Sunday, January 27, 2013

मराठी और गैरमराठी का मुद्दा

मराठी और गैरमराठी का मुद्दा कल्याण डोंबिवली मनपामहासभा में देखने को मिला जहां शिवसेना और मनसे केनगरसेवकों ने परप्रांतीयों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमालकिया। कांग्रेस के नगरसेवक नवीन सिंह द्वारा इसका विरोधकरने पर शिवसेना की नगरसेविका कल्याणी पाटील ने उनकाकॉलर पकड़ लिया। मामला आगे तक बाद जाता , लेकिनएनसीपी के गुट नेता जनार्दन म्हात्रे ने बीच - बचाव करते हुएमामले को संभाल लिया। 

दिलचस्प
 यह है कि कांग्रेस के नेता इस दौरान मूकदर्शक बने खड़े रहे और उन्होंने अपने नगरसेवक पर हमलाकरने आये नगरसेवक को बचने की जरुरत नहीं समझी। वही इस बड़ते विवाद को देख महापौर वैजयंती घोलप नेकुछ समय के लिए महासभा को स्थगित कर दिया। 

Sunday, January 20, 2013

बीएमसी के इंजिनियर की पिटाई

बीएमसी के इंजिनियर की पिटाई से नाराजइंजिनियर्स सोमवार की दोपहर बीएमसी मुख्यालय पर जमाहो कर कमिश्नर सीताराम कुंटे के साथ होने वाली बैठक के बादअपनी अगली भूमिका तय करेंगे। यानी , पूरा मसला अबकमिश्नर की झोली में चला गया है। अपने इंजिनियर्स कीपिटाई को लेकर बीएमसी के उच्च अधिकारी कितने गंभीर इैइसका पता उनकी करनी से चलता है। गुरुवार को एन वॉर्ड केसब - इंजिनियर्स महेश फड की पिटाई के बाद उस वॉर्ड केअसिस्टेंट कमिश्नर विजय कांबले ने घटना की जानकारी से ही इनकार कर दिया , जबकि उस वक्त कांबले दूसरी मंजिल परअपने कार्यालय में बैठे थे। 

घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को जिस वक्त ईस्टर्न  अन्य वॉर्ड के कर्मचारी एन वॉर्ड कार्यालय में काम बंदआंदोलन कर रहे थे उस वक्त कुछ ही दूरी पर चेंबूर के एम - पश्चिम वॉर्ड में कमिश्नर सीताराम कुंटे मीटिंग कररहे थे। मीटिंग के बाद सीधे वे बीएमसी मुख्यालय  गए। काफी दबाव के बाद शाम के वक्त कमिश्नर राजावाडीअस्पताल में भर्ती इंजिनियर को देखने गए। 


Friday, January 18, 2013

स्कूलसर्टिफिकेटों पर ' जाति ' हटाने की मांग


 स्कूल सर्टिफिकेटों पर जाति के उल्लेख को लेकरमहाराष्ट्र के सर्वोच्च दलित नेता आपस में भिड़ गए हैं।बाबासाहेब आंबेडकर ने नाती प्रकाश आंबेडकर ने स्कूलसर्टिफिकेटों पर ' जाति ' हटाने की मांग रखी है। उन्होंनेराष्ट्रीय आइडेंटिटी मजबूत करने के लिए अनुसूचित जाति वजनजाति के लिए संसद और विधानसभाओं में आरक्षण खत्मकरने का भी सुझाव दिया है। आरपीआई नेता रामदासआठवले ने इन सुझावों को ' नासमझी ' और ' दलित - विरोधी' बताते हुए इन पर कड़ा विरोध दर्ज किया है। 

