Thursday, July 30, 2009

मानवीय पिरामिड दही हंडी की विशेषता

मुम्बई हाईकोर्ट ने गुरूवार को वह जनहित याचिका खारिज कर दी जिसमें मांग की गई थी कि जन्माष्टमी व अन्य उत्सवों में दही हांडी के आयोजनों के दौरान उसमें बच्चों के शामिल होने पर रोक लगा दी जाए। हाईकोर्ट ने याचिका की सुनवाई करते समय व्यवस्था दी कि मानवीय पिरामिड दही हंडी की विशेषता है। इसके अलावा दही हंडी महाराष्ट्र का आम तौर पर खेला जाने वाला ऐसा खेल है जिसमें अवयस्कों को खेलने से नहीं रोका जा सकता। हालांकि हाईकोर्ट ने फैसले में यह भी कहा कि सरकार अगर चाहे तो दही हंडी को अधिक सुरक्षित बनाने और गाइडलाइन निर्धारित करने के बारे में याचिकाकर्ता के सुझाव पर विचार कर सकती है। यह जनहित याचिका सपोर्ट इंडिया फाउंडेशन नामक संगठन ने दायर की थी। सपोर्ट इंडिया फाउंडेशन ने राइट टू इनफामेर्शन ऐक्ट के जरिए विभिन्न अस्पतालों के पांच साल के रिकार्ड के हवाले से बताया कि इन पांच सालों में सौ के करीब बच्चे दही हांडी की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गए। फाउंडेशन की निदेशक गीता सिंह के अनुसार हकीकत में हर साल मुम्बई व ठाणे के विभिन्न प्राइवेट अस्पतालों व नर्सिंग होम में सैकड़ों बच्चें दही हांडी के दौरान घायल होकर भतीर् होते हैं जिनके बारे में अक्सर मीडिया में जिक्र तक नहीं होता। इसलिए याचिकाकर्ता ने अदालत से मांग की थी कि दही हांडी को हमेशा की तरह खेला तो जाए, पर इसमें आठ साल के बच्चों के शामिल होने पर रोक लगा दी जाए।

मणिरत्नम की फिल्म 'रावण' की शूटिंग

फिल्म स्टार अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय एक हाथी के हमले में बाल-बाल बचे। फिल्म 'रावण' की शूटिंग के दौरान हाथी बेकाबू हो गया और वह भीड़ की ओर दौड़ पड़ा। हाथी ने अपने महावत को कुचलकर मार डाला। केरला के त्रिशुर जिले में मणिरत्नम की फिल्म 'रावण' की शूटिंग चल रही है। बुधवार को शूटिंग के दौरान हाथी बेकाबू हो गया। तब अभिषेक और ऐश्वर्या कुछ दूर ही बैठे हुए थे। अब शूटिंग शुक्रवार से दोबारा शुरू होगी। इस हादसे में कुंजू नामक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। 51 साल का कुंजू इस हाथी का महावत था। हादसे के बाद अथिरापल्ली जंगल की ओर जाने वाली सड़क को बंद कर दिया गया। इस वजह से शूटिंग टीम के मेंबर्स अपने होटलों को नहीं जा सके। फिल्म के सिनेमेटोग्राफर संतोष सिवान ने बताया कि हमने हादसे को ज्यादा करीब से नहीं देखा, क्योंकि हम पुल के दूसरी ओर शूटिंग कर रहे थे। हमने बस यही देखा कि सब लोग इधर-उधर भाग रहे थे। घटना में किसी और व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है।

