Wednesday, July 31, 2013

गड्ढों की गूंज मंगलवार को विधानपरिषद में

मुंबई के गड्ढों की गूंज मंगलवार को विधानपरिषद में गूंजी। गड्ढों से खिसियाए उपसभापति वसंत डावखरे ने सरकार को आदेश दिया कि घटिया काम करने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करे। सरकार ने सड़कों के ठेके की जांच और सलाहकार फर्म की नियुक्ति एसआईटी से कराने से मना कर दिया, किंतु सदस्यों को जांच का भरोसा जरूर दिलाया। मॉनसून पूर्व तैयारियों के बाबत सरकार ने सहज स्वीकार किया कि इस साल मुंबई में मॉनसून पूर्व की तैयारियां नहीं हुई।

मुंबई महानगरपालिका ने पूर्वी उपनगर की सड़कों की निविदा मंगाई थी, जो विवाद में है। इस बाबत कांग्रेस के सदस्य चरणजीतसिंह सप्रा ने आवाज उठाई। उन्होंने दूसरे नंबर के ठेकेदार (सुप्रीम-महावीर) को ठेका देने का विरोध करते हुए फिर से निविदा मंगाने की मांग की। सप्रा ने डामर के सड़क की गारंटी अवधि तीन साल से बढ़ाकर पांच साल और सीमेंट की सड़क की 5 साल से 10 साल करने की मांग रखी

Monday, July 29, 2013

नवी मुंबई एयरपोर्ट केलिए समय सीमा तय

 प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नवी मुंबई एयरपोर्ट केलिए समय सीमा तय कर दी है। इसके मुताबिक अब यहएयरपोर्ट 31 जनवरी , 2014 तक पूरा किया जाना चाहिए। 

प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्त समूह ने मुंबई रेल कॉरिडोर , दिल्लीमेरठ एक्सप्रेस और नवी मुंबई हवाई अड्डे सहित प्रमुखबुनियादी ढांचा परियोजनाओं के पूरा होने के लिए समय सीमानिर्धारित की है



Thursday, July 25, 2013

दूसरे दिन लगातार भारी बारिश

 मुंबई में बुधवार को दूसरे दिन लगातार भारी बारिश जारी है। भारी बारिश के चलते कई ट्रेनें लेट हैं। कई इलाकों में भारी जाम लोगों के लिए परेशानी बना हुआ है। भारी बारिश के बाद प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटों तक मूसलाधार बारिश की संभावना है। हाई टाइड की वजह से समंदर की लहरें 4.95 मीटर तक ऊंची उठ रही हैं। जानकारों के मुताबिक, यह साल का सबसे ऊंचा हाई टाइड है। समंदर की उफनती लहरों को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी है।

शहर में मंगलवार से हो रही बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सेंट्रेल, वेस्टर्न और हार्बर तीनों लाइनों पर गाड़ियां करीब 20-30 मिनट की देरी से चल रही हैं। फ्लाइट्स भी देरी से उड़ रही हैं। आज सुबह मुंबई महानगर पालिका ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों से जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की। वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की है।

मौसम विभाग ने समंदर में ऊंची लहरों के उठने को लेकर भी चेतावनी जारी की थी। विभाग ने कहा था कि बुधवार को मुंबई में भारी बारिश के साथ हाई टाइड की वजह से समंदर में 4.9 मीटर ऊंची लहरें देखने को मिल सकती हैं।

Monday, July 22, 2013

शाहरुख खान और सलमान खान - एकसाथ मौजूद

 बॉलिवुड का खान वॉर क्या खत्म हो गया है? यह सवाल तब उठा जब एक इफ्तार पार्टी में शाहरुख खान और सलमान खान न सिर्फ एकसाथ मौजूद थे, बल्कि वे गले भी मिले। यही नहीं, सोमवार सुबह शाहरुख खान ने ट्वीट करके भी इशारा किया है कि वह पुरानी बातें भुलाकर आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं।
रविवार को कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की ओर से दी गई इफ्तार पार्टी में शाहरुख और सलमान दोनों शामिल हुए। शाहरुख पार्टी में पहले से पहुंचे हुए थे। जब सलमान वहां आए तो वह एक-एक करके लोगों से मिलते हुए आगे बढ़ गए। शाहरुख दूसरी तरफ मुड़कर बैठे थे। पहली बार में सलमान को पता नहीं चला, लेकिन कुछ देर बाद उन्हें एहसास हुआ कि वहां शाहरुख भी बैठे हैं। इस पर सलमान वापस लौटे और शाहरुख की तरफ बढ़ गए। शाहरुख ने भी खड़े होकर सलमान से हाथ मिलाया। इसके बाद दोनों एक-दूसरे से गले भी मिले।

