Thursday, December 3, 2015

न्याय का देवता

शनिदेव को न्याय का देवता माना जाता है। राजा हो या रंक, वे उसके कर्मों के अनुसार न्याय करते हैं। यही वजह है कि महाराष्ट्र के अहमद नगर में स्थित शनि शिंगणापुर गांव में घरों में दरवाजे नहीं है। लोग कीमती सामान भी ताले या तिजोरी में नहीं रखते हैं। और तो और पुलिस थाने के लॉकअप में भी ताले नहीं लगाए जाते हैं। पुलिसकर्मी नट-बोल्‍ट से ही दरवाजा बंद कर देते हैं।

इस परंपरा को ध्‍यान में रखते हुए नए बने पुलिस थाने में बने लॉक-अप में भी ताला बंद नहीं किया जाता। शनि मंदिर से कुछ ही दूरी पर बने इस थाने के क्षेत्राधिकार में शनि शिंगणापुर सहित नौ गांव आते हैं। थाना बनाए जाने के तीन महीने से कम समय में यहां 15 मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

No comments:

Post a Comment