Tuesday, July 14, 2009

लोकल ट्रेनें 30 से 40 मिनट तक की देरी से

मुंबई में रातभर हुई बारिश ने मुंबईवालों की रूटीन लाइफ को पटरी से उतार दिया है। मीठी नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। जानकारी के मुताबिक मीठी नदी इस समय खतरे के निशान से तीन मीटर ऊपर बह रही है। बारिश के कारण मुंबई में कई रेलवे ट्रैक पानी में डूब गए हैं। बांद्रा लिंक रोड और हार्बर लाइन बंद है। लोकल ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं। गौरतलब है कि मुंबई में मीठी नदी पवई से माहिम तक बहती है। इसका पानी धीरे-धीरे बढ़ रहा है। भारी बारिश का असर एयर ट्रैफिक पर भी पड़ा है। गोवा जाने वाली फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है। लगातार बारिश से मरोल में एक फुट पानी, अंधेरी जंक्शन पर एक फुट, एयरपोर्ट सिग्नल पर एक फुट, एलबीएस रोड पर दो फीट, हिंदमाता में दो फीट, किंग्स सर्कल पर दो फीट पानी भर गया है। उधर, शहर के कई इलाकों में पानी भरने से सड़क और रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित है। सोमवार शाम से ही तेज हवा और बारिश के कारण ट्रैफिक कई जगह प्रभावित रहा। उपनगरी में भारी जलभराव के चलते लोकल ट्रेनें 30 से 40 मिनट तक की देरी से चल रही हैं। रेलवे सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय रेलवे की गाड़ियां एक ओर जहां 30 से 45 मिनट की देरी से चल रही हैं, वहीं दूसरी ओर हार्बर लाइन और पश्चिमी लाइन की ट्रेनें भी 10 से 15 मिनट लेट हैं। मुंबई के किंग सर्कल, सिओन, अंधेरी, मिलान, हिन्द माता आदि निचले हिस्सों में पानी भर गया है। शहर के यातायात पुलिस का कहना है कि पश्चिमी और पूर्वी राजमार्गों पर यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के अनुसार हवाई अड्डे पर करीब 800 मिटर तक देखने की क्षमता का हास हुआ है। सूत्रों ने बताया कि बाहर से आने वाले जहाज लगभग 15 मिनट लेट हैं, वहीं यहां से प्रस्थान करने वाले उड़ानें करीब करीब अपने नियत समय से चल रहीं हैं। मौसम विभाग ने बताया कि कोलाबा में सुबह साढ़े पांच बजे 93.4 मिलीमीटर और सांता कूज में 125.6 मिलीमीटर वर्षा रेकॉर्ड की गई है। शहर में बडाला ट्रक टर्मिनल, मराठा मंदिर, खार-अंधेरी सबवे, देओनार कॉलोनी और कुछ अन्य जगहों पर जलभराव की भी खबरें हैं, वहीं कई जगहों पर तेज हवा के कारण पेड़ गिरने की भी सूचना मिली है। मौसम विभाग ने कहा है कि अभी तेज हवा और भारी बरसात का दौर जारी रहेगा।

No comments:

Post a Comment