Tuesday, March 31, 2009

संजय दत्त के मामले की समानता बीजेपी नेता नवजोत सिंह सिद्धू के मामले से नहीं की जा सकती,

बॉलिवुड स्टार संजय दत्त चुनाव नहीं लड पायेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को संजय दत्त की चुनाव लड़ने संबंधी याचिका खारिज कर दी। याचिका में दत्त ने मुंबई ब्लास्ट मामले में दोषी ठहराए जाने का फैसला सस्पेंड करने की मांग की थी, ताकि वह लोकसभा चुनाव लड़ सकें। चीफ जस्टिस के.जी. बालाकृष्णन की अध्यक्षता वाली बेंच ने दत्त के वकील और याचिका का विरोध कर रही सीबीआई की दलीलों को सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। गौरतलब है कि टाडा कोर्ट ने आर्म्स ऐक्ट के तहत संजय दत्त को दोषी करार दिया था और 6 साल की सजा सुनाई थी। संजय दत्त फिलहाल जमानत पर हैं। कानून के मुताबिक, दो साल से ज्यादा के सजायाफ्ता नहीं लड़ सकते हैं चुनाव। इस मामले में सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अपना फैसला सुरक्षित रखा था, वहीं सीबीआई ने दत्त की याचिका का विरोध किया था। गौरतलब है संजय दत्त को समाजवादी पार्टी ने लखनऊ संसदीय सीट से प्रत्याशी घोषित किया है। बेंच ने कहा कि संजय दत्त के मामले की समानता बीजेपी नेता नवजोत सिंह सिद्धू के मामले से नहीं की जा सकती, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को 2007 के उपचुनाव में अमृतसर से लड़ने देने के लिए रोड रेज के एक मामले में उनके दोष सिद्धी और सजा पर स्टे लगा दिया था। बेंच ने कहा कि दत्त जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 8 (3) के तहत चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य हैं, जिसमें दो या इससे अधिक साल की कैद के सजायाफ्ता व्यक्ति के चुनाव में खड़े होने पर रोक का प्रावधान है। न्यायाधीशों ने कहा कि किसी व्यक्ति को चुनाव लड़ने की इजाजत देने के लिए उसकी सजा को निलंबित करने के कोर्ट के अधिकार का इस्तेमाल दुर्लभ मामलों में ही किया जाता है।

Wednesday, March 25, 2009

प्रिया दत्त को भाई पर विश्वास,जब चाहेंगी वापिस बुला लेंगी


बहन प्रिया दत्त बुलाएगी और भाई संजय दत्त दौड़ा चला आएगा, कम से कम छोटी बहन तो राखी के कच्चे धागों से जुड़ने वाले बंधन से यही उम्मीद लगाए बैठी है। मुन्नाभाई की शादी और उसके बाद एसपी से लड़ने की उनकी मंशा पर हुई राजनीति ने दत्त परिवार में भले ही जहर घोल दिया हो, मगर प्यार की डोर इतनी भी कमजोर नहीं। कांग्रेस के टिकिट पर अपने पिता सुनील दत्त की विरासत को आगे बढ़ाते हुए तीसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ने निकलीं उनकी पुत्री प्रिया के सामने पत्रकारों ने भाई से रिश्तों की दुखती नब्ज को छेड़ा। बिना किसी संकोच के प्रिया ने जवाब दिया, 'चुनाव प्रचार के लिए बुलाऊंगी तो भाई जरूर आएंगे'। उन्होंने विश्वास के साथ कहा, 'रिश्ते राजनीति से अधिक मजबूत होते हैं। मैं उसी को ज्यादा महत्व देती हूं।' उत्तर-मध्य मुम्बई लोकसभा चुनाव क्षेत्र से प्रिया दत्त कांग्रेस से चुनाव लड़ रही हैं, जबकि उनके सगे भाई संजय दत्त लखनऊ से समाजवादी पार्टी की ओर से चुनाव लड़ने के लिए पूरा दम लगा रहे हैं। बुधवार को प्रिया ने दावे के साथ कहा कि दोनों एक-दूसरे के चुनाव प्रचार के लिए जा सकते हैं। संजय ने प्रचार के लिए लखनऊ बुलाया तो वह जरूर जाएंगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि वह जब भी चाहेंगी तब संजय को अपने चुनाव प्रचार के लिए बुला लेंगी। शिवसेना के विरोध पर खड़ीं प्रिया अपने भाई की जेल यात्रा के दौरान बाल ठाकरे के समर्थन का उपकार भूलने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि दत्त और ठाकरे परिवार के बीच हमेशा से ही अच्छे रिश्ते रहे हैं और आज भी उनका आशीर्वाद दत्त परिवार के साथ है। प्रिया ने अपने कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि लोग उन्हें वोट उनके काम के कारण देंगे। पिछली बार जब उपचुनाव हुआ था तब प्रिया ज्यादा समय चुनाव प्रचार के लिए नहीं दे पाई थीं, लेकिन पिता सुनील दत्त की मृत्यु के कारण लोगों की सहानुभूति उनके साथ थी। परंतु इस बार मामला एकदम ही उलटा है और उन्हें हर पहलू पर खुद ध्यान देना पड़ रहा है।

