Tuesday, July 12, 2011

75 वें जन्म दिन के निमित्त मुंबई में मेगा सेलिब्रेशन की तैयारी

महाराष्ट्र विधानमंडल के 75 वें जन्म दिन के निमित्त मुंबई में मेगा सेलिब्रेशन की तैयारी हो रही है। 19-20 जुलाई को विधान भवन के प्रांगण में होने वाले भव्य आयोजन में राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील के अलावा पांच राज्यों के गवर्नर , सभी राज्यों के पीठासीन अधिकारी , उप पीठासीन अधिकारी , मुंबई के न्यायाधीश , कुछ केंद्रीय मंत्री एवं राज्य के सभी मंत्री शामिल होने वाले हैं। दो दिवसीय इस समारोह के लिए विख्यात आर्ट डिरेक्टर नितीन देसाई को शाही इंतजाम करने का काम सौंपा गया है। मेहमानों के ठहरने के लिए ताज , ट्रायटेंड आदि फाइव स्टार होटलों में व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में 400 कलाकार भाग लेने वाले हैं। मॉरिशस की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री शीला बापुभॉय विशेष अतिथि होगी। उस देश से भी कलाकारों का एक ग्रुप परफॉर्म करने वाला है। विधानमंडल का 75 वां वर्ष मनाने के लिए साल भर पहले से योजना बनी हुई है। इसके लिए महाराष्ट्र सरकार ने बजट में लगभग 7 करोड़ का प्रावधान किया है। दो दिन के समारोह के लिए इतनी बड़ी राशि खर्च करने के औचित्य पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस मुद्दे पर विधानसभा के अध्यक्ष दिलीप वलसे पाटील ने एनबीटी को बताया कि ऐसे ऐतिहासिक समारोह के महत्व पर खर्च का मापदंड लगाना सरासर गलत है। अमृत महोत्सव के कार्यक्रम साल भर चलने वाले हैं। महाराष्ट्र विधानमंडल की गौरवशाली परंपरा को शब्दबद्ध करने के लिए अनेक जर्नल एवं पुस्तकें प्रकाशित की जा रही हैं। पंचायत राज के जनप्रतिनिधियों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया जाने वाला है। विधान भवन की इमारत में कम्युनिकेशन की आधुनिक एवं नई व्यवस्था स्थापित की जाने वाली है। बहरहाल 19 जुलाई के समारोह का छह मराठी चैनलों पर लाइव टेलिकास्ट किया जाने वाला है। आगामी 25 जुलाई से शुरू होने वाले विधानमंडल के मॉनसून सत्र के दौरान प्रश्नोत्तर काल का लाइव टेलिकास्ट करने की श्री वलसे पाटील ने अनुमति दे दी है।

Tuesday, July 5, 2011

बैग में 47 हजार 500 रुपये

कल्याण जीआरपी पुलिस की सजगता से एक व्यक्ति का लोकल ट्रेन में रुपयों से भरा बैग वापस मिल गया। बैग में 47 हजार 500 रुपये थे। कल्याण जीआरपी के वरिष्ट निरीक्षक जगताप ने बताया कि रविवार मुंबई से कल्याण की 7.45 की लोकल ट्रेन में कल्याण जीआरपी के पुलिसकर्मी राजेश गायकवाड एवं कुर्ला की महिला जीआरपी कर्मी आशा गायकवाड को एक बैग संदिग्ध हालत में लोकल ट्रेन के प्रथम वर्ग के डिब्बे में मिला। पहले जीआरपी ने वहां बैठे यात्रियों से पूछताछ की, लेकिन कोई दावेदार नहीं मिलने पर यह बैग कल्याण जीआरपी कार्यालय ले आए। छान-बीन करने पर बैग के अंदर 47 हजार 500 रुपये नगद व देवेन पटेल नामक व्यक्ति का कॉलेज आई. डी. मिला। पहचान पत्र के आधार बैग को कल्याण के मोहना में रहने वाले देवेल पटेल को सौंपा गया।

Monday, July 4, 2011

खेल को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए।

खेल को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए। यह बात किसी और ने नहीं बल्कि केंद्रीय मंत्री और आईसीसी के चेयरमैन शरद पवार ने कही है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट की पिच पर वे राजनीति न करके , काम को बढ़ावा देते आ रहे हैं और आगे भी क्रिकेट के विकास के लिए काम करते रहेंगे। शरद पवार ने यह बातें शनिवार को ठाणे में पूर्व क्रिकेटर सलीम दुर्रानी के सत्कार कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि खेल संस्थाओं का चुनाव लड़ते समय उन्होंने किसी पार्टी या व्यक्ति का समर्थन नहीं लिया। पवार ने कहा कि उन्होंने प्रत्यक्ष रूप से खेल में हस्तक्षेप न करते हुए खेल के प्रसार और विकास के लिए हमेशा काम किया है। मुंबई क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष पद चुनाव में दिलीप वेंगसरकर को शिवसेना के समर्थन पर शरद पवार ने कहा कि वेंगसरकर को शिवसेना का समर्थन सिर्फ हवाबाजी है।

