Thursday, June 2, 2011

शाहरुख खान ने कहा है कि करीम मोरानी मामले में उन्हें न घसीटा जाए।

बॉलिवुड सुपर स्टार शाहरुख खान ने कहा है कि करीम मोरानी मामले में उन्हें न घसीटा जाए। हालांकि उन्होंने कहा है कि उनकी गिरफ्तारी से वह अपसेट हैं। उन्होंने कहा कि मोरानी का केकेआर में कोई हिस्सेदारी नहीं है। शाहरुख खान ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि 2 जी मामले में गिरफ्तार फिल्म प्रड्यूसर करीम मोरानी के मामले में उन्हें न घसीटा जाए। उन्होंने सफाई दी कि मोरानी का कोलकाता नाइट राइडर्स में कोई हिस्सेदारी नहीं है। हालांकि शाहरुख खान ने यह स्वीकार किया कि मोरानी की गिरफ्तारी से वह अपसेट हैं। शाहरुख खान ने कहा कि मोरानी बहुत से फिल्म स्टार्स के करीबी हैं। गौरतलब है कि बॉलिवुड के नामी फिल्म प्रड्यूसर करीम मोरानी की जमानत की अर्जी कोर्ट ने सोमवार को खारिज कर दी थी और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत मे भेज दिया थी। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। सिनेयुग फिल्म्स के करीम मोरानी की जमानत अर्जी पर 24 मई को सुनवाई के बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था और फैसले के लिए 30 मई की तारीख तय की थी। मोरानी पर आरोप है कलैगनार टीवी को जो 200 करोड़ रुपये डीबी रियलिटी के अकाउंट से ट्रांसफर किए गए, उसकी व्यवस्था करीम मोरानी ने की थी। मोरानी को इसके लिए 6 करोड़ रुपए मिले थे। सीबीआई ने कोर्ट में अपनी दलील पेश करते हुए कहा था कि मोरानी को इस ट्रांजेक्शन का सीधा लाभ मिला है।

No comments:

Post a Comment