Wednesday, March 27, 2013

सूर्यवंशी सस्पेंड हो गए

सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा में एएसआई सचिन सूर्यवंशी से मारपीट करने वाले विधायक राम कदम और क्षितिज ठाकुर को बेल मिल गई, तो दूसरी तरफ सूर्यवंशी सस्पेंड हो गए।

सूर्यवंशी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पिछले दो दिनों से महाराष्ट्र विधानसभा के दोनों सदनों में हंगामा हो रहा था। विधायकों के निलंबन पर सभी दलों के नेता एक थे। आखिरकार प्रेशर काम आया। हंगामे को खत्म करने के लिए सोमवार को गृहमंत्री आरआर पाटिल ने बहुजन विकास अघाडी के एमएलए क्षितिज ठाकुर से बदसलूकी के आरोप में सूर्यवंशी को सस्पेंड करने की घोषणा कर दी।

पाटिल ने कहा कि उन्होंने बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर 18 मार्च को हुई पाटिल और ठाकुर के झगड़े की सीडी देखी है। इसके बाद उन्होंने इस मामले की जांच और सूर्यवंशी को फोर्स लीव पर भेजने का फैसला किया।

No comments:

Post a Comment