Wednesday, June 29, 2011

आदर्श हाउसिंग सोसाइटी से संबंधित नक्शे और सर्वे शीट्स मिले।

आदर्श हाउसिंग सोसाइटी से संबंधित नक्शे और सर्वे शीट्स मिले। बुधवार को मामले की जांच कर रही न्यायिक जांच समिति को बताया गया कि पिछले सप्ताह स्टेट लैंड रिकॉर्ड डिपार्टमेंट से गायब हुए कागजात मिल चुके हैं। मुंबई सिटी सर्वे और लैंड रिकॉड के सुप्रिंटेंडेंट संजय धिकले ने दो सदस्यीय समिति को बताया कि खोए हुए कागजात उन्हें मिल चुके हैं तथा जब भी आवश्यकता हों वे उसे समिति के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।

Monday, June 20, 2011

सहायक पुलिस आयुक्त अनिल महाबोले से पूछताछ

मिड डे अखबार के अपराध मामलों के वरिष्ठ पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या की छानबीन कर रही मुंबई पुलिस ने कल इस मामले में सहायक पुलिस आयुक्त अनिल महाबोले से पूछताछ की। अपराध शाखा के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा 'अनिल महाबोले से कल कई घंटे तक पूछताछ की गई। उनका बयान दर्ज किया गया और इसके बाद उन्हें जाने दिया गया। पूछताछ के दौरान महाबोले ने दावा किया कि डे के साथ उनका दोस्ताना संबंध था और इस हत्याकांड में उनकी कोई भूमिका नहीं है। अगर जरूरत पड़ी तो हम उन्हें फिर से बुला सकते हैं।' दूसरी तरफ डे की हत्या के बाद शक के घेरे में आए महाबोले ने इस हत्या मामले में अपनी भूमिका नकारते हुए कुछ दिन पहले कहा था ''इस मामले में मेरे खिलाफ लगे आरोप बेतुके और गलत हैं। मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। मुझे आशा है कि जांच अधिकारी जल्द ही इस मामले की तह तक पहुंचेंगे और दोषी को गिरफ्तार करेंगे।

Thursday, June 16, 2011

ज्योतिर्मय डे की हत्या के सिलसिले में हिरासत में लिए गए तीन लोगों को छोड़ दिया गया

मुंबई में वरिष्ठ पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या के सिलसिले में हिरासत में लिए गए तीन लोगों को छोड़ दिया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि डे की हत्या में शामिल होने के शक पर बुधवार को पुलिस छोटा शकील गिरोह के संदिग्द्ध सदस्यों अनवर, मतीन इकबाल हटेला और शेख को पूछताछ के लिए ले गई थी। इन लोगों को कल देर रात छोड़ दिया गया और जरूरत पड़ने पर इनसे फिर पूछताछ की जाएगी। पवई की पुलिस ने इन तीनों को ठाणे जिले से लगे मुंबरा से हिरासत में लेकर इस मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रान्च को सौंप दिया था। इसके अलावा वारदात में इस्तेमाल किए जाने के शक पर अनवर की एक कार को भी जब्त किया गया था। मिड डे अखबार में पिछले दो दशकों से अंडरवर्ल्ड और अपराध की विस्तृत खबरें देने वाले 56 वर्षीय डे की मुंबई के उपनगर पवई में 11 जून को दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।

Wednesday, June 8, 2011

शाहरुख खान पर 2 जी घोटाले में शामिल होने और माफियाओं से उनके कथित संपर्क की जांच करने की मांग

बीजेपी (अल्पसंख्यक मोर्चा) के अध्यक्ष हाजी हैदर आज़म ने पत्र लिखकर अभिनेता शाहरुख खान पर 2 जी घोटाले में शामिल होने और माफियाओं से उनके कथित संपर्क की जांच करने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि सिनेयुग के मालिक करीम मोरानी की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख खान जिस तरह से तिलमिला गए उससे लगता है कि वे भी किसी न किसी रूप में इस घोटाले में शामिल हैं। गौरतलब है कि आईपीएल की अपनी टीम के लिए खिलाडि़यों की नीलामी पर बोली लगाते समय भी करीम मोरानी प्रमुखता से दिखाई दे रहे थे। आशंका है कि आईपीएल में भी घोटाले का पैसा लगा है। श्री आज़म ने यह पत्र प्रधान मंत्री से लेकर सीबीआई, विपक्ष के नेताओं, राष्ट्रपति, उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आदि 18 लोगों को भेजा है।

Friday, June 3, 2011

बाबा की मुहिम राजनीति से प्रेरित

बॉलिवुड ऐक्टर शाहरुख खान ने कहा है कि वह ब्लैकमनी के खिलाफ रामदेव के अभियान को सपोर्ट नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि बाबा की मुहिम राजनीति से प्रेरित है। वह नेता बनना चाहते हैं। अपनी फिल्म ' रा.वन ' के प्रमोशन से जुड़े एक कार्यक्रम के सिलसिले में यहां आए शाहरुख से जब पूछा गया कि क्या वह बाबा रामदेव के अनशन को समर्थन देते हैं, तो उन्होंने साफ-साफ कहा, ' कोई सपोर्ट नहीं करूंगा... उनका एजेंडा है... जैसे ही कोई नेता बन जाता है वह ये सब करने लगता है। ' शाहरुख ने कहा, ' जिसका जो काम है, वही करना चाहिए। अगर कोई नेता बनकर ये सब करना चाहता है तो कोई मुद्दा उठाने का यह सही तरीका नहीं है। ' 2 जी घोटाले से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा कि हाल की घटनाओं से वह निराश हैं। लेकिन, जब उनसे पूछा गया कि क्या वह राजनीति में आना चाहेंगे, तो उन्होंने इसका खंडन करते हुए कहा, ' आप ऐसा क्यों सोचते हैं कि मैं राजनीति में जाऊं, आप यह क्यों नहीं सोचते कि कोई नेता फिल्म इंडस्ट्री में आए। ' उन्होंने कहा, ' मैं एक स्वार्थी आदमी हूं और चाहता हूं कि मेरे फैंस और दूसरे लोग मेरे काम की तारीफ करते रहें। ' उन्होंने कहा कि वह राजनीति नहीं समझते।

