Monday, July 4, 2011

खेल को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए।

खेल को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए। यह बात किसी और ने नहीं बल्कि केंद्रीय मंत्री और आईसीसी के चेयरमैन शरद पवार ने कही है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट की पिच पर वे राजनीति न करके , काम को बढ़ावा देते आ रहे हैं और आगे भी क्रिकेट के विकास के लिए काम करते रहेंगे। शरद पवार ने यह बातें शनिवार को ठाणे में पूर्व क्रिकेटर सलीम दुर्रानी के सत्कार कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि खेल संस्थाओं का चुनाव लड़ते समय उन्होंने किसी पार्टी या व्यक्ति का समर्थन नहीं लिया। पवार ने कहा कि उन्होंने प्रत्यक्ष रूप से खेल में हस्तक्षेप न करते हुए खेल के प्रसार और विकास के लिए हमेशा काम किया है। मुंबई क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष पद चुनाव में दिलीप वेंगसरकर को शिवसेना के समर्थन पर शरद पवार ने कहा कि वेंगसरकर को शिवसेना का समर्थन सिर्फ हवाबाजी है।

No comments:

Post a Comment