Saturday, July 18, 2009

परेशान नागरिकों की बड़ी शिकायत यह थी कि उन्हें इस बात की सूचना पहले क्यों नहीं दी गई।

जब अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन हन्सिबा में सेल्फ इंपलॉइड विमिन इन इंडिया (सेवा)के एक रीटेल आउटलेट को देखने गई थीं, तो उन्हें अंदाजा भी नहीं होगा कि उनकी वजह से सैकड़ों लोग अपने घर नहीं जा सके।
मालाबार हिल इलाके में स्थित इस आउटलेट के आसपास रहने वाले लोग शनिवार दिन में करीब 11.30 बजे से 1.15 बजे तक अपने घरों से बाहर रहे, क्योंकि रास्ता बंद कर दिया गया था। पुलिस लोगों को अपने घर तक जाने नहीं दे रही थी। कुछ लोग तो अपने घरों से 20-25 मीटर दूर थे और दो घंटे तक वहीं खड़े रहे।
सुदर्शन सोसाइटी में रहने वाले विशाल शाह ने कहा कि अगर हिलेरी को पता होता कि वह इतने लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर रही हैं, तो वह बहुत दुखी होतीं, क्योंकि वह महान महिला हैं।
शाह को पुलिस ने उनके घर से सिर्फ 30 मीटर दूर रोक रखा था। उनकी पुलिसवालों से तू तू-मैं मैं भी हुई, लेकिन हिलेरी की विजिट खत्म होने से पहले वह अपने घर नहीं जा सके। शाह ने बताया कि मेरी 6 साल की बेटी घर पर अकेली थी और मुझे उसे लेकर स्कूल जाना था, लेकिन हिलेरी क्लिंटन की वजह से ऐसा नहीं हो सका।
परेशान नागरिकों की बड़ी शिकायत यह थी कि उन्हें इस बात की सूचना पहले क्यों नहीं दी गई।

No comments:

Post a Comment