एमएनएस की आपत्ति

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने सेंसर बोर्ड फॉर फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) में महाराष्ट्र के किसी सदस्य को स्थान नहीं मिलने पर आपत्ति जताते हुए नव मनोनीत 15 सदस्यीय समिति को भंग कर फिर से नई नियुक्ति करने की मांग की है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने पिछले हफ्ते सीबीएफसी के नए सदस्यों के नामों की घोषणा की थी। एमएनएस की फिल्म खंड के अमिय खोपकर ने कहा कि उन्होंने सीबीएफसी के सीईओ पंकजा ठाकुर से मुलाकात कर नव नामांकित 15 सदस्यीय समिति को भंग कर नई नियुक्ति करने की मांग की है। उन्होंने कहा, 'एमएनएस ने सीबीएफसी को 15 दिनों का समय दिया है। अन्यथा हम सीबीएफसी के मुंबई कार्यालय पर ताला लगा देंगे।'

Thursday, June 2, 2011

शाहरुख खान ने कहा है कि करीम मोरानी मामले में उन्हें न घसीटा जाए।

बॉलिवुड सुपर स्टार शाहरुख खान ने कहा है कि करीम मोरानी मामले में उन्हें न घसीटा जाए। हालांकि उन्होंने कहा है कि उनकी गिरफ्तारी से वह अपसेट हैं। उन्होंने कहा कि मोरानी का केकेआर में कोई हिस्सेदारी नहीं है। शाहरुख खान ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि 2 जी मामले में गिरफ्तार फिल्म प्रड्यूसर करीम मोरानी के मामले में उन्हें न घसीटा जाए। उन्होंने सफाई दी कि मोरानी का कोलकाता नाइट राइडर्स में कोई हिस्सेदारी नहीं है। हालांकि शाहरुख खान ने यह स्वीकार किया कि मोरानी की गिरफ्तारी से वह अपसेट हैं। शाहरुख खान ने कहा कि मोरानी बहुत से फिल्म स्टार्स के करीबी हैं। गौरतलब है कि बॉलिवुड के नामी फिल्म प्रड्यूसर करीम मोरानी की जमानत की अर्जी कोर्ट ने सोमवार को खारिज कर दी थी और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत मे भेज दिया थी। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। सिनेयुग फिल्म्स के करीम मोरानी की जमानत अर्जी पर 24 मई को सुनवाई के बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था और फैसले के लिए 30 मई की तारीख तय की थी। मोरानी पर आरोप है कलैगनार टीवी को जो 200 करोड़ रुपये डीबी रियलिटी के अकाउंट से ट्रांसफर किए गए, उसकी व्यवस्था करीम मोरानी ने की थी। मोरानी को इसके लिए 6 करोड़ रुपए मिले थे। सीबीआई ने कोर्ट में अपनी दलील पेश करते हुए कहा था कि मोरानी को इस ट्रांजेक्शन का सीधा लाभ मिला है।

महिलाओं को बुधवार से रेल यात्रा में टिकट पर 50 फीसदी की छूट

बुजुर्ग महिलाओं को बुधवार से रेल यात्रा में टिकट पर 50 फीसदी की छूट मिलने लगेगी। रेलवे बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद इस योजना को बुधवार से लागू कर दिया गया है। अभी तक महिलाओं को केवल 30 फीसदी की छूट मिलती थी। वहीं 60 साल की उम्र से ज्यादा बुजुर्ग पुरुषों को भी ट्रेन का टिकट खरीदने पर 40 फीसदी की छूट मिलेगी। रेलवे बोर्ड ने छूट से संबंधित सर्कुलर रेलवे के सभी जोन को भेज दिया है। एनआर - एनईआर लखनऊ डिवीजन में पहले ही दिन हजारों यात्रियों ने छूट का लाभ उठाया। सीनियर सिटीजन विजया पंत (59 वर्ष ) को दिल्ली की टिकट जब पचास फीसदी रियायत पर मिली तो उन्होंने ममता बनर्जी के साथ ही सोनिया गांधी को भी इसके लिए धन्यवाद दिया। यूपी के डीजी हेल्थ रह चुके डॉ . आर . एस . बाजपेयी और डॉ . पी बहादुर ने भी किराये में रियायत का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इससे रेल यात्रा करने पर वरिष्ठ नागरिकों पर कम बोझ पड़ेगा। शारीरिक रूप से विकलांग लोगों को शताब्दी - राजधानी जैसी वीआईपी गाडि़यों में छूट दी गई है। रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर मार्केटिंग मोनिका अग्निहोत्री ने बताया कि रेल मंत्री की घोषणा के अनुसार रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद बुजुर्ग रेल यात्रियों का सफर आसान बनाने के लिए छूट का प्रावधान लागू कर दिया गया है। अभी तक यह छूट केवल 30 फीसदी मिलती थी। 58 साल की महिलाओं के लिए 20 फीसदी तो 60 साल के पुरुषों के रेल टिकटों पर छूट 10 प्रतिशत और बढ़ा दी गई है।

