Saturday, July 25, 2009

एमएनएस के उपाध्यक्ष वागीश सारस्वत का कहना है कि यह पार्टी की छवि बिगाड़ने की साजिश है।

महानगर मुंबई के उपनगरीय इलाके अंधेरी में एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप करने के आरोप में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के 4 कथित कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। 13 साल की पीड़िता घरेलू नौकरानी है। गणेश गटकल, गणेश काले, नरेंद्र सलुंखे और उमेश बोरांडे को मारोल इलाके से शुक्रवार शाम को गिरफ्तार किया गया। पीड़िता भी इसी मोहल्ले में रहती है। चारों को 28 जुलाई तक रिमांड पर भेज दिया गया है। एमएनएस के उपाध्यक्ष वागीश सारस्वत का कहना है कि यह पार्टी की छवि बिगाड़ने की साजिश है। हालांकि उन्होंने यह भी कह दिया कि अगर आरोपी हमारे कार्यकर्ता हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इधर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए थाने के बाहर प्रदर्शन किया।
पुलिस के मुताबिक, रविवार शाम को जब लड़की अपनी बहन के साथ चाची के घर जा रही थी, तभी मारोल-मारोशी रोड पर एक इंडिका कार ने उनका रास्ता रोक लिया। चार लोगों ने दोनों बहनों को खींचकर कार में बिठाया और पास के बाग में ले जाकर गैंगरेप किया। पीड़िता की बहन बच निकलने में कामयाब रही। घटना की सूचना के साथ ही इलाके में तनाव फैल गया। खास तौर पर शिवसेना ने इसे मुद्दा बना लिया। शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने प्रदर्शन भी किया। उनका कहना था कि एमएनएस कार्यकर्ताओं के लिप्त होने की वजह से पुलिस कार्रवाई में ढिलाई बरत रही है।

No comments:

Post a Comment