Monday, July 27, 2009

प्रसिद्ध समाजसेवी अण्णा हजारे ने उद्धव को समझदार एवं सुलझा इन्सान बताया

शिवसेना के कार्याध्यक्ष उद्धव ठाकरे की 50 वीं सालगिरह के निमित्त दो दिन से समूचे मुम्बई में होर्डिंग्ज की बरसात है। ताम-झाम नहीं था ,पर मौके की जगहों पर लगाए गए महंगे विशाल पोस्टरों द्वारा उन्हें जन्मदिन की बधाई दी गई है। एक बहुत आकर्षक पोस्टर में श्री ठाकरे को 'मिस्टर क्लीन' बताया गया है। 'सामना' द्वारा विशेषांक भी प्रकाशित किया गया है। उसमें प्रकाशित प्रतिक्रियाओं में प्रसिद्ध समाजसेवी अण्णा हजारे ने उद्धव को समझदार एवं सुलझा इन्सान बताया है। हजारे ने कहा है कि कुछ कहते रहने की खातिर कुछ भी कहने की उद्धव ठाकरे को आदत नहीं । उनके बयान कई राजनेताओं को चुभते हैं। वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने उन्हें नई पीढ़ी का काबिल नेता बताया है। बहरहाल उद्धव की सालगिरह के निमित्त शिवसेना द्वारा राज्य भर में विभिन्न आयोजन किए गए। शिवसेना की शाखा नंबर 101 द्वारा गरीबों को सस्ती अरहर की दाल, 114 द्वारा मुफ्त में नोट बुक, मालाड़ की कन्या शाला में मुफ्त में यूनिफॉर्म बांटे गये। रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ और अंध व्यक्तियों के स्कूल में कम्प्यूटर बांटे गए। सोमवार से महाराष्ट्र के आदिवासी इलाकों में साल भर नेत्र- यज्ञ का आयोजन होगा। स्वयं उद्धव ने रविवार को जे. जे. अस्पताल जाकर मोतियाबिंद के मरीजों को चश्मे वितरित किए।

Saturday, July 25, 2009

एमएनएस के उपाध्यक्ष वागीश सारस्वत का कहना है कि यह पार्टी की छवि बिगाड़ने की साजिश है।

महानगर मुंबई के उपनगरीय इलाके अंधेरी में एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप करने के आरोप में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के 4 कथित कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। 13 साल की पीड़िता घरेलू नौकरानी है। गणेश गटकल, गणेश काले, नरेंद्र सलुंखे और उमेश बोरांडे को मारोल इलाके से शुक्रवार शाम को गिरफ्तार किया गया। पीड़िता भी इसी मोहल्ले में रहती है। चारों को 28 जुलाई तक रिमांड पर भेज दिया गया है। एमएनएस के उपाध्यक्ष वागीश सारस्वत का कहना है कि यह पार्टी की छवि बिगाड़ने की साजिश है। हालांकि उन्होंने यह भी कह दिया कि अगर आरोपी हमारे कार्यकर्ता हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इधर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए थाने के बाहर प्रदर्शन किया।
पुलिस के मुताबिक, रविवार शाम को जब लड़की अपनी बहन के साथ चाची के घर जा रही थी, तभी मारोल-मारोशी रोड पर एक इंडिका कार ने उनका रास्ता रोक लिया। चार लोगों ने दोनों बहनों को खींचकर कार में बिठाया और पास के बाग में ले जाकर गैंगरेप किया। पीड़िता की बहन बच निकलने में कामयाब रही। घटना की सूचना के साथ ही इलाके में तनाव फैल गया। खास तौर पर शिवसेना ने इसे मुद्दा बना लिया। शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने प्रदर्शन भी किया। उनका कहना था कि एमएनएस कार्यकर्ताओं के लिप्त होने की वजह से पुलिस कार्रवाई में ढिलाई बरत रही है।