Tuesday, May 31, 2011

गिरफ्तार प्रशांत शिंदे और प्रिया वैद्य को पुलिस हिरासत में

डेटा एंट्री का काम देने के बहाने सैकड़ों बेरोजगारों के साथ कई लाखो की ठगी कर फरार हुए दंपती को डोंबिवली की विष्णुनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार प्रशांत शिंदे और प्रिया वैद्य को पुलिस हिरासत में रखा गया है। पुलिस के मुताबिक डोंबिवली में प्रशांत शिंदे ने 'अविनाश डेटा मैनेजमेंट' के नाम से कार्यालय शुरू किया था। बाद में इस कार्यालय में बेरोजगार युवक-युवतियों को डेटा एंट्री का काम देकर रोजगार उपलब्ध कराया गया। कार्यालय ने डेटा एंट्री का काम करने वालों से दस से पचास हजार की डिपॉजिट वसूली। इसके बाद काम करने के एवज में प्रति एंट्री के बदले पांच रुपये की राशी काम लेने वाले को दी जाती थी। लेकिन कई माह काम करने के बाद भी लोगों को उनके रुपये नहीं मिले और विगत 19 मई को 'अविनाश डेटा मैनेजमेंट' का कार्यालय अचानक बंद हो गया और प्रशांत शिंदे फरार हो गया। लाखों की ठगी का शिकार हुए लोगो ने शिंदे के खिलाफ विष्णुनगर पुलिस में मामला दर्ज कराया। छानबीन के बाद पुलिस ने फरार प्रशांत शिंदे और उसकी पत्नी प्रिया वैद्य को गिरफ्तार कर लिया है।

Friday, May 27, 2011

जहां आदर्श सोसायटी स्थित है, वह प्लॉट महाराष्ट्र सरकार का

आदर्श घोटाले की जांच के लिए गठित दो सदस्यीय आयोग के समक्ष दायर हलफनामे में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ' जहां आदर्श सोसायटी स्थित है, वह प्लॉट महाराष्ट्र सरकार का है। यह रक्षाकर्मियों या करगिल के युद्ध नायकों के लिए आरक्षित नहीं था। ' शिन्दे ने कहा कि सरकार ने आदर्श सोसायटी को सभी दस्तावेजों की उचित जांच के बाद ही भूमि का आवंटन किया। हलफनामे में कहा गया है कि 18 जनवरी 2003 के आशय पत्र में यह स्पष्ट किया गया था कि भूमि जुलाई 1999 के सरकारी प्रस्ताव (जीआर) के अनुरूप आवंटित की गई थी, जिसमें युद्ध नायकों के लिए आरक्षण प्रदान नहीं किया गया था। शिन्दे ने हलफनामे में कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में मई 2003 से नवंबर 2004 तक मेरे कार्यकाल में मुझे आदर्श सोसायटी को भूमि आवंटन में कथित अनियमितता की कोई शिकायत नहीं मिली। ' हलफनामा आयोग द्वारा महीने के शुरू में भेजे गए सम्मन के जवाब में दायर किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को भी हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया गया था। उन्होंने इसके लिए 13 जून तक का समय मांगा, जिसकी स्वीकृति मिल गई।

Friday, May 20, 2011

वालकेश्वर में 16 इंच की एक पानी की पाइप लाइन फट गई।

वालकेश्वर में 16 इंच की एक पानी की पाइप लाइन फट गई। पाइप लाइन गुरुवार को सुबह वालकेश्वर में तीन बत्ती नाके पर फटी। पाइप लाइन फटने से हजारों लीटर पानी बरबाद हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही बीएमसी के हाइड्रोलिक डिपार्टमेंट के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। हाइड्रोलिक डिपार्टमेंट के अनुसार पाइप लाइन मरम्मत का काम जारी है। गुरुवार रात तक यह ठीक कर ली जाएगी। पाइप लाइन फटने से राजभवन, वर्षा बंगला, पेडर रोड, मलाबार हिल आदि इलाकों में पानी की सप्लाई शाम के समय प्रभावित रही। हालांकि बीएमसी पहले ही मरोशी-रूपारेल टनल पर चल रहे काम की वजह से चार दिन तक पानी की कटौती कर रही है। इस पर पाइप फटने से इन इलाकों में पानी की समस्या बढ़ गई है।

