Sunday, August 2, 2009

डॉक्टर्स के अनुसार कसाब हायटस हर्निया से पीड़ित है।

हिरासत में बंद आतंकी अजमल आमिर कसाब इन दिनों एक नई परेशानी में है। डॉक्टर्स के अनुसार कसाब हायटस हर्निया से पीड़ित है। हर्निया के कारण उसे उल्टियां हो रही हैं। हालांकि उसका रोग गंभीर नहीं है। उसे ब्लैंड डायट पर रखा गया है। हायटस हर्निया ऐसी स्थिति है जब स्टोमक चेस्ट रीजन में प्रवेश कर जाता है। सूत्रों के मुताबिक कसाब का इलाज चल रहा है। कसाब के हाइपर एसिडिटी समस्या से ग्रसित होने की बात कुछ महीने पहले डॉक्टर्स ने कही थी। एक वरिष्ठ जेल अधिकारी ने बताया कसाब के खाने के लिए अलग से रसोइये की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा कारणों से रसोइये को जेल से बाहर जाने की इजाजत नहीं है। खाना देने से पहले उसकी जांच की जाती है क्योंकि हम कोई जोखिम उठाना नहीं चाहते। जेल में दिया जाने वाला भोजन भी उसे दिया जा रहा है। इलाज से उसका स्वास्थ्य धीरे-धीरे बेहतर हो रहा है। कसाब का वजन भी कुछ बढ़ा है।
एहतियात के तौर पर कसाब को खाना परोसने से पहले अधिकारी उसका निरीक्षण करते हैं। जेल सूत्रों के मुताबिक मौका मिलने पर कसाब कभी-कभी जेल में मौजूद से कैदियों बातचीत करता है। कसाब 26 नवंबर 2008 को हुए मुम्बई हमलों के सिलसिले में पकड़ा गया एकमात्र आतंकवादी है और उसके खिलाफ मामलों पर सुनवाई चल रही है।

No comments:

Post a Comment