Tuesday, July 21, 2009

'ए' से आमिर खान, 'बी' से बच्चन, 'सी' से चमेली

'ए' से आमिर खान, 'बी' से बच्चन, 'सी' से चमेली वगैरह संबोधन से अगर बच्चों को पढ़ाया जाए तो यह किसी फनी मूवी से कम नहीं होगा। कॉमेडी फिल्म बनाने वाले तो इस तरह के मसाले की खोज में रहते ही हैं। दर्शकों को कुछ समय के लिए सिनेमा हॉल में हंसाने के लिए इस तरह का फिल्मी मसाला काफी होता है। लेकिन यहां हम जो बताने जा रहे हैं वह किसी फिल्म की कहानी नहीं है। न ही इस विषय पर कोई फिल्म बनने वाली है। असल में फनी कही जाने वाली यह असलियत उत्तर प्रदेश के कई स्कूलों में अमली जामा पहने है। उत्तर प्रदेश में भी कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है। दिल्ली से सटे नोएडा के एक नामी स्कूल की दो टीचरों ने हिंदी की वर्णमाला का ज्ञान कराने वाली बच्चों की एक पुस्तक तैयार की है। एक नामी इंग्लिश मीडियम स्कूल में इस पुस्तक से बच्चों को क, ख ग, घ वगैरह को पुराने ढर्रे से हटा कर फिल्मी सितारों के नाम के साथ संबोधित करके समझाने की कोशिश की गई है। मसलन 'ऋ' से हम बचपन से ही तपस्या करने वाले महानुभाव ऋषि का संबोधन करते आ रहे है। लेकिन इस पुस्तक में 'ऋ' से ऋतिक रोशन बताया गया है। इसी तरह 'ऐ' से बच्चे ऐश्वर्य राय सीख रहे हैं। इन सभी बातों को यूपी के राज्य मंत्री कलराज मिश्र ने कल उठाया। उनका कहना है कि इस तरह से ये कुछ स्कूल बच्चों को सही ज्ञान देने की बजाए फिल्मों की तरफ धकेल रहे हैं। श्री मिश्र के अनुसार हिंदी की वर्णमाला में ही खामियां नहीं हैं। यूपी के कई नामी अंग्रेजी स्कूलों में पढ़ाई जाने वाली साइंस और अन्य विषय की पुस्तकों में भी कई खामियां हैं। मसलन एक पुस्तक के 2004-05 के एडिशन में जगदीश चंद बोस का जन्म 30 नवंबर 1858 छपा था। लेकिन इसी पब्लिकेशन्स की 2008-09 के एडिशन में श्री बोस का जन्म 13 नवंबर 1858 छपा है। यह पुस्तक यूपी के कई नामी अंग्रेजी स्कूलों में लगी हुई है।

Saturday, July 18, 2009

परेशान नागरिकों की बड़ी शिकायत यह थी कि उन्हें इस बात की सूचना पहले क्यों नहीं दी गई।

जब अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन हन्सिबा में सेल्फ इंपलॉइड विमिन इन इंडिया (सेवा)के एक रीटेल आउटलेट को देखने गई थीं, तो उन्हें अंदाजा भी नहीं होगा कि उनकी वजह से सैकड़ों लोग अपने घर नहीं जा सके।
मालाबार हिल इलाके में स्थित इस आउटलेट के आसपास रहने वाले लोग शनिवार दिन में करीब 11.30 बजे से 1.15 बजे तक अपने घरों से बाहर रहे, क्योंकि रास्ता बंद कर दिया गया था। पुलिस लोगों को अपने घर तक जाने नहीं दे रही थी। कुछ लोग तो अपने घरों से 20-25 मीटर दूर थे और दो घंटे तक वहीं खड़े रहे।
सुदर्शन सोसाइटी में रहने वाले विशाल शाह ने कहा कि अगर हिलेरी को पता होता कि वह इतने लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर रही हैं, तो वह बहुत दुखी होतीं, क्योंकि वह महान महिला हैं।
शाह को पुलिस ने उनके घर से सिर्फ 30 मीटर दूर रोक रखा था। उनकी पुलिसवालों से तू तू-मैं मैं भी हुई, लेकिन हिलेरी की विजिट खत्म होने से पहले वह अपने घर नहीं जा सके। शाह ने बताया कि मेरी 6 साल की बेटी घर पर अकेली थी और मुझे उसे लेकर स्कूल जाना था, लेकिन हिलेरी क्लिंटन की वजह से ऐसा नहीं हो सका।
परेशान नागरिकों की बड़ी शिकायत यह थी कि उन्हें इस बात की सूचना पहले क्यों नहीं दी गई।

