Saturday, July 11, 2009

हड़ताल पर गए साढ़े चार हजार रेजिडंट डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया गया

महाराष्ट्र में छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करवाने के लिए हड़ताल पर गए साढ़े चार हजार रेजिडंट डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया गया है। ये लोग मंगलवार की रात से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे। राज्य सरकार ने शुक्रवार को ही रेजिडंट डॉक्टरों को हड़ताल वापस न लेने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी। उच्च शिक्षा मंत्री राजेश टोपे ने कहा था कि राज्य में मॉनसून की वजह से होने वाली बीमारियों से निपटने के लिए डॉक्टरों से तुरंत हड़ताल वापस लेने के लिए कहा गया है । मंत्री ने कहा था कि अगर रेजिडेंट डॉक्टरों काम पर लौट आते हैं तो उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा, नहीं तो अंतिम उपाय के रूप में हम एस्मा और अदालती फैसलों के तहत कार्रवाई करेंगे ।

No comments:

Post a Comment