Monday, May 16, 2011

प्राइवेट सोसायटी के लोग अपने कुओं से पानी बेच सकते हैं

प्राइवेट सोसायटी के लोग अपने कुओं से पानी बेच सकते हैं, क्योंकि बीएमसी ने ऐसा कोई नियम कानून ही नहीं बनाया है जिससे उन पर किसी तरह की पाबंदी लगाई जा सके। पिछले दिनों बीएमसी कमिश्नर ने साफ कर दिया कि निजी सोसायटी अपने कुओं का पानी बेच सकते हैं, उन पर कोई प्रतिबंध नहीं है। पिछले एक साल से मुंबई भारी पानी की समस्या से जूझ रही है। लोगों को जितने पानी की जरूरत है उतना पानी नहीं मिल रहा है। ऐसे में महानगर की कई प्राइवेट सोसायटियों ने अपने परिसर में ही कुआं खोद दिया जिससे कुछ हद तक उन्हें राहत मिली, मगर कई सोसायटियों ने पानी बेचने का कारोबार शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि पानी खरीदने वाले सोसायटी को एक हजार से 1000-1500 रुपये में प्रति बड़े टैंकर (10 हजार लीटर) देते हैं लेकिन पानी का कारोबार करने वाले माफिया कितने में बेचते हैं इसका सही आंकड़ा कोई बताने के लिए तैयार नहीं है। आमतौर पर पानी का कारोबार करने वाले लोग सोसायटी का पानी होटल व निर्माण कार्य करने वालों को बेचते हैं। पानी का कारोबार करने वालों के बाबत कई सोसायटियों के सदस्यों ने विरोध किया है। बीएमसी का ध्यान भी खींचा है, मगर बीएमसी इस संबंध में कुछ नहीं कर पा रही है क्योंकि प्राइवेट सोसायटियों के पानी बेचने पर किसी तरह का कोई नियम-कानून नहीं है जिससे बीएमसी अधिकारी चाह कर भी उन्हें पानी बेचने से रोक नहीं पाते। गौर करने की बात यह है कि बिना बीएमसी की अनुमति से कोई कुआं या हैंडपंप नहीं लगा सकता। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि आखिर जब कुआं खोदने के लिए बीएमसी की अनुमति लेनी पड़ती है तो बीएमसी उसका पानी बेचने पर पाबंदी क्यांे नहीं लगा सकती। म्यूनिसिपल कमिश्नर सुबोध कुमार ने बताया कि सोसायटी को पानी बेचने ने बीएमसी नहीं रोक सकती।

Tuesday, May 10, 2011

साठ हजार रुपये की

छोटे से काम के लिए जिस शख्स को रोज सौ रुपये दिए जाते थे ,वह बाद में साठ हजार रुपये की लूट का कारण बन जाएगा ,इसकी दीपा साटम ने कभी कल्पना भी नहीं की थी। लेकिनयोगेश गावडे ने ऐसा ही किया। योगेश को चार अन्य आरोपियोंके साथ सीनियर इंस्पेक्टर शिवाजी राव कोलेकर ने सोमवार रातगिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार दीपा साटम मेघवाडी स्थित नाइस मार्केटिंग केदफ्तर में बतौर सहायक काम करती है। इस कंपनी का मूलमालिक कोई कोटियन है , जो दफ्तर बहुत ही कम आता है। इसदफ्तर में दीपा के साथ एक नौकर भी काम करता है , लेकिनसोमवार को वह छुट्टी पर था। इस मार्केटिंग कंपनी का मूल कामकार और ऑटो रिक्शा लोन को किसी फाइनेंस या लोन कंपनी से मंजूर करवाना होता है , जिसके बदले में इस मार्केटिंगकंपनी को हर लोन कंपनी से प्रति कार या ऑटो पांच हजार रुपये मिलते हैं।
योगेश गावडे इस मार्केटिंग कंपनी का स्थायी कर्मचारी नहीं है , लेकिन वह रोज नाइस मार्केटिंग कंपनी कार या ऑटो सेजुड़े दस्तावेज लेने आता था और फिर इन दस्तावेजों को आरटीओ में जाकर जमा कर देता था। बदले में उसे सौ रुपये रोजमिलते थे।
सोमवार को भी वह रोज की तरह देर दोपहर करीब चार बजे वहां आया। कुछ देर बाद वहां तीन और लोग हथियारलेकर गए उन्होंने दीपा से दफ्तर में रखी सारी नकदी ( करीब 50 हजार रुपये ) उन्हें सौंप देने को कहा। साथ ही खुददीपा की सोने की करीब दस हजार रुपये कीमत की अंगूठी उतरवा ली। इसके बाद सारे आरोपी ऑटो में बैठकर भाग गए।
जब अडिशनल सीपी अमिताभ गुप्ता और डीसीपी मुदियार के निर्देश पर मेघवाडी पुलिस ने दीपा से पूछताछ की , तोउसने सबसे ज्यादा शक योगेश गावडे पर जताया। दीपा का तर्क था कि वारदात के बाद वह योगेश से पुलिस स्टेशनचलकर एफआईआर दर्ज कराने को जब कहने लगी , तो वह बहाने बनाने लगा। दीपा के इस तर्क के बाद पुलिस ने योगेशको पूछताछ के लिए जैसे ही उठाया , उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने इसके बाद उन आरोपियों के नामभी बता दिए , जिसे उसने इस अपराध की सुपारी दी थी। पुलिस ने योगेश से मिले सुराग पर फिर नीकेश ठक्कर , भरतठक्कर , दीपक शिंदे और सुरेश राजपूत को गिरफ्तार किया। भरत और नीकेश रिश्ते में बाप - बेटे हैं।
नीकेश और दीपक ने पुलिस को बताया कि उनकी मां पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थीं , इसलिए इलाज के लिएरुपये जुगाड़ करने के वास्ते वो लोग इस अपराध को करने के लिए मजबूर हुए।

