Saturday, August 8, 2009

अब बीजेपी रविवार से महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी।

शिवसेना के बाद अब बीजेपी रविवार से महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी। उसका आरोप है कि कांग्रेस-एनसीपी सरकार हर मोर्चे पर नाकाम रही है और चुनाव के पहले विविध घोषणाएं करके वह जनता के साथ धोखा कर रही है। सरकार को चले जाने का फरमान देनेवाले इस आंदोलन का मुम्बई में नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष नितिन गडकरी करेंगे और गोपीनाथ मुंडे पुणे का मोर्चा संभालेंगे। प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता माधव भंडारी ने बताया कि राज्य के कई भागो में 'चले जाओ' आंदोलन होगा। इसके माध्यम से पांच लाख भाजपाई गिरफ्तारी देंगे। उन्होंने बताया कि महंगाई, दस साल से सत्ता में बैठी कांग्रेस-एनसीपी सरकार की नाकामियां, किसानों द्वारा आत्महत्या, बिजली की कमी, वक्फ जमीन घोटाला आदि मसलों की ओर जनता का ध्यान खींचने के लिए आंदोलन होगा। असल में राज्य में व्याप्त सरकार विरोधी असंतोष को भुनाने के लिए यह आंदोलन किया जा रहा है। शिवसेना द्वारा दस दिन पहले ही महाराष्ट्र भर में संवाद रैलियों की शुरुआत की जा चुकी है।

No comments:

Post a Comment