सलमान ने शाहरुख का हाल-चाल पूछा। इसके बाद मेजबान बाबा सिद्दीकी ने दोनों को एक साथ बुलाकर उनके साथ फोटो भी खिंचवाया। बाबा सिद्दीकी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में दोनों की मुलाकात का स्वागत करते हुए कहा कि 'दोनों के दिल साफ थे, इसलिए वे मिले और यह सबके लिए खुशी की बात है।'
सोमवार सुबह शाहरुख खान का एक ट्वीट आया, जिसमें उन्होंने अपनी तरफ से बदलाव के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा, 'जब आप पन्ना पलट देते हैं तो आपको अहसास होता है कि यह दुनिया की बेस्ट फीलिंग है। ऐसा इसलिए, क्योंकि किताब में उस पन्ने से अलावा भी बहुत कुछ है, जिसपर आप अटके हुए थे।' शाहरुख के इस ट्वीट को रविवार को हुई इफ्तार पार्टी वाली घटना से जोड़कर ही देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि शाहरुख और सलमान के बीच दूरी इतनी बढ़ चुकी थी कि दोनों एक-दूसरे से मिलना टाल दिया करते थे। अगर किसी खास मौके पर दोनों को पहुंचना होता था तब भी एक के वहां से निकल जाने के बाद ही दूसरा पहुंचता था। शुरू में उन दोनों के बीच बहुत तगड़ी दोस्ती हुआ करती थी। लेकिन, 2008 में दोनों के बीच हुए एक झगड़े के बाद दोनों ने एक-दूसरे के मिलना-जुलना भी बंद कर दिया था। मगर अब लग रहा है कि करण-अर्जुन में मिलन हो चुका है।]

Wednesday, July 17, 2013

सत्ता पक्ष औरविपक्ष एकजुट

 डांस बार पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफविधान मंडल के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन सत्ता पक्ष औरविपक्ष एकजुट दिखाई दिए। जहां सत्ता पक्ष ने इस फैसले कोचुनौती देने के विकल्पों के बारे में बात की वहीं विपक्ष भीसरकार से यही जानना चाहता था कि आखिर सरकार आगेक्या करने जा रही है। 

विधान परिषद में विपक्ष के नेता विनोद तावडे ने सरकार परडांस बार के मामले में राज्य सरकार अपना पक्ष रखने में पूरीतरह से असफल साबित होने का आरोप लगाया। उन्होंनेअपना बार बंद रखने के लिए नया कानून बनाने की मांग की। शिवसेना की नीलम गोरहे ने सरकार से अगलेकदम का खुलासा करने को कहा। शिवसेना विधायक दिवाकर रावते ने कहा कि गृहमंत्री आर . आर . पाटील कीपहचान महाराष्ट्र में डांस बार बंद करने से हुई है। ऐसे में इन पर पाबंदी हटाना कई घरों को दोबारा बर्बाद करनेकी राह पर लाने जैसा होगा। 

शिवसेना विधायक जयंत परब ने तो इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा विधिमंडल का काम कानून बनाना है। इसकानून के आधार पर फैसले सुनाने का अधिकार कोर्ट का है। दोनों को एक दूसरे के कामकाज में हस्तक्षेप नहींकरना चाहिए। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष माणिकराव ठाकरे ने कहा सरकार को अब कानून में बदलाव कर सख्ती बरतनेपर विचार करना चाहिए। गृहमंत्री आर . आर . पाटील ने इस पर सदन में अपनी बात रखी। उन्होंने कहा किसरकार और समूचा विपक्ष चाहता है कि पाबंदी जारी रहें। यह मकसद हासिल करने के लिए सरकार वकीलों औरवरिष्ठ सदस्यों से मशविरा करेगी। उनके सहयोग से नए सिरे से कानून या मौजूदा कानून में बदलाव पर भीविचार हो सकता है। तीसरा ऑप्शन पुन : कोर्ट में अपील का भी हो सकता है। 

Wednesday, July 10, 2013

मुंबई में तीन नए सीबीआई कोर्ट

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने बुधवार को मुंबई में तीन नए सीबीआई कोर्ट बनाने के फैसले पर मुहर लगा दी। मुंबई में पहले ही तीन ऐसे कोर्ट कार्यरत हैं, जिनमें सीबीआई के मामलों की ही सुनवाई होती है। इसके बाद महानगर में सीबीआई कोर्टों की संख्या छह हो जाएगी। 

मुंबई के अलावा नागपुर शहर में भी दो और सीबीआई कोर्टों की स्थापना को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। नागपुर, और अमरावती में एक-एक सीबीआई कोर्ट पहले ही कार्यरत हैं।
 

सीबीआई संबंधित एक मामले की सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय ने सिर्फ सीबीआई के मामलों के तुरंत निपटारे के लिए देश भर में 22 कोर्ट बनाने के निर्देश दिया थे। बुधवार के महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के फैसले को लागू किए जाने के बाद राज्य में सीबीआई कोर्टों की संख्या 11 हो जाएगी। मंत्रिमंडल ने मुंबई और नागपुर के कोर्टों में न्यायाधीशों व कर्मचारियों के 15 पदों को मंजूरी दी है।