Sunday, May 1, 2011

1 मई 1960 को महाराष्ट्र राज्य की स्थापना

महाराष्ट्र राज्य की स्थापना की स्वर्ण जयंती समापन की पूर्व संध्या पर शनिवार को मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर दिग्गजों के सत्कार, मराठी फिल्मों का अवॉर्ड फंक्शन संपन्न हुआ। इसमें मराठी फिल्म दिग्गजों के अलावा क्षेत्रीय कलाकारों को भी शामिल किया गया। कार्यक्रम में रंगत लाने के लिए सांस्कृतिक आयोजन हुए। इस उपलक्ष्य में महाराष्ट्र सरकार ने तीन दिनों के भव्य उत्सव का आयोजन किया है। शनिवार को गेटवे ऑफ इंडिया, रविवार को शिवाजी पार्क और दो मई को गिरगांव चौपाटी में आयोजन होंगे। इसके अलावा विधान भवन, एनसीपी द्वारा हुतात्मा चौक में और बीजेपी द्वारा बांद्रा में भी औपचारिक समारोह होंगे। गत एक मई को स्वर्ण वर्ष के स्वागत में सांस्कृतिक जलसे का आयोजन हुआ था।

1 मई 1960 को महाराष्ट्र राज्य की स्थापना के समय मुख्य आयोजन शिवाजी पार्क पर हुआ था। उसी परंपरा में रविवार एक मई को मुख्य सरकारी आयोजन उसी ऐतिहासिक ग्राउंड पर होना है। दो मई को गिरगांव चौपाटी की रेत पर भव्य रंगारंग कार्यक्रम होगा। इसमें स्टेज के कई शो विशेष तौर पर तैयार किए गए है। पिछले साल की तुलना में एक फर्क ये होगा कि लेज़र शो रद्द कर दिया गया है। समुद्र के भीतर से की गई 30 मिनट की लेज़र पटाखेबाजी में कुछ गड़बडि़यां रह गई थीं।

इन उत्सवी समारोहों का समापन सोमवार 2 मई को गिरगांव चौपाटी के कार्यक्रम के साथ होगा। जानेमाने डिजाइनर नितिन देसाई इसके लिए बने विशाल पंडाल में महाराष्ट्र की संस्कृति और परंपरा को जीवित करने में जुटे हुए है। इस समारोह में शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक का दृश्य भव्य पैमाने पर प्रस्तुत किया जाएगा। महाराष्ट्र के संत कवियों की कृतियों और लावणी जैसी लोककलाओं की भी प्रस्तुति होगी।

मुंबई हाईकोर्ट ने इस आयोजन के लिए गिरगांव चौपाटी के इस्तेमाल की विशेष अनुमति दी है। 150 फीट लंबा मंच बनाने और आयोजन की तारीख बदलकर दो मई करने के अनुरोध को हाईकोर्ट की स्वीकृति मिल गई है।

Monday, April 25, 2011

सुरेश कलमाड़ी को सीबीआई ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया

कॉमनवेल्थ गेम्स ऑर्गनाइजिंग कमिटी के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी को सीबीआई ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। कॉमनवेल्थ गेम्स क्वींस बैटन रिले केस में वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में उनको अरेस्ट किया गया। सुरेश कलमाड़ी से सीबीआई ने सोमवार सुबह 10 बजे पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक क्वींस बैटन रिले के आयोजन के लिए जिन दो कंपनियों को ठेका दिया गया था, उसके करोड़ों के पेमेंट के बारे में सीबीआई ने कलमाड़ी से पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद कलमाड़ी से आईओसी के चेयरमैन की कुर्सी छिननी भी तय मानी जा रही है। इस पर कोई फैसला आज देर शाम तक हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक आईओसी ने कलमाड़ी को प्रेजिडेंट पद से इस्तीफा देने को कह दिया है। आईओसी ने इंडियन ओलिंपिक असोसिएशन से भी इस मामले में दखल देने को कहा है। सीबीआई का आरोप है कि क्वीन्स बैटन रिले के आयोजन के लिए दो कंपनियों को ठेका दिया गया था। इसमें भारी अनियमितता की गई और इससे सरकार को करोड़ों का नुकसान हुआ है। सीबीआई इस मामले की छानबीन के दौरान ओसी के कुछ पूर्व अधिकारियों टी. एस. दरबारी और अन्य को गिरफ्तार कर चुकी है। इसी दौरान सीबीआई ने कलमाड़ी व अन्य के दिल्ली और पुणे स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी में भारी मात्रा में आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए थे। सीबीआई ने दस्तावेजों के पड़ताल के बाद कलमाड़ी को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था। सीबीआई के मुताबिक 29 अक्टूबर, 2009 क्वीन्स बैटन रिले में एएम फिल्म्स और एएम कार ऐड वैन हायर लिमिटेड को नियमों को ताख पर रखकर ठेका दिया गया। इससे सरकार को भारी नुकसान उठाना पड़ा। तीसरी एफआईआर स्विस कंपनी से हुई 107 करोड़ की डील से संबंधित है। सीबीआई ने कलमाड़ी के अलावा ओसी के सेक्रेटरी जनरल ललित भनोट व अन्य के ठिकानों पर छापेमारी की थी। सूत्रों के मुताबिक गेम्स डील से संबंधित कुछ दस्तावेज गायब हो चुके हैं सीबीआई को अंदेशा है कि कहीं इस दस्तावेज को छुपाया न गया हो।