Friday, July 17, 2009

'सब तरफ अव्यवस्था है।

मुम्बई में हुई जबर्दस्त बारिश से सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित घर 'प्रतीक्षा' के लॉन म और दफ्तर 'जनक' के निचले तल में पानी घुस गया है। पेट के दर्द से उबर रहे बच्चन को प्रतीक्षा से अपने दूसरे बंगले 'जलसा' जाना पड़ा तथा उनके दफ्तर के कर्मचारियों ने उनके सामान को भूतल से ऊपरी तल पर पहुंचाया। बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा है, 'सब तरफ अव्यवस्था है। सब जगह समुद्र बना हुआ है। पास ही में स्थित कार्यालय जनक में कर्मचारी गेट से पेड़ पर चढ़ने के लिए तैयार है। पानी अंदर घुस गया है और भूतल पर कोई काम नहीं किया जा सकता। मैंने अपने कर्मचारियों को कहा है कि वे बारिश के पानी को बाल्टियों में इकट्ठा कर लें, ताकि अगर बिजली चली जाए और पंप न चलें तो पानी का उपयोग किया जा सके।'

Tuesday, July 14, 2009

लोकल ट्रेनें 30 से 40 मिनट तक की देरी से

मुंबई में रातभर हुई बारिश ने मुंबईवालों की रूटीन लाइफ को पटरी से उतार दिया है। मीठी नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। जानकारी के मुताबिक मीठी नदी इस समय खतरे के निशान से तीन मीटर ऊपर बह रही है। बारिश के कारण मुंबई में कई रेलवे ट्रैक पानी में डूब गए हैं। बांद्रा लिंक रोड और हार्बर लाइन बंद है। लोकल ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं। गौरतलब है कि मुंबई में मीठी नदी पवई से माहिम तक बहती है। इसका पानी धीरे-धीरे बढ़ रहा है। भारी बारिश का असर एयर ट्रैफिक पर भी पड़ा है। गोवा जाने वाली फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है। लगातार बारिश से मरोल में एक फुट पानी, अंधेरी जंक्शन पर एक फुट, एयरपोर्ट सिग्नल पर एक फुट, एलबीएस रोड पर दो फीट, हिंदमाता में दो फीट, किंग्स सर्कल पर दो फीट पानी भर गया है। उधर, शहर के कई इलाकों में पानी भरने से सड़क और रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित है। सोमवार शाम से ही तेज हवा और बारिश के कारण ट्रैफिक कई जगह प्रभावित रहा। उपनगरी में भारी जलभराव के चलते लोकल ट्रेनें 30 से 40 मिनट तक की देरी से चल रही हैं। रेलवे सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय रेलवे की गाड़ियां एक ओर जहां 30 से 45 मिनट की देरी से चल रही हैं, वहीं दूसरी ओर हार्बर लाइन और पश्चिमी लाइन की ट्रेनें भी 10 से 15 मिनट लेट हैं। मुंबई के किंग सर्कल, सिओन, अंधेरी, मिलान, हिन्द माता आदि निचले हिस्सों में पानी भर गया है। शहर के यातायात पुलिस का कहना है कि पश्चिमी और पूर्वी राजमार्गों पर यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के अनुसार हवाई अड्डे पर करीब 800 मिटर तक देखने की क्षमता का हास हुआ है। सूत्रों ने बताया कि बाहर से आने वाले जहाज लगभग 15 मिनट लेट हैं, वहीं यहां से प्रस्थान करने वाले उड़ानें करीब करीब अपने नियत समय से चल रहीं हैं। मौसम विभाग ने बताया कि कोलाबा में सुबह साढ़े पांच बजे 93.4 मिलीमीटर और सांता कूज में 125.6 मिलीमीटर वर्षा रेकॉर्ड की गई है। शहर में बडाला ट्रक टर्मिनल, मराठा मंदिर, खार-अंधेरी सबवे, देओनार कॉलोनी और कुछ अन्य जगहों पर जलभराव की भी खबरें हैं, वहीं कई जगहों पर तेज हवा के कारण पेड़ गिरने की भी सूचना मिली है। मौसम विभाग ने कहा है कि अभी तेज हवा और भारी बरसात का दौर जारी रहेगा।

Saturday, July 11, 2009

हड़ताल पर गए साढ़े चार हजार रेजिडंट डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया गया