वरूण के बयान पर हंगामा, पर मालेगांव आरोपी चुनाव लड सकते है

पिछले साल के मालेगांव ब्लास्ट मामले की जांच कर रहे आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस)ने कहा है कि उसे दो आरोपियों रिटायर्ड मेजर रमेश उपाध्याय और स्वंयभू धर्मगुरु दयानंद पांडेय के लोकसभा चुनाव में खड़े होने पर कोई एतराज नहीं है। जांच एजंसी ने स्पेशल मकोका कोर्ट से कहा है कि अगर उपाध्याय और पांडेय लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं तो उसे कोई एतराज नहीं है। एजंसी ने साथ ही साफ कर दिया कि चुनाव लड़ने की इजाजत के लिए दोनों आरोपियों के आवेदन पर चुनाव आयोग और जेल अधिकारियों को फैसला करना है। वैसे विशेष सरकारी वकील रोहिनी सालियान ने दलील दी कि अगर दोनों आरोपी चुनाव प्रचार के लिए जमानत की अर्जी डालते हैं तो जांच एजंसी उसपर एतराज करेगी। उल्लेखनीय है कि पांडेय और उपाध्याय ने क्रमश जम्मू-कश्मीर और पुणे से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने के लिए अदालत से इजाजत मांगी है। उम्मीद की जा रही है कि अदालत 30 मार्च को आवेदन पर अपना फैसला सुनाएगी।

थ्री जी स्पेक्ट्रम सर्विस 15 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। इसके लिए आदर्श आचार संहिता में कोई फर्क नहीं

आदर्श आचार संहिता में कोई फर्क नहीं
नोएडा में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की थ्री जी स्पेक्ट्रम सर्विस 15 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। इसके लिए यहां पर सिस्टम लगाया जा रहा है। बीएसएनएल के नोएडा के जीएम ए.के. श्रीवास्तव का कहना है कि 15 अप्रैल से थ्री जी सेवा को शुरू कर दिया जाएगा। अभी तक यूपी में केवल आगरा और लखनऊ में थ्री जी सेवा शुरू की गई है। नोएडा में यह सेवा शुरू होने पर नोएडा यूपी में थ्री जी सेवा वाला तीसरा शहर हो जाएगा। इस सेवा के लिए सिम और प्लैन बीएसएनएल से लेना होगा। थ्री जी सेवा के तहत उपभोक्ताओं को मोबाइल पर ब्रॉडबैंड इंटरनेट की सुविधा मिल सकेगी। इस सेवा पर दो एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। इस पर विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के अलावा बहुत सारे गेम्स की भी सुविधा मिलेगी।

Monday, March 23, 2009

मैं चाहती हूं कि मेरे पिता को फांसी की सजा दी जाए

नौ साल तक हवस का शिकार बनाने वाले वहशी पिता को युवती ने फांसी देने की मांग की है। उसका कहना है कि पिता उसकी मां की मदद से उसके साथ सप्ताह में कम से कम तीन बार रेप करता था और प्रेग्नेंसी से बचाने के लिए गर्भनिरोधक गोलियां देता था। पीड़ित युवती ने बताया कि उसके पिता के तांत्रिक दोस्त ने भी कई बार उसके साथ बलात्कार किया। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को युवती ने कहा, 'आप मुझसे पूछ सकते हैं कि मैं इतने दिनों तक खामोश क्यों रही। हर पल मुझ पर मेरे पैरेंट्स की नजर होती थी, कि कहीं मैं भाग न जाऊं। मैं दो मिनट के लिए भी घर से बाहर निकलती थी तो मेरे पिता मोबाइल के जरिए लगातार मुझसे संपर्क में रहते थे। मुझे किसी भी तरह की आजादी नहीं थी।' 21 वर्षीय पीड़ित युवती ने कहा,'मैं अपनी बर्बादी को कबूल कर चुकी थी लेकिन जब उन्होंने मेरी छोटी बहन पर काली नजर डाली तो मैंने यह तय कर लिया कि इन्हें किसी भी कीमत पर रोकना होगा। इसके बावजूद तांत्रिक ने मेरी छोटी बहन के साथ 1 नवंबर 2008 को बलात्कार कर लिया।' उसका कहना है कि मैंने अपनी मां को इस बारे में बताया था लेकिन मेरे पिता के सामने वह बेबस थी। उसने मुझे मुंह बंद रखने के लिए कह दिया। अपनों से मिले दर्द से उबरते हुए नई जिंदगी शुरू करने की कोशिश में जुटी इस युवती का कहना है कि मैं नहीं चाहती कि किसी की जिंदगी में इतना बुरा दिन आए। मैं चाहती हूं कि मेरे पिता को फांसी की सजा दी जाए। इस केस की जांच कर रहीं मीरा रोड थाने की सब-इंस्पेक्टर मैथिली झा ने बताय कि पीड़ित युवती खुदकुशी करने के कगार पर पहुंच गई थी लेकिन एक ऑनलाइन फ्रेंड ने उसे अंकल से बात करने और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए तैयार किया। हालांकि अभी तक दोनों की मुलाकात नहीं हुई है।

