Sunday, March 8, 2009

अनुदान का चेक देने के बदले 4500 रुपये की रिश्वत मांगने वाले एंजीनियर इंगले को रंगे हाथों गिरफ्तार

कुआं खोदने के अनुदान का चेक देने के बदले 4500 रुपये की रिश्वत मांगने वाले एंजीनियर इंगले को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। इंगले रूरल वॉटर सप्लाई व निर्माण कार्य विभाग से जुड़ा था। माची गांव पनवेल में स्व-जलधारा योजना के तहत कुआं खोदने के लिए 2,70,800 रुपये मंजूर हुए थे। इस कार्य की अंतिम किश्त 85,500 का चेक देने के लिए इंगले ने पांडुरंग पारधी से दस हजार रुपये की मांग की तथा 4500 रुपये पर इंगले चेक देने की बात मान गया। इसकी शिकायत पारधी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से कर दी तथा बुधवार की रात रिश्वत के रुपये स्वीकार कर रहे इंगले को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

No comments:

Post a Comment