Monday, July 27, 2009

प्रसिद्ध समाजसेवी अण्णा हजारे ने उद्धव को समझदार एवं सुलझा इन्सान बताया

शिवसेना के कार्याध्यक्ष उद्धव ठाकरे की 50 वीं सालगिरह के निमित्त दो दिन से समूचे मुम्बई में होर्डिंग्ज की बरसात है। ताम-झाम नहीं था ,पर मौके की जगहों पर लगाए गए महंगे विशाल पोस्टरों द्वारा उन्हें जन्मदिन की बधाई दी गई है। एक बहुत आकर्षक पोस्टर में श्री ठाकरे को 'मिस्टर क्लीन' बताया गया है। 'सामना' द्वारा विशेषांक भी प्रकाशित किया गया है। उसमें प्रकाशित प्रतिक्रियाओं में प्रसिद्ध समाजसेवी अण्णा हजारे ने उद्धव को समझदार एवं सुलझा इन्सान बताया है। हजारे ने कहा है कि कुछ कहते रहने की खातिर कुछ भी कहने की उद्धव ठाकरे को आदत नहीं । उनके बयान कई राजनेताओं को चुभते हैं। वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने उन्हें नई पीढ़ी का काबिल नेता बताया है। बहरहाल उद्धव की सालगिरह के निमित्त शिवसेना द्वारा राज्य भर में विभिन्न आयोजन किए गए। शिवसेना की शाखा नंबर 101 द्वारा गरीबों को सस्ती अरहर की दाल, 114 द्वारा मुफ्त में नोट बुक, मालाड़ की कन्या शाला में मुफ्त में यूनिफॉर्म बांटे गये। रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ और अंध व्यक्तियों के स्कूल में कम्प्यूटर बांटे गए। सोमवार से महाराष्ट्र के आदिवासी इलाकों में साल भर नेत्र- यज्ञ का आयोजन होगा। स्वयं उद्धव ने रविवार को जे. जे. अस्पताल जाकर मोतियाबिंद के मरीजों को चश्मे वितरित किए।

No comments:

Post a Comment