Monday, March 16, 2009

पडोसी के बच्चे को चुराकर फरार

मुंबई विचित्र है, मां नहीं बन पाई, तो पडोसी के बच्चे को चुराकर फरार
शादी के 8 सालों के बाद भी जब इंदू राकेश सिंह मां नहीं बन पाई, तो वह अपने पड़ोस में रहने वाली महिला के 6 माह के बेटे को चुराकर फरार हो गई। रबाले पुलिस ने बड़ी सूझबूझ के साथ चुराए गए बच्चे को बिहार के गोपालगंज जिले में जाकर सकुशल बरामद कर लिया। महिला अपने भाई के साथ गिरफ्तार कर ली गई है। सहायक पुलिस निरीक्षक पुरुषोत्तम कराड़ व रबाले पुलिस के मुताबिक, संतोष वानखेड़े अपने परिवार के साथ घणसोली गांव में रहता है। संतोष को 6 महीने का एक सुंदर चेहरे मोहरे वाला आदेश नामक बेटा है। संतोष के घर की ऊपरी मंजिल पर इंदू सिंह अपने भाई विजय ठाकुर के साथ रहती थी। इंदू की शादी राकेश सिंह के साथ 8 वर्ष पहले हुई थी तथा उसे अभी तक कोई बच्चा नहीं हुआ था।
इससे दुखी रहने वाली इंदू ने अपने भाई विजय के साथ मिलकर संतोष वानखेड़े के 6 महीने के आदेश को चुरा लिया व बिहार के गोपालगंज स्थित अपने मूल गांव चली गई। इंदू का पति दुबई में नौकरी करता है। अपहरण की यह घटना 6 फरवरी को घटी थी। संतोष वानखेड़े ने इसकी शिकायत रबाले में दर्ज करा दी थी। रबाले पुलिस ने सहायक पुलिस आयुक्त पुरुषोत्तम कराड़ के मार्गदर्शन में जांच की और बिहार जाकर बच्चे को सुरक्षित वापस लेकर नवी मुम्बई आ गई व उसके माता पिता को सौंप दिया। पुलिस ने इंदू सिंह व विजय ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है।

No comments:

Post a Comment