Thursday, March 19, 2009

पुलिस इंस्पेक्टर को धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज

पुलिस ने महाराष्ट्र के कपड़ा मंत्री अनीस अहमद के खिलाफ कथित तौर पर एक पुलिस इंस्पेक्टर को धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया है। अहमद पर 15 मार्च को तहसील पुलिस स्टेशन के सेकंड पुलिस इंस्पेक्टर एस. एस. देशमुख को धमकी देने का आरोप है। पुलिस ने कहा कि मामला बुधवार रात दर्ज किया गया। मंत्री के समर्थकों ने एक पुलिस पार्टी पर हमला किया था और इस बारे में उन्होंने पुलिस अधिकारी को मामला दर्ज नहीं करने का हुक्म दिया। लेकिन पुलिस इस अफसर ने उनकी बात नहीं मानी। पुलिस ने कहा कि अहमद ने रविवार को चार बार इंस्पेक्टर को फोन कर मामला दर्ज नहीं करने को कहा। यहां तक कि उन्होंने धमकी भी दी। मंत्री पर धारा 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले अहमद पर तत्कालीन कांग्रेस एमएलए नितिन राउत के निजी सहायक के खिलाफ गाली-गलौज करने पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज की गई थी। उन्होंने मुंबई पुलिस के एक सिपाही को उसके सरकारी घर पर थप्पड़ भी मारा था।
हत्या के एक मामले को बाइक दुर्घटना बताकर हत्यारों की मदद करने वाले नारपोली पुलिस स्टेशन के तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस इंसपेक्टर सहित चार लोगों के विरुद्ध नारपोली पुलिस ने मामला दर्ज किया है। नारपोली पुलिस ने अपने ही पुलिस स्टेशन अधिकारी के विरुद्ध मामला न्यायालय के आदेश पर दर्ज किया। सूत्रों के अनुसार ठाणे के लोकमान्य नगर निवासी सचिन मनोहर, रासम व संदीप पाटील एक मोटरसाइकिल से और उनके मित्र अमोल रतिलाल पाटील (पूर्णा) और विक्रांत मोतीराम भोईर (कोपरी, ठाणे) दूसरी मोटरसाइकिल से 5 दिसंबर 2008 की शाम को भिवंडी एक कार्यक्रम में आए थे। रात में वापस घर जाते समय पूर्णा गांव के पास जागरण वजन काटा के सामने तेज गति से आ रही चार चक्के की एक गाड़ी ने सचिन व संदीप की मोटरसाइकिल को ठोक दिया। जिसमें दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, लेकिन इस दुर्घटना की जानकारी मृतक के मित्र अमोल व विक्रांत ने नहीं दी। जिसके कारण नारपोली पुलिस ने बाइक दुर्घटना बताकर मामला रफा दफा कर दिया था। बताया जाता हे कि वह चार चक्के की गाड़ी नारपोली पुलिस की ही थी। जिससे यह दुर्घटना हुई थी। उस गाड़ी को पुलिस निरीक्षक आनंद रावराणे स्वयं चला रहे थे। उनके विरुद्ध मामला दर्ज न हो इसलिए उसे सड़क दुर्घटना बताकर मामला दर्ज कर लिया था। लेकिन इस दुर्घटना को लेकर मृतक के पिता मनोहर देवजी रासम को शक हुआ और उन्होंने भिवंडी न्यायालय में एक याचिका दायर कर कहा कि उनके लड़के सचिन की बाइक दुर्घटना में मौत नहीं हुई है, बल्कि नारपोली पुलिस स्टेशन के तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रदीप भोसले एवं पुलिस निरीक्षक आनंद रावराणे की मिलीभगत से हत्या करके बाइक दुर्घटना बताया गया। न्यायालय के आदेश पर नारपोली पुलिस ने प्रदीप भोसले एवं आनंद रावराणे सहित अमोल विक्रांत के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मुम्बई उत्तर पश्चिम से विधायक गजानन कीर्तिकर, दक्षिण मुम्बई से वापस मोहन रावले और दक्षिण मध्य से