Sunday, April 24, 2011

बिहार और यूपी के लोगों की मौजूदगी से एतराज

गुड़ तो खाएंगे लेकिन गुलगुले से परहेज करेंगे। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) पर यह कहावत पूरी तरह से फिट बैठती है। पार्टी को सूबे में बिहार और यूपी के लोगों की मौजूदगी से एतराज है, लेकिन बात जब भोजपुरी फिल्में बना कर पैसा कमाने की आती है तो इसके नेताओं को लगता है कि इसमें कोई बुराई नहीं है।

एमएनएस के एक नेता की पत्नी भोजपुरी फिल्म बना रही हैं। एमएनएस चित्रपट कर्मचारी सेना के वाइस प्रेजिडेंट सतीश बाविसकर की पत्नी नंदा बविसकर भोजपुरी फिल्म बना रही हैं। इस फिल्म का नाम है ' त्रिदेव ' । फिल्म में भोजपुरी स्टार पवन सिंह और विराज भट्ट होंगे। फिल्म छठ के आसपास रिलीज की जाएगी।

इस बारे में जब सतीश बाविसकर ने स्थानीय टैब्लॉइड से कहा कि पार्टी की विचारधारा और पत्नी के फिल्म निर्माण में कहीं कोई विरोधाभास नहीं है। उन्होंने दावा किया कि उनकी पत्नी कुछ भी गलत नहीं कर रही हैं। वह तो केवल मराठी मानुष को बिजनस के गुर सिखा रही हैं।

पिछले दिनों यूपी और बिहार से राज्य में आने कर नौकरी या बिजनस करने वालों के खिलाफ एमएनएस ने हल्ला बोला था। उन पर राज्य के स्थानीय लोगों के लिए संसाधनों की कमी पैदा करने का आरोप लगाया था। अपने विरोध के तहत भोजपुरी फिल्में दिखाने वाले थियेटर्स तक पर हमला बोला गया था।

लेकिन, अब बाविसकर यह सब याद दिलाने पर तर्क देते हैं, ' जब कोई दुबे, चौबे और मिश्रा मराठी फिल्में बना कर पैसा कमा सकते हैं तो एक मराठी द्वारा भोजपुरी फिल्म बनाने में क्या गलत है? फर्क सिर्फ यह है कि यहां आ कर उत्तर भारतीय पैसा बनाते हैं और अपने गृह-राज्य में भेज देते हैं, जबकि मराठी मानुष वहां पैसा बनाएंगे और यहां लेकर आएंगे।'

छह महीने के भीतर फिल्म रिलीज होने के उम्मीद जताई जा रही है। वैसे यहां बता दें कि 1997 से बविसकर खुद फिल्म निर्माण के क्षेत्र में हैं और एक अन्य भोजपुरी फिल्म 'देवर भाभी' को बनाने में जुटे हुए हैं। इस पर उनका कहना है, ' मैंने पार्टी के सीनियर नेताओं को पत्र लिख कर कहा है कि मराठियों को भोजपुरी फिल्में बनाने का प्रोत्साहन दें ताकि वे वहां पैसा कमाएं और यहां लेकर आएं। जैसे उत्तर भारतीय महाराष्ट्र में आकर पैसा कमा रहे हैं, ठीक वैसे ही मराठियों को भी करना चाहिए।'

इस मसले पर एमएनएस के जनरल सेक्रेटरी शिरीष पारेकर का कहना है कि वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बात करके ही कुछ कॉमेंट कर पाएंगें। पार्टी के वाइस प्रेजिडेंट वागेश सारस्वत का कहना है कि इसमें कोई बुराई नहीं है और यह खालिस बिजनस की बात है।
आपको याद दिला दें 1 जुलाई 2008 को करीब 10 एमएनएस कार्यकर्ताओं ने लोअर पारेल के दीपक टॉकीज में इसलिए तोड़- फोड़ मचा दी थी, क्योंकि वहां भोजपुरी फिल्म 'बनके बिहारी' दिखाई जा रही थी। दोपहर के शो से कुछ ही समय पहले सिनेमा पर अटैक कर दिया गया था। मांग थी कि केवल मराठी फिल्में ही दिखाई जानी चाहिए। इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले इसी साल फरवरी में प्रताप टॉकीज पर एमएनएस कार्यकर्ताओं ने 'सैंया से सोलह श्रृंगार' फिल्म दिखाने पर हमला बोल दिया था।

Thursday, April 14, 2011

अलग - अलग छापों में करीब तीन करोड़ रुपये कीमत का ऑयल जब्त किया

मुंबई पुलिस ने वडाला में दो अलग - अलग छापों में करीब तीन करोड़ रुपये कीमत का ऑयल जब्त किया है। पहली कार्रवाई में सीनियर इंस्पेक्टर राकेश शर्मा , पीरजादे की टीम ने दो दिन पहले वडाला ट्रक टर्मिनल के पास ऑयल से भरे छह टैंकर व एक टैम्पो तो जब्त किया ही है , वहां ऑयल से भरे 200-200 लीटर के 22 ड्रम भी पकड़े। इस मामले में कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार , जब्त टैंकरों में ऑयल कहीं और से भरा गया था और इन टैंकरों को जाना कहीं और था , लेकिन ऑयल की चोरी के वास्ते इन टैंकरों को जान बूझकर वडाला ट्रक टर्मिनल लाया गया। पुलिस ने वडाला में ही एक दूसरे छापे में 12 हजार 200 लीटर मिलावटी तेल जब्त किया। इस मामले में जोसेफ मुत्तु और वीरेंद्र गौतम को गिरफ्तार किया गया। जोसेफ की मां सरोज अक्का को पुलिस ने फरार घोषित किया है।