Tuesday, July 9, 2013

ऑपरेशन के बाद ऋतिक के सर दर्द में कम हो गया

 यूं तो एक्टर्स को फिल्मों की शूटिंग के दौरान छोटी-मोटी चोट लगती रहती हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से बॉलिवुड के कई सितारे चोट और इन्जरी के चलते अस्पतालों में भर्ती हो चुके हैं। हाल ही में सलमान खान अपने सर में दर्द की तकलीफ के लिए विदेश में और शाहरुख खान कंधे में चोट लगने के कारण मुंबई के एक अस्पताल में एडमिट हो चुके हैं। फिल्म बैंग-बैंग की शूटिंग के दौरान ऋतिक रोशन को लगभग 2 महीने पहले, एक ऐक्शन सीक्वेंस करने के दौरान सिर में लगी थी। इस चोट की वजह से ही पिछले दिनों हृतिक को तेज सिर दर्द रहने लगा।

हिंदुजा हेल्थ केयर सर्जिकल से मिली जानकारी के अनुसार ऋतिक को इस चोट के बाद से ही हल्के सर दर्द की शिकायत रहने लगी। शुक्रवार को यहां ऋतिक की एमआरआई की गई जिसमें ब्रेन के लेफ्ट साइड में सबडुरल हेमाटोमा देखा गया। ऋतिक रोशन को शनिवार रात 10.30 बजे एडमिट किया गया। हृतिक की सर्जरी करने वाले हिंदूजा हेल्थ केयर में न्यूरोसर्जरी डिपार्टमेंट के हेड, डॉ. बी. के. मिश्रा ने बताया कि ऑपरेशन के बाद ऋतिक के सर दर्द में कम हो गया है और सर्जरी के बाद उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों से बात की। डॉ. मिश्रा के अनुसार रितिक को तीन दिन और अस्पताल में रखा गया है और अभी वह पूरी तरह सामान्य हैं।

Tuesday, July 2, 2013

मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के बाहर ये ट्रक सीज

इतना कैश कि आंखें फटी की फटी रह जाएं...! मुंबई में सोमवार रात एक छापे में चार ट्रकों से करीब 2500 करोड़ कैश और जूलरी बरामद की गई । नैशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक जॉइंट ऑपरेशन में रात करीब 9 बजे मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के बाहर ये ट्रक सीज किए। ट्रकों में लदे 1400 बोरों में यह कैश और जूलरी भरी हुई थी। अधिकारियों को शक है कि यह पूरा पैसा हवाला कारोबार से जुड़ा है। इस मामले में करीब 45 अंगाड़ियों (कूरियर वालों) को अरेस्ट किया गया है।
अंगाड़िये पारंपरिक रूप से जूलरी एक जगह से दूसरी जगह ले जाने का काम करते हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, यह पैसा मुंबई के अंगाड़ियों के जरिए गुजरात के अलग-अलग शहरों में भेजा जा रहा था। गुजरात मेल में ये बोरे लोड किए जाते, उससे पहले इन्हें जब्त कर लिया गया। सूत्रों के मुताबिक रेड के वक्त वीपी रोड पुलिस स्टेशन के कुछ पुलिसवाले इस कैश की सुरक्षा में लगे मिले। पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर राजेंद्र चौहान से इस बारे में और ज्यादा जानकारी ली जा रही है।


छापे की कार्रवाई के बाद रात करीब 1 बजे यह पूरा कैश सिंधिया हाउस में लाया गया। इन बोरों को जब खोला गया, तो अधिकारी भी दंग रह गए। बोरों में भारी मात्रा में कैश और जूलरी भरी हुई थी। जब्त कैश और जूलरी की कीमत करीब 2500 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। एनआईए के एक अधिकारी ने बताया, 'कैश करोड़ों में है। कैश और जूलरी 140 बोरों में रखी गई थी। इन्हें गुजरात मेल में लोड किया जाना था। इसकी सूचना मिलने के बाद एनआईए और आईटी डिपार्टमेंट के 40 अधिकारियों ने छापे की यह कार्रवाई की।'
एनआईए के अधिकारियों का कहना है कि हवाला के जरिए पैसा बाहर भेजने की बात नई नहीं है, लेकिन इतनी भारी मात्रा में कैश पहली बार पकड़ा गया है। अधिकारियों के मुताबिक शुरुआती जांच में यह पैसा किसी एक का नहीं लग रहा है। अंगाडियों से इस बारे में पूछताछ की जा रही है।
उधर, गिरफ्तार अंगाड़ी खुद को निर्दोष बता रहे हैं। उनका कहना है कि यह पैसा किसने कूरियर किया, वह इसकी जानकारी देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि कूरियर से क्या भेजा जा रहा था, उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी। उनमें से एक अमर शर्मा ने कहा कि हमारा बिजनेस भरोसे पर चलता है। हम वजन के हिसाब से पैसा लेते हैं। हमारे बिजनेस की खास बात यह है कि हम भेजने वाले से पार्सल के बारे में पूछते नहीं हैं