Tuesday, May 31, 2011

गिरफ्तार प्रशांत शिंदे और प्रिया वैद्य को पुलिस हिरासत में

डेटा एंट्री का काम देने के बहाने सैकड़ों बेरोजगारों के साथ कई लाखो की ठगी कर फरार हुए दंपती को डोंबिवली की विष्णुनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार प्रशांत शिंदे और प्रिया वैद्य को पुलिस हिरासत में रखा गया है। पुलिस के मुताबिक डोंबिवली में प्रशांत शिंदे ने 'अविनाश डेटा मैनेजमेंट' के नाम से कार्यालय शुरू किया था। बाद में इस कार्यालय में बेरोजगार युवक-युवतियों को डेटा एंट्री का काम देकर रोजगार उपलब्ध कराया गया। कार्यालय ने डेटा एंट्री का काम करने वालों से दस से पचास हजार की डिपॉजिट वसूली। इसके बाद काम करने के एवज में प्रति एंट्री के बदले पांच रुपये की राशी काम लेने वाले को दी जाती थी। लेकिन कई माह काम करने के बाद भी लोगों को उनके रुपये नहीं मिले और विगत 19 मई को 'अविनाश डेटा मैनेजमेंट' का कार्यालय अचानक बंद हो गया और प्रशांत शिंदे फरार हो गया। लाखों की ठगी का शिकार हुए लोगो ने शिंदे के खिलाफ विष्णुनगर पुलिस में मामला दर्ज कराया। छानबीन के बाद पुलिस ने फरार प्रशांत शिंदे और उसकी पत्नी प्रिया वैद्य को गिरफ्तार कर लिया है।

No comments:

Post a Comment