Wednesday, March 23, 2011

सुनील शिंदे के पुणे स्थित घर पर छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने बुधवार को टैक्स चोरी के आरोपों से घिरे हसन अली खान के चार्टेड काउंटेंट (सीए) सुनील शिंदे के पुणे स्थित घर पर छापेमारी की। निदेशालय के सूत्रों ने बताया कि सुबह से ही शिंदे के घर पर छापे की कार्रवाई चल रही है। हसन अली का ताल्लुक भी पुणे से है। आयकर विभाग की ओर से 53 वर्षीय इस शख्स को पहले ही 70,000 करोड़ रुपये के बकाया कर के बारे में नोटिस दिया जा चुका है।

Tuesday, March 15, 2011

मुंबई आंशिक तौर पर सुरक्षित है।

भूकंप के मापदंड में आमची मुंबई जोन तीन में आती है। जोन तीन का मतलब है कि मुंबई आंशिक तौर पर सुरक्षित है। जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) के अनुसार यदि मुंबई में 5 रिक्टर स्केल पर भूकंप आता है, तो पूरा शहर तहस-नहस हो जाएगा। पांच साल तक किए गए सर्वे के मुताबिक सबसे अधिक खतरनाक इलाकों में प्रभादेवी, दादर, सायन, महालक्ष्मी और पॉश कहा जाने वाला चर्चगेट का क्षेत्र है, इसके अलावा वाशी, मालाड, कुर्ला आदि भी डेंजर जोन में हैं। जबकि, सुरक्षित कहे जाने वाले इलाकों में मलबार हिल, वडाला, परेल, वर्ली आदि शामिल हैं। सात द्वीपों से बने मुंबई का अधिकतर हिस्सा समुद्र से घिरा है। परेशानी का सबब यह है कि कई समुद्री किनारों पर झुग्गियां बसी हैं। इन झुग्गियों में लाखों लोग रहते हैं। दुर्भाग्य से अगर सूनामी आती है, तो बेहिसाब जान-माल का नुकसान होगा। जापान के भूकंप में कई इमारतें भूकंप प्रतिरोधी होने की वजह से कई लोगों की जानें बच गईं। लेकिन, मुंबई में इस तरह की इमारतों के निर्माण पर कोई जोर नहीं होता। जापान की राजधानी टोक्यो सूनामी और भूकंप की मार झेलने के बाद फुकुशिमा में न्यूक्लियर पावर स्टेशन में हुए धमाके के बाद रेडिएशन का खतरा मंडराने लगा है। फुकुशिमा की घटना के बाद भारत में भी न्यूक्लियर पावर स्टेशन की सुरक्षा पर सवाल उठने लगा है। काफी समय से जैतापुर न्यूक्लियर पावर प्रॉजेक्ट को लेकर बवाल मचा है। जापान के हादसे से जैतापुर का विरोध बढ़ गया है। शिवसेना ने जैतापुर प्रॉजेक्ट की सुरक्षा पर चिंता जताते हुए धमकी दी की वह अपना विरोध और तेज करेगी। बता दें कि रत्नागिरी के जैतापुर में पावर प्रॉजेक्ट की प्रस्तावित जगह पर बीते 20 सालों में कई बार 6 रिक्टर स्केल तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, द न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने ऐसे किसी खतरे से इनकार किया है। उनका कहना है कि भारत के सभी न्यूक्लियर पावर स्टेशन सुरक्षित हैं।

Friday, March 11, 2011

आरोपी हसन अली को सशर्त जमानत

मुंबई सेशन कोर्ट ने टैक्स चोरी और हवाला कारोबार के आरोपी हसन अली को रिमांड पर देने की प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) की मांग को खारिज करते हुए सशर्त जमानत दे दी है। हसन अली को 5 दिन मुंबई में रहना होगा और ईडी के अधिकारी इस दौरान 48 घंटे उनसे पूछताछ कर सकते हैं। इसके अलावा हसन अली को एक महीने के भीतर 80 हजार रुपये जमा कराने होंगे। इससे पहले गुरुवार को ईडी ने सेशन कोर्ट के चीफ जज एम.एल. ताहिलियानी को सील बंद लिफाफा सौंप कर कई अपराधों में हसन अली के लिंक होने के सबूत दिए थे जिसके तहत उसके रिमांड की मांग की थी। कोर्ट ने कहा कि ईडी ने जो दस्तावेज सौंपे हैं वे उसके केस के लिए पर्याप्त नहीं हैं। ईडी के कई दावे एक-दूसरे का खंडन करते हैं। गौरतलब है कि ईडी ने अली पर अंतरराष्ट्रीय हथियार सौदागर अदनान खागोशी से संबंध होने के आरोप लगे थे, जिसकी जांच जारी है। बचाव पक्ष के वकील आई. पी. बगाड़िया ने कहा था कि जब मुंबई पुलिस ने उनके मुवक्किल को नकली पासपोर्ट के केस में गिरफ्तार किया था तब ईडी ने महज मामले की जांच करने के लिए अनुमति मांगी ना कि हिरासत की।