Monday, April 1, 2013

आईपीएल आयोजकों को राज्य में सूखे को देखते हुए महाराष्ट्र में टूर्नामेंट आयोजित करने के बारे में उचित फैसला लेना चाहिए।


 विधानसभा में विपक्ष के नेता विनोद तावड़े ने रविवार को कहा कि आईपीएल आयोजकों को राज्य में सूखे को देखते हुए महाराष्ट्र में टूर्नामेंट आयोजित करने के बारे में उचित फैसला लेना चाहिए। तावड़े ने आईपीएल आयुक्त राजीव शुक्ला को लिखे पत्र में कहा, 'मेरी जानकारी के अनुसार क्रिकेट मैदान के रखरखाव के लिए प्रत्येक दिन 60,000 लीटर पानी का इस्तेमाल होगा। इससे आईपीएल मैचों के पूरे सत्र में 36 दिन (नौ अप्रैल से 15 मई तक महाराष्ट्र में) में एक ही मैदान पर 21.6 लाख लीटर पानी का इस्तेमाल किया जाएगा।' उन्होंने स्वीकार किया कि आईपीएल मैचों से राज्य सरकार को कुछ राजस्व मिलेगा, लेकिन उन्होंने पूछा कि क्या आईपीएल के मैचों के आयोजन के लिए इतना पानी खर्च करना उचित होगा जबकि महाराष्ट्र के कई हिस्से सूखे से जूझ रहे हैं। 

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और पुणे में सहारा स्टेडियम में अगले कुछ हफ्तों में 16 मैचों का आयोजन किया जाना है। भाजपा नेता ने कहा, 'सूखे से जूझ रहे लोगों के दुख को देखते हुए मुझे लगता है कि आप राज्य में आईपीएल टूर्नामेंट आयोजित करने के संबंध में उचित फैसला करोगे।'

No comments:

Post a Comment