Tuesday, July 12, 2011

75 वें जन्म दिन के निमित्त मुंबई में मेगा सेलिब्रेशन की तैयारी

महाराष्ट्र विधानमंडल के 75 वें जन्म दिन के निमित्त मुंबई में मेगा सेलिब्रेशन की तैयारी हो रही है। 19-20 जुलाई को विधान भवन के प्रांगण में होने वाले भव्य आयोजन में राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील के अलावा पांच राज्यों के गवर्नर , सभी राज्यों के पीठासीन अधिकारी , उप पीठासीन अधिकारी , मुंबई के न्यायाधीश , कुछ केंद्रीय मंत्री एवं राज्य के सभी मंत्री शामिल होने वाले हैं। दो दिवसीय इस समारोह के लिए विख्यात आर्ट डिरेक्टर नितीन देसाई को शाही इंतजाम करने का काम सौंपा गया है। मेहमानों के ठहरने के लिए ताज , ट्रायटेंड आदि फाइव स्टार होटलों में व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में 400 कलाकार भाग लेने वाले हैं। मॉरिशस की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री शीला बापुभॉय विशेष अतिथि होगी। उस देश से भी कलाकारों का एक ग्रुप परफॉर्म करने वाला है। विधानमंडल का 75 वां वर्ष मनाने के लिए साल भर पहले से योजना बनी हुई है। इसके लिए महाराष्ट्र सरकार ने बजट में लगभग 7 करोड़ का प्रावधान किया है। दो दिन के समारोह के लिए इतनी बड़ी राशि खर्च करने के औचित्य पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस मुद्दे पर विधानसभा के अध्यक्ष दिलीप वलसे पाटील ने एनबीटी को बताया कि ऐसे ऐतिहासिक समारोह के महत्व पर खर्च का मापदंड लगाना सरासर गलत है। अमृत महोत्सव के कार्यक्रम साल भर चलने वाले हैं। महाराष्ट्र विधानमंडल की गौरवशाली परंपरा को शब्दबद्ध करने के लिए अनेक जर्नल एवं पुस्तकें प्रकाशित की जा रही हैं। पंचायत राज के जनप्रतिनिधियों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया जाने वाला है। विधान भवन की इमारत में कम्युनिकेशन की आधुनिक एवं नई व्यवस्था स्थापित की जाने वाली है। बहरहाल 19 जुलाई के समारोह का छह मराठी चैनलों पर लाइव टेलिकास्ट किया जाने वाला है। आगामी 25 जुलाई से शुरू होने वाले विधानमंडल के मॉनसून सत्र के दौरान प्रश्नोत्तर काल का लाइव टेलिकास्ट करने की श्री वलसे पाटील ने अनुमति दे दी है।

No comments:

Post a Comment