Friday, May 20, 2011

वालकेश्वर में 16 इंच की एक पानी की पाइप लाइन फट गई।

वालकेश्वर में 16 इंच की एक पानी की पाइप लाइन फट गई। पाइप लाइन गुरुवार को सुबह वालकेश्वर में तीन बत्ती नाके पर फटी। पाइप लाइन फटने से हजारों लीटर पानी बरबाद हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही बीएमसी के हाइड्रोलिक डिपार्टमेंट के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। हाइड्रोलिक डिपार्टमेंट के अनुसार पाइप लाइन मरम्मत का काम जारी है। गुरुवार रात तक यह ठीक कर ली जाएगी। पाइप लाइन फटने से राजभवन, वर्षा बंगला, पेडर रोड, मलाबार हिल आदि इलाकों में पानी की सप्लाई शाम के समय प्रभावित रही। हालांकि बीएमसी पहले ही मरोशी-रूपारेल टनल पर चल रहे काम की वजह से चार दिन तक पानी की कटौती कर रही है। इस पर पाइप फटने से इन इलाकों में पानी की समस्या बढ़ गई है।

No comments:

Post a Comment