आंबेडकर
 की राय है कि स्कूल के सर्टिफिकेटों पर सिर्फ ' धर्म ' और ' राष्ट्रीयता ' का जिक्र होना चाहिए। आज केयुग में कई लोग जाति का उल्लेख टालना चाहते हैं। आठवले ने कहा है कि ऐसा होने पर अनुसूचित जाति वजनजाति के स्टूडेंट्स स्कूल - कॉलेजों में आरक्षण के लाभ से वंचित रह जाएंगे। वहीं , आबंडकर ने संसद के चुनावमें आरक्षण खत्म करने की मांग करते हुए सिर्फ स्थानीय निकाय के चुनाव में अनुसूचित जाति - जनजाति के लिएआरक्षण रखने की मांग की है। आठवले ने इसका विरोध करते हुए कहा है कि आरक्षण खत्म होने पर एक भीदलित नेता संसद का चुनाव नहीं जीत पाएगा। 

Wednesday, January 16, 2013

ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुजाता पाटिल ने एक खास समुदाय को निशाना बनाने के आरोपों को खारिज कर दिया


 मुंबई पुलिस की पत्रिका 'संवाद' में विवादित कविता लिखने के कारण चर्चित हुईं ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुजाता पाटिल ने एक खास समुदाय को निशाना बनाने के आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई इससे आहत हुआ है तो माफी मांगने के लिए तैयार हूं, लेकिन इसे लिखने को लेकर मुझे अफसोस नहीं है।

इस कविता में सुजाता पाटिल ने पिछले साल 10 अगस्त को आजाद मैदान में दंगा करने वाले प्रदर्शनकारियों को 'सांप' और 'गद्दार' करार दिया था और कहा था कि उनके हाथ 'काट' दिए जाने चाहिए। 'संवाद' के नवंबर के अंक में यह कविता छपने के बाद विवाद को देखते हुए सुजाता ने कहा कि वह किसी व्यक्ति या समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत नहीं करना चाहती थीं। उनका लिखित माफीनामा 'संवाद' के अगले अंक में छापा जाएगा।

इस मामले को लेकर मुस्लिम-ए-हिन्द नाम के संगठन के संचालक अमीन मुस्तफा इदरिसी और आजाद मैदान हिंसा मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक नजर मोहम्मद सिद्दीकी ने राज्य के गृह विभाग, मुंबई पुलिस कमिश्नर के ऑफिस और आजाद मैदान पुलिस थाने के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ताओं ने पुलिस कमिश्नर सत्यपाल सिंह, जॉइंट पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले और सुजाता पाटिल के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की।

Monday, January 7, 2013

महाराष्ट्र बाकी राज्यों के कहीं आगे हैं


गुजरात के मुकाबले महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट में पिछड़ रहा है, इस दावे से मुख्यमंत्री पृथ्वीराज आजिज आ चुके हैं। सोमवार को उन्होंने नरेंद्र मोदी के गुजरात और अपनी अधीन महाराष्ट्र में हुए 'फॉरन इन्वेस्टमेंट' के सिलसिलेवार आंकड़े ही जारी कर दिए। यह जरूर ध्यान रखा कि 'गुजरात' का अपने बयान में नाम नहीं लिया। बताना नहीं भूले की महाराष्ट्र बाकी राज्यों के कहीं आगे हैं।

केंद्रीय उद्योग और वाणिज्य मंत्रालय की रिपोर्ट में बताया गया कि कुल विदेशी निवेश में एक-तिहाई यानी 33 प्रतिशत हिस्सेदारी महाराष्ट्र की है। इसके बाद 19 प्रतिशत पर दिल्ली, 6 प्रतिशत पर कर्नाटक और सिर्फ 5 प्रतिशत पर गुजरात का पांचवां नंबर आता है।

पिछले सप्ताह मोदी ने 'वाइब्रेंट गुजरात' का नारा देते हुए अहमदाबाद में फॉरेन इन्वेस्टरों को न्योता दिया था। मुख्यमंत्री चव्हाण की ताजा कार्रवाई इसी का जवाब मानी जा रही है। महाराष्ट्र सरकार ने धड़ल्ले से नई 'इंडस्ट्रियल पॉलिसी' घोषित कर दी। पिछले सात सालों से यह पॉलिसी सरकारी फाइलों में धूल खा रही थी