महाराष्ट्र में छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करवाने के लिए हड़ताल पर गए साढ़े चार हजार रेजिडंट डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया गया है। ये लोग मंगलवार की रात से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे। राज्य सरकार ने शुक्रवार को ही रेजिडंट डॉक्टरों को हड़ताल वापस न लेने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी। उच्च शिक्षा मंत्री राजेश टोपे ने कहा था कि राज्य में मॉनसून की वजह से होने वाली बीमारियों से निपटने के लिए डॉक्टरों से तुरंत हड़ताल वापस लेने के लिए कहा गया है । मंत्री ने कहा था कि अगर रेजिडेंट डॉक्टरों काम पर लौट आते हैं तो उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा, नहीं तो अंतिम उपाय के रूप में हम एस्मा और अदालती फैसलों के तहत कार्रवाई करेंगे ।

Thursday, July 9, 2009

रैकिट का भंडाफोड़

कुर्ला क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे रैकिट का भंडाफोड़ किया है, जो टूर ऐंड ट्रेवल्स की गाड़ियों को हायर करने के बाद उनके ड्राइवरों का या तो मर्डर कर देता था या गंभीर रूप से घायल कर देता था। बाद में यह रैकिट के लोग इन गाड़ियों को बहुत सस्ते दामों में खुले बाजार में बेच देते थे। इस मामले में पांच लोगों को पकड़ा गया है, जिनमें भोजपुरी अभिनेता संजय त्रिपाठी भी शामिल है। संजय ने भोजपुरी फिल्मों के अलावा भोजपुरी धारावाहिकों में भी काम किया है। सीनियर इंस्पेक्टर रुपवते, महिला उप निरीक्षक सातोसे और हेड कॉन्स्टेबल माने की टीम ने इस मामले में संजय त्रिपाठी के अलावा भरत भानुशाली, दीपक दुबे, नागेश्वर राव और शब्बीर अली को भी गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने पिछले कुछ महीनों में महाराष्ट्र, गुजरात में चार वारदातों में दो ड्राइवरों का मर्डर किया, जबकि दो को गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाद में भोजपुरी कलाकार संजय त्रिपाठी इन गाड़ियों का खुद ड्राइव करके बंगलुरु ले जाता था, जहां गैंग के कुछ अन्य लोग इनोवा और तवेरा जैसी महंगी गाड़ियों को महज 1 लाख 30 हजार रुपए में बेच देते थे और फिर आपस में अपना हिस्सा बांट लेते थे।
कुछ समय पहले अडिशनल सीपी देवेन भारती को टिप मिली, कि कुछ लोग चोरी की गाड़ियों के ग्राहक ढूंढ रहे हैं। इसी के बाद कुर्ला क्राइम ब्रांच के अधिकारी फर्जी ग्राहक बनकर इनके पास गए। इसी के बाद इस रैकिट का भंडाफोड़ हुआ। क्राइम ब्रांच अधिकारियों के अनुसार संजय त्रिपाठी लूटी गई गाड़ियों में अपनी फिल्मों और धारावाहिकों के फोटो जरूर रखता था, ताकि यदि कभी पुलिस उस पर शक करे, तो वह इन फोटो को पुलिस को दिखा दे कि देखो, वह भला आदमी है। खास बात यह है कि संजय ने भोजपुरी फिल्मों व धारावाहिकों में पुलिस वालों का भी रोल किया है। क्राइम ब्रांच चीफ राकेश मारिया के अनुसार इस गैंग के लोग ड्राइवरों की नींद की गोलियां की लिक्विड बनाकर जबरन पिला देते थे और बस अंडरवेअर को छोड़कर उनके सारे कपड़े उतार देते थे। बाद में वे उनका गला दबा देते थे और फिर सड़क पर फेंक देते थे। कपड़े उतारकर सड़क पर ड्राइवर को फेंकने के पीछे इस गैंग की सोच यह थी कि यदि कई घंटे के बाद ड्राइवर को होश आ जाए, तो उसे नंगा या सिर्फ अंडरवेअर में देखकर लोग उसे पागल समझें और उसे लिफ्ट ही न दें।

