Monday, August 17, 2009

मुंबई, नवी मुम्बई तथा ठाणे के सारे सिनेमाघर और मल्टिप्लेक्स सोमवार की सुबह खुल जाएंगे।

चार दिनों के आराम के बाद मुंबई, नवी मुम्बई तथा ठाणे के सारे सिनेमाघर और मल्टिप्लेक्स सोमवार की सुबह खुल जाएंगे। इसके साथ ही 'कमीने' तथा 'लाइफ पार्टनर' आखिरकार दर्शकों से रूबरू होगी। गौरतलब है कि स्वाइन फ्लू के कारण महाराष्ट्र सरकार ने सिनेमाघरों को गुरुवार से तीन दिनों के लिए बंद करने का फैसला किया था, मगर थिअटर मालिकों के नाम जारी आदेश में उनसे रविवार रात 12 बजे तक ताला लगाए रखने को कहा गया था। गेइटी-गैलक्सी चेन के इग्जेक्युटिव डाइरेक्टर मनोज देसाई ने कहा, 'इन चार दिनों में हमें लाखों की चपत लगी है। मगर जनता की सेहत की चिंता भी जरूरी है। हां, इतना जरूर है कि फिल्मों की अच्छी एडवांस बुकिंग हुई थी। वह रकम रिफंड करनी पड़ी। अब उम्मीद करनी चाहिए कि इस हफ्ते रिलीस हुई दोनों फिल्में सोमवार से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करेंगी।' इस बीच, 'कमीने' में डबल रोल के लिए तारीफें बटोर रहे शाहिद कपूर घर में चार दिन आराम फरमाने के बाद अब बाहर निकलने के पूरे मूड में हैं। उनका कहना है कि स्वाइन फ्लू का उन्हें कोई डर नहीं और जब आम जनता मेरी फिल्म देखने के लिए घर से बाहर निकलने का साहस दिखा सकती है तो मैं स्वाइन फ्लू के डर से छुपकर घर के अंदर क्यों बैठूं? मैं हर थिअटर में बारी-बारी से खुद जाऊंगा। उनके बीच जाकर मैं अपनी आंखों से देखना चाहता हूं कि मेरे काम पर पब्लिक का क्या रिएक्शन है। चार दिनों तक आराम फरमाने का फरमान जारी होने से 'लाइफ पार्टनर' के सितारे, खासकर तुषार कपूर, फरदीन खान, जेनेलिया तथा गोविंदा मायूस हो चले थे, लेकिन उन्हें पूरा भरोसा है कि सोमवार से दर्शकों को फिल्म में उनका काम पसंद आएगा। हां, माहर कामरान की चर्चित फिल्म 'मोहनदास' ने पब्लिक के सामने आने का नया शेड्यूल बनाया है। अब यह फिल्म तीन सितम्बर को रिलीस होगी।

No comments:

Post a Comment