Wednesday, March 25, 2009

थ्री जी स्पेक्ट्रम सर्विस 15 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। इसके लिए आदर्श आचार संहिता में कोई फर्क नहीं

आदर्श आचार संहिता में कोई फर्क नहीं
नोएडा में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की थ्री जी स्पेक्ट्रम सर्विस 15 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। इसके लिए यहां पर सिस्टम लगाया जा रहा है। बीएसएनएल के नोएडा के जीएम ए.के. श्रीवास्तव का कहना है कि 15 अप्रैल से थ्री जी सेवा को शुरू कर दिया जाएगा। अभी तक यूपी में केवल आगरा और लखनऊ में थ्री जी सेवा शुरू की गई है। नोएडा में यह सेवा शुरू होने पर नोएडा यूपी में थ्री जी सेवा वाला तीसरा शहर हो जाएगा। इस सेवा के लिए सिम और प्लैन बीएसएनएल से लेना होगा। थ्री जी सेवा के तहत उपभोक्ताओं को मोबाइल पर ब्रॉडबैंड इंटरनेट की सुविधा मिल सकेगी। इस सेवा पर दो एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। इस पर विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के अलावा बहुत सारे गेम्स की भी सुविधा मिलेगी।

No comments:

Post a Comment