Saturday, July 4, 2009

मुम्बई को भी आगे चलकर काफी फायदा होने वाला है।

यह सच है कि मुम्बई को रेल बजट से जो अपेक्षाएं थी, उसके अनुपात में इसे हिस्से में वो माल नहीं आया है, मगर ऐसा भी नहीं है कि रेल बजट के प्रावधानों से मुम्बई एकदम अछूती रहेगी। तकनीकी विश्लेषण पर पता चलता है कि मुम्बई को भी आगे चलकर काफी फायदा होने वाला है। बोरिवली स्टेशन के प्लैटफार्म 6-ए को बनाने के लिए 14.5 करोड़ रुपए की मंजूरी इस बजट में दे दी गई है। इसके अलावा देश के जिन 375 स्टेशनों के कायाकल्प की बात कही गई है, उसमें करीब 38 स्टेशन उपनगरों के हैं। इनमें से प्रमुख स्टेशन है अंधेरी, बांद्रा, बेलापुर, भांडूप, भाईंदर, बोरिवली, चर्नी रोड, चेम्बूर, चर्चगेट, करी रोड, दादर, दहाणू रोड, डाकयार्ड रोड, डोंबिवली, घाटकोपर, गोरेगांव, कर्जत, कसारा, खोपोली, किंग सर्कल, कुर्ला, मालाड, मरीन लाइन्स, माटुंगा, मीरा रोड, मुलुंड, मुम्बई सेंट्रल, नाहुर, नायगांव, पनवेल, सानपाड़ा, सांताक्रुज, सफाले, तिलक नगर, उल्हासनगर, वाणगांव, वाशी, विरार हैं। इन स्टेशनों पर पीने का पानी, प्रसाधन, कैटरिंग सर्विस, वेटिंग रूम और दूसरी बुनियादी सेवाओं को चकाचक किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कल्याण में एक नर्सिंग कॉलेज खुलने वाला है। बंगाल के कंचरापारा में जिस 5000 कोच की क्षमता वाले ईएमयू/एमईएमयू के उत्पादन की इकाई खोले जाने की बात कही है, उसका सबसे ज्यादा फायदा मुम्बई को ही मिलने वाला है, क्योंकि यही एक ऐसा शहर है जहां एमईएमयू के ट्रेनों की खपत सबसे ज्यादा होती है। जानकारों के अनुसार सुदूर उपनगरों में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लाखों ऐसे हैं, जिन्हें 'इज्जत' स्कीम का सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा और उन्हें लोकल का पास 25 रुपए में मिल सकेगा। इन सबके बरक्स, मुम्बई से खुलने वाली 11 नई मेल ट्रेनें शुरू की गई हैं 'मुम्बई-दिल्ली युवा ट्रेन' की बात करें तो इसके जरिए महज 299 रुपए में मुम्बई से दिल्ली जाया जा सकता है। मुम्बई को मिले इस 'ट्रीटमेंट' को सही ठहराते हुए सांसद मिलिंद देवड़ा ने कहा है कि दरअसल सारा दारोमदार मुम्बई की लोकल एजेंसियों, मसलन राज्य सरकार, बीएमसी, एमआरवीसी आदि के ऊपर हैं। वो बताते हैं कि मत भूलिए कि 'रेल मंत्री जी ने साफ तौर पर कहा है कि एमयूटीपी के प्रोजेक्टों को पैसे की कमी नहीं पड़ने दी जाएगी।

36 वर्षीय स्टार ने इस बात से इंकार किया कि उन्होंने 20 साल की उनकी हाउस मेड से रेप किया था।

अपनी नौकरानी के साथ रेप के आरोप में जेल में बंद फिल्म स्टार शाइनी आहूजा ने लोकल कोर्ट में अपने वकील के जरिए जमानत की अपील की। उन्होंने कहा कि वह छवि को दागदार करने और धन उगाही के सोचे-समझे षडयंत्र का शिकार बने हैं। 36 वर्षीय स्टार ने इस बात से इंकार किया कि उन्होंने 20 साल की उनकी हाउस मेड से रेप किया था। उन्होंने दावा किया कि उसकी मर्जी से यह सब हुआ। बहरहाल पुलिस ने उनकी रिहाई का विरोध किया, जिसके बाद सेशन कोर्ट ने सुनवाई 7 जुलाई तक के लिए टाल दी। शाइनी खुद कोर्ट नहीं आए लेकिन उनके वकील श्रीकांत शिवड़े ने उनकी जमानत का विरोध करने वाले सरकारी वकील के तर्कों का जवाब देने के लिए समय मांगा। सरकारी वकील आर. वी. किनी ने कहा कि शाइनी को इस समय जमानत देने से जांच प्रभावित होगी क्योंकि वह प्रभावशाली व्यक्ति हैं और सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं या पीड़ित को डरा-धमका सकते हैं। उन्होंने कहा कि डीएनए और डॉक्टरी रिपोर्ट के आधार पर शाइनी के खिलाफ मजबूत मामला है। किनी ने कहा कि जब तक चार्जशीट दाखिल नहीं हो जाती तब उन्हें जमानत पर रिहा नहीं किया जाना चाहिए।