शिवसेना के कार्याध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने पार्टी की नीति के अनुसार, मुम्बई समेत राज्य की 15 सीटों के लिए लो प्रोफाइल उम्मीदवार चुने हैं। अपेक्षानुसार, मुम्बई उत्तर पश्चिम से विधायक गजानन कीर्तिकर, दक्षिण मुम्बई से वापस मोहन रावले और दक्षिण मध्य से विधायक सुरेश गंभीर को टिकट दिया गया है। कल्याण और ठाणे की सीट के लिए शिवसेना अभी निर्णय नहीं कर पाई है। महाराष्ट्र में शिवसेना 22 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है। उसमें से 15 सीटों के लिए ठाकरे ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। नारायण राणे के रत्नागिरि-सिंधुदूर्ग सीट के बारे में सबसे ज्यादा उत्सुकता थी। उस पर राणे के बेटे नीलेश की उम्मीदवारी तय मानी जा रही है। ठाकरे ने नीलेश से टक्कर लेने के लिए भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु को ही वापस मैदान में उतारा है। मौजूदा सांसद भावना गवली को यवतमाल- वाशिम से, अनंत गीते को रायगढ़ से, शिवाजीराव अढल पाटील को शिरूर से, चंद्रकांत खैरे को औरंगाबाद से और आनंद अडसुल को आरक्षित अमरावती से टिकट दिया गया है। ये सभी तगड़े प्रत्याशी माने जाते हैं हालांकि कांग्रेस की तरह वे अभी अपने अपने क्षेत्रों के सम्राट नहीं बन पाए है। उनका वजूद शिवसेना से जुड़ा हुआ है। याद रहे शिवसेना की पार्टनर- बीजेपी ने भी 11 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। अभी तक सत्तारूढ आघाड़ी के बीच सीटों का बंटवारा भी नहीं हुआ है।

Monday, March 16, 2009

पडोसी के बच्चे को चुराकर फरार

मुंबई विचित्र है, मां नहीं बन पाई, तो पडोसी के बच्चे को चुराकर फरार
शादी के 8 सालों के बाद भी जब इंदू राकेश सिंह मां नहीं बन पाई, तो वह अपने पड़ोस में रहने वाली महिला के 6 माह के बेटे को चुराकर फरार हो गई। रबाले पुलिस ने बड़ी सूझबूझ के साथ चुराए गए बच्चे को बिहार के गोपालगंज जिले में जाकर सकुशल बरामद कर लिया। महिला अपने भाई के साथ गिरफ्तार कर ली गई है। सहायक पुलिस निरीक्षक पुरुषोत्तम कराड़ व रबाले पुलिस के मुताबिक, संतोष वानखेड़े अपने परिवार के साथ घणसोली गांव में रहता है। संतोष को 6 महीने का एक सुंदर चेहरे मोहरे वाला आदेश नामक बेटा है। संतोष के घर की ऊपरी मंजिल पर इंदू सिंह अपने भाई विजय ठाकुर के साथ रहती थी। इंदू की शादी राकेश सिंह के साथ 8 वर्ष पहले हुई थी तथा उसे अभी तक कोई बच्चा नहीं हुआ था।
इससे दुखी रहने वाली इंदू ने अपने भाई विजय के साथ मिलकर संतोष वानखेड़े के 6 महीने के आदेश को चुरा लिया व बिहार के गोपालगंज स्थित अपने मूल गांव चली गई। इंदू का पति दुबई में नौकरी करता है। अपहरण की यह घटना 6 फरवरी को घटी थी। संतोष वानखेड़े ने इसकी शिकायत रबाले में दर्ज करा दी थी। रबाले पुलिस ने सहायक पुलिस आयुक्त पुरुषोत्तम कराड़ के मार्गदर्शन में जांच की और बिहार जाकर बच्चे को सुरक्षित वापस लेकर नवी मुम्बई आ गई व उसके माता पिता को सौंप दिया। पुलिस ने इंदू सिंह व विजय ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है।

