंसा कर वैचारिक भ्रम पैदा कर दिया। जसवंत सिंह ने भी इसमें योगदान दिया है।' उन्होंने कहा, 'वैचारिक भ्रम की वजह से ही है कि हिन्दू निराश और मार्ग दर्शन रहित हो गए हैं तथा इसका असर लोकसभा चुनावों में दिखा।' ठाकरे ने संपादकीय में पूछा है कि जिस व्यक्ति ने धर्म के नाम पर मुसलमानों के लिए अलग देश की मांग की वह धर्म निरपेक्ष कैसे हो सकता है? उन्होंने कहा कि जिन्ना को धर्म निरपेक्ष बताना उन लोगों का अपमान है जिन्होंने देश की आजादी के लिए खून बहाया। शिव सेना प्रमुख ने पूछा, 'जिन्ना धर्म निरपेक्ष थे तो फिर आडवाणी पाकिस्तान का सिंध प्रांत छोड़कर भारत क्यों आए?'

No comments:

Post a Comment