Sunday, March 1, 2009

नई पार्टी में शामिल होना आम बात है

मौसम है चुनावों का तो पार्टी छोडना और नई पार्टी बनाना या नई पार्टी में शामिल होना आम बात है
महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गोविंद राव आदिक ने रविवार को
कांग्रेस छोड़कर नैशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी)का दामन थाम लिया। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही गोविंद राव आदिक ने यह कहकर ध्यान खींचा था कि एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार को अगला प्रधानमंत्री होना चाहिए। इस बयान के बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि आदिक कांग्रेस छोड़ सकते हैं। लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र आदिक का जाना कांग्रेस के लिए खासा नुकसानदेह हो सकता है।

No comments:

Post a Comment