Monday, April 29, 2013

-घर बचाने सड़कों पर उतरे लोग -नियमों में रहकर किया निर्माण-स्थानीय लोग

शुक्रवार को वर्ली के कैंपा-कोला कंपाउंड के लोगों में अजीब तरह का डर व्याप्त हो गया है। बीएमसी ने हाल ही में यहां रह रहे 100 से अधिक लोगों को नोटिस दिया है। इसके तहत इस सोसायटी की बिल्डिंगों में 5 वें फ्लोर के ऊपर के अनधिकृत काम को तोड़ने की सूचना है। करीब 140 फ्लैट तोड़े जाने की खबर मिलते ही इमारत के रहिवाशी सड़कों पर उतर आए हैं। बूढ़े हों या बच्चे या जवान सभी अपने हाथों में पोस्टर और तख्तियां थामें अपनी बेबसी जाहिर कर रहे थे। 
पिछले 25 वर्ष से इसमें रह रहे लोगों में इसको लेकर असंतोष व्याप्त है। सोसायटी के सदस्य अनेक तरह से अपने घरों को वैध बता रहे हैं। उनका कहना है कि पूरे प्लॉट पर कंस्ट्रक्शन नियमों के तहत ही हुआ है। बीएमसी ने तोड़क कार्रवाई के लिए सोमवार का समय दिया है। सोसायटी के सदस्यों का कहना है कि शुक्रवार को देर शाम तक बीएमसी ने नोटिस दिया। दो दिनों के अंदर हम क्या कर सकते हैं? पूरी कार्यवाही को इतने कम समय में प्लान करने को लेकर भी बीएमसी पर सोसायटी के लोग प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं। इन बिल्डिंगों में रहने वाले लोगों ने एक कॉमन असोसिएशन बनाई है। अजय मेहता, ज्वाइंट सेक्रेटरी, कैंपा-कोला कंपाउंड एसोसिएशन का कहना है कि आखिर बीएमसी इतनी जल्दबाजी में क्यों है। हमें पता नहीं चल रहा है कि आखिर हमारी क्या गलती है। हम इतने जल्दी कहां जाएंगे। हमारी बिल्डिंगों के सारे टैक्स भरे हुए हैं। 

No comments:

Post a Comment