Sunday, March 15, 2009

मीठी नदी को चौड़ा, गहरा और इसके डिसिलटिंग का काम अब भी अधर में

मीठी नदी को चौड़ा, गहरा और इसके डिसिलटिंग का काम अब भी अधर में है। 26 जुलाई 05 की बाढ़ जैसी विभीषिका से बचने के लिए यह निर्णय किया गया था, परंतु प्रशासनिक शिथिलता की वजह से यह काम लंबे समय से अधूरा है। राज्य सरकार ने जून, 2010 तक नदी के सभी कार्यों को पूरा कराने का वादा किया था, परंतु विशेषज्ञों का मानना है कि निर्धारित अवधि तक काम पूरा होने की संभावना न के बराबर है। माहिम काउजवे से 2 किलोमीटर की दूरी पर एक तरफ अरब सागर में और दूसरी तरफ बांद्रा-वर्ली सी-लिंक से 1.5 किलोमीटर की दूरी पर एक 60 मीटर चौड़े चैनल के निर्माण की योजना है। इससे नदी का रुख गहरे समुद्र की ओर हो सकेगा। चैनल निर्माण के लिए 80,000 क्यूबिक मीटर सिल्ट और 17,000 क्यूबिक मीटर रॉक को हटाना होगा। यद्यपि मुम्बई मेट्रोपोलिटन रिजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमएमआरडीए) का मॉनसून से पहले एक-तिहाई काम पूरा करने का लक्ष्य है, परंतु अभी तक उच्चतम निविदा आकलित लागत (22 करोड़) का केवल 45 प्रतिशत मिली है। एमएमआरडीए के जॉइंट डाइरेक्टर दिलीप कावथकर के मुताबिक इतने कम लागत में बगैर मैनिपुलेशन के काम पूरा करना संभव नहीं है। एजेंसी ने निविदा को अंतिम रूप नहीं दिया है। एमएमआरडीए समय पर माहिम खाड़ी के मुहाने को गहरा भी नहीं कर सका है, जहां नदी सागर से मिलती है। 1,600 क्यूबिक मीटर रॉक एक्सकेवेशन का काम पूरा हो चुका है, जबकि योजना 2.15 लाख क्यूबिक मीटर रॉक एक्सकेवेशन की है। कांट्रेक्ट की डेडलाइन इस साल जून महीने तक बढ़ाई गई है।

मीठी नदी को चौड़ा, गहरा और इसके डिसिलटिंग का काम अब भी अधर में

मीठी नदी को चौड़ा, गहरा और इसके डिसिलटिंग का काम अब भी अधर में है। 26 जुलाई 05 की बाढ़ जैसी विभीषिका से बचने के लिए यह निर्णय किया गया था, परंतु प्रशासनिक शिथिलता की वजह से यह काम लंबे समय से अधूरा है। राज्य सरकार ने जून, 2010 तक नदी के सभी कार्यों को पूरा कराने का वादा किया था, परंतु विशेषज्ञों का मानना है कि निर्धारित अवधि तक काम पूरा होने की संभावना न के बराबर है। माहिम काउजवे से 2 किलोमीटर की दूरी पर एक तरफ अरब सागर में और दूसरी तरफ बांद्रा-वर्ली सी-लिंक से 1.5 किलोमीटर की दूरी पर एक 60 मीटर चौड़े चैनल के निर्माण की योजना है। इससे नदी का रुख गहरे समुद्र की ओर हो सकेगा। चैनल निर्माण के लिए 80,000 क्यूबिक मीटर सिल्ट और 17,000 क्यूबिक मीटर रॉक को हटाना होगा। यद्यपि मुम्बई मेट्रोपोलिटन रिजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमएमआरडीए) का मॉनसून से पहले एक-तिहाई काम पूरा करने का लक्ष्य है, परंतु अभी तक उच्चतम निविदा आकलित लागत (22 करोड़) का केवल 45 प्रतिशत मिली है। एमएमआरडीए के जॉइंट डाइरेक्टर दिलीप कावथकर के मुताबिक इतने कम लागत में बगैर मैनिपुलेशन के काम पूरा करना संभव नहीं है। एजेंसी ने निविदा को अंतिम रूप नहीं दिया है। एमएमआरडीए समय पर माहिम खाड़ी के मुहाने को गहरा भी नहीं कर सका है, जहां नदी सागर से मिलती है। 1,600 क्यूबिक मीटर रॉक एक्सकेवेशन का काम पूरा हो चुका है, जबकि योजना 2.15 लाख क्यूबिक मीटर रॉक एक्सकेवेशन की है। कांट्रेक्ट की डेडलाइन इस साल जून महीने तक बढ़ाई गई है।

मीठी नदी को चौड़ा, गहरा और इसके डिसिलटिंग का काम अब भी अधर में

मीठी नदी को चौड़ा, गहरा और इसके डिसिलटिंग का काम अब भी अधर में है। 26 जुलाई 05 की बाढ़ जैसी विभीषिका से बचने के लिए यह निर्णय किया गया था, परंतु प्रशासनिक शिथिलता की वजह से यह काम लंबे समय से अधूरा है। राज्य सरकार ने जून, 2010 तक नदी के सभी कार्यों को पूरा कराने का वादा किया था, परंतु विशेषज्ञों का मानना है कि निर्धारित अवधि तक काम पूरा होने की संभावना न के बराबर है। माहिम काउजवे से 2 किलोमीटर की दूरी पर एक तरफ अरब सागर में और दूसरी तरफ बांद्रा-वर्ली सी-लिंक से 1.5 किलोमीटर की दूरी पर एक 60 मीटर चौड़े चैनल के निर्माण की योजना है। इससे नदी का रुख गहरे समुद्र की ओर हो सकेगा। चैनल निर्माण के लिए 80,000 क्यूबिक मीटर सिल्ट और 17,000 क्यूबिक मीटर रॉक को हटाना होगा। यद्यपि मुम्बई मेट्रोपोलिटन रिजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमएमआरडीए) का मॉनसून से पहले एक-तिहाई काम पूरा करने का लक्ष्य है, परंतु अभी तक उच्चतम निविदा आकलित लागत (22 करोड़) का केवल 45 प्रतिशत मिली है। एमएमआरडीए के जॉइंट डाइरेक्टर दिलीप कावथकर के मुताबिक इतने कम लागत में बगैर मैनिपुलेशन के काम पूरा करना संभव नहीं है। एजेंसी ने निविदा को अंतिम रूप नहीं दिया है। एमएमआरडीए समय पर माहिम खाड़ी के मुहाने को गहरा भी नहीं कर सका है, जहां नदी सागर से मिलती है। 1,600 क्यूबिक मीटर रॉक एक्सकेवेशन का काम पूरा हो चुका है, जबकि योजना 2.15 लाख क्यूबिक मीटर रॉक एक्सकेवेशन की है। कांट्रेक्ट की डेडलाइन इस साल जून महीने तक बढ़ाई गई है।

बीएमसी ने नागरिकों के लिए 'वाटर हेल्पलाइन' शुरू

मुम्बईकरों द्वारा लगातार की जा रही पानी संबंधी शिकायतों को ध्यान में रखकर बीएमसी ने नागरिकों
के लिए 'वाटर हेल्पलाइन' शुरू करने का मन बनाया है। हेल्प लाइन शुरू होने के बाद नागरिकों की शिकायतें 24 घंटे में दूर की जा सकेंगी। इस संबंध में 23 मार्च को 'जल मेला' वर्कशॉप का भी आयोजन किया जा रहा है। इस बाबत बीएमसी के चीफ हाइड्रोलिक इंजीनियर एस. एस. कोरलेकर ने बताया कि हर महीने पानी के पाइप फटने या उनमें लिकेज आदि से संबंधित औसतन दो हजार शिकायतें मिलती हैं। इन्हें ध्यान में रखते हुए बीएमसी वाटर हेल्पलाइन शुरू करने तैयारी में है, ताकि नागरिकों को एक मंच मिल सके। कोरलेकर के मुताबिक वाटर हेल्पलाइन के जरिए मुम्बईकरों की पानी संबंधी समस्याएं सीधे हम तक पहुंचेंगी, जिससे विभाग को इन शिकायतों को दूर करने में आसानी होगी और नागरिकों को भी सुचारु रूप से पानी की सप्लाई मिलेगी। उन्होंने बताया कि पाइप लाइन में लीकेज व अन्य गड़बड़ी के कारण प्रतिदिन कुल सप्लाई का न्यूनतम 20 फीसदी पानी बर्बाद होता है। हेल्पलाइन के जरिए यदि समय पर इन गड़बड़ियों की सूचना मिल जाए, तो पानी की इस बर्बादी को रोका जा सकता है। इस हेल्पलाइन से खासतौर पर झोपड़ पट्टियों व आसपास के क्षेत्रों में होने वाली वाटर लाइन की गड़बड़ियों की सूचना आसानी से मिलने की उम्मीद की जा रही है। कोरलेकर ने बताया कि एमटीएनएल द्वारा एप्रूवल होने के बाद 4 डिजिट वाले वाटर हेल्पलाइन नंबर पर अंतिम फैसला होगा। इस हेल्पलाइन के शुरू होने पर मुम्बईकरों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों पर 24 घंटे के भीतर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में हाजी अली स्थित आल इंडिया इंजीनियर्स असोसिएशन पर 23 मार्च को 'जल मेला' वर्कशॉप का भी आयोजन किया जा रहा है। वर्कशॉप का उद्देश्य जल संरक्षण की महत्ता के प्रति नागरिकों को जागरूक बनाना है। कोरलेकर का कहना है कि इस अभियान से जल विद्युत विभाग और नागरिकों के बीच विचारों का आदान प्रदान भी होगा, जिससे जल संचयन की धारणा को मजबूती मिलेगी। उन्होंने बताया कि बीएमसी द्वारा पोस्टर्स, बैनर्स और एफएम चैनलों के माध्यम से भी मुम्बईकरों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक बनाने की कोशिश की जाएगी। इसके अलावा स्कूली बच्चों से जागरूकता संबंधी संदेश व ड्राइंग भी तैयार कराए जाएंगे, जिन्हें वर्कशॉप में प्रदर्शित किया जाएगा।

Friday, March 13, 2009

मराठी व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनाए

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार अब खुले तौर पर मराठी व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनाए जाने के समर्थन में आ गए हैं। पवार ने कहा है कि अगर यूपीए और एनडीए लोकसभा चुनाव में जादुई आंकड़ा नहीं छू पाते तो, कुछ भी हो सकता है। पश्चिमी महाराष्ट्र की माधा लोकसभा सीट में प्रचार अभियान के दौरान पवार ने कहा कि राज्य की जनता यह महसूस करती है कि देश की इस टॉप जॉब के लिए अब महाराष्ट्र को भी एक मौका मिलना चाहिए। अब तक आंध्र प्रदेश, गुजरात और कर्नाटक के नेताओं को यह मौका मिल चुका है। केंद्रीय कृषि मंत्री पवार ने कहा कि कांग्रेस ने एनसीपी के उस प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया है, जिसमें एक अजेंडा व एक नेता की अगुआई में प्री पोल अलायंस की बात कही थी। कांग्रेस सिर्फ राज्य स्तर पर अलायंस चाहती है। टीवी चैनलों से बातचीत में पवार ने एक तरह से चुनावों के बाद प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार तय करने के समय के लिए यूपीए सहयोगियों को विचार का एक मुद्दा दे दिया है। पवार ने मराठी मानुष की वकालत तो की पर साथ ही माना कि एनसीपी के पास इतनी सीटें नहीं होंगी कि वह पीएम पद के लिए दावा ठोक सके। पर साथ ही कहा कि चुनावों के बाद किसी भी पार्टी को बहुमत न मिलने की स्थिति में नवगठित तीसरा मोर्चा अहम भूमिका अदा कर सकता है। प्रचार अभियान के दौरान पवार का जोर लगातार इस बात पर रहा कि समान विचारधारा वाली पार्टियों को एक साथ आकर मजबूत और स्थायी सरकार देने की जरूरत है। खासकर ऐसे वक्त जब देश आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है। गौरतलब है कि शिव सेना भी पीएम पद के लिए मराठी मानुष को समर्थन देने की बात कहती रही है, जिस पर एनडीए खासकर बीजेपी में खासा विवाद रहा है। एनसीपी चीफ पवार ने कहा भी कि शिव सेना की मराठी व्यक्ति को सपोर्ट करने की पॉलिसी राष्ट्रपति चुनाव में भी जाहिर हो चुकी है, जब प्रतिभा पाटिल की उम्मीदवारी को पार्टी ने समर्थन दिया था।

Tuesday, March 10, 2009

सीनियर कम्यूनिस्ट नेता प्रभाकर सांजगिरि का सोमवार देर रात निधन

सीनियर कम्यूनिस्ट नेता प्रभाकर सांजगिरि का सोमवार देर रात निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे और कुछ दिन से बीमार थे।

सांजगिरि के परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी हैं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि मुंबई के सबर्ब विकरोली में अपने घर उन्होंने आखिरी सांस ली।

सांजगिरि सीपीएम की महाराष्ट्र इकाई के 17 वर्ष तक महासचिव रहे और उन्होंने कार्यकर्ताओं और किसान मजदूरों के लिए अनेक आंदोलनों का नेतृत्व किया।

Sunday, March 8, 2009

अनुदान का चेक देने के बदले 4500 रुपये की रिश्वत मांगने वाले एंजीनियर इंगले को रंगे हाथों गिरफ्तार

कुआं खोदने के अनुदान का चेक देने के बदले 4500 रुपये की रिश्वत मांगने वाले एंजीनियर इंगले को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। इंगले रूरल वॉटर सप्लाई व निर्माण कार्य विभाग से जुड़ा था। माची गांव पनवेल में स्व-जलधारा योजना के तहत कुआं खोदने के लिए 2,70,800 रुपये मंजूर हुए थे। इस कार्य की अंतिम किश्त 85,500 का चेक देने के लिए इंगले ने पांडुरंग पारधी से दस हजार रुपये की मांग की तथा 4500 रुपये पर इंगले चेक देने की बात मान गया। इसकी शिकायत पारधी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से कर दी तथा बुधवार की रात रिश्वत के रुपये स्वीकार कर रहे इंगले को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Friday, March 6, 2009

दोस्त पर बिजनसमन की वाइफ ने गे रिलेशनशिप रखने के आरोप में मुकदमा ठोक दिया

मुंबई की एक कोर्ट आजकल एक अजीब केस की सुनवाई कर रही है। एक अमीर बिजनसमन और उनके एक दोस्त पर बिजनसमन की वाइफ ने गे रिलेशनशिप रखने के आरोप में मुकदमा ठोक दिया है। इन दोनों को अग्रिम जमानत लेकर जेल से जान छुड़ानी पड़ी। गामदेवी पुलिस ने रतन श्रीवास्तव (39)और उनके एक दोस्त के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 377 के तहत होमोसेक्शुअल रिलेशनशिप रखने का केस दर्ज किया है। रतन की शादी 1994 में पूजा (37) से हुई थी। इनका 8 साल का एक बेटा भी है। पूजा ने आरोप लगाया है कि रतन एक होमोसेक्शुअल हैं। उनके कई आदमियों से रिलेशन रहे हैं, जिससे उनकी मैरिड लाइफ पर असर पड़ रहा है। पूजा ने कहा कि वह कई बार रतन को काउंसिलर के पास भी लेकर गईं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि उनके पास ऐसी सीडी भी हैं, जिनमें रतन को आदमियों के साथ गैरमुनासिब हालत में देखा जा सकता है। अपनी बेल ऐप्लिकेशन में रतन ने इस बात से इनकार नहीं किया है कि वह होमोसेक्शुअल हैं।

Thursday, March 5, 2009

आतंकवादी बड़ी आसानी से बच निकले

लाहौर में श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर जानलेवा हमला कर आतंकवादी बड़ी आसानी से बच निकले और पाकिस्तान की पुलिस बस हाथ मलती रह गई। अब पाकिस्तान इस हमले का कनेक्शन भारत से जोड़ रहा है। पाकिस्तान के एक मंत्री की माने तो इस हमले के पीछे भारत का हाथ है और आतंकी भारत से आए थे। पाकिस्तान के शिपिंग राज्यमंत्री सरदार नबील अहमद गबोल ने कहा, 'हमें अब तक जो सबूत मिले हैं, वह बताते हैं कि हमलावर भारत की तरफ से आए थे।' उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान को पूरी दुनिया में बदनाम करने की साजिश है। उनका कहना था कि यह मुंबई पर हुई हमले का बदला था। यही नहीं गबोल ने इसे भारत की तरफ से खुली जंग तक कह डाला। बता दें कि गबोल आसिफ अली जरदारी की पार्टी से ही हैं।

Monday, March 2, 2009

गैंगरेप केआरोप में समता नगर के चार युवक पकडे गए

गैंगरेप केआरोप में समता नगर के चार युवक पकडे गए

समता नगर पुलिस ने चार युवकों को 17 साल की एक लड़की के साथ गैंगरेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। चारों युवक 19 से 22 साल की उम्र के हैं। हालांकि युवकों के परिवार वालों को कहना है कि लड़की द्वारा इन युवकों को फंसाया गया है। परिवारवालों के अनुसार लड़की का आरोप है कि यह रेप करीब छह हफ्ते पहले हुआ था। ऐसे में लड़की ने उस समय शिकायत दर्ज क्यों नहीं करवाई। गिरफ्तार युवकों के नाम हैं-दीपक पांडे, सुजीत मोहिते, अभिजीत गायकवाड और महेश पाटिल। पांडे पर पिछले साल एक ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल की पिटाई का भी आरोप है। लड़की ठाकुर विलेज में अपनी बहन और मां-बाप के साथ रहती है। लड़की का आरोप है कि चारों लड़कों ने उसके साथ छह हफ्ते पहले गैंगरेप किया और बाद में उसे धमकी दी कि यदि उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, तो उसकी खैर नहीं। इस बीच आरोप है कि लड़के उसे इस बात के लिए ब्लैकमेल करते रहे कि उसकी न्यूड फोटो उनके पास है। इसके लिए उससे 2 लाख रुपये की मांग की जा रही थी।

Sunday, March 1, 2009

नई पार्टी में शामिल होना आम बात है

मौसम है चुनावों का तो पार्टी छोडना और नई पार्टी बनाना या नई पार्टी में शामिल होना आम बात है
महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गोविंद राव आदिक ने रविवार को
कांग्रेस छोड़कर नैशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी)का दामन थाम लिया। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही गोविंद राव आदिक ने यह कहकर ध्यान खींचा था कि एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार को अगला प्रधानमंत्री होना चाहिए। इस बयान के बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि आदिक कांग्रेस छोड़ सकते हैं। लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र आदिक का जाना कांग्रेस के लिए खासा नुकसानदेह हो सकता है।