Thursday, July 2, 2009

हर घंटे औसतन 6,000 गाड़ियां गुजरीं और सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक कुल 72,000 गाड़ियों ने इस ब्रिज का उपयोग किया।

मुम्बई शहर के दूसरे गेटवे का दर्जा पाने वाले बांदा-वर्ली सी-लिंक के बजट और समय को लेकर भले ही लोगों में अलग-अलग राय हो, मगर बुधवार को जब यह आम जनता के लिए फ्री में खोला गया तो उसे इतना अच्छा रिस्पांस मिला कि ब्रिज और उसके अप्रोच रोड पर ट्रैफिक जाम सी स्थिति हो गई। बुधवार को गाड़ियों का ऐसा तांता लगा कि कुछ मिनटों के इस सफर को पूरा करने में लोगों को घंटों लग गए। ट्रैफिक पुलिस के एक आकलन के मुताबिक इस सी-लिंक से सफर का तुत्फ उठाने के लिए हर घंटे औसतन 6,000 गाड़ियां गुजरीं और सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक कुल 72,000 गाड़ियों ने इस ब्रिज का उपयोग किया। महाराष्ट्र स्टेट रोड डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन (एमएसआरडीसी) के अधिकारी ने बताया कि यह संख्या हमारी उम्मीदों से कहीं ज्यादा थी। सुबह 10 बजे तक 15,000 से भी ज्यादा वाहन पुल से गुजर चुके थे। चूंकि मौसम सुहावना है, इसलिए वाहनों की तादाद और बढ़ने की ही उम्मीद है। समुद्री पुल का इस्तेमाल करने वालों में ज्यादातर युवा और परिवार वाले थे, जो यहां पुल की खूबसूरती देखने आए थे। हैरानी की बात नहीं कि 5.6 किलोमीटर लंबे इस रास्ते को पार करने में एक घंटे से भी ज्यादा का वक्त लगा। इसके उलट इकलौता वैकल्पिक रास्ता कहे जाने वाले माहिम कॉजवे पर ट्रैफिक नदारद था जहां आम दिनों में भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति हो जाया करती थी। समुदी पुल के दोनों छोर उत्तरी (बांदा) और दक्षिणी (वलीर्) पर सुबह से ही भारी ट्रैफिक था। विले पालेर् में रहने वाले सॉफ्टवेयर प्रफेशनल दुकूल पांड्या ने बताया कि मैं परिवार के साथ सुबह 9 बजे ही पुल पर पहुंच गया था, पर वर्ली साढ़े 11 बजे से पहले नहीं पहुंच पाया था। माना जा रहा है कि मुम्बईकरों का यह रेला 5 जुलाई तक चलने वाला है, क्योंकि इस दिन तक इस ब्रिज से गुजरने वाले कारों से कोई टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा। एक्सपर्ट्स की राय में यह देखना दिलचस्प होगा कि 6 जुलाई से कितने यात्री इस ब्रिज का उपयोग करेंगे, क्योंकि इसका जो टोल टैक्स फिक्स किया गया है, अपेक्षाकृत ज्यादा बताया जा रहा है।
बांदा से वर्ली जाने वाले यात्रियों को वलीर् एंड पर कुछ दूसरे ही अनुभव का सामना करना पड़ा। जैसे ही वर्ली एंड पर ब्रिज का सिरा खत्म हुआ वहां लोगों को बीजेपी के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे इन कार्यकर्ताओं का कहना था कि इस सी-लिंक का नामकरण वीर सावरकर के नाम पर होना चाहिए, न कि राजीव गांधी के नाम पर। उनका कहना था कि विकास के इस नाम पर कम से कम राजनीति नहीं होनी चाहिए।