Thursday, March 19, 2009

मुम्बई उत्तर पश्चिम से विधायक गजानन कीर्तिकर, दक्षिण मुम्बई से वापस मोहन रावले और दक्षिण मध्य से

शिवसेना के कार्याध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने पार्टी की नीति के अनुसार, मुम्बई समेत राज्य की 15 सीटों के लिए लो प्रोफाइल उम्मीदवार चुने हैं। अपेक्षानुसार, मुम्बई उत्तर पश्चिम से विधायक गजानन कीर्तिकर, दक्षिण मुम्बई से वापस मोहन रावले और दक्षिण मध्य से विधायक सुरेश गंभीर को टिकट दिया गया है। कल्याण और ठाणे की सीट के लिए शिवसेना अभी निर्णय नहीं कर पाई है। महाराष्ट्र में शिवसेना 22 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है। उसमें से 15 सीटों के लिए ठाकरे ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। नारायण राणे के रत्नागिरि-सिंधुदूर्ग सीट के बारे में सबसे ज्यादा उत्सुकता थी। उस पर राणे के बेटे नीलेश की उम्मीदवारी तय मानी जा रही है। ठाकरे ने नीलेश से टक्कर लेने के लिए भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु को ही वापस मैदान में उतारा है। मौजूदा सांसद भावना गवली को यवतमाल- वाशिम से, अनंत गीते को रायगढ़ से, शिवाजीराव अढल पाटील को शिरूर से, चंद्रकांत खैरे को औरंगाबाद से और आनंद अडसुल को आरक्षित अमरावती से टिकट दिया गया है। ये सभी तगड़े प्रत्याशी माने जाते हैं हालांकि कांग्रेस की तरह वे अभी अपने अपने क्षेत्रों के सम्राट नहीं बन पाए है। उनका वजूद शिवसेना से जुड़ा हुआ है। याद रहे शिवसेना की पार्टनर- बीजेपी ने भी 11 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। अभी तक सत्तारूढ आघाड़ी के बीच सीटों का बंटवारा भी नहीं हुआ है।

No comments:

Post a Comment