Wednesday, July 10, 2013

मुंबई में तीन नए सीबीआई कोर्ट

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने बुधवार को मुंबई में तीन नए सीबीआई कोर्ट बनाने के फैसले पर मुहर लगा दी। मुंबई में पहले ही तीन ऐसे कोर्ट कार्यरत हैं, जिनमें सीबीआई के मामलों की ही सुनवाई होती है। इसके बाद महानगर में सीबीआई कोर्टों की संख्या छह हो जाएगी। 

मुंबई के अलावा नागपुर शहर में भी दो और सीबीआई कोर्टों की स्थापना को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। नागपुर, और अमरावती में एक-एक सीबीआई कोर्ट पहले ही कार्यरत हैं।
 

सीबीआई संबंधित एक मामले की सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय ने सिर्फ सीबीआई के मामलों के तुरंत निपटारे के लिए देश भर में 22 कोर्ट बनाने के निर्देश दिया थे। बुधवार के महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के फैसले को लागू किए जाने के बाद राज्य में सीबीआई कोर्टों की संख्या 11 हो जाएगी। मंत्रिमंडल ने मुंबई और नागपुर के कोर्टों में न्यायाधीशों व कर्मचारियों के 15 पदों को मंजूरी दी है